नगर पालिक निगम रायपुर Archives - REVOLT NEWS INDIA https://revoltnewsindia.com/tag/नगर-पालिक-निगम-रायपुर/ News for India Fri, 18 Mar 2022 11:01:05 +0000 en hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.5.2 http://revoltnewsindia.com/wp-content/uploads/2020/05/cropped-LLL-2-32x32.png नगर पालिक निगम रायपुर Archives - REVOLT NEWS INDIA https://revoltnewsindia.com/tag/नगर-पालिक-निगम-रायपुर/ 32 32 174330959 खुशियां बांटने से जीवन में भरते हैं खुशियों  के रंग: भूपेश बघेल http://revoltnewsindia.com/sharing-happiness-fills-colors-of-happiness-in-life-bhupesh-baghel/7103/ http://revoltnewsindia.com/sharing-happiness-fills-colors-of-happiness-in-life-bhupesh-baghel/7103/#respond Fri, 18 Mar 2022 11:00:57 +0000 http://revoltnewsindia.com/?p=7103 पुराने गिले-शिकवे भुलाकर मनाएं रंगों का पर्व होली, मुख्यमंत्री शामिल हुए नगर निगम द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह में महापौर ने गोबर से बने गुलाल का तिलक लगाकर मुख्यमंत्री को दी…

The post खुशियां बांटने से जीवन में भरते हैं खुशियों  के रंग: भूपेश बघेल appeared first on REVOLT NEWS INDIA.

]]>

पुराने गिले-शिकवे भुलाकर मनाएं रंगों का पर्व होली, मुख्यमंत्री शामिल हुए नगर निगम द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह में महापौर ने गोबर से बने गुलाल का तिलक लगाकर मुख्यमंत्री को दी होली की शुभकामनाएं

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल गुरुवार शाम को रंगों के पर्व होली के अवसर पर राजधानी रायपुर के सुभाष स्टेडियम में आयोजित होली मिलन समारोह में शामिल हुए। उन्होंने निगम परिवार द्वारा आयोजित समारोह में प्रदेशवासियों, निगम के पदाधिकारियों, अधिकारियों-कर्मचारियों, सफाई कामगारों को होली पर्व की बधाई और शुभकामनाएं दी।

महापाैर एजाज ढेबर ने गौठान में महिला स्वसहायता समूहों द्वारा गोबर से बने गुलाल से तिलक लगाकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का स्वागत किया और उन्हें शुभकामनाएं दीं।

मुख्यमंत्री बघेल ने प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि होली रंगों और खुशियों का त्यौहार है। पुराने गिले-शिकवे भुलाकर सभी इस त्यौहार को मिल-जुलकर मनाते हैं, तभी जीवन में खुशियों के रंग चढ़ते हैं। उन्होंने कहा कि इस पर्व के दौरान शहर में सौहार्द्रपूर्ण अच्छा वातावरण रहे, बच्चे, बूढ़े, नौजवान सभी मिलकर इस पर्व को मनाएं और आपस में होली की खुशियां बांटे।

मुख्यमंत्री ने नगर निगम के महापौर से कहा कि होली के पर्व के दौरान शहर की साफ-सफाई और पानी सप्लाई की व्यवस्था को सुचारू रखने की जरूरत है। क्योंकि इस पर्व में सबसे ज्यादा उपयोग पानी का होता है। इस अवसर पर नगर निगम रायपुर के सभापति प्रमोद दुबे, राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ. किरणमयी नायक, राज्य योग आयोग के अध्यक्ष ज्ञानेश शर्मा, नगर निगम के अनेक पदाधिकारी, पार्षद और नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित थे। 

Loading

The post खुशियां बांटने से जीवन में भरते हैं खुशियों  के रंग: भूपेश बघेल appeared first on REVOLT NEWS INDIA.

