वर्षों के संघर्ष बाद हुई आस्था की जीत, मौली माता मंदिर का होगा पुनर्निर्माण…

SHARE THE NEWS

रायपुर। रायपुर के महापौर एजाज ढेबर, एमआईसी सदस्य और प्रदेश के वरिष्ठ पत्रकारों ने मंगलवार को तेलीबांधा तालाब का निरीक्षण कर मौली माता मंदिर निर्माण के लिए स्थान सुनिश्चित किया। ऐतिहासिक तेलीबांधा मौली माता मंदिर के जनअपेक्षाओं के अनुरूप पुनर्निर्माण का कार्य समाजिक सहयोग द्वारा किया जाएगा।

मंदिर के पुनर्निर्माण तालाब चैपाटी के पास देवभोग मिल्क पार्लर के समीप के खाली स्थान पर किया जाना है। आम सहमति शीघ्र पुनर्निर्माण हेतु समाधान कारक सकारात्मक पहल करने को लेकर कायम होने से राजधानी के देवी माता भक्तों के मध्य हर्ष एवं प्रसन्नता की लहर व्याप्त हो गई।

विकास के नाम पर मंदिर तोड़ा
ज्ञात हो कि वर्तमान भाजपा नेता ओ.पी. चौधरी जब निगम कमिश्नर थे तब उन्होंने सड़क चौड़ीकरण के नाम पर स्वतः तेलीबांधा तालाब के पास स्थित प्राचीन मौली माता मंदिर को हटवाने की कार्यवाही की थी। जो लोग बरसों से तेलीबांधा एवं उसके आसपास क्षेत्र में रह रहे थे, मंदिर के हटने से उनकी भावनाएं आहत हुई थीं। मंदिर के पुनर्निर्माण हेतु मीडिया से जुड़ा एक समूह एवं कुछ समाजसेवी लगातार प्रयासरत थे।

फोटोजर्नलिस्ट बताए संघर्ष की कहानी
फोटोजर्नलिस्ट संतोष साहू ने बताया कि पिछले कई सालों से उन्होंने मंदिर निर्माण के लिए सैकड़ों ज्ञापन सौपा है। रायपुर नगर निगम के महापौरों और अधिकारियों के पास चक्कर काटे हैं। इतना ही नहीं निगम में ज्ञापनों पर कोई कार्रवाई नहीं होने पर उन्होंने भाजपा के तत्कालिन मुख्यमंत्री के पास भी गुहार लगाई थी, लेकिन उसका भी कोई परिणाम नहीं निकला। वहीं सहसा महापौर एजाज ढेबर ने उन्हें और अन्य पत्रकार, सहित समाज सेवियों को फोन कर बुलाया। त्वरित रूप से लिए गए महापौर के इस फैसल पर उन्होंने धन्यवाद ज्ञापित किया है।

स्थान निश्चित करने पर सभी बनी सहमति
महापौर एजाज़ ढेबर तालाब के किनारे 2 भिन्न स्थलों का प्रत्यक्ष निरीक्षण करने के बाद चौपाटी के पास देवभोग मिल्क पार्लर के समीप के रिक्त स्थान को लेकर मंदिर निर्माण पर सहमति बन गई है। एजाज ढेबर ने कहा कि जनआस्था का केन्द्र रहे ऐतिहासिक तेलीबांधा मौली माता मंदिर के पुनर्निर्माण का कार्य सभी भक्तजनों, दानदाताओं एवं आमजनों का सहयोग लेकर तेलीबांधा तालाब के किनारे करवाया जाएगा।

स्थल चयन हेतु निरीक्षण के दौरान मदर टेरेसा वार्ड क्षेत्र के पार्षद व निगम विद्युत विभाग अध्यक्ष अजीत कुकरेजा एवं पार्षद सीमा संतोष साहू, रायपुर प्रेस क्लब अध्यक्ष दामू आम्बेडारे, कोषाध्यक्ष शगुप्ता शिरीन, प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष अनिल पुसदकर, प्रकाश शर्मा, वरिष्ठ फोटोजर्नलिस्ट गोकूल सोनी, राजेश मिश्रा, दीपक पाण्डेय, महादेव तिवारी, मोहन तिवारी, विनय घाटगे, दीपेश सोनी, सामाजिक कार्यकर्ता सुरेश मिश्रा, सत्तू, तेलीबांधा मौली माता मंदिर पुनर्निर्माण संघर्ष समिति के सदस्य पदाधिकारी वरिष्ठ फोटो जर्नलिस्ट संतोष साहू, संदीप राज एवं शिव दत्ता साथ थे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: