केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया Archives - REVOLT NEWS INDIA http://revoltnewsindia.com/tag/केंद्रीय-मंत्री-ज्योतिरा/ News for India Sat, 05 Feb 2022 11:08:40 +0000 en hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.5.2 http://revoltnewsindia.com/wp-content/uploads/2020/05/cropped-LLL-2-32x32.png केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया Archives - REVOLT NEWS INDIA http://revoltnewsindia.com/tag/केंद्रीय-मंत्री-ज्योतिरा/ 32 32 174330959 केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने किया बड़ा ऐलान छत्तीसगढ़ को मिलेगी 8 हजार करोड़ की अतिरिक्त राशि, इधर मंत्री कवासी लखमा और पीसीसी अध्यक्ष मरकाम ने बोला हमला http://revoltnewsindia.com/union-minister-scindia-made-a-big-announcement-chhattisgarh-will-get-an-additional-amount-of-8-thousand-crores-here-minister-kawasi-lakhma-and-pcc-president-markam-attacked/6046/ http://revoltnewsindia.com/union-minister-scindia-made-a-big-announcement-chhattisgarh-will-get-an-additional-amount-of-8-thousand-crores-here-minister-kawasi-lakhma-and-pcc-president-markam-attacked/6046/#respond Sat, 05 Feb 2022 11:08:33 +0000 http://revoltnewsindia.com/?p=6046 रायपुर। आज एकदिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ पहुंचे केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बड़ा ऐलान किया है। मीडिया से चर्चा करते हुए मंत्री सिंधिया ने कहा आज राष्ट्र निर्माण का सुनहरा…

The post केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने किया बड़ा ऐलान छत्तीसगढ़ को मिलेगी 8 हजार करोड़ की अतिरिक्त राशि, इधर मंत्री कवासी लखमा और पीसीसी अध्यक्ष मरकाम ने बोला हमला appeared first on REVOLT NEWS INDIA.

]]>

रायपुर। आज एकदिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ पहुंचे केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बड़ा ऐलान किया है। मीडिया से चर्चा करते हुए मंत्री सिंधिया ने कहा आज राष्ट्र निर्माण का सुनहरा ध्वज दिखाई दे रहा है। कोरोना काल में भी विदेशी मुद्रा का इजाफा हुआ है।

जीडीपी डेढ़ लाख करोड़ रु हो चुका है। देश की जीडीपी जल्द ही दो अंकों में पहुंचेगी। मोदी सरकार 3P के आधार पर चल रही है। प्रोएक्टिव, प्रो-ग्रेसिव, प्रो-पिपल की सरकार है। इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने छत्तीसगढ़ सरकार पर आरोप लगाए। कहा कि मोदी सरकार मूलभूत सुविधाओं को पूरा कर रही है। इनमें पानी, गैस, राशन ,आवास लोगों को दे रही है।

छत्तीसगढ़ को मिलेगी 8 हजार करोड़ की अतिरिक्त राशि
केंद्रीय मंत्री ने ज्योतिरादित्य सिंधिया ने छत्तीसगढ़ के लिए बड़ा ऐलान किया है। मंत्री ने कहा कि राज्यों को 3 लाख करोड़ रु अतिरिक्त राशि मिलेगी। इनमें से छग को 8 हजार करोड़ रु अतिरिक्त राशि मिलेगी। बिलासपुर-दुर्ग के बीच फास्ट ट्रेन चलेगी। कई लाइनों के लिए सर्वे का काम होगा। ये सब काम भारतमाला एक्सप्रेस-वे के तहत होगा। रायपुर में कार्गो की फैसलिटी बढ़ाई जाएगी। इसके अलावा अंबिकापुर, बिलासपुर एयरपोर्ट में भी यात्रियों को सुविधा मिलेगी। प्रदेश सरकार को घेरते हुए मंत्री ने कहा कि कई बाधाएं आ रही है। ऐसा इसलिए क्योंकि राज्य सरकार विमानन क्षेत्र में रुचि नहीं दिखा रही है।

पीएम मोदी फ्रंट फुट पर कर रहे बैटिंग
मंत्री सिंधिया ने पीएम मोदी के कामों को लेकर कहा कि केंद्र सरकार ने कृषि के क्षेत्र में कई काम किए। फर्टिलाइजर में सब्सिडी की राशि बढ़ाई है। जिससे देश अब प्राकृतिक खेती की ओर बढ़ रहा है। MSP पर अनाज खरीदने की राशि में बढ़ोत्तरी की। देश में कभी हम वैक्सीन का आयात करते थे। आज हम कोरोना वैक्सीन का निर्यात कर रहे हैं। देश के अधोसंरचना निर्माण और निवेश के लिए PM मोदी आज फ्रंट फुट पर बैटिंग कर रहे हैं।

मंत्री कवाली लखमा और पीसीसी चीफ ने बोला हमला
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के रायपुर दौरे को लेकर पीसीसी चीफ मोहन मरकाम और मंत्री कवासी लखमा ने हमला बोला है। मंत्री ने कहा कि बजट में केंद्र सरकार ने कुछ नहीं दिया है। वो यहां पर सिर्फ झूठ बोलने आए हैं। अब सिंधिया छत्तीसगढ़ आए हैं, तो कुछ देके जाएं। जगदलपुर, सरगुजा, बिलासपुर एयरपोर्ट का विकास करें। खाली भाषण और संगोष्ठी से कुछ नहीं होने वाला। PCC चीफ मोहन मरकाम ने कहा कि सिंधिया अपने बयान के लिए देश से माफी मांगे। 2014 से पहले सिंधिया सरकार में केंद्रीय मंत्री थे। स्पष्ट करें क्या उन्होंने भ्रष्टाचार किया था।

Loading

The post केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने किया बड़ा ऐलान छत्तीसगढ़ को मिलेगी 8 हजार करोड़ की अतिरिक्त राशि, इधर मंत्री कवासी लखमा और पीसीसी अध्यक्ष मरकाम ने बोला हमला appeared first on REVOLT NEWS INDIA.

]]>
http://revoltnewsindia.com/union-minister-scindia-made-a-big-announcement-chhattisgarh-will-get-an-additional-amount-of-8-thousand-crores-here-minister-kawasi-lakhma-and-pcc-president-markam-attacked/6046/feed/ 0 6046
रायपुर पहुंचे केंद्रीय मंत्री केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, राहुल गाँधी के ऊपर कसा तंज सुनिए उन्होंने क्या कहा, पढ़े पूरी खबर http://revoltnewsindia.com/union-minister-jyotiraditya-scindia-reached-raipur-listen-to-the-taunt-on-rahul-gandhi-what-he-said-read-the-full-news/6036/ http://revoltnewsindia.com/union-minister-jyotiraditya-scindia-reached-raipur-listen-to-the-taunt-on-rahul-gandhi-what-he-said-read-the-full-news/6036/#respond Sat, 05 Feb 2022 09:48:17 +0000 http://revoltnewsindia.com/?p=6036 रायपुर। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया आज एक दिवसीय दौरे पर रायपुर पहुंचे हैं। रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया।…

The post रायपुर पहुंचे केंद्रीय मंत्री केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, राहुल गाँधी के ऊपर कसा तंज सुनिए उन्होंने क्या कहा, पढ़े पूरी खबर appeared first on REVOLT NEWS INDIA.

]]>

रायपुर। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया आज एक दिवसीय दौरे पर रायपुर पहुंचे हैं। रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया। आपको बता देगी केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया राजस्थानी में आयोजित केंद्रीय बजट 2022 संगोष्ठी कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद केंद्रीय मंत्री सिंधिया शाम 5:00 बजे स्वामी विवेकानंद विमानतल रायपुर से दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे।

इसी बीच एयरपोर्ट पर सिंधिया से पत्रकारों ने चर्चा के दौरान पूछा कि राहुल गांधी का कहना है कि बीजेपी दो देश में बांटना चाहती है एक देश को। पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने राहुल गांधी के ऊपर तंज कसते हुए कहा “राहुल लगता है उन् 2 देशों की बात कर रहे है एक जो अभी है और जो 2014 के पहले था, 2014 देश में कोई विकास नहीं हुआ पर 2014 मे मोदीजी के आने के बाद देश निरंतर विकास की ओर बढ़ रहा है…

देखिये वीडियो :-

Loading

The post रायपुर पहुंचे केंद्रीय मंत्री केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, राहुल गाँधी के ऊपर कसा तंज सुनिए उन्होंने क्या कहा, पढ़े पूरी खबर appeared first on REVOLT NEWS INDIA.

]]>
http://revoltnewsindia.com/union-minister-jyotiraditya-scindia-reached-raipur-listen-to-the-taunt-on-rahul-gandhi-what-he-said-read-the-full-news/6036/feed/ 0 6036