नेता प्रतिपक्ष मीनल चौबे Archives - REVOLT NEWS INDIA http://revoltnewsindia.com/tag/नेता-प्रतिपक्ष-मीनल-चौबे/ News for India Tue, 15 Mar 2022 12:17:56 +0000 en hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.5.2 http://revoltnewsindia.com/wp-content/uploads/2020/05/cropped-LLL-2-32x32.png नेता प्रतिपक्ष मीनल चौबे Archives - REVOLT NEWS INDIA http://revoltnewsindia.com/tag/नेता-प्रतिपक्ष-मीनल-चौबे/ 32 32 174330959 जनआकांक्षाओं के अनुरूप कार्य करें और जनता की समस्याओं के प्रति संवेदनशील रहें पार्षद : राज्यपाल उइके http://revoltnewsindia.com/work-according-to-the-aspirations-of-the-people-and-be-sensitive-to-the-problems-of-the-people-governor-uike/7044/ http://revoltnewsindia.com/work-according-to-the-aspirations-of-the-people-and-be-sensitive-to-the-problems-of-the-people-governor-uike/7044/#respond Tue, 15 Mar 2022 12:17:47 +0000 http://revoltnewsindia.com/?p=7044 राज्यपाल उइके रायपुर नगर पालिक निगम की सामान्य सभा में शामिल हुई रायपुर, 15 मार्च 2022 राज्यपाल अनुसुईया उइके आज रायपुर नगर पालिक निगम की सामान्य सभा में शामिल हुई।…

The post जनआकांक्षाओं के अनुरूप कार्य करें और जनता की समस्याओं के प्रति संवेदनशील रहें पार्षद : राज्यपाल उइके appeared first on REVOLT NEWS INDIA.

]]>

राज्यपाल उइके रायपुर नगर पालिक निगम की सामान्य सभा में शामिल हुई

रायपुर, 15 मार्च 2022 राज्यपाल अनुसुईया उइके आज रायपुर नगर पालिक निगम की सामान्य सभा में शामिल हुई। राज्यपाल ने निगम कार्यालय महात्मा गांधी सदन पहुंचकर राष्ट्रपिता की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। इस दौरान विधायक वरिष्ठ सत्यनारायण शर्मा, कुलदीप जुनेजा, महापौर एजाज ढेबर व सभापति प्रमोद दुबे, नेता प्रतिपक्ष मीनल चौबे सहित महिला पार्षदों ने भी राज्यपाल उइके का आत्मीय स्वागत किया। संभवतः यह ऐसा पहला मौका है कि जब कोई राज्यपाल नगर निगम की सामान्य सभा में शामिल हुआ हो।

नगर निगम की सामान्य सभा को संबोधित करते हुए राज्यपाल उइके ने पार्षदों का आह्वान किया कि जनआकांक्षाओं के अनुरूप कार्य करें और जनता की समस्याओं के प्रति संवेदनशील रहें। आप सभी पार्षद जनता की आवाज हैं तथा आमजनों की मूलभूत जरूरतों को पूरा करना आपकी जिम्मेदारी भी है। आपके आचार-विचार और संस्कार में अहंकार न हो। सतत् रूप से अपने क्षेत्र का भ्रमण कर लोगों से अपने कामों का फीडबैक भी लें, ताकि लोग क्या चाहते हैं, इसकी आपको जानकारी रहे।

राज्यपाल अनुसुईया उइके ने कहा कि नगरीय निकाय और ग्राम पंचायतें लोकतंत्र की प्राथमिक शाला है। यहां निर्वाचित होकर पहुंचे जनप्रतिनिधियों का लोकतंत्र व संसदीय कार्यप्रणाली से पहली बार परिचय होता है। इस सदन में मेरा पहला अनुभव है। लोकसभा, राज्यसभा व विधानसभा की तरह यहां भी पक्ष-विपक्ष के सवाल-जवाब होते हैं, प्रश्नकाल और ध्यानाकर्षण के लिए समय निर्धारित है।

निश्चित ही रायपुर को स्वच्छ, सुंदर और स्मार्ट सिटी बनाने में सदन की भूमिका महत्वपूर्ण रही होगी। उन्होंने कहा कि मैं नगरीय निकायों अथवा ग्राम पंचायतों के निर्वाचित पदों पर नहीं रही, किन्तु महाविद्यालय की राजनीति से मुझे काफी कुछ सीखने को मिला। आप सब भी इस सदन से निरंतर सीखते होंगे जो आपके भावी राजनीतिक जीवन में मददगार होगा। नगरीय निकाय के सदन से निकलकर लोग अनेक महत्वपूर्ण पदों पर आसीन हैं।

झारखण्ड के राज्यपाल रमेश बैस कभी इस सदन के सदस्य रहे। अनेक विधायक, सांसदों ने भी अपने सफर की शुरूआत इसी सदन से की है। आप जितना अच्छा काम करेंगे तो लोगों का स्नेह व सम्मान उतना ही अधिक मिलेगा और आप अपने भावी राजनीतिक जीवन में नई ऊंचाईयों पर पहुंचेंगे।

राज्यपाल उइके ने कहा कि मैं विभिन्न पदों पर रहते हुए देश के अनेक राज्यों का भ्रमण किया, किन्तु छत्तीसगढ़ में मेरे कार्यकाल के ढाई साल कैसे बीते, यह पता ही नहीं चला। मैं प्रदेश भर में जहां भी गई लोगों ने बड़ी ही आत्मीयता के साथ मुझे स्वीकारा और सम्मान दिया। प्रदेशवासी बड़े ही सरल, सहज और मृदुभाषी हैं, जो छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया की सार्थकता सिद्ध करती है।

राज्यपाल उइके ने अपने उद्बोधन में रायपुर शहर में निगम द्वारा किए गए उल्लेखनीय कार्यों सहित विवेकानंद सरोवर, तेलीबांधा तालाब सौंदर्यीकरण और नालंदा लाइब्रेरी, पिंक टॉयलेट जैसी पहल की सराहना की। इस दौरान महापौर एजाज ढेबर, सभापति प्रमोद दुबे और आयुक्त नगर निगम प्रभात मलिक ने भी सभा को संबोधित किया। राज्यपाल उइके को महापौर एजाज ढेबर ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

Loading

The post जनआकांक्षाओं के अनुरूप कार्य करें और जनता की समस्याओं के प्रति संवेदनशील रहें पार्षद : राज्यपाल उइके appeared first on REVOLT NEWS INDIA.

]]>
http://revoltnewsindia.com/work-according-to-the-aspirations-of-the-people-and-be-sensitive-to-the-problems-of-the-people-governor-uike/7044/feed/ 0 7044
रायपुर के भाजपा पार्षदों को राजधानी के विकास मुद्दों पर कोई रूचि नहीं… मोबाईल पर चलाते नजर आए फेसबुक,यूट्यूब, और व्हाट्सएप http://revoltnewsindia.com/bjp-councilors-of-raipur-have-no-interest-in-development-issues-of-the-capital-facebook-youtube-and-whatsapp-were-seen-running-on-mobiles/4646/ http://revoltnewsindia.com/bjp-councilors-of-raipur-have-no-interest-in-development-issues-of-the-capital-facebook-youtube-and-whatsapp-were-seen-running-on-mobiles/4646/#respond Fri, 26 Nov 2021 10:39:57 +0000 http://revoltnewsindia.com/?p=4646 रायपुर। गुरूवार को रायपुर नगर पालिक निगम की सामान्य सभा बैठक रखी गई थी। सभा के शुरुआत में एक घंटे के समय के दौरान प्रश्नकाल और बाद में प्रस्तावों पर…

The post रायपुर के भाजपा पार्षदों को राजधानी के विकास मुद्दों पर कोई रूचि नहीं… मोबाईल पर चलाते नजर आए फेसबुक,यूट्यूब, और व्हाट्सएप appeared first on REVOLT NEWS INDIA.

