छत्तीसगढ़ योग आयोग Archives - REVOLT NEWS INDIA http://revoltnewsindia.com/tag/छत्तीसगढ़-योग-आयोग/ News for India Sat, 12 Mar 2022 12:56:25 +0000 en hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.5.2 http://revoltnewsindia.com/wp-content/uploads/2020/05/cropped-LLL-2-32x32.png छत्तीसगढ़ योग आयोग Archives - REVOLT NEWS INDIA http://revoltnewsindia.com/tag/छत्तीसगढ़-योग-आयोग/ 32 32 174330959 कोविड-19 संक्रमण में योग आयोग की भूमिका विषय पर अंतर्राष्ट्रीय वेबिनार आयोजित http://revoltnewsindia.com/international-webinar-organized-on-the-role-of-yoga-commission-in-kovid-19-transition/6963/ http://revoltnewsindia.com/international-webinar-organized-on-the-role-of-yoga-commission-in-kovid-19-transition/6963/#respond Sat, 12 Mar 2022 12:56:19 +0000 http://revoltnewsindia.com/?p=6963 योग से आत्मविश्वास बढ़ता है, योग एक अनुशासन हैं: अनिला भेड़िया, पंचायत स्तर पर भी योग कार्यक्रमों का किया जाएगा आयोजन रायपुर, 12 मार्च 2022 कोविड-19 संक्रमण में योग की…

The post कोविड-19 संक्रमण में योग आयोग की भूमिका विषय पर अंतर्राष्ट्रीय वेबिनार आयोजित appeared first on REVOLT NEWS INDIA.

]]>

योग से आत्मविश्वास बढ़ता है, योग एक अनुशासन हैं: अनिला भेड़िया, पंचायत स्तर पर भी योग कार्यक्रमों का किया जाएगा आयोजन

रायपुर, 12 मार्च 2022 कोविड-19 संक्रमण में योग की भूमिका विषय पर आज यहां नगर निगम सभागार रायपुर में अंतर्राष्ट्रीय वेबीनार का आयोजन किया गया। छत्तीसगढ़ योग आयोग द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में योग के विभिन्न आयामों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।

समाज कल्याण मंत्री अनिला भेड़िया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में शामिल हुई। उन्होंने कार्यक्रम आयोजित करने के लिए अपनी बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि पंचायत स्तर पर भी योग से संबंधित कार्यक्रमों का आयोजन किया जाना चाहिए, ताकि अधिक से अधिक लोग योग से जुड़ सकें।

योग से जीवन में आत्मविश्वास बढ़ता है तथा हम एक अनुशासित जीवन शैली अपना पाने में सक्षम होते हैं। उन्होंने कहा कि उचित तरीके से और कुशल प्रशिक्षक के मार्गदर्शन से योग करने से हमें ज्यादा फायदा मिलेगा। योग की कोविड-19 के दौरान बहुत बड़ी भूमिका रही है।

राज्यसभा सांसद छाया वर्मा ने प्राचीन यौगिक पद्धति के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि योग का मानव जीवन में महत्वपूर्ण योगदान है। रायपुर नगर निगम के महापौर एजाज ढेबर ने कहा कि हमें नियमित रूप से कम से कम एक घंटा रोजाना योग अथवा शारीरिक व्यायाम करना चाहिए। इससे हमारी आंतरिक शक्ति मजबूत होती है और शरीर में नई ऊर्जा का संचार होता है। जिससे हम ज्यादा क्रियाशील हो पाते हैं।

सभापति प्रमोद दुबे ने कहा कि आज के इस अंतर्राष्ट्रीय वेबीनार में कई देश के लोग जुड़े हैं जिसमें छत्तीसगढ़ के नाम की गूंज कई देशों में फैल रही है। योग आयोग के अध्यक्ष ज्ञानेश शर्मा ने कहा कि हमें अपनी दिनचर्या में योग को शामिल करना चाहिए। योग से रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है। कोरोना महामारी में रक्षा कवच के रूप में योग ने हम सब का ध्यान आकृष्ट किया है।

