अध्यक्ष खिलेश देवांगन Archives - REVOLT NEWS INDIA http://revoltnewsindia.com/tag/अध्यक्ष-खिलेश-देवांगन/ News for India Wed, 09 Mar 2022 16:05:19 +0000 en hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.5.2 http://revoltnewsindia.com/wp-content/uploads/2020/05/cropped-LLL-2-32x32.png अध्यक्ष खिलेश देवांगन Archives - REVOLT NEWS INDIA http://revoltnewsindia.com/tag/अध्यक्ष-खिलेश-देवांगन/ 32 32 174330959 मानदेय और निधि की राशि बढ़ाए जाने पर छत्तीसगढ़ जनपद पंचायत अध्यक्ष संघ ने जताया मुख्यमंत्री का आभार http://revoltnewsindia.com/chhattisgarh-janpad-panchayat-president-union-expressed-its-gratitude-to-the-chief-minister-for-increasing-the-amount-of-honorarium-and-fund/6898/ http://revoltnewsindia.com/chhattisgarh-janpad-panchayat-president-union-expressed-its-gratitude-to-the-chief-minister-for-increasing-the-amount-of-honorarium-and-fund/6898/#respond Wed, 09 Mar 2022 16:05:11 +0000 http://revoltnewsindia.com/?p=6898 रायपुर, 09 मार्च 2022 मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से आज विवेकानंद विमानतल रायपुर में छत्तीसगढ़ जनपद पंचायत अध्यक्ष संघ के सदस्यों ने सौजन्य मुलाकात की और बजट 2022-23 में पंचायत प्रतिनिधियों…

The post मानदेय और निधि की राशि बढ़ाए जाने पर छत्तीसगढ़ जनपद पंचायत अध्यक्ष संघ ने जताया मुख्यमंत्री का आभार appeared first on REVOLT NEWS INDIA.

]]>

रायपुर, 09 मार्च 2022 मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से आज विवेकानंद विमानतल रायपुर में छत्तीसगढ़ जनपद पंचायत अध्यक्ष संघ के सदस्यों ने सौजन्य मुलाकात की और बजट 2022-23 में पंचायत प्रतिनिधियों के मानदेय व निधि की राशि में वृद्धि किये जाने पर मुख्यमंत्री का प्रदेश भर के पंचायत पदाधिकारियों की तरफ से आभार जताया।

छत्तीसगढ़ जनपद पंचायत अध्यक्ष संघ के अध्यक्ष खिलेश देवांगन ने कहा कि पंचायत प्रतिनिधियों की मानदेय वृद्धि की बहुप्रतीक्षित मांग आज पूरी हुई है, जिसे लेकर पूरे प्रदेश की पंचायतों में खुशी की लहर है। साथ ही पंचायत प्रतिनिधियों की निधि की राशि में इजाफा हुआ है। इन निर्णयों से पंचायत स्तर पर अधोसंरचना विकास के कार्यों में तेजी आएगी और ग्रामीण अर्थव्यवस्था मजबूत होगी।

गौरतलब है कि बजट 2022-23 में जिला पंचायत अध्यक्षों हेतु 15 लाख, उपाध्यक्षों हेतु 10 लाख एवं सदस्यों हेतु 4 लाख प्रतिवर्ष के मान से जिला पंचायत विकास निधि योजना में 22 करोड़ का प्रावधान है। जनपद पंचायत अध्यक्षों हेतु 5 लाख, उपाध्यक्षों हेतु 3 लाख एवं सदस्यों हेतु 2 लाख प्रतिवर्ष के मान से जनपद पंचायत विकास निधि योजना में 66 करोड़ का प्रावधान है।

इसी तरह जिला पंचायत, जनपद पंचायत एवं ग्राम पंचायत के पदाधिकारियों के मानदेय में भी वृद्धि की गयी है। जिला पंचायत अध्यक्षों का मानदेय 15 हजार से बढ़ाकर 25 हजार, जिला पंचायत उपाध्यक्षों का मानदेय 10 हजार से बढ़ाकर 15 हजार एवं जिला पंचायत सदस्यों का मानदेय 6 हजार से बढ़ाकर 10 हजार प्रतिमाह किया गया है।

जनपद पंचायत अध्यक्षों का मानदेय 6 हजार से बढ़ाकर 10 हजार, जनपद पंचायत उपाध्यक्षों का मानदेय 4 हजार से बढ़ाकर 6 हजार एवं जनपद पंचायत सदस्यों का मानदेय 1 हजार 500 से बढ़ाकर 5 हजार प्रतिमाह करने की घोषणा करता हूँ। सरपंचो का भत्ता 2 हजार से बढ़ाकर 4 हजार एवं पंचों का भत्ता 200 से बढ़ाकर 500 रूपये प्रतिमाह किया गया है। इसके लिये 184 करोड़ का प्रावधान है।

इस अवसर पर अध्यक्ष जनपद पंचायत आरंग खिलेश देवांगन, अध्यक्ष जनपद पंचायत धरसींवा उत्तरा कमल भारती, अध्यक्ष जनपद पंचायत अभनपुर देवनंदनी नंदकुमार साहू, अध्यक्ष जनपद पंचायत बसना रूखमणी सुभाष पटेल, उपाध्यक्ष जनपद पंचायत आरंग डुमेंद्र साहू, सभापति कृषि जनपद धरसींवा दुर्गा शेखर यादव, जनपद सदस्य धरसींवा मीना हरीश साहू, जनपद सदस्य धरसींवा पूजा जनक धीवर, जनपद सदस्य यादराम साहू, जनपद सदस्य पवन ढीमर आदि उपस्थित थे।

Loading

The post मानदेय और निधि की राशि बढ़ाए जाने पर छत्तीसगढ़ जनपद पंचायत अध्यक्ष संघ ने जताया मुख्यमंत्री का आभार appeared first on REVOLT NEWS INDIA.

]]>
http://revoltnewsindia.com/chhattisgarh-janpad-panchayat-president-union-expressed-its-gratitude-to-the-chief-minister-for-increasing-the-amount-of-honorarium-and-fund/6898/feed/ 0 6898