]]>
http://revoltnewsindia.com/sharing-happiness-fills-colors-of-happiness-in-life-bhupesh-baghel/7103/feed/ 0 7103
महापौर ढेबर ने तेलघानी नाका के 112 फल सब्जी व्यवसायियों को दी शानदार सौगात, बाजार को जीरो वेस्ट मैनेजमेंट कर पॉलीथिन मुक्त बनाने का किया आव्हान http://revoltnewsindia.com/mayor-dhebar-gave-a-splendid-gift-to-112-fruit-and-vegetable-traders-of-telghani-naka-to-make-the-market-polythene-free-by-zero-waste-management/5613/ http://revoltnewsindia.com/mayor-dhebar-gave-a-splendid-gift-to-112-fruit-and-vegetable-traders-of-telghani-naka-to-make-the-market-polythene-free-by-zero-waste-management/5613/#respond Thu, 20 Jan 2022 11:09:15 +0000 http://revoltnewsindia.com/?p=5613 रायपुर। नगर पालिक निगम रायपुर के बाजार विभाग की ओर से आज महापौर एजाज ढेबर एवं रायपुर उत्तर विधायक एवं छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मण्डल के अध्यक्ष कुलदीप सिंह जुनेजा ने…

The post महापौर ढेबर ने तेलघानी नाका के 112 फल सब्जी व्यवसायियों को दी शानदार सौगात, बाजार को जीरो वेस्ट मैनेजमेंट कर पॉलीथिन मुक्त बनाने का किया आव्हान appeared first on REVOLT NEWS INDIA.

]]>

रायपुर। नगर पालिक निगम रायपुर के बाजार विभाग की ओर से आज महापौर एजाज ढेबर एवं रायपुर उत्तर विधायक एवं छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मण्डल के अध्यक्ष कुलदीप सिंह जुनेजा ने जोन क्रमांक 2 में नवीन व्यवस्थित बाजार का लोकार्पण किया। निगम क्षेत्र के इंदिरा गाँधी वार्ड नम्बर 27 के तेलघानीनाका चौक गंज परिसर में यह बाजार स्थित है। बाजार निर्माण से 112 सब्जी फल व्यवसायियों को स्वच्छ परिवेश में सुव्यवस्थित रूप से अपना सब्जी फल व्यवसाय करने में सरलता होगी।

महापौर एजाज ढेबर एवं रायपुर उत्तर विधायक कुलदीप सिंह जुनेजा ने कहा कि नवीन स्वरूप में सार्वजनिक सब्जी फल बाजार तैयार करके प्रारम्भ किया गया है। इससे अब यहां यातायात जाम की समस्या पूरी तरह से दूर हो जायेगी, जिसका सब्जी फल व्यवसायियों सहित आमजनों को काफी लाभ प्राप्त होगा। महापौर ने सभी फल सब्जी व्यवसायियों से बाजार में जीरो वेस्ट मैनेजमेंट कर इसे पूरी तरह से पॉलीथिन मुक्त बाजार बनाने का नगर निगम बाजार विभाग की ओर से आव्हान किया। पार्षद एवं एमआईसी सदस्य सुरेश चन्नावार ने वार्ड के रहवासियों की ओर से महापौर एजाज ढेबर एवम रायपुर उत्तर विधायक कुलदीप सिंह जुनेजा को हार्दिक धन्यवाद दिया।

लोकार्पण कार्यक्रम में निगम बाजार विभाग अध्यक्ष प्रतिनिधि राधेश्याम विभार, लोक कर्म विभाग अध्यक्ष ज्ञानेश शर्मा, इंदिरा गाँधी वार्ड नम्बर 27 के पार्षद एवं निगम पर्यावरण एवं उद्यानिकी विभाग अध्यक्ष सुरेश चन्नावार, निगम जोन नम्बर 2 के जोन अध्यक्ष हरदीप सिंह बंटी होरा, जोन नम्बर 2 के जोन कमिश्नर विनोद पाण्डेय सहित बड़ी संख्या में फल सब्जी व्यवसायियों, गणमान्य जन उपस्थित रहें।

Loading

The post महापौर ढेबर ने तेलघानी नाका के 112 फल सब्जी व्यवसायियों को दी शानदार सौगात, बाजार को जीरो वेस्ट मैनेजमेंट कर पॉलीथिन मुक्त बनाने का किया आव्हान appeared first on REVOLT NEWS INDIA.

