उद्योग मंत्री कवासी लखमा Archives - REVOLT NEWS INDIA http://revoltnewsindia.com/tag/उद्योग-मंत्री-कवासी-लखमा/ News for India Mon, 21 Mar 2022 15:01:11 +0000 en hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.5.2 http://revoltnewsindia.com/wp-content/uploads/2020/05/cropped-LLL-2-32x32.png उद्योग मंत्री कवासी लखमा Archives - REVOLT NEWS INDIA http://revoltnewsindia.com/tag/उद्योग-मंत्री-कवासी-लखमा/ 32 32 174330959 घोटुल शिक्षण के ऐसे केंद्र जहां पर शिक्षा, स्वास्थ्य, संस्कृति की समृद्ध जानकारी दी जाती है : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल http://revoltnewsindia.com/such-centers-of-ghotul-education-where-rich-information-about-education-health-culture-is-given-chief-minister-bhupesh-baghel/7149/ http://revoltnewsindia.com/such-centers-of-ghotul-education-where-rich-information-about-education-health-culture-is-given-chief-minister-bhupesh-baghel/7149/#respond Mon, 21 Mar 2022 14:55:34 +0000 http://revoltnewsindia.com/?p=7149 घोटुल की संस्कृति ने बस्तर को देश-विदेश में पहचान दिलायी – मुख्यमंत्री घोटुल सदस्यों ने अंतागढ़ के अमाकडा में 8 अप्रैल को आयोजितन”झलमलको लायोर गोटूल रच्चा उत्सव” में मुख्यमंत्री को…

The post घोटुल शिक्षण के ऐसे केंद्र जहां पर शिक्षा, स्वास्थ्य, संस्कृति की समृद्ध जानकारी दी जाती है : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल appeared first on REVOLT NEWS INDIA.

]]>
  • घोटुल की संस्कृति ने बस्तर को देश-विदेश में पहचान दिलायी – मुख्यमंत्री
  • घोटुल सदस्यों ने अंतागढ़ के अमाकडा में 8 अप्रैल को आयोजितन”झलमलको लायोर गोटूल रच्चा उत्सव” में मुख्यमंत्री को किया आमन्त्रित

रायपुर, 21 मार्च 2022 मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज यहां विधानसभा ऑडिटोरियम में बस्तर के 50 से अधिक घोटुलों से आये मांझी एवं सदस्यों को संबोधित किया। घोटुल सदस्यों ने मुख्यमंत्री बघेल को अंतागढ़ के अमाकडा में 8 अप्रैल को आयोजित झलमलको लायोर गोटूल रच्चा उत्सव में आमंत्रित किया।

मुख्यमंत्री ने आमंत्रण सहर्ष स्वीकारते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ की पहचान बस्तर से है, वहां की संस्कृति से है। बस्तर की हमेशा अलग पहचान रही है चाहे घोटुल हो, देवगुड़ी, मुर्गा लड़ाई, या दशहरा उत्सव, इन सभी ने बस्तर को देश विदेश में पहचान दिलायी है। वहां की विभिन्न बोलियां, संस्कृति एवं खानपान से बस्तर की अलग पहचान है।

घोटुल की पहचान उसकी संस्कृति के कारण देश-विदेश में बनी हुई थी और देश-विदेश से पत्रकार यहां आकर इसकी पहचान बताते थे। घोटुल संस्कृति शिक्षण केंद्र हैं जहां पर शिक्षा, स्वास्थ्य, संस्कृति की जानकारी प्रदान की जाती है। जब मैं नारायणपुर गया था तो वहां घोटुल निर्माण के लिए स्वीकृति प्रदान की थी। घोटुल के संरक्षण, संवर्धन हेतु शासन से जो भी सहयोग होगा वह प्रदान किया जाएगा। सरकार द्वारा यहां की संस्कृति के संरक्षण और संवारने का काम लगातार किया जा रहा है। देवगुड़ी का निर्माण पूरे बस्तर में किया जा रहा है।

हमारी परंपरा एवं संस्कृति का संबंध प्रकृति के साथ जिंदा रहना चाहिए। घोटुल का अस्तित्व बने रहना चाहिए, इसके माध्यम से हम अपनी संस्कृति से युवाओं को अवगत करा रहे हैं। मुझे जानकर बड़ी प्रसन्नता हो रही है कि आप पारंपरिक परिधान में यहां आए हैं, जड़ जितनी गहरी होगी वृक्ष उतना ऊपर जाएगा। संस्कृति को हमको पोषित करना है, उसे आगे बढ़ाना है इसलिए हमने इस बार के बजट में सिरहा, गुनिया, बैगा ,मोरिया का भी मानदेय तय किया है। बांस से हस्त निर्मित आमन्त्रण पत्र पर मुख्यमंत्री ने कहा कि आपने निमंत्रण पत्र बहुत ही सुंदर बनाया है।

मुख्यमंत्री के आग्रह पर घोटुल सदस्यों ने रैला नृत्य प्रस्तुत किया। राज्य योजना आयोग की सदस्य कांति नाग के नेतृत्व में घोटुल के मांझी एवं सदस्यों ने मुख्यमंत्री को बांस शिल्प से निर्मित घोटुल रच्चा भेंट किया। इस अवसर पर उद्योग मंत्री कवासी लखमा, मुख्यमंत्री के सलाहकार राजेश तिवारी, बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष लखेश्वर बघेल, विधायक अनूप नाग उपस्थित रहे।

Loading

The post घोटुल शिक्षण के ऐसे केंद्र जहां पर शिक्षा, स्वास्थ्य, संस्कृति की समृद्ध जानकारी दी जाती है : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल appeared first on REVOLT NEWS INDIA.

]]>
http://revoltnewsindia.com/such-centers-of-ghotul-education-where-rich-information-about-education-health-culture-is-given-chief-minister-bhupesh-baghel/7149/feed/ 0 7149
फाग गीत गाकर मुख्यमंत्री ने सभी के लिए ईश्वर से मांगी खुशहाली http://revoltnewsindia.com/by-singing-the-song-the-chief-minister-asked-god-for-happiness-for-all/7111/ http://revoltnewsindia.com/by-singing-the-song-the-chief-minister-asked-god-for-happiness-for-all/7111/#respond Fri, 18 Mar 2022 11:36:52 +0000 http://revoltnewsindia.com/?p=7111 मुख्यमंत्री बघेल का हुआ फूलगोभी और कटहल से स्वागत, रायपुर प्रेस क्लब में पत्रकारों के संग मुख्यमंत्री ने मनायी होली रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल गुरुवार शाम को रायपुर प्रेस क्लब द्वारा…

The post फाग गीत गाकर मुख्यमंत्री ने सभी के लिए ईश्वर से मांगी खुशहाली appeared first on REVOLT NEWS INDIA.

]]>

मुख्यमंत्री बघेल का हुआ फूलगोभी और कटहल से स्वागत, रायपुर प्रेस क्लब में पत्रकारों के संग मुख्यमंत्री ने मनायी होली

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल गुरुवार शाम को रायपुर प्रेस क्लब द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह में शामिल हुए।राजधानी रायपुर के मोतीबाग स्थित प्रेस क्लब भवन में आयोजित होली मिलन समारोह में मुख्यमंत्री के साथ उद्योग मंत्री कवासी लखमा भी उपस्थित थे। मंच पर पहुंचने पर रायपुर प्रेस क्लब के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री बघेल का स्वागत फूल गोभी और कटहल से किया। इस दौरान मुख्यमंत्री को विशेष तौर पर बनायी गयी सुनहरी टोपी और माला भी पहनाया गया।

मुख्यमंत्री ने सभी पत्रकारों को होली की शुभकामनाएँ देते हुए देश और प्रदेश के लिए सुख, समृद्धि और खुशहाली की कामना की। मुख्यमंत्री बघेल ने होलिका के साथ ही समाज की सारी बुराइयों के भी नष्ट होने की प्रार्थना करते हुए कोरोना महामारी के पूरी तरह खत्म होने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। इस मौके पर मुख्यमंत्री बघेल भी होली के रंग सराबोर नजर आए और मंच से उन्होंने फाग गीत गाते हुए पत्रकारों के साथ होली मनायी।

रायपुर प्रेस क्लब द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह में रायपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष दामू आम्बेडारे समेत प्रेस क्लब के सभी पदाधिकारी तथा सदस्य उपस्थित थे।

Loading

The post फाग गीत गाकर मुख्यमंत्री ने सभी के लिए ईश्वर से मांगी खुशहाली appeared first on REVOLT NEWS INDIA.

]]>
http://revoltnewsindia.com/by-singing-the-song-the-chief-minister-asked-god-for-happiness-for-all/7111/feed/ 0 7111
खेल एवं युवा कल्याण मंत्री उमेश पटेल छत्तीसगढ़ प्रीमियर लीग टी-20 टूर्नामेंट के फाईनल मैच के विजेताओं को किया पुरूष्कृत http://revoltnewsindia.com/sports-and-youth-welfare-minister-umesh-patel-honored-the-winners-of-the-final-match-of-chhattisgarh-premier-league-t20-tournament/7080/ http://revoltnewsindia.com/sports-and-youth-welfare-minister-umesh-patel-honored-the-winners-of-the-final-match-of-chhattisgarh-premier-league-t20-tournament/7080/#respond Wed, 16 Mar 2022 16:17:30 +0000 http://revoltnewsindia.com/?p=7080 उद्योग मंत्री कवासी लखमा ने भी मैच का लिया आनंद, अबुझमाड़ टाइगर्स ने फिल फाइटर्स बिलासपुर को हराकर खिताब किया अपने नाम रायपुर, 16 मार्च 2022 खेल एवं युवा कल्याण मंत्री…

The post खेल एवं युवा कल्याण मंत्री उमेश पटेल छत्तीसगढ़ प्रीमियर लीग टी-20 टूर्नामेंट के फाईनल मैच के विजेताओं को किया पुरूष्कृत appeared first on REVOLT NEWS INDIA.

]]>

उद्योग मंत्री कवासी लखमा ने भी मैच का लिया आनंद, अबुझमाड़ टाइगर्स ने फिल फाइटर्स बिलासपुर को हराकर खिताब किया अपने नाम

रायपुर, 16 मार्च 2022 खेल एवं युवा कल्याण मंत्री उमेश पटेल गत दिवस छत्तीसगढ़ खेल कांग्रेस और वीर स्पोर्ट्स क्लब के संयुक्त तत्वावधान में भिलाई में आयोजित अविनाश छत्तीसगढ़ प्रीमियर लीग टी-20 टूर्नामेंट के फाईनल मैच में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। फिल फाइटर बिलासपुर और अबुझमाड़ टाइगर्स के बीच हुए फाइनल मैच में अबुझमाड़ टाइगर्स ने 5 विकेट से जीत हासिल कर ट्रॉफी अपने नाम कर ली है।

उद्योग मंत्री कवासी लखमा खिलाड़ियों की हौसला अफजाई के लिए स्टेडियम में मौजूद रहे और पूरे मैच का आनंद लिया। विजेता टीम को ट्रॉफी व 5 लाख रूपए की राशि हीरा ग्रुप की ओर से तथा उप विजेता टीम को आर आर रियल्टर्स की ओर से ढाई लाख रूपए और ट्रॉफी की राशि खेल मंत्री पटेल के हाथों प्रदान की गई।

फाईनल मैच में अबुझमाड़ टाइगर्स की टीम ने टॉस जीतकर फील्डिंग करने का फैसला किया। 20 ओवर के इस मैच में फिल फाइटर बिलासपुर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट खोकर कुल 141 रन बनाए। खेल में रोमांच अंतिम गेंद तक बना रहा जिसका दर्शकों ने खूब आनंद उठाया। स्कोर का पीछा करते हुए अबुझमाड़ टाइगर्स की टीम को अंतिम 6 गेंदों में 7 रनों की आवश्यकता थी जिसे टीम ने अंतिम गेंद पर लक्ष्य हासिल कर खिताब अपने नाम कर लिया।

विजेता टीम के बल्लेबाज के.एस. राठौड़ को मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया। उन्होंने ऑलराउडंर खेल का प्रदर्शन करते हुए 54 गेंदों पर 69 रन एवं 13 रन देकर 2 विकेट लेने में भी सफलता हासिल की।

इस अवसर पर मंत्री उमेश पटेल ने खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें बधाई दी तथा कहा कि इस तरह के प्लेटफार्म ना सिर्फ क्रिकेट बल्कि सभी खेलों के लिए तैयार किए जा रहे हैं। आने वाले समय में खिलाड़ियों के लिए अनेकों योजनाओं पर कार्य किया जा रहा है। टूर्नामेंट के मैन ऑफ द सीरीज का खिताब के.एस. राठौर को मिला।

जिन्होंने 205 रनों के अलावा टुर्नामेंट में 15 विकेट प्राप्त किए टूर्नामेंट में बेस्ट कोच विवेक राय, बेस्ट इमर्जिंग प्लेयर धर्मेंद्र उरांव, बेस्ट विकेट कीपर खितेश मुरारी, बेस्ट फील्डर धनंजय नेताम, सर्वाधिक रन ऑरेंज केप यशान्त एल्मकार, सर्वाधिक विकेट पर्पल केप मोहम्मद अमान, बेस्ट कैच का खिताब चंद्रहास वर्मा को मिला।

इस अवसर पर विधायक देवेंद्र यादव, अंत्यावसायी विकास निगम की उपाध्यक्ष नीता लोधी, ओलंपिक संघ के महासचिव गुरुचरण सिंह होरा, कोषाध्यक्ष साहीराम जाखड़ भी मौजूद थे।

Loading

The post खेल एवं युवा कल्याण मंत्री उमेश पटेल छत्तीसगढ़ प्रीमियर लीग टी-20 टूर्नामेंट के फाईनल मैच के विजेताओं को किया पुरूष्कृत appeared first on REVOLT NEWS INDIA.

]]>
http://revoltnewsindia.com/sports-and-youth-welfare-minister-umesh-patel-honored-the-winners-of-the-final-match-of-chhattisgarh-premier-league-t20-tournament/7080/feed/ 0 7080
उद्योग मंत्री लखमा ने ग्लोबल इन्वेस्टर मीट के सफल आयोजन के लिए दिया आवश्यक दिशा निर्देश http://revoltnewsindia.com/industry-minister-lakhma-gave-necessary-guidelines-for-successful-organization-of-global-investor-meet/5169/ http://revoltnewsindia.com/industry-minister-lakhma-gave-necessary-guidelines-for-successful-organization-of-global-investor-meet/5169/#respond Thu, 30 Dec 2021 13:24:23 +0000 http://revoltnewsindia.com/?p=5169 रायपुर। उद्योग मंत्री एवं सीएसआईडीसी के अध्यक्ष कवासी लखमा की अध्यक्षता में उद्योग भवन में सीएसआईडीसी के संचालक मंडल की बैठक का अयोजन किया गया। बैठक में सीएसआईडीसी द्वारा किए…

The post उद्योग मंत्री लखमा ने ग्लोबल इन्वेस्टर मीट के सफल आयोजन के लिए दिया आवश्यक दिशा निर्देश appeared first on REVOLT NEWS INDIA.

]]>

रायपुर। उद्योग मंत्री एवं सीएसआईडीसी के अध्यक्ष कवासी लखमा की अध्यक्षता में उद्योग भवन में सीएसआईडीसी के संचालक मंडल की बैठक का अयोजन किया गया। बैठक में सीएसआईडीसी द्वारा किए जा रहे कार्यों के संबंध में विस्तार से चर्चा की गई। उद्योग मंत्री लखमा ने जनवरी 2022 में आयोजित किए जाने वाले इन्वेस्ट छत्तीसगढ़-ग्लोबल इन्वेस्टर मीट 2022 हेतु की जा रही तैयारियों की जानकारी ली और आयोजन को सफल बनाने के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

संचालक मंडल की बैठक में उद्योग मंत्री लखमा ने सीएसआईडीसी के कार्यों की समीक्षा के दौरान अधिकारियों को कार्य निर्धारित समयावधि में पूर्ण करने के निर्देश दिए। बैठक में अधिकारियों द्वारा मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार गठित किए गए टी-कॉफी बोर्ड तथा इस हेतु सीएसआईडीसी द्वारा स्थान उपलब्ध कराए जाने के संबंधी की गई कार्रवाई से उद्योग मंत्री लखमा को अवगत कराया गया।

उल्लेखनीय है कि उद्योग मंत्री कवासी लखमा टी-कॉफी बोर्ड के उपाध्यक्ष भी है। संचालक मंडल की बैठक में वाणिज्य एवं उद्योग विभाग के प्रमुख सचिव मनोज कुमार पिंगुआ, संचालक उद्योग अनिल टुटेजा, संचालक नगर तथा ग्राम निवेश विभाग जयप्रकाश मौर्य, अपर सचिव वित्त सतीश पांडे एवं सीएसआईडीसी के प्रबंध संचालक पी. अरूण प्रसाद उपस्थित थे।

Loading

The post उद्योग मंत्री लखमा ने ग्लोबल इन्वेस्टर मीट के सफल आयोजन के लिए दिया आवश्यक दिशा निर्देश appeared first on REVOLT NEWS INDIA.

]]>
http://revoltnewsindia.com/industry-minister-lakhma-gave-necessary-guidelines-for-successful-organization-of-global-investor-meet/5169/feed/ 0 5169
छत्तीसगढ़ के बच्चों में प्रतिभा की कमी नहीं, जरूरत सिर्फ उन्हें तराशने और अवसर देने की : भूपेश बघेल http://revoltnewsindia.com/there-is-no-shortage-of-talent-in-the-children-of-chhattisgarh-just-bhupesh-baghel-to-give-them-a-chance/4926/ http://revoltnewsindia.com/there-is-no-shortage-of-talent-in-the-children-of-chhattisgarh-just-bhupesh-baghel-to-give-them-a-chance/4926/#respond Fri, 10 Dec 2021 10:43:26 +0000 http://revoltnewsindia.com/?p=4926 मुख्यमंत्री ने प्रयास आवासीय विद्यालय के प्रतिभावान बच्चों को किया सम्मानितविद्यार्थियों को लैपटाप के लिए 50-50 हजार रूपए के चैक प्रदान किए रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि…

The post छत्तीसगढ़ के बच्चों में प्रतिभा की कमी नहीं, जरूरत सिर्फ उन्हें तराशने और अवसर देने की : भूपेश बघेल appeared first on REVOLT NEWS INDIA.

]]>

मुख्यमंत्री ने प्रयास आवासीय विद्यालय के प्रतिभावान बच्चों को किया सम्मानित
विद्यार्थियों को लैपटाप के लिए 50-50 हजार रूपए के चैक प्रदान किए

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि छत्तीसगढ़ के बच्चों में प्रतिभा की कमी नहीं है, जरूरत सिर्फ उनकी प्रतिभा को तराशने और उन्हें अच्छे अवसर प्रदान करने की है। मुख्यमंत्री आज महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी अमर शहीद वीर नारायण सिंह के शहादत दिवस पर अपने निवास कार्यालय में आयोजित स्वर्गीय राजीव गांधी बाल भविष्य सुरक्षा प्रयास आवासीय विद्यालय के प्रतिभावान विद्यार्थियों के प्रतिभा सम्मान समारोह को सम्बोधित कर रहे थे।

मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम के प्रारम्भ में शहीद वीर नारायण सिंह के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की। समारोह में अनुसूचित जाति एवं जनजाति विकास मंत्री डॉ.प्रेमसाय सिंह टेकाम, उद्योग मंत्री कवासी लखमा, संसदीय सचिव द्वारिकाधीश यादव, विधायक देवेंद्र यादव, आदिम जाति कल्याण विभाग के सचिव डी.डी.सिंह, आयुक्त शम्मी आबिदी उपस्थित थीं।

उल्लेखनीय है कि वर्ष-2021 में प्रयास आवासीय विद्यालय के विद्यार्थियों में से आईआईटी में 27, एनआईटी एवं समकक्ष शैक्षणिक संस्थानों में 35, सीएस फाऊंडेशन में 5, क्लेट में दो, इंजीनियरिंग कॉलेज में 61 विद्यार्थी सफल हुए हैं। मुख्यमंत्री ने सम्मान समारोह में प्रतीक स्वरूप आईआईटी, एन.आई.टी. और समकक्ष शैक्षणिक संस्थान में प्रवेश प्राप्त करने वाले 10 विद्यार्थियों को लैपटॉप के लिए 50-50 हजार रुपए के चेक प्रदान किए।

इस अवसर पर उन्होंने स्वर्गीय राजीव गांधी बाल भविष्य सुरक्षा प्रयास आवासीय विद्यालय के वर्ष 2021-22 के प्रगति प्रतिवेदन का विमोचन किया।

मुख्यमंत्री बघेल ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रदेश के नक्सल प्रभावित और अनुसूचित क्षेत्रों के छात्रों को राष्ट्रीय स्तर के शैक्षणिक संस्थानों में अध्ययन के अच्छे अवसर प्रदान करने के लिए 200 सीटों के साथ वर्ष 2010 में प्रयास आवासीय विद्यालय प्रारंभ किए गए थे। आज प्रदेश में 9 प्रयास आवासीय विद्यालय संचालित हैं, जिनमें सीटों की संख्या बढ़कर 4000 हो गई है।

सीटों की संख्या बढ़ने से अब अधिक विद्यार्थियों को अच्छे अवसर मिल रहे हैं। उन्होंने कहा कि इन विद्यालयों में मिले अच्छे अवसर का ही परिणाम है कि अब तक प्रयास आवासीय विद्यालयों से आईआईटी तथा समकक्ष संस्थानों में 97 विद्यार्थियों, एनआईटी तथा ट्रिपल आईटी के समकक्ष संस्थानों में 261, सीए, सीएस, सीएमए में 29, इंजीनियरिंग कॉलेजों में 833, मेडिकल कॉलेज में 39 और क्लेट के माध्यम से 3 विद्यार्थी सफलता प्राप्त कर चुके हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रयास आवासीय विद्यालय के विद्यार्थी आज आईआईटी कानपुर, खड़गपुर, बीएचयू, भुवनेश्वर, आईएसएम धनबाद, मंडी, पटना, आईआईएसटी तिरूवंतपुरम आदि संस्थानों में अध्ययन कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने इस वर्ष सफल हुए सभी विद्यार्थियों बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि ये विद्यार्थी जिन क्षेत्र से आए हैं, वहां के बच्चों को भी पढ़ाई के लिए प्रेरित करें और जिस संस्थान में वे अध्ययनरत हैं, उसमें अच्छा स्थान प्राप्त कर प्रदेश और विद्यालय का नाम रौशन करें।

मुख्यमंत्री बघेल ने इस अवसर पर वीर नारायण सिंह के दीन-दुखियों और गरीबों के लिए किये गए योगदान को याद करते हुए कहा है कि वीर नारायण सिंह छत्तीसगढ़ महतारी के सच्चे सपूत थे। शहीद वीर नारायण सिंह सोनाखान के जमींदार थे। वे लोगों के सुख-दुख में सदैव भागीदार रहते थे। वर्ष 1854-55 जब अकाल पड़ा उस समय उन्होंने कसडोल के मालगुजार से अनाज उधार लेकर प्रजा में बांटा।

उन्होंने मालगुजार से कहा कि अगले बरस फसल आने पर अनाज लौटा दिया जाएगा, लेकिन उनकी शिकायत की गई और अंग्रेजों ने उनकी खोजबीन शुरू कर दी। सोनाखान, सराईपाली और बसना में उनकी अंग्रेजों से मुठभेड़ हुई, जिसमें अंग्रेजों को वापस लौटना पड़ा। बाद में मुखबिर की सूचना पर उन्हें गिरफ्तार कर रायपुर के जयस्तंभ चौक पर फांसी दे दी गई।

इस अवसर पर अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने कहा कि प्रयास आवासीय विद्यालय के विद्यार्थी प्रतियोगी परीक्षा के माध्यम से देश के प्रतिष्ठित संस्थानों आईआईटी, एनआईटी, सीए, सीएस, सीएमए, नेशनल लॉ कॉलेज और मेडिकल कॉलेज में प्रवेश प्राप्त करने में सफल हुए हैं। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि इस विद्यालय से सफल होकर निकले विद्यार्थी आने वाले विद्यार्थियों के लिए सफलता का पथ प्रशस्त करने में प्रेरक का कार्य करेंगे।

उन्होंने बताया कि प्रयास विद्यालय में विद्यार्थी नक्सल प्रभावित जिलों और अनुसूचित क्षेत्रों के स्कूलों में पढ़कर चयन द्वारा प्रवेश लेते हैं। ग्रामीण और आदिवासी अंचलों की पृष्ठ भूमि में पले-बढ़े विद्यार्थियों के लिए उत्कृष्ट कैरियर निर्माण के लिए यह विद्यालय एक बड़ा अवसर और मंच प्रदान करता है।

मंत्री डॉ. टेकाम ने कहा कि इन विद्यालयों के विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा को निखारने के लिए राष्ट्रीय प्रतिभा खोज, विज्ञान पहेली, गणित एवं विज्ञान ओलम्पियाड जैसी राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा में भाग लेकर सफलता प्राप्त की है।

अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण विभाग के सचिव डी.डी.सिंह ने बताया कि वर्ष 2010 में नक्सल प्रभावित जिलों में अध्ययनरत प्रतिभाशाली बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए इन विद्यालयों की स्थापना की गई। योजना के प्रारंभ में सुदूर नक्सल  प्रभावित 16 जिलों के हाई स्कूल उत्तीर्ण अनुसूचित जाति, जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग और सामान्य वर्ग के विद्यार्थियों को कक्षा 11वीं और 12वीं स्कूली शिक्षा के साथ-साथ प्रदेश के ख्याति प्राप्त अखिल भारतीय स्तर की तकनीकी, चिकित्सा संस्थानों में प्रवेश दिलाने के उद्देश्य से इसका संचालन किया जा रहा था।

वर्तमान में इस योजना का विस्तार करते हुए अब यह योजना नक्सल प्रभावित जिलों के साथ-साथ राज्य के समस्त अनुसूचित क्षेत्रों के स्कूलों में अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए भी लागू कर दी गई है। इस योजना का लाभ अब 21 जिलों के अनुसूचित और उप योजना क्षेत्र के विद्यार्थियों को प्राप्त हो रहा है।

आयुक्त शम्मी आबिदी नेे बताया कि नक्सल हिंसा से प्रभावित परिवार के बच्चों को इस विद्यालय में सीधे प्रवेश दिया जाता है। इन विद्यालयों से अधिक से अधिक विद्यार्थी प्रतियोगी परीक्षा में सफल हो। इसके लिए विचार मंथन के बाद रणनीति में परिवर्तन करते हुए शिक्षा सत्र 2021-22 से नव प्रवेशित विद्यार्थियों के लिए इन विद्यालयों को गणित, जीव विज्ञान और कॉमर्स इत्यादि पाठ्यक्रम के लिए विशेषीकृत किया गया है।

प्रयास आवासीय विद्यालय से आईआईटी में प्रवेशित विद्यार्थी को 40 हजार रूपए प्रति विद्यार्थी प्रति वर्ष प्रोत्साहन स्वरूप और आईआईटी और एनआईटी में प्रवेशित विद्यार्थियों को लैपटाप या लैपटाप के लिए राशि प्रदान की जाती है।

Loading

The post छत्तीसगढ़ के बच्चों में प्रतिभा की कमी नहीं, जरूरत सिर्फ उन्हें तराशने और अवसर देने की : भूपेश बघेल appeared first on REVOLT NEWS INDIA.

]]>
http://revoltnewsindia.com/there-is-no-shortage-of-talent-in-the-children-of-chhattisgarh-just-bhupesh-baghel-to-give-them-a-chance/4926/feed/ 0 4926