पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति (कालेज स्तर) हेतु ऑनलाईन आय, जाति एवं निवास प्रमाण पत्र आवश्यक

SHARE THE NEWS

बीजापुर। वर्ष 2021-22 में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति (कालेज स्तर) हेतु आनलाईन आय, जाति एवं निवास प्रमाण पत्र तैयार करने छात्रों को सूचित किया गया है।

भारत सरकार, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय नई दिल्ली के नवीन गाईडलाईन अनुसार छात्रवृत्ति की पात्रता रखने वाले विद्यार्थियों के समस्त प्रमाण पत्रों का आनलाईन छात्रवृत्ति पोर्टल पर डिजीटल माध्यम से सत्यापन किया जाना है।

जिले में संचालित समस्त शासकीय, अशासकीय, आई टी आई, महाविद्यालय, पालीटेकनीक इत्यादि संस्था में अध्ययनरत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों जो पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति की पात्रता रखते है। उनकों सूचित किया जाता है।

कि सत्र 2021-22 से आनलाईन पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति (कालेज स्तर) में आवेदन करने के लिए लोक सेवा केन्द्र द्वारा जारी आनलाईन आय, जाति, एवं निवास प्रमाण पत्र बनाना अनिवार्य है।

जो edistrict.cgstate.gov.in वेबसाईट पर उपलब्ध हो मान्य होगा, विद्यार्थियों के आधार कार्ड में यदि (नाम, जन्म तिथि, पता) सुधार हो तो अवश्य करा लेवें साथ ही विद्यार्थी द्वारा पोर्टल पर प्रदाय किये गये बैंक खाते को आधार नम्बर से करवाना सुनिश्चित करें।

पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति पोर्टल प्रारंभ होने से पूर्व लोक सेवा केेन्द्र के माध्यम से आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र एवं मूल निवास प्रमाण पत्र ऑनलाईन प्राप्त करना साथ ही जिन विद्यार्थियों का पूर्व में ऑफलाईन उक्त प्रमाण पत्र तैयार है वे ऑनलाईन अपडेट कराना सुनिश्चित करें।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *