‘कृषि युग’ नाम से एक स्टार्टअप प्रारंभ किया Archives - REVOLT NEWS INDIA http://revoltnewsindia.com/tag/कृषि-युग-नाम-से-एक-स्टार/ News for India Fri, 31 Dec 2021 10:25:47 +0000 en hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.5.2 http://revoltnewsindia.com/wp-content/uploads/2020/05/cropped-LLL-2-32x32.png ‘कृषि युग’ नाम से एक स्टार्टअप प्रारंभ किया Archives - REVOLT NEWS INDIA http://revoltnewsindia.com/tag/कृषि-युग-नाम-से-एक-स्टार/ 32 32 174330959 मुख्यमंत्री ने धान और दाल की देसी किस्मों की मार्केटिंग के लिए स्टार्टअप शुरु करने वाले युवा तरुण साहू की सराहना की http://revoltnewsindia.com/the-chief-minister-commended-tarun-sahu-a-young-man-who-started-a-startup-for-marketing-indigenous-varieties-of-paddy-and-pulses/5179/ http://revoltnewsindia.com/the-chief-minister-commended-tarun-sahu-a-young-man-who-started-a-startup-for-marketing-indigenous-varieties-of-paddy-and-pulses/5179/#respond Fri, 31 Dec 2021 10:25:36 +0000 http://revoltnewsindia.com/?p=5179 सफलता के लिए दी शुभकामनाएं रायपुर, 31 दिसंबर 2021 मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से आज निवास कार्यालय में छत्तीसगढ़ के मुंगेली निवासी युवा कृषि स्नातक तरुण साहू ने सौजन्य मुलाकात की।…

The post मुख्यमंत्री ने धान और दाल की देसी किस्मों की मार्केटिंग के लिए स्टार्टअप शुरु करने वाले युवा तरुण साहू की सराहना की appeared first on REVOLT NEWS INDIA.

]]>

सफलता के लिए दी शुभकामनाएं

रायपुर, 31 दिसंबर 2021 मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से आज निवास कार्यालय में छत्तीसगढ़ के मुंगेली निवासी युवा कृषि स्नातक तरुण साहू ने सौजन्य मुलाकात की। उन्होंने मुख्यमंत्री बघेल को बताया कि उन्होंने कुछ युवाओं के साथ मिलकर ‘कृषि युग’ नाम से एक स्टार्टअप प्रारंभ किया है, यह स्टार्टअप धान और दालों की देसी किस्मों को सहेजने, उनके संरक्षण और जैविक तरीके से उनका उत्पादन करने का काम कर रहा है। साथ ही देसी उपजों का परम्परागत रुप से प्रसंस्करण कर उन्हें मार्केट में उपलब्ध करा रहा है।

मुख्यमंत्री ने तरुण साहू और उनके स्टार्टअप द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की और सफलता के लिए शुभकामनाएं दीं। साहू ने मुख्यमंत्री को बताया कि उनके स्टार्टअप द्वारा धान, दालों की देसी किस्मों की पैकेजिंग और बिक्री का कार्य एक वर्ष से किया जा रहा हैै। देसी किस्मों की खुशबू, स्वाद और गुणवत्ता के कारण लोग इन किस्मों को हाथों-हाथ ले रहे हैं। फसलों की हाईब्रिड किस्मों में उत्पादन तो ज्यादा होता है, लेकिन ऐसा स्वाद और खुशबू नहीं रहती।

उन्होंने यह भी बताया कि नई दिल्ली के प्रगति मैदान में आयोजित इंटरनेशनल ट्रेड फेयर में उन्होंने स्टॉल लगाया था, जहां लोगों के बीच उनके उत्पाद काफी लोकप्रिय हुए। इस ट्रेड फेयर में हर माह 3-3 टन कोदो-कुटकी की सप्लाई का आर्डर प्राप्त हुआ है। कृषि युग स्टार्ट अप द्वारा स्थानीय किसानों को जोड़कर उन्हें देसी किस्मों की जैविक खेती के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है।

स्टार्ट अप द्वारा धान की दुबराज, छत्तीसगढ़ देवभोग, जवाफूल, जीराफूल, लोकतीमांझी, तेलकस्तुरी, समुनचीन, ब्लैक राइस सहित अरहर और कोदो-कुटकी की देसी किस्मों के उत्पादन और मार्केटिंग का काम किया जा रहा है। इस अवसर पर कृषि विभाग के संयुक्त संचालक आर. एल. खरे भी उपस्थित थे।

Loading

The post मुख्यमंत्री ने धान और दाल की देसी किस्मों की मार्केटिंग के लिए स्टार्टअप शुरु करने वाले युवा तरुण साहू की सराहना की appeared first on REVOLT NEWS INDIA.

]]>
http://revoltnewsindia.com/the-chief-minister-commended-tarun-sahu-a-young-man-who-started-a-startup-for-marketing-indigenous-varieties-of-paddy-and-pulses/5179/feed/ 0 5179