खाद्य मंत्री अमरजीत भगत Archives - REVOLT NEWS INDIA http://revoltnewsindia.com/tag/खाद्य-मंत्री-अमरजीत-भगत/ News for India Wed, 23 Mar 2022 12:03:59 +0000 en hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.5.2 http://revoltnewsindia.com/wp-content/uploads/2020/05/cropped-LLL-2-32x32.png खाद्य मंत्री अमरजीत भगत Archives - REVOLT NEWS INDIA http://revoltnewsindia.com/tag/खाद्य-मंत्री-अमरजीत-भगत/ 32 32 174330959 मुख्यमंत्री ने अमर शहीद भगत सिंह, राजगुरू और सुखदेव के शहादत दिवस पर उन्हें किया नमन http://revoltnewsindia.com/chief-minister-bows-to-amar-shaheed-bhagat-singh-rajguru-and-sukhdev-on-their-martyrdom-day/7204/ http://revoltnewsindia.com/chief-minister-bows-to-amar-shaheed-bhagat-singh-rajguru-and-sukhdev-on-their-martyrdom-day/7204/#respond Wed, 23 Mar 2022 11:09:54 +0000 http://revoltnewsindia.com/?p=7204 रायपुर, 23 मार्च 2022 मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के अमर शहीद भगत सिंह, राजगुरू और सुखदेव के शहादत दिवस पर उन्हें नमन किया है। मुख्यमंत्री बघेल ने…

The post मुख्यमंत्री ने अमर शहीद भगत सिंह, राजगुरू और सुखदेव के शहादत दिवस पर उन्हें किया नमन appeared first on REVOLT NEWS INDIA.

]]>

रायपुर, 23 मार्च 2022 मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के अमर शहीद भगत सिंह, राजगुरू और सुखदेव के शहादत दिवस पर उन्हें नमन किया है। मुख्यमंत्री बघेल ने आज यहाँ अपने निवास कार्यालय में देश के महान सपूतों भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरू के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि देश की आजादी के लिए अपने प्राणों को न्यौछावर करने वाले इन देशभक्तों का त्याग एवं बलिदान हमें हमेशा प्रेरणा देता रहेगा। इन्होंने देश की आजादी के लिए हंसते-हंसते अपने प्राणों की आहुति दी। इन अमर शहीदों का बलिदान युगों-युगों तक भारतीय जनमानस में देशभक्ति की भावना जागृत करता रहेगा।

इस अवसर पर गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे, स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह और खाद्य मंत्री अमरजीत भगत भी उपस्थित थे।

Loading

The post मुख्यमंत्री ने अमर शहीद भगत सिंह, राजगुरू और सुखदेव के शहादत दिवस पर उन्हें किया नमन appeared first on REVOLT NEWS INDIA.

]]>
http://revoltnewsindia.com/chief-minister-bows-to-amar-shaheed-bhagat-singh-rajguru-and-sukhdev-on-their-martyrdom-day/7204/feed/ 0 7204
जतरा मेला सरगुजिहा संस्कृति की अटूट कड़ी : अमरजीत भगत http://revoltnewsindia.com/jatra-fair-is-an-unbreakable-link-of-sargujiha-culture-amarjit-bhagat/6239/ http://revoltnewsindia.com/jatra-fair-is-an-unbreakable-link-of-sargujiha-culture-amarjit-bhagat/6239/#respond Mon, 14 Feb 2022 07:31:46 +0000 http://revoltnewsindia.com/?p=6239 खाद्य मंत्री ने बरगीडीह में जतरा मेला का किया शुभारंभ रायपुर। खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री अमरजीत भगत ने रविवार को सरगुजा जिले के लुण्ड्रा जनपद के बरगीडीह…

The post जतरा मेला सरगुजिहा संस्कृति की अटूट कड़ी : अमरजीत भगत appeared first on REVOLT NEWS INDIA.

]]>

खाद्य मंत्री ने बरगीडीह में जतरा मेला का किया शुभारंभ

रायपुर। खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री अमरजीत भगत ने रविवार को सरगुजा जिले के लुण्ड्रा जनपद के बरगीडीह में जतरा मेला का शुभारंभ किया। मंत्री भगत ने कहा कि मेला-मड़ई छतीसगढ़ की संस्कृति की पहचान है। ठीक उसी प्रकार जतरा मेला भी सरगुजिहा संस्कृति की पहचान है। जतरा मेला सरगुजिहा संस्कृति से रचा बस है।

उन्होंने कहा कि जतरा मेला खुशहाली का प्रतीक होने के साथ लोगों मे भाईचारा का संदेश भी देता है। मेला में लोग न सिर्फ अपनी जरूरत की चीजे खरीदते है, बल्कि मनोरंजन करते है और दूर-दराज के लोगों से मेल-मिलाप भी करते है। इस अवसर पर लुण्ड्रा विधायक डॉ. प्रीतम राम, खाद्य आयोग के अध्यक्ष गुरप्रीत सिंह बाबरा विशेष रूप उपस्थित थे।

खाद्य मंत्री भगत ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार किसान हितैषी सरकार है। चालू खरीफ सीजन में रिकार्ड 98 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी हुईं। धान खरीदी केंद्रों में किसानों की सुविधाओं का ध्यान रखा गया। बारदाने की कमी होने के बावजूद किसानों को धान बेचने में समस्या नहीं आने दी गई।

मेले में खाद्य मंत्री अमरजीत भगत, विधायक डॉ. प्रीतम राम, खाद्य आयोग के अध्यक्ष गुरप्रीत सिंह बाबरा सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधियों ने टोरा-टोरा झूले का लुत्फ उठाया। इस अवसर पर बतौली जनपद उपाध्यक्ष प्रदीप गुप्ता, जनपद सदस्य शकुंतला, पार्षद दीपक मिश्रा, सरपंच सनमान सिंह, जनपद सीईओ संजय गुप्ता, लक्ष्मी गुप्ता, इरफान सिद्दीक़ी, निलय त्रिपाठी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

Loading

The post जतरा मेला सरगुजिहा संस्कृति की अटूट कड़ी : अमरजीत भगत appeared first on REVOLT NEWS INDIA.

]]>
http://revoltnewsindia.com/jatra-fair-is-an-unbreakable-link-of-sargujiha-culture-amarjit-bhagat/6239/feed/ 0 6239
युवाओं के प्रतिभाओं को आगे लाने सरकार मिसाल के रुप में कर रही काम-प्रभारी मंत्री डॉ डहरिया http://revoltnewsindia.com/minister-in-charge-dr-dahria-is-working-as-an-example-for-the-government-to-bring-forward-the-talents-of-the-youth/4948/ http://revoltnewsindia.com/minister-in-charge-dr-dahria-is-working-as-an-example-for-the-government-to-bring-forward-the-talents-of-the-youth/4948/#respond Fri, 10 Dec 2021 13:40:47 +0000 http://revoltnewsindia.com/?p=4948 जिला स्तरीय युवा महोत्सव का हुआ शुभारंभ रायपुर। छत्तीसगढ़ शासन के नगरीय प्रशासन एवं विकास तथा जिले के प्रभारी मंत्री डॉ शिवकुमार डहरिया के मुख्य आतिथ्य, पंचायत एवं ग्रामीण विकास…

The post युवाओं के प्रतिभाओं को आगे लाने सरकार मिसाल के रुप में कर रही काम-प्रभारी मंत्री डॉ डहरिया appeared first on REVOLT NEWS INDIA.

]]>

जिला स्तरीय युवा महोत्सव का हुआ शुभारंभ

रायपुर। छत्तीसगढ़ शासन के नगरीय प्रशासन एवं विकास तथा जिले के प्रभारी मंत्री डॉ शिवकुमार डहरिया के मुख्य आतिथ्य, पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री टी.एस. सिंहदेव की अध्यक्षता एवं खाद्य मंत्री अमरजीत भगत के विशिष्ट आतिथ्य में वर्चुअल उपस्थिति में शुक्रवार को पीजी कालेज ऑडिटोरियम में जिला स्तरीय युवा महोत्सव का शुभारंभ हुआ।

