खेल एवं युवा कल्याण मंत्री उमेश पटेल Archives - REVOLT NEWS INDIA http://revoltnewsindia.com/tag/खेल-एवं-युवा-कल्याण-मंत्र/ News for India Wed, 16 Mar 2022 16:17:39 +0000 en hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.5.2 http://revoltnewsindia.com/wp-content/uploads/2020/05/cropped-LLL-2-32x32.png खेल एवं युवा कल्याण मंत्री उमेश पटेल Archives - REVOLT NEWS INDIA http://revoltnewsindia.com/tag/खेल-एवं-युवा-कल्याण-मंत्र/ 32 32 174330959 खेल एवं युवा कल्याण मंत्री उमेश पटेल छत्तीसगढ़ प्रीमियर लीग टी-20 टूर्नामेंट के फाईनल मैच के विजेताओं को किया पुरूष्कृत http://revoltnewsindia.com/sports-and-youth-welfare-minister-umesh-patel-honored-the-winners-of-the-final-match-of-chhattisgarh-premier-league-t20-tournament/7080/ http://revoltnewsindia.com/sports-and-youth-welfare-minister-umesh-patel-honored-the-winners-of-the-final-match-of-chhattisgarh-premier-league-t20-tournament/7080/#respond Wed, 16 Mar 2022 16:17:30 +0000 http://revoltnewsindia.com/?p=7080 उद्योग मंत्री कवासी लखमा ने भी मैच का लिया आनंद, अबुझमाड़ टाइगर्स ने फिल फाइटर्स बिलासपुर को हराकर खिताब किया अपने नाम रायपुर, 16 मार्च 2022 खेल एवं युवा कल्याण मंत्री…

The post खेल एवं युवा कल्याण मंत्री उमेश पटेल छत्तीसगढ़ प्रीमियर लीग टी-20 टूर्नामेंट के फाईनल मैच के विजेताओं को किया पुरूष्कृत appeared first on REVOLT NEWS INDIA.

]]>

उद्योग मंत्री कवासी लखमा ने भी मैच का लिया आनंद, अबुझमाड़ टाइगर्स ने फिल फाइटर्स बिलासपुर को हराकर खिताब किया अपने नाम

रायपुर, 16 मार्च 2022 खेल एवं युवा कल्याण मंत्री उमेश पटेल गत दिवस छत्तीसगढ़ खेल कांग्रेस और वीर स्पोर्ट्स क्लब के संयुक्त तत्वावधान में भिलाई में आयोजित अविनाश छत्तीसगढ़ प्रीमियर लीग टी-20 टूर्नामेंट के फाईनल मैच में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। फिल फाइटर बिलासपुर और अबुझमाड़ टाइगर्स के बीच हुए फाइनल मैच में अबुझमाड़ टाइगर्स ने 5 विकेट से जीत हासिल कर ट्रॉफी अपने नाम कर ली है।

उद्योग मंत्री कवासी लखमा खिलाड़ियों की हौसला अफजाई के लिए स्टेडियम में मौजूद रहे और पूरे मैच का आनंद लिया। विजेता टीम को ट्रॉफी व 5 लाख रूपए की राशि हीरा ग्रुप की ओर से तथा उप विजेता टीम को आर आर रियल्टर्स की ओर से ढाई लाख रूपए और ट्रॉफी की राशि खेल मंत्री पटेल के हाथों प्रदान की गई।

फाईनल मैच में अबुझमाड़ टाइगर्स की टीम ने टॉस जीतकर फील्डिंग करने का फैसला किया। 20 ओवर के इस मैच में फिल फाइटर बिलासपुर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट खोकर कुल 141 रन बनाए। खेल में रोमांच अंतिम गेंद तक बना रहा जिसका दर्शकों ने खूब आनंद उठाया। स्कोर का पीछा करते हुए अबुझमाड़ टाइगर्स की टीम को अंतिम 6 गेंदों में 7 रनों की आवश्यकता थी जिसे टीम ने अंतिम गेंद पर लक्ष्य हासिल कर खिताब अपने नाम कर लिया।

विजेता टीम के बल्लेबाज के.एस. राठौड़ को मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया। उन्होंने ऑलराउडंर खेल का प्रदर्शन करते हुए 54 गेंदों पर 69 रन एवं 13 रन देकर 2 विकेट लेने में भी सफलता हासिल की।