मुख्य अतिथि अनिला भेड़िया ने एक घंटे तक शीर्षासन करने वाले टिकेश्वर पटेल को स्मृति चिन्ह एवं पदक भेंट किया। इस अवसर पर कई वक्ताओं ने योग के विषय में अपना व्याख्यान दिए।

इस अवसर पर योग आयोग के सदस्य गणेश नाथ योगी, राजेश नारा, रविंद्र सिंह, समाज कल्याण विभाग के प्रभारी संचालक पंकज वर्मा, योग आयोग के सचिव एम एल पांडे, अखिलेश्वर तिवारी सहित विभाग के अधिकारी कर्मचारी, गणमान्य नागरिक एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

Loading

The post कोविड-19 संक्रमण में योग आयोग की भूमिका विषय पर अंतर्राष्ट्रीय वेबिनार आयोजित appeared first on REVOLT NEWS INDIA.

]]>
http://revoltnewsindia.com/international-webinar-organized-on-the-role-of-yoga-commission-in-kovid-19-transition/6963/feed/ 0 6963
कोविड-19 संक्रमण में योग की भूमिका विषय पर अंतर्राष्ट्रीय वेबीनार 12 मार्च को http://revoltnewsindia.com/international-webinar-on-the-role-of-yoga-in-kovid-19-transition-on-12-march/6935/ http://revoltnewsindia.com/international-webinar-on-the-role-of-yoga-in-kovid-19-transition-on-12-march/6935/#respond Fri, 11 Mar 2022 12:57:50 +0000 http://revoltnewsindia.com/?p=6935 मंत्री अनिला भेंड़िया करेंगी शुभारंभ… रायपुर, 11 मार्च 2022 महिला एवं बाल विकास तथा समाज कल्याण मंत्री अनिला भेंड़िया नगर निगम रायपुर के सभागार में 12 मार्च को सुबह 11…

The post कोविड-19 संक्रमण में योग की भूमिका विषय पर अंतर्राष्ट्रीय वेबीनार 12 मार्च को appeared first on REVOLT NEWS INDIA.

]]>

मंत्री अनिला भेंड़िया करेंगी शुभारंभ…

रायपुर, 11 मार्च 2022 महिला एवं बाल विकास तथा समाज कल्याण मंत्री अनिला भेंड़िया नगर निगम रायपुर के सभागार में 12 मार्च को सुबह 11 बजे कोविड-19 संक्रमण में योग की भूमिका विषय पर अंतर्राष्ट्रीय वेवीनार का शुभारंभ करेंगी। कार्यक्रम का आयोजन छत्तीसगढ़ योग आयोग द्वारा किया जा रहा है।

इस अवसर पर विशिष्ठ अतिथि के रूप में राज्यसभा सांसद छाया वर्मा, नगर निगम रायपुर के महापौर एजाज ढेबर, सभापति प्रमोद दुबे एवं छत्तीसगढ़ योग आयोग के अध्यक्ष ज्ञानेश शर्मा और योग आयोग के सदस्यगण शामिल होंगे।

कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में डॉ. आनंद बालायोगी, संचालक (सेंटर फॉर योग थेरेपी, एजुकेशन एंड रिसर्च), डॉ. रीमा दादा, प्रोफेसर एम्स नई दिल्ली, अरूणा झा, इंटरनेशनल योग ट्रेनर, डॉ. राघवेन्द्र राव, संचालक, आयुष विभाग नई दिल्ली, डॉ. शिर्ली टेलीस, संचालक, पतंजलि रिसर्च फाउण्डेशन हरिद्वार रहेंगे। सभी प्रतिभागियों को छत्तीसगढ़ योग आयोग रायपुर के द्वारा प्रमाण-पत्र प्रदान किया जाएगा।

Loading

The post कोविड-19 संक्रमण में योग की भूमिका विषय पर अंतर्राष्ट्रीय वेबीनार 12 मार्च को appeared first on REVOLT NEWS INDIA.

]]>
http://revoltnewsindia.com/international-webinar-on-the-role-of-yoga-in-kovid-19-transition-on-12-march/6935/feed/ 0 6935