]]>

रायपुर। गुरूवार को रायपुर नगर पालिक निगम की सामान्य सभा बैठक रखी गई थी। सभा के शुरुआत में एक घंटे के समय के दौरान प्रश्नकाल और बाद में प्रस्तावों पर चर्चा हुई। सभा में 10 अलग-अलग प्रस्तावों को पास किया गया। इस पर विपक्ष ने तानाशाही का आरोप लगाया है, लेकिन इस बैठक में कुछ लापरवाही की तस्वीरें निकल कर सामने आई है।

शहर के विकास के मुद्दों को लेकर चर्चा हो रही थी, लेकिन BJP के कुछ पार्षद फेसबुक और व्हाट्सएप चलाते नजर आए। इससे लगता है कि बीजेपी पार्षदों को शहर के विकास से कोई सरोकार नहीं है। सामान्य सभा में जनहित के मुद्दों को लेकर जनप्रतिनिधि इतने गंभीर दिखे कि सभा में कोई फ़ेसबुक तो कोई व्हाट्सएप में मस्त थे। सभा में जन प्रतिनिधियों की हरकत एक न्यूज चैनल के कैमरे में क़ैद हो गई।

बीजेपी महिला पार्षद सोशल मीडिया पर मस्त दिखे। इसके अलावा किसी भी जनप्रतिनिधि ने मास्क नहीं पहना था, जबकि प्रदेश में कोरोना के केस बढ़ रहे हैं। राजधानी में भी संख्या बढ़ती जा रही है.. बावजूद इसके लापरवाही बरती जा रही है।

इस मामले में नेता प्रतिपक्ष मीनल चौबे ने कहा कि चाहे किसी भी दल का जन प्रतिनिधि हो, उन्हें सभा का गरिमा बनाए रखना चाहिए। जन प्रतिनिधियों से जनता को बहुत उम्मीद है। चार माह बाद सामान्य सभा की बैठक हो रही है. इसके बावजूद व्हाट्सएप – फ़ेसबुक चला रहे हैं, तो उनका ध्यान प्रस्तावों पर नहीं है।

वहीं महापौर एजाज़ ढेबर ने कहा कि यह बहुत ही आपत्तिजनक है। यह पहली बार नहीं है, इसके पहले भी ऐसे कृत्य किए जा चुके हैं। सामान्य सभा में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हो रही थी, लेकिन सुझाव देने के अलावा बाक़ी सब काम किए जा रहे थे। इसके पहले भी पार्षद मनोज वर्मा को यूट्यूब देखते हुए कैमरे में कैद किया गया था।

देखिए वीडियो…

वीडियो वायरल हुए थे। इससे इमेज ख़राब होता है। सदन की गरिमा को ठेस पहुंचती है। आज के दिन बहुत महत्वपूर्ण है और विकास के मुद्दों को लेकर चर्चा में शामिल होने की बजाय फ़ेसबुक, व्हाट्सएप और यूट्यूब चलाने में व्यस्त हैं। इससे समझा जा सकता है कि ये कितने गंभीर हैं।
बता दें कि निगम के हंगामेदार बैठक में अब तक 10 प्रस्ताव पास किए गए हैं।

बचे चार प्रस्ताव में आज चर्चा होगी। विपक्ष के हंगामे के बीच प्रस्ताव पास किया गया है। चर्चा के बाद बहुमत के आधार पर प्रस्तावों को सभापति ने पास किया है। तेलीबांधा तालाब के सौंदर्यीकरण एवं गार्डन में निर्माण कार्य के लिए 12 करोड़ की स्वीकृति मिली है। इसके साथ ही चार अलग-अलग सरकारी ज़मीनों को बेचने का प्रस्ताव भी पास किया गया है।

Loading

The post रायपुर के भाजपा पार्षदों को राजधानी के विकास मुद्दों पर कोई रूचि नहीं… मोबाईल पर चलाते नजर आए फेसबुक,यूट्यूब, और व्हाट्सएप appeared first on REVOLT NEWS INDIA.

]]>
http://revoltnewsindia.com/bjp-councilors-of-raipur-have-no-interest-in-development-issues-of-the-capital-facebook-youtube-and-whatsapp-were-seen-running-on-mobiles/4646/feed/ 0 4646