डॉ. खूबचंद बघेल Archives - REVOLT NEWS INDIA http://revoltnewsindia.com/tag/डॉ-खूबचंद-बघेल/ News for India Mon, 21 Feb 2022 16:42:56 +0000 en hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.5.2 http://revoltnewsindia.com/wp-content/uploads/2020/05/cropped-LLL-2-32x32.png डॉ. खूबचंद बघेल Archives - REVOLT NEWS INDIA http://revoltnewsindia.com/tag/डॉ-खूबचंद-बघेल/ 32 32 174330959 मुख्यमंत्री ने छत्तीसगढ़ राज्य के स्वप्नदृष्टा डॉ. खूबचंद बघेल को उनकी पुण्यतिथि पर किया नमन… http://revoltnewsindia.com/chief-minister-pays-tribute-to-the-dreamer-of-chhattisgarh-state-dr-khubchand-baghel-on-his-death-anniversary/6459/ http://revoltnewsindia.com/chief-minister-pays-tribute-to-the-dreamer-of-chhattisgarh-state-dr-khubchand-baghel-on-his-death-anniversary/6459/#respond Mon, 21 Feb 2022 16:42:48 +0000 http://revoltnewsindia.com/?p=6459 रायपुर, 21 फरवरी 2022 मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ राज्य के स्वप्नदृष्टा, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और कृषक नेता स्वर्गीय डॉ. खूबचंद बघेल की 22 फरवरी को पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र…

The post मुख्यमंत्री ने छत्तीसगढ़ राज्य के स्वप्नदृष्टा डॉ. खूबचंद बघेल को उनकी पुण्यतिथि पर किया नमन… appeared first on REVOLT NEWS INDIA.

]]>

रायपुर, 21 फरवरी 2022 मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ राज्य के स्वप्नदृष्टा, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और कृषक नेता स्वर्गीय डॉ. खूबचंद बघेल की 22 फरवरी को पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए सादर नमन किया है।
मुख्यमंत्री ने अपने संदेश में कहा है कि डॉ. खूबचंद बघेल ने अपना पूरा जीवन समाज और किसानों के कल्याण के लिए समर्पित कर दिया। उन्होंने शिक्षा, सहकारिता के क्षेत्र सहित सामाजिक आंदोलनों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

मुख्यमंत्री ने कहा है कि डॉ. खूबचंद बघेल न सिर्फ छत्तीसगढ़ के स्वप्नदृष्टा थे बल्कि छत्तीसगढ़ के स्वाभिमान के प्रतीक थे। वे चाहते थे कि छत्तीसगढिया स्वाभिमान से जिये, स्वावलंबी हो तथा जीवन के सभी क्षेत्रों में भी उनका विकास हो। वे छत्तीसगढ़ी संस्कृति को बढ़ावा देने के भी प्रबल पक्षधर रहे। उन्होंने छत्तीसगढ की अस्मिता और सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ जीवन भर संघर्ष किया।

छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण के लिए किए गए संघर्ष में उनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता। मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के दौरान खूबचंद जी ने छत्तीसगढ़ में राष्ट्रीय चेतना जागृत करने का महत्वपूर्ण कार्य किया। उन्होंने विधायक और राज्यसभा सांसद के रूप में भी क्षेत्र की उल्लेखनीय सेवा की।

मुख्यमंत्री ने कहा कि खूबचंद जी के सपनों के अनुरूप हम नवा-छत्तीसगढ़ का निर्माण कर रहे हैं। उनके कृतित्व और व्यक्तित्व के प्रति सम्मान प्रकट करते हुए चिकित्सा क्षेत्र में डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना शुरु की गई है, जिसके तहत 5 लाख रुपए तक निःशुल्क इलाज की व्यवस्था मरीजों के लिए उपलब्ध कराई जा रही है।

छत्तीसगढ़ सरकार ने उनकी स्मृति में कृषि के क्षेत्र में महत्वपूर्ण उपलब्धि और अनुसंधान को प्रोत्साहित करने के लिए डॉ. खूबचंद बघेल सम्मान स्थापित किया है। मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि हमें इस बात का संतोष है कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था के पुनरूत्थान के डॉ. बघेल के सपने को साकार करनेे की दिशा में छत्तीसगढ़ आगे बढ़ रहा है।

Loading

The post मुख्यमंत्री ने छत्तीसगढ़ राज्य के स्वप्नदृष्टा डॉ. खूबचंद बघेल को उनकी पुण्यतिथि पर किया नमन… appeared first on REVOLT NEWS INDIA.

]]>
http://revoltnewsindia.com/chief-minister-pays-tribute-to-the-dreamer-of-chhattisgarh-state-dr-khubchand-baghel-on-his-death-anniversary/6459/feed/ 0 6459