जिला स्तरीय युवा महोत्सव को वर्चुअली संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि प्रभारी मंत्री डॉ डहरिया ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में हमारी सरकार युवा प्रतिभाओं को आगे ले जाने के लिए प्रदेश ही नहीं बल्कि देश में भी एक मिसाल के रुप में काम कर रही है। युवाओं की प्रतिभा को निखारने तथा आगे बढ़ने का अवसर प्रदान करने के लिए राजीव युवा मितान क्लब का गठन किया जा रहा है।

इस क्लब में 15 वर्ष से 40 वर्ष तक के युवाओं को शामिल किया जाएगा तथा 30 प्रतिशत महिलाओं को भी शामिल किया जाएगा। प्रत्येक 3 महीने में 25 हजार तथा साल में 1 लाख रुपये क्लब को दिया जाएगा जिससे युवाओं को अपनी प्रतिभाओं को निखारने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की संस्कृति एवं परम्परा को आगे बढाने के लिए तथा युवाओं को समाज के मुख्य धारा में जोड़ने के लिए प्रयास किया जा रहा है जिसमें सब मिलके भाग लेंगे तो राज्य युवाओं के मामले में आगे बढ़ेगा।

पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि युवाओं को जोड़ने के लिए राजीव युवा मितान क्लब का गठन किया गया है जिसमें विभिन्न सांस्कृतिक एवं खेलकुद गतिविधियों से जुड़े हुए युवाओं को आगे बढने का अवसर मिलेगा। युवा इस राशि का सदुपयोग कर आगे बढ़ें और अपने क्षेत्र के साथ प्रदेश का नाम रोशन करें। उन्होंने कहा कि राजीव युवा मितान क्लब के तहत प्रदेश में 332 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।

खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने कहा कि युवाओं को कला, संस्कृति एवं खेलकुद गतिविधियों जैसे उचित अवसर प्रदान कर उनकी प्रतिभा को निखारने के लिए इस प्रकार के आयोजन सहायक सिद्ध होंगे। छत्तीसगढ़ के कला, संस्कृति एवं ऐतिहासिक महत्व को उभारने सरकार लगातार पहल कर रही है तथा राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिला रही है।

उन्होंने कहा कि युवा टैलेंट को अवसर देने का भरपूर प्रयास किया जा रहा है ताकि युवा उड़ान भरें तो अपने मंजिल तक पहुँच सकें उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ फिल्म नीति से युवाओं को काम, उचित अवसर तथा आर्थिक रुप से मजबूत होने का अवसर मिलेगा। राष्ट्रीय स्तर के अवार्ड मिलने पर 1 करोड़ तथा अंतर्राष्ट्रीय स्तर के अवार्ड मिलने पर 5 करोड़ रुपये दिए जाएंगे।

कार्यक्रम को लुंड्रा विधायक डॉ प्रीतम राम, बीस सूत्रीय कार्यान्वयन समिति के उपाध्यक्ष अजय अग्रवाल, छत्तीसगढ़ श्रम मंडल के अध्यक्ष शफी अहमद, जिला पंचायत अध्यक्ष मधु सिंह ने भी संबोधित किया।

कलेक्टर संजीव कुमार झा ने स्वागत उद्बोधन में कहा कि विकासखंड स्तरीय प्रतियोगिता से चयनित होकर जिला स्तरीय प्रतियोगिता में 825 प्रतिभागी 37 विधाओं में कला का प्रदर्शन करेंगे। जिला स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को संभाग स्तर पर तथा संभाग के बाद राज्य स्तर पर भाग लेने का अवसर मिलेगा। जिला स्तरीय युवा महोत्सव के शुभारंभ अवसर पर विभिन्न विधाओं में युवाओं ने कला का प्रदर्शन किया जिसमें लोक नृत्य, गायन, वादन, खेलकुद आदि शामिल है।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अमित तुकाराम कांबले, जिला पंचायत सीईओ विनय कुमार लंगेह, जिला पंचायत सदस्य सरला सिंहदेव, अर्पिता सिंहदेव, राधा रवि, पार्षद दीपक मिश्रा, सतीश बारी सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी-कर्मचारी तथा बड़ी संख्या में युवा उपस्थित थे।

Loading

The post युवाओं के प्रतिभाओं को आगे लाने सरकार मिसाल के रुप में कर रही काम-प्रभारी मंत्री डॉ डहरिया appeared first on REVOLT NEWS INDIA.