इस अवसर पर मंत्री उमेश पटेल ने खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें बधाई दी तथा कहा कि इस तरह के प्लेटफार्म ना सिर्फ क्रिकेट बल्कि सभी खेलों के लिए तैयार किए जा रहे हैं। आने वाले समय में खिलाड़ियों के लिए अनेकों योजनाओं पर कार्य किया जा रहा है। टूर्नामेंट के मैन ऑफ द सीरीज का खिताब के.एस. राठौर को मिला।

जिन्होंने 205 रनों के अलावा टुर्नामेंट में 15 विकेट प्राप्त किए टूर्नामेंट में बेस्ट कोच विवेक राय, बेस्ट इमर्जिंग प्लेयर धर्मेंद्र उरांव, बेस्ट विकेट कीपर खितेश मुरारी, बेस्ट फील्डर धनंजय नेताम, सर्वाधिक रन ऑरेंज केप यशान्त एल्मकार, सर्वाधिक विकेट पर्पल केप मोहम्मद अमान, बेस्ट कैच का खिताब चंद्रहास वर्मा को मिला।

इस अवसर पर विधायक देवेंद्र यादव, अंत्यावसायी विकास निगम की उपाध्यक्ष नीता लोधी, ओलंपिक संघ के महासचिव गुरुचरण सिंह होरा, कोषाध्यक्ष साहीराम जाखड़ भी मौजूद थे।

Loading

The post खेल एवं युवा कल्याण मंत्री उमेश पटेल छत्तीसगढ़ प्रीमियर लीग टी-20 टूर्नामेंट के फाईनल मैच के विजेताओं को किया पुरूष्कृत appeared first on REVOLT NEWS INDIA.

]]>
http://revoltnewsindia.com/sports-and-youth-welfare-minister-umesh-patel-honored-the-winners-of-the-final-match-of-chhattisgarh-premier-league-t20-tournament/7080/feed/ 0 7080
खेल मंत्री उमेश पटेल ने क्रिकेट प्रतियोगिता ने विजेताओं को किया पुरस्कृत http://revoltnewsindia.com/sports-minister-umesh-patel-rewarded-the-winners-of-the-cricket-competition/6739/ http://revoltnewsindia.com/sports-minister-umesh-patel-rewarded-the-winners-of-the-cricket-competition/6739/#respond Fri, 04 Mar 2022 10:26:40 +0000 http://revoltnewsindia.com/?p=6739 सारंगढ़ में टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन रायपुर। खेल एवं युवा कल्याण मंत्री उमेश पटेल रायगढ़ जिले के सारंगढ़ में आयोजित राज्य स्तरीय टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन…

The post खेल मंत्री उमेश पटेल ने क्रिकेट प्रतियोगिता ने विजेताओं को किया पुरस्कृत appeared first on REVOLT NEWS INDIA.

]]>

सारंगढ़ में टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन

रायपुर। खेल एवं युवा कल्याण मंत्री उमेश पटेल रायगढ़ जिले के सारंगढ़ में आयोजित राज्य स्तरीय टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन समारोह में शामिल हुए। उन्होंने इस प्रतियोगिता के विजेता-उपविजेता एवं उत्कृष्ट खिलाड़ियों को पुरस्कृत कर उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी।

सारंगढ़ के खेलभांठा स्टेडिमय में आयोजित इस क्रिकेट प्रतियोगिता में अन्य राज्यों की टीम ने भी भाग लिया। फाइनल मुकाबला सारंगढ़ और सम्बलपुर (उड़िसा) के बीच खेला गया। इस कड़े मुकाबला में संबलपुर की टीम विजयी रही।

विजेता टीम को ट्राफी के साथ एक लाख 11 हजार रूपए एवं उपविजेता टीम को 55 हजार 500 रूपए एवं ट्राफी खेल मंत्री उमेश पटेल के हाथों प्रदान की गई। सफल आयोजन के लिए खेल मंत्री पटेल ने आयोजकों सहित सभी खिलाड़ियों को बधाई दी है। ज्ञात हो कि यह टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता खेलभांठा स्टेडियम में विगत 18 बर्षों से चली आ रही है।

Loading

The post खेल मंत्री उमेश पटेल ने क्रिकेट प्रतियोगिता ने विजेताओं को किया पुरस्कृत appeared first on REVOLT NEWS INDIA.

]]>
http://revoltnewsindia.com/sports-minister-umesh-patel-rewarded-the-winners-of-the-cricket-competition/6739/feed/ 0 6739