पदभार ग्रहण समारोह Archives - REVOLT NEWS INDIA http://revoltnewsindia.com/tag/पदभार-ग्रहण-समारोह/ News for India Sat, 08 Jan 2022 14:21:27 +0000 en hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.5.2 http://revoltnewsindia.com/wp-content/uploads/2020/05/cropped-LLL-2-32x32.png पदभार ग्रहण समारोह Archives - REVOLT NEWS INDIA http://revoltnewsindia.com/tag/पदभार-ग्रहण-समारोह/ 32 32 174330959 22 साल का संकल्प हुआ पूरा, भिलाई चरौदा नगर निगम के चौखट पर सीएम बघेल रखे कदम… http://revoltnewsindia.com/the-22-year-old-resolution-was-fulfilled/5371/ http://revoltnewsindia.com/the-22-year-old-resolution-was-fulfilled/5371/#respond Sat, 08 Jan 2022 14:21:19 +0000 http://revoltnewsindia.com/?p=5371 मुख्यमंत्री का सपना हुआ साकार, 22 साल बाद भिलाई चरौदा नगर निगम के कार्यालय पहुंचे मुख्यमंत्री आम जनता के काम समय पर पूरे किए जाएं : भूपेश बघेलमुख्यमंत्री की उपस्थिति…

The post 22 साल का संकल्प हुआ पूरा, भिलाई चरौदा नगर निगम के चौखट पर सीएम बघेल रखे कदम… appeared first on REVOLT NEWS INDIA.

]]>

मुख्यमंत्री का सपना हुआ साकार, 22 साल बाद भिलाई चरौदा नगर निगम के कार्यालय पहुंचे मुख्यमंत्री

आम जनता के काम समय पर पूरे किए जाएं : भूपेश बघेल
मुख्यमंत्री की उपस्थिति में महापौर निर्मल कोसरे एवं सभापति कृष्णा चंद्राकर ने किया पदभार ग्रहण

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 22 साल लंबे इंतजार के बाद आज पहली बार नगर निगम भिलाई चरोदा के निगम कार्यालय में पहुंचे। मौका था इस नगर निगम के नवनिर्वाचित महापौर और सभापति के पदभार ग्रहण समारोह का। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि उनका सपना था कि इस निगम के कार्यालय में तभी प्रवेश करूँ, जब जनता हम पर पूरा भरोसा जताए। उनका यह सपना आज 22 साल लंबे इंतजार के बाद साकार हुआ।

इस अवसर पर भिलाई चरोदा के महापौर निर्मल कोसरे और सभापति कृष्णा चंद्राकर ने पदभार ग्रहण किया। मुख्यमंत्री ने उन्हें शुभकामनाएं दीं। उन्होंने अपने संबोधन में बताया कि उनका गृह क्षेत्र में निगम कार्यालय आने के उपरांत भी उनका सपना अब तक अधूरा था, आज यह पूरा हो गया है। इसके लिए उन्होंने इस क्षेत्र की जनता को शुभकामनाएं और धन्यवाद ज्ञापित किया।

मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में नवनिर्वाचित महापौर और सभापति को आशीर्वाद देते हुए कहा कि जनता की जो भी अपेक्षाएं हो उसे पूरा करे। उन्होंने यह भी कहा कि जनता को यह महसूस करना चाहिए कि उनका निर्णय बिल्कुल सही रहा। उन्होंने कहा कि नगर निगम में आम जनता को अनेक काम के लिए आना होता है। जनता जो भी काम लेकर आती है उसे समय पर पूरा करें। मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि विकास के काम किसी भी दशा में नहीं रुकने चाहिए। सभी कामों को एकजुटता के साथ मिलजुल कर सेवा भाव से पूर्ण करें। जिससे जनता को सुखद अनुभूति होनी चाहिए।

इस अवसर पर गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि मुख्यमंत्री के विकास के मॉडल पर हुए काम पर जनता ने विश्वास जताया है। इस अवसर पर वन मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री मोहम्मद अकबर ने कहा कि हम जनता की उम्मीदों को साकार करेंगे। काम करने का जो अवसर मिला है उसे जनता की सेवा और क्षेत्र के विकास के लिए समर्पित करेंगे।

नवनिर्वाचित महापौर निर्मल कोसरे ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल उनके राजनैतिक गुरु है। मुख्यमंत्री की मंशा, सोच और उनके विश्वास को पूरा करेंगे। सभापति कृष्णा चंद्राकर ने भी कार्यक्रम को सम्बोधित किया। इस अवसर पर  दुर्ग कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे और एसएसपी बद्रीनारायण मीणा भी उपस्थित थे।

Loading

The post 22 साल का संकल्प हुआ पूरा, भिलाई चरौदा नगर निगम के चौखट पर सीएम बघेल रखे कदम… appeared first on REVOLT NEWS INDIA.

]]>
http://revoltnewsindia.com/the-22-year-old-resolution-was-fulfilled/5371/feed/ 0 5371
रिसाली में बनेगा ग्रामीण आजीविका केंद्र की तरह शहरी आजीविका केंद्र : भूपेश बघेल http://revoltnewsindia.com/bhusesh-baghel-will-build-an-urban-livelihood-center-like-a-rural-livelihood-center-in-risali/5348/ http://revoltnewsindia.com/bhusesh-baghel-will-build-an-urban-livelihood-center-like-a-rural-livelihood-center-in-risali/5348/#respond Sat, 08 Jan 2022 11:05:35 +0000 http://revoltnewsindia.com/?p=5348 मुख्यमंत्री रिसाली नगर निगम के पदाधिकारियों के पदभार ग्रहण समारोह में शामिल हुए निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को रिसाली के विकास के लिए युद्ध स्तर पर कार्य करने कहा रायपुर, 08 जनवरी…

The post रिसाली में बनेगा ग्रामीण आजीविका केंद्र की तरह शहरी आजीविका केंद्र : भूपेश बघेल appeared first on REVOLT NEWS INDIA.

