नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग द्वारा संचालित Archives - REVOLT NEWS INDIA http://revoltnewsindia.com/tag/नगरीय-प्रशासन-एवं-विकास-व/ News for India Sun, 28 Nov 2021 13:06:51 +0000 en hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.5.2 http://revoltnewsindia.com/wp-content/uploads/2020/05/cropped-LLL-2-32x32.png नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग द्वारा संचालित Archives - REVOLT NEWS INDIA http://revoltnewsindia.com/tag/नगरीय-प्रशासन-एवं-विकास-व/ 32 32 174330959 श्री धनवंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर का दूसरा चरण : लोगों को अब दवाईयों के मूल्य में मिलेगी 72 प्रतिशत तक की http://revoltnewsindia.com/the-second-phase-of-sri-dhanwantari-generic-medical-store-people-will-now-get-up-to-72-percent-of-the-price-of-medicines/4688/ http://revoltnewsindia.com/the-second-phase-of-sri-dhanwantari-generic-medical-store-people-will-now-get-up-to-72-percent-of-the-price-of-medicines/4688/#respond Sun, 28 Nov 2021 13:06:41 +0000 http://revoltnewsindia.com/?p=4688 पहले चरण की दुकानों में 62 प्रतिशत तक छूट मिल रही है, अब 10 प्रतिशत ज्यादा छूट के साथ मिलेंगी दवाईयां योजना की बढ़ती लोकप्रियता से सेवा प्रदाताओं में छूट…

The post श्री धनवंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर का दूसरा चरण : लोगों को अब दवाईयों के मूल्य में मिलेगी 72 प्रतिशत तक की appeared first on REVOLT NEWS INDIA.

]]>
  • पहले चरण की दुकानों में 62 प्रतिशत तक छूट मिल रही है, अब 10 प्रतिशत ज्यादा छूट के साथ मिलेंगी दवाईयां
  • योजना की बढ़ती लोकप्रियता से सेवा प्रदाताओं में छूट देने की बढ़ी प्रतिस्पर्धा

रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा लोगों को किफायती दर पर दवाइयों की उपलब्धता सुनिश्चित करने शुरू की गई श्री धनवंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर योजना के दूसरे चरण में अब लोगों को दवाइयों के मूल्य में 72 प्रतिशत की छूट मिलेगी पहले चरण की दुकानों में अभी 62 प्रतिशत तक की छूट मिल रही थी।

रायपुर नगर निगम अंतर्गत सेवा प्रदाताओं की ओर से अधिकतम 72 प्रतिशत तक एमआरपी में छूट दिए जाने का प्रस्ताव शासन को मिला है। यह दर रायपुर नगर निगम को अभी तक प्राप्त दरों में सबसे अधिक है। योजना की बढ़ती लोकप्रियता के कारण नए मेडिकल स्टोरों के लिए न केवल बड़ी संख्या में सेवा प्रदाता आगे आ रहे हैं। बल्कि दवाओं के मूल्य में छूट को लेकर उनमें प्रतिस्पर्धा भी बढ़ी है।

श्री धनवंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर योजना के पहले चरण में रायपुर नगर निगम के अंतर्गत दो दुकानें खोली गई थी। जिनमें सेवा प्रदाताओं द्वारा 62 प्रतिशत तक छूट के साथ दवाईयां ग्राहकों को दी जा रही है।

दूसरे चरण में अंतर्राज्यीय बस टर्मिनल, डॉ. भीम राव अंबेडकर अस्पताल के पास, केनाल रोड में जन सुविधा केन्द्र, आयुर्वेदिक कॉलेज के पास, रोहणीपुरम तालाब के पास, शीतला मंदिर बुढ़ातालाब के पास मेडिकल स्टोर्स के संचालन के लिए सेवा प्रदाताओं से निविदाएं आमंत्रित की गई थी। इसमें पांच सेवा प्रदाताओं ने भाग लिया। नए प्रस्तावों के बाद उपभोक्ताओं को अब दवाओं की खरीदी में 10 प्रतिशत का और फायदा होगा।

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बीत अक्टूबर माह में इस योजना के तहत राज्य में 84 श्री धनवंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर के साथ इस योजना का शुुभारंभ किया था।

नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग द्वारा संचालित इस योजना में आने वाले समय में प्रदेश के 169 शहरों में 188 मेडिकल स्टोर्स प्रारंभ किये जा रहे है। इन मेडिकल स्टोर्स में 251 प्रकार की जेनरिक दवाईयां तथा 27 सर्जिकल उत्पाद की बिक्री अनिवार्य रखी गई है। इसके अलावा वन विभाग के संजीवनी के उत्पाद, सौंदर्य प्रसाधन उत्पाद और शिशु आहार आदि का भी विक्रय का प्रावधान है।

इन मेडिकल स्टोरों से मिलने वाली जेनेरिक दवाईयां सिपला, एलेम्बिक, रेनबैक्सी, केडिला, फाईजर जैसी 20 ब्रांडेड प्रतिष्ठित कंपनी की होंगी, जो सस्ती होने के साथ-साथ गुणवत्तापूर्ण भी है।

इन मेडिकल स्टोर्स में दर्द और ज्वर नाशक, मांसपेशियों को आराम देने वाली दवाई, महिलाओं के मासिक धर्म, गर्भावस्था की दवाई, एलर्जी, आंख, कान, नाक, गला रोग, हृदय रोग, सर्दी-खाँसी- बुखार, लोकल एवं जनरल अनेसथेसिया, थायराइड की दवाइयां, एंटीफंगल दवा, विटामिन की गोलियां एवं त्वचा संबंधी रोगों की दवाई उपलब्ध है।

Loading

The post श्री धनवंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर का दूसरा चरण : लोगों को अब दवाईयों के मूल्य में मिलेगी 72 प्रतिशत तक की appeared first on REVOLT NEWS INDIA.

]]>
http://revoltnewsindia.com/the-second-phase-of-sri-dhanwantari-generic-medical-store-people-will-now-get-up-to-72-percent-of-the-price-of-medicines/4688/feed/ 0 4688