]]>
http://revoltnewsindia.com/mayor-dhebar-gave-a-splendid-gift-to-112-fruit-and-vegetable-traders-of-telghani-naka-to-make-the-market-polythene-free-by-zero-waste-management/5613/feed/ 0 5613
महापौर कल राजधानी रायपुर के महिलाओं को देंगे शानदार सौगात… http://revoltnewsindia.com/the-mayor-will-give-a-wonderful-gift-to-the-women-of-the-capital-raipur-tomorrow/5408/ http://revoltnewsindia.com/the-mayor-will-give-a-wonderful-gift-to-the-women-of-the-capital-raipur-tomorrow/5408/#respond Mon, 10 Jan 2022 13:22:24 +0000 http://revoltnewsindia.com/?p=5408 रायपुर। नगर पालिक निगम रायपुर के महापौर एजाज ढेबर मंगलवार दोपहर 12 बजे वार्ड क्रमांक 46 के चांदनी चौक में जिम भवन में लोकार्पण करेंगे। साथ ही राजधानी के महिला…

The post महापौर कल राजधानी रायपुर के महिलाओं को देंगे शानदार सौगात… appeared first on REVOLT NEWS INDIA.

]]>

रायपुर। नगर पालिक निगम रायपुर के महापौर एजाज ढेबर मंगलवार दोपहर 12 बजे वार्ड क्रमांक 46 के चांदनी चौक में जिम भवन में लोकार्पण करेंगे। साथ ही राजधानी के महिला स्व सहायता समूह को शानदार सौगात देंगे। कार्यक्रम की तैयारियां जिला प्रशासन के गाइडलाइन के मुताबिक किया गया है। जिसका आज जोन क्रमांक 4 के कमिश्नर विनय मिश्रा ने टीम के साथ मिलकर प्रत्यक्ष अवलोकन किया।

महापौर ढेबर स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 के अंतर्गत नोपॉलीथिन महाभियान को राजधानी शहर में सफल बनाने जीरो वेस्ट मैनेजमेंट को समाजहित में पर्यावरण संरक्षण की प्रोत्साहित कर रहे हैं। महापौर ढेबर जोन क्रमांक 4 के मौलाना अब्दुल ररुफ वार्ड क्रमांक 46 के चांदनी चौक में जिम भवन और बर्तन बैंक का शानदार सौगात देंगे। नगर निगम रायपुर के बर्तन बैंक का संचालन एनयूएलएम राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के अंतर्गत महिला स्वसहायता समूह की महिलाओं के माध्यम से किया जायेगा।

Loading

The post महापौर कल राजधानी रायपुर के महिलाओं को देंगे शानदार सौगात… appeared first on REVOLT NEWS INDIA.

]]>
http://revoltnewsindia.com/the-mayor-will-give-a-wonderful-gift-to-the-women-of-the-capital-raipur-tomorrow/5408/feed/ 0 5408
महापौर एजाज ढेबर ने अस्थाई कोविड अस्पताल फुण्डहर में तैयारियों का अवलोकन किया, प्रभारी चिकित्सक को दिए आवश्यक निर्देश http://revoltnewsindia.com/mayor-ejaz-dhebar-observed-the-preparations-at-the-temporary-kovid-hospital-fundahar-and-gave-necessary-instructions-to-the-doctor-in-charge/5330/ http://revoltnewsindia.com/mayor-ejaz-dhebar-observed-the-preparations-at-the-temporary-kovid-hospital-fundahar-and-gave-necessary-instructions-to-the-doctor-in-charge/5330/#respond Fri, 07 Jan 2022 12:09:10 +0000 http://revoltnewsindia.com/?p=5330 रायपुर। नगर पालिक निगम रायपुर के महापौर एजाज ढेबर एवं आयुक्त प्रभात मलिक ने आज राजधानी रायपुर फुंडहर के अस्थाई कोविड अस्पताल का परीक्षण किया। राज्य शासन एवं रायपुर जिला…

The post महापौर एजाज ढेबर ने अस्थाई कोविड अस्पताल फुण्डहर में तैयारियों का अवलोकन किया, प्रभारी चिकित्सक को दिए आवश्यक निर्देश appeared first on REVOLT NEWS INDIA.

]]>

रायपुर। नगर पालिक निगम रायपुर के महापौर एजाज ढेबर एवं आयुक्त प्रभात मलिक ने आज राजधानी रायपुर फुंडहर के अस्थाई कोविड अस्पताल का परीक्षण किया। राज्य शासन एवं रायपुर जिला प्रशासन के निर्देशानुसार 320 बिस्तरों वाले अस्थाई कोविड अस्पताल को शुरू किया गया है। महापौर ने यहां की व्यवस्था का प्रत्यक्ष अवलोकन नगर निगम जोन क्रमांक 9 के कार्यपालन अभियन्ता हरेंद्र कुमार साहू, फुण्डहर के अस्थाई कोविड अस्पताल की प्रभारी चिकित्सक डॉक्टर सृष्टि यदु, निगम जोन 9 के प्रभारी सहायक अभियन्ता अंशुल शर्मा की उपस्थिति में किय।

फुण्डहर में 320 बिस्तरों वाले अस्थाई कोविड अस्पताल को तत्काल प्रारम्भ करने आवश्यक समस्त प्रशासनिक तैयारियां जोन क्रमांक 9 द्वारा पूर्ण करवाई जा चुकी है। इसमें दवाईयों, चिकित्सकीय स्टाफ की व्यवस्था मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय द्वारा की गई है। आज फुण्डहर के अस्थाई कोविड अस्पताल में 10 कोविड पॉजिटिव मरीजों को लाकर उनके उपचार की व्यवस्था राज्य शासन एवं रायपुर जिला प्रशासन के निर्देश पर की जा रही है।

महापौर एजाज ढेबर ने अस्पताल प्रभारी डॉक्टर सृष्टि यदु को अवलोकन के दौरान निर्देशित किया कि जो भी कोविड पॉजिटिव मरीज इलाज के लिए लाये जायें, उन सभी का त्वरित उपचार किया जाना चाहिए। जनहित में जनस्वास्थ्य सुरक्षा बाबत तत्काल सुनिश्चित कराया जाये। त्वरित इलाज के लिए आवश्यक सभी व्यवस्थायें राज्य शासन एवं रायपुर जिला प्रशासन के निर्देशानुसार अस्थाई कोविड अस्पताल फुण्डहर में उपलब्ध करवा दी गई हैं। महापौर ने जोन 9 के अधिकारियों को कोविड पॉजिटिव मरीजों के उपचार के दौरान विशेष सतर्कता एवं जागरूकता बनाये रखने एवं व्यवस्था निरंतर सुचारु बनाये रखने सतत मॉनिटरिंग करने निर्देशित किया।

Loading

The post महापौर एजाज ढेबर ने अस्थाई कोविड अस्पताल फुण्डहर में तैयारियों का अवलोकन किया, प्रभारी चिकित्सक को दिए आवश्यक निर्देश appeared first on REVOLT NEWS INDIA.

]]>
http://revoltnewsindia.com/mayor-ejaz-dhebar-observed-the-preparations-at-the-temporary-kovid-hospital-fundahar-and-gave-necessary-instructions-to-the-doctor-in-charge/5330/feed/ 0 5330
कचरे की गाड़ी नहीं आने पर रायपुरवासी कर सकते है ट्रैक और शिकायत, डाउनलोड करना पड़ेगा यह एप… http://revoltnewsindia.com/if-the-garbage-truck-does-not-come-the-people-of-raipur-can-track-it-and-have-to-download-this-app/5091/ http://revoltnewsindia.com/if-the-garbage-truck-does-not-come-the-people-of-raipur-can-track-it-and-have-to-download-this-app/5091/#respond Wed, 22 Dec 2021 12:25:08 +0000 http://revoltnewsindia.com/?p=5091 रायपुर। नगर पालिक निगम रायपुर के महापौर एजाज ढेबर ने जानकारी देते हुए बताया कि भारत सरकार के महत्वाकांक्षी योजना “स्वच्छ भारत मिशन” के तहत स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 के परिणाम…

The post कचरे की गाड़ी नहीं आने पर रायपुरवासी कर सकते है ट्रैक और शिकायत, डाउनलोड करना पड़ेगा यह एप… appeared first on REVOLT NEWS INDIA.

]]>

रायपुर। नगर पालिक निगम रायपुर के महापौर एजाज ढेबर ने जानकारी देते हुए बताया कि भारत सरकार के महत्वाकांक्षी योजना “स्वच्छ भारत मिशन” के तहत स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 के परिणाम की घोषणा विज्ञान भवन, दिल्ली में “आज़ादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम आयोजित कर की गयी है। कार्यक्रम में स्वच्छ राज्य के स्वच्छता रैंकिंग में छ.ग. राज्य को लगातार तीसरी बार देश में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है जिसको राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित किया गया।

महापौर ने जानकारी दी है कि स्वच्छ सर्वेक्षण-2021 में रायपुर शहर को सफाई के क्षेत्र में सबसे तेजी से आगे बढ़ने वाला राजधानी (फासटेस्ट मूवर स्टेट कैपिटल) को देश का प्रथम अवार्ड मिला। स्वच्छ सर्वेक्षण-2021 में नगर पालिक निगम, रायपुर शहर को पूरे देश में छठवां स्थान प्राप्त हुआ है। महापौर ने बताया कि इस वर्ष “स्वच्छ सर्वेक्षण-2022” में रायपुर शहर को देश में प्रथम स्थान प्राप्ति हेतु रायपुर के समस्त जनप्रतिनिधियों, आम नागरिको, एन.जी.ओ., विभिन्न संस्थाओं, अधिकारियों व कर्मचारियों से सहयोग एवं भागीदारी लेकर “स्वच्छ सर्वेक्षण-2022” का कार्य किया जाना है।

महापौर एजाज ढेबर, सभापति प्रमोद दुबे, स्वास्थ्य विभाग अध्यक्ष नागभूषण राव ने आगे बताया कि नगर निगम रायपुर में दिल्ली म्युनिसिपल सालिड वेस्ट सोलुशन लिमिटेड (रामकी) कम्पनी द्वारा डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन एवं प्रोसेसिंग का कार्य किया जा रहा है। डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन में लगे वाहनों के स्थल जानकारी के लिए रामकी कम्पनी द्वारा “क्लीन सिटी रायपुर का गुगल एप्प तैयार किया गया है

यह एक ऐसा एप्लीकेशन है जिसमें रायपुर शहर के आम नागरिक अपने वार्डो में डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन में लगे वाहनों को ट्रैक सकते हैं। साथ ही साथ उक्त वाहनों के नही आने की स्थिति में शिकायत भी दर्ज कर सकते है।

क्लीन सिटी रायपुर एप्लीकेशन की जानकारी
महापौर, सभापति, स्वास्थ्य विभाग अध्यक्ष ने नेता प्रतिपक्ष मीनल चौबे, एमआईसी सदस्य श्रीकुमार मेनन, सुन्दर जोगी, जितेन्द्र अग्रवाल, अपर आयुक्त सुनील चंद्रवंशी, स्वच्छ भारत मिशन के कार्यपालन अभियन्ता रघुमणि प्रधान, स्वास्थ्य अधिकारी विजय पाण्डेय, सहायक स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर तृप्ति पाणीग्रही, रामकी ग्रुप के स्थानीय अधिकारी योगेश कुमार की उपस्थिति में “क्लीन सिटी रायपुर” एप को लांच किया । बता दें कि क्लीन सिटी रायपुर एप के एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के लिए प्ले स्टोर में “क्लीन सिटी रायपुर” सर्च कर डाउनलोड कर सकते है।