]]>
  • मुख्यमंत्री रिसाली नगर निगम के पदाधिकारियों के पदभार ग्रहण समारोह में शामिल हुए
  • निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को रिसाली के विकास के लिए युद्ध स्तर पर कार्य करने कहा

रायपुर, 08 जनवरी 2022 रिसाली नगर निगम में पदभार ग्रहण समारोह के अवसर पर पहुंचे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने यहां पर आजीविका के अवसर बढ़ाने वृहत आजीविका केंद्र के निर्माण की तथा आवश्यक अधोसंरचना एवं सौंदर्यीकरण की दिशा में कार्य करने की आवश्यकता जताई। उन्होंने कहा कि निगम इस दिशा में योजना बनाएं, शासन द्वारा हर संभव मदद रिसाली नगर निगम को की जाएगी।

उन्होंने कहा कि नवनिर्वाचित महापौर, सभापति एवं पार्षद गणों के लिए तेजी से विकास करना बड़ी चुनौती होगा। इनमें से अधिकांश पार्षद पहली बार आए हैं और उत्साह से भरे हुए हैं। मुझे उम्मीद है कि यह रिसाली के विकास को नई ऊंचाइयां प्रदान करेंगे, उन्होंने कहा कुछ अनुभवी पार्षद भी आए हैं। उनके अनुभव का लाभ निगम को मिलेगा।

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में किसानों के लिए जो कार्य शासन ने किया है उसका बड़े पैमाने पर लाभ शहरी अर्थव्यवस्था को भी पहुंचा है और इससे शहर में तेजी से विकास कार्य हो रहे हैं। जिस तरह से जनता ने विश्वास जताया है, उससे शासन की शहरी योजनाओं पर मुहर लगती है। मुख्यमंत्री ने कहा कि शहरी क्षेत्र में शिक्षा,स्वास्थ्य, पेयजल आदि बुनियादी सुविधाओं के लिए सरकार बड़े पैमाने पर कार्य कर रही है।

मोबाइल मेडिकल यूनिट, दाई दीदी क्लीनिक और मुख्यमंत्री शहरी श्रम स्वास्थ्य योजना के माध्यम से बेहतर स्वास्थ्य तुम्हारा पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है। शिक्षा के क्षेत्र में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल के जरिये शिक्षा की ठोस नींव रखी जा रही है मुख्यमंत्री ने कहा कि इस बार 66 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी की जा चुकी है ,12 हजार करोड़ का भुगतान किसानों को हो चुका है और इसमें से 10,000 करोड रुपए मार्केट में भी पहुंच चुका है।

रोजगार के नए अवसर मुहैया कराने तेजी से कार्य किया जा रहा है। शहरी क्षेत्रों में बुनियादी अधोसंरचना के विकास पर सरकार की नजर है। लो प्रेशर एरिया आदि में पेयजल आपूर्ति के लिए विशेष कार्य किए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री ने नवनिर्वाचित महापौर को भी बधाई देते हुए कहा कि आपने इतिहास में अपना नाम अंकित कर लिया है। अब रिसाली के विकास के लिए जमकर कार्य कीजिए।

इस मौके पर गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि मुख्यमंत्री ने नवगठित रिसाली नगर निगम में विकास कार्याे के लिए लगातार मदद की और आगे भी उनसे आशा है कि इस नवीन निगम को यथासंभव मदद करते रहेंगे ताकि यहां बेहतरीन कार्य होता रहे।

वहीँ वन मंत्री और दुर्ग जिले के प्रभारी मंत्री मोहम्मद अकबर ने कहा कि नगरीय निकायों में जिस तरह के परिणाम आए हैं, उससे पता चलता है कि मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में जो शहरी योजनाएं आरंभ की गई हैं, उनका सार्थक जमीनी असर हुआ है और यह लोगों के कल्याण के लिए उपयोगी साबित हो रही है।

नवनिर्वाचित महापौर शशि सिन्हा ने अपने संबोधन में कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रिसाली निगम का गठन किया, गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने अपने मार्गदर्शन में निगम को आगे बढ़ाया। अब हम सबका दायित्व है कि मिलकर काम करें और रिसाली के विकास को नए सोपान दें।

विधायक देवेंद्र यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष शालिनी देवेंद्र यादव, जिला मंडी बोर्ड के अध्यक्ष अश्विनी साहू, जिला सहकारी बैंक दुर्ग के अध्यक्ष जवाहर वर्मा, कलेक्टर दुर्ग डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे, एसएसपी बद्री नारायण मीणा एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री की उपस्थिति में नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने पदभार ग्रहण किया
मुख्यमंत्री ने इस मौके पर महापौर एवं सभापति को पदभार ग्रहण भी कराया। उन्होंने उनके चेंबर में पदभार ग्रहण कराते हुए कहा कि आपको जनता ने बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है, संकल्पबद्ध होकर कार्य करें और जन सरोकारों से जुड़े कार्य करते रहें, आपको अवश्य सफलता मिलेगी। रिसाली में अभी कार्य की काफी संभावना है, जितनी मेहनत आप लोग यहां करेंगे। विकास उतनी ही तेजी से यहां दिखेगा।

Loading

The post रिसाली में बनेगा ग्रामीण आजीविका केंद्र की तरह शहरी आजीविका केंद्र : भूपेश बघेल appeared first on REVOLT NEWS INDIA.

]]>
http://revoltnewsindia.com/bhusesh-baghel-will-build-an-urban-livelihood-center-like-a-rural-livelihood-center-in-risali/5348/feed/ 0 5348