]]>
http://revoltnewsindia.com/minister-in-charge-dr-dahria-is-working-as-an-example-for-the-government-to-bring-forward-the-talents-of-the-youth/4948/feed/ 0 4948
मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुरूप एक दिसम्बर से होगी किसानों से समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी http://revoltnewsindia.com/paddy-will-be-procured-from-farmers-at-support-price-from-december-1-as-announced-by-the-chief-minister/4454/ http://revoltnewsindia.com/paddy-will-be-procured-from-farmers-at-support-price-from-december-1-as-announced-by-the-chief-minister/4454/#respond Tue, 16 Nov 2021 09:22:43 +0000 http://revoltnewsindia.com/?p=4454 धान की खरीदी से पहले तैयारियों की संभाग स्तरीय समीक्षा कर कमियों का करें शीघ्र निराकरण: मंत्री अमरजीत सिंह किसानों के पंजीयन संबंधी तकनीकी त्रुटि को जल्द सुधार करने के…

The post मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुरूप एक दिसम्बर से होगी किसानों से समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी appeared first on REVOLT NEWS INDIA.

]]>

धान की खरीदी से पहले तैयारियों की संभाग स्तरीय समीक्षा कर कमियों का करें शीघ्र निराकरण: मंत्री अमरजीत सिंह

किसानों के पंजीयन संबंधी तकनीकी त्रुटि को जल्द सुधार करने के निर्देश, इस वर्ष दो लाख नये किसानों ने कराया पंजीयन: लगभग सवा दो लाख हेक्टेयर रकबा में हुई वृद्धि, खाद्य मंत्री ने धान की खरीदी के लिए की तैयारियों की समीक्षा, बरदानों की उपलब्धता की ली जानकारी, किसान स्वयं के बारदाने में पहले दिन से ही बेच सकेंगे धान

रायपुर। खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने अपने निवास कार्यालय सरगुजा कुटीर में विभागीय अधिकारियों की बैठक लेकर आगामी खरीफ विपणन वर्ष 2021-22 में किसानों से समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की तैयारियों की विस्तारपूर्वक समीक्षा की।

मंत्री भगत ने कहा कि प्रदेश के विभिन्न जिलों से किसानों की पंजीयन संबंधी शिकायतें आ रही हैं। राज्य सरकार द्वारा निर्धारित पंजीयन की तिथि तक आवेदन करने वाले नये किसानों का पंजीयन सुनिश्चित करते हुए किसानों के पंजीयन संबंधी तकनीकी त्रुटि को शीघ्र सुधार कर लिया जाए।

उन्होंने कहा कि पहले से पंजीकृत किसानों के पंजीयन को कैरी फोरवर्ड कर नये किसानों और रकबा की संख्या सुनिश्चित हो, ताकि किसानों की संख्या और रकबा के अनुरूप आगामी धान की खरीदी की तैयारी की जा सके।

खाद्य मंत्री भगत ने बैठक में कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की घोषणा के अनुरूप इस वर्ष एक दिसम्बर से समर्थन मूल्य पर किसानों से धान की खरीदी की जानी है। उन्होंने कहा कि धान खरीदी से पहले सभी संभागों में तैयारियों की समीक्षा कर कमियों को दूर कर लिया जाए ताकि किसानों को धान विक्रय करने में कोई परेशानी न हो।

उन्होंने कहा कि प्रदेश के सीमावर्ती इलाकों में अन्य राज्यों से अवैध धान परिवहन की शिकायतें मिलती हैं। अतः अभी से सीमावर्ती इलाकों में इसके लिए कड़ी निगरानी सुनिश्चित की जाए। खाद्य मंत्री भगत ने कहा कि मुख्यमंत्री बघेल के नेतृत्व में राज्य सरकार द्वारा 105 लाख मेट्रिक टन धान खरीदी का अनुमान है।

किसानों से सुगम धान खरीदी के लिए पर्याप्त बारदाना उपलब्ध होना चाहिए। उन्होंने धान खरीदी से पहले बारदाने की उपलब्धता की जानकारी ली। उन्होंने बारदाने की नियमित आपूर्ति हेतु जूट कमीश्नर से सतत समन्वय बनाये रखने, राइस मिलरों से बारदानों की व्यवस्था, प्रदेश के उचित मूल्य की दुकानों से मिलने वाले बारदाने की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा है।