इंस्टाल होते ही आपके सामने मोबाईल नम्बर रजिस्टर करने का विकल्प आयेगा, जिसमें 10 अंकों का मोबाईल नम्बर डालकर आप रजिस्टर कर सकते है। इसके बाद रजिस्ट्रेशन का पेज खुलेगा जिसमें आपको नाम, देश, राज्य, शहर आदि का नाम दर्ज करना होगा। (आधार नम्बर की आवश्यकता नहीं है)। रजिस्ट्रेशन के बाद आपको लोकेशन की जानकारी मिल जाएगी। पॉइंट सलेक्शन का ऑप्शन आयेगा जिसमें आपको कलेक्शन पॉइंट या रूट चयन करना होगा, ताकि आप अपने क्षेत्र में आने वाले वाहनों को देख सकेंगें।

इसके बाद होम पेज खुलेगा, जिसमें आप अपने क्षेत्र में आने वाले वाहन का विवरण देख सकेंगें। इसके साथ ही अगर आपके क्षेत्र में कचरा कलेक्शन गाड़ी नहीं आया है तो आप न्यू कम्प्लेन ऑप्शन में जाकर सब्जेक्ट में दिये विकल्प को चुनें,इसके बाद डिस्क्रिप्शन में आपके वार्ड और क्षेत्र का पता डालकर फोटो अपलोड करके सेव कर सकेंगें। कम्प्लेन की स्थिति जानने के लिये प्रीवियस कम्प्लेन ऑप्शन में जाकर देख सकेंगें.कम्पनी द्वारा प्राप्त कम्प्लेन का त्वारित निराकरण किया जाना अनिवार्य है,जिसकी जानकारी आपको इस एप्प में प्राप्त हो सकेगी।

Loading

The post कचरे की गाड़ी नहीं आने पर रायपुरवासी कर सकते है ट्रैक और शिकायत, डाउनलोड करना पड़ेगा यह एप… appeared first on REVOLT NEWS INDIA.

]]>
http://revoltnewsindia.com/if-the-garbage-truck-does-not-come-the-people-of-raipur-can-track-it-and-have-to-download-this-app/5091/feed/ 0 5091
राजधानी के प्रथम नागरिक “महापौर एजाज ढेबर” की स्वक्षता के प्रति जागरूकता को लेकर अनूठी पहल… http://revoltnewsindia.com/unique-initiative-regarding-the-awareness-of-the-first-citizen-of-the-capital-mayor-ejaz-dhebar/4796/ http://revoltnewsindia.com/unique-initiative-regarding-the-awareness-of-the-first-citizen-of-the-capital-mayor-ejaz-dhebar/4796/#respond Sat, 04 Dec 2021 08:32:11 +0000 http://revoltnewsindia.com/?p=4796 आज राजधानी रायपुर में महापौर ने स्वक्षता को लेकर लोगो को जागरूक करने के लिए स्वयं ही कचरा गाड़ी चलाकर गीला कचरा और सूखा कचरा कैसे डालना है इसकी जानकारी…

The post राजधानी के प्रथम नागरिक “महापौर एजाज ढेबर” की स्वक्षता के प्रति जागरूकता को लेकर अनूठी पहल… appeared first on REVOLT NEWS INDIA.

]]>

आज राजधानी रायपुर में महापौर ने स्वक्षता को लेकर लोगो को जागरूक करने के लिए स्वयं ही कचरा गाड़ी चलाकर गीला कचरा और सूखा कचरा कैसे डालना है इसकी जानकारी देते नजर आए…

देखिए वीडियो…

रायपुर। महापौर एजाज ढेबर ने ग्लब्स पहनकर सफाई मित्र के ड्रेस कोड में वार्ड 46 के मोहल्लों में घर-घर जाकर रहवासियों से कचरा लेकर सफाई वाहन में डाला एवं सभी से सूखा गीला कचरा सफाई मित्र को पृथक डस्टबिन में देने का आव्हान कर दिया स्वच्छता का सकारात्मक संदेश