इसके अलावा बारदाने की कमी होने की स्थिति में ओपन टेंडर के माध्यम से एचडीपी बारदानों की भी व्यवस्था सुनिश्चित कर लिया जाए।
मंत्री भगत ने कहा कि धान खरीदी केन्द्रों में धान बेचने आने वाले किसानों के लिए पानी, बिजली व बैठने आदि की व्यवस्था दुरूस्त कर ली जाए। प्राथमिक उपचार पेटी की व्यवस्था भी हो।

खरीदी केन्द्रों में कम्प्यूटर ऑपरेटर, इंटरनेट एवं कर्मचारियों की पर्याप्त व्यवस्था कर ली जाए। आस-पास के धान संग्रहण केन्द्रों की जानकारी सभी को होना चाहिए। धान खरीदी केन्द्रों के देखरेख के लिए नियुक्त नोडल अधिकारियों द्वारा नियमित मॉनिटरिंग सुनिश्चित हो। गड़बड़ी अथवा लापरवाही के लिए नोडल अधिकारियों की जवाबदेही तय हो।

बैठक में अधिकारियों ने बताया कि प्रदेश में लगभग 2311 से अधिक सहकारी समिति केन्द्रों के माध्यम से समर्थन मूल्य पर किसानों से 105 लाख मेट्रिक टन धान खरीदने का अनुमान है। इस वर्ष लगभग 2 लाख नए किसानों ने पंजीयन कराया है। धान विक्रय के लिए पंजीकृत किसानों की संख्या लगभग 22 लाख 66 हजार से अधिक हो गई हैं।

मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुरूप नए किसानों के लिए पंजीयन की तिथि 10 नवम्बर तक बढ़ाई गई थी। पंजीयन संबंधी कुछ तकनीकी दिक्कतें हैं, जिसे शीघ्र दूर कर लिया जाएगा। अधिकारियों ने बताया कि अनुमानित 105 लाख मीट्रिक टन धान खरीदने के लिए लगभग सवा पांच लाख गठान से अधिक बारदाने की आवश्यकता पड़ेगी। इसके लिए मिलर्स, पीडीएस, जूट कमिश्नर से बारदानों की उपलब्धता की जा रही है। इन माध्यमों से अभी तक लगभग डेढ़ लाख गठान बारदानों की उपलब्धता सुनिश्चित की गई है।

अधिकारियों ने बताया कि खरीफ विपणन वर्ष 2021-22 के लिए केन्द्र सरकार द्वारा 61.65 लाख मेट्रिक टन चावल खरीदने के लिए सहमति प्रदान कर दी गई है, लेकिन उसना चावल खरीदने के लिए अनुमति नहीं है। मंत्री भगत ने कहा कि केन्द्रीय पूल में उसना चावल नहीं खरीदने की स्थिति में मिलों के बंद होने अथवा संकट पैदा होने की आशंका है। अतः केन्द्र सरकार से नियमित समन्वय बनाकर उसना चावल खरीदने हेतु आग्रह के साथ प्रयास किया जाए।

बैठक में खाद्य विभाग के सचिव टोपेश्वर वर्मा, छत्तीसगढ़ खाद्य नागरिक आपूर्ति निगम के प्रबंध संचालक निरंजन दास, सहकारिता विभाग के विशेष सचिव हिमशिखर गुप्ता, विशेष सचिव मनोज कुमार सोनी, संयुक्त सचिव खाद्य विभाग एवं छत्तीसगढ़ वेयर हाउसिंग कॉर्पोरेशन के प्रबंध संचालक अभिनव अग्रवाल संयुक्त सचिव जी.एस सिकरवार सहित कृषि, राजस्व, एनआईसी तथा खाद्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

Loading

The post मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुरूप एक दिसम्बर से होगी किसानों से समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी appeared first on REVOLT NEWS INDIA.

]]>
http://revoltnewsindia.com/paddy-will-be-procured-from-farmers-at-support-price-from-december-1-as-announced-by-the-chief-minister/4454/feed/ 0 4454