रायपुर के प्रथम नागरिक महापौर एजाज ढेबर ने नगर पालिक निगम रायपुर के मौलाना अब्दुल ररुफ वार्ड क्रमांक 46 के तहत आने वाले नेहरू नगर, मालवीय रोड, राजीव आवास योजना आवासीय परिसर लाल गंगा परिसर के पीछे, हनुमान नगर बस्ती सहित वार्ड 46 के तहत आने वाले विभिन्न मोहल्लों के क्षेत्र में

नगर निगम सफाई मित्र के ड्रेस कोड में ग्लब्स पहनकर सफाई वाहन स्वयं चलाकर घर – घर पहुंचकर वार्ड के रहवासियों से डस्टबिन हाथ में लेकर निगम के सफाई वाहन में सूखा एवं गीला कचरा डाला एवं नागरिकों को स्वच्छता के प्रति जागरूक बनाने अभियान चलाकर समस्त लोगों को स्वच्छता का सकारात्मक सन्देश दिया।

महापौर ढेबर ने नागरिकों से घर एवं दुकान का कचरा प्रतिदिन नियमित निगम के सफाई मित्र को डस्टबिन में सूखा एवं गीला कचरा रखकर पृथक – पृथक डस्टबिन में रखकर देने एवं कचरा किसी भी हालत में सड़क, नाली, तालाब में नहीं डालने एवं अपने मोहल्ले, वार्ड सहित राजधानी रायपुर नगर पालिक निगम के सम्पूर्ण क्षेत्र को स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 में पूरे देश में प्रथम स्थान दिलवाने में सहभागिता दर्ज करवाने का नगर निगम स्वास्थ्य विभाग की ओर से आव्हान किया।

महापौर एजाज ढेबर ने घर एवं दुकान के डस्टबिन में ऊपर तक कचरा ना भरने की भी समझाईश दी, ताकि कचरा घर – दुकान से लेकर निगम के सफाई वाहन में सफाई मित्र द्वारा डाले जाने के मध्य गिरने ना पाये एवं सड़क पर गिरकर फैलने ना पाये।

महापौर ढेबर ने सभी सफाई मित्रों को राजधानी शहर को विशेषकर कोरोना संक्रमण काल के दौरान स्वच्छ रखने देवदूत जैसा कार्य करने पर एक बार फिर सराहा एवं सभी सफाई मित्रों को सफाई वाहन में ऊपर तक कचरा ना भरने की भी समझाईश दी, जिससे कचरा किसी भी स्थिति में सड़क पर सफाई वाहन से गिरने ना पाये एवं सड़क पर गन्दगी ना फैलने पाये।

महापौर एजाज ढेबर ने लोगों से पॉलीथिन कचरा सड़क, नाली, तालाब आदि में ना डालकर अलग से निगम सफाई मित्र को देकर पॉलीथिन कचरे पर समाजहित में पर्यावरण संरक्षण के कार्य में सहभागिता दर्ज करवाने का अनुरोध किया।

इस दौरान नगर निगम के एल्डरमेन शमसुल हसन नम्मू भाई सहित नगर निगम के स्वास्थ्य अधिकारी विजय पाण्डेय एवं सहायक स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर तृप्ति पाणीग्रही, जोन 4 के जोन कार्यपालन अभियन्ता लोकेश चंद्रवंशी, जोन स्वच्छता निरीक्षक वीरेंद्र चंद्राकर सहित सम्बंधित निगम अधिकारी, कर्मचारी, सफाई मित्र कामगारगण उपस्थित थे।

Loading

The post राजधानी के प्रथम नागरिक “महापौर एजाज ढेबर” की स्वक्षता के प्रति जागरूकता को लेकर अनूठी पहल… appeared first on REVOLT NEWS INDIA.

]]>
http://revoltnewsindia.com/unique-initiative-regarding-the-awareness-of-the-first-citizen-of-the-capital-mayor-ejaz-dhebar/4796/feed/ 0 4796