पूर्ण शराबबंदी लागू किए जाने Archives - REVOLT NEWS INDIA http://revoltnewsindia.com/tag/पूर्ण-शराबबंदी-लागू-किए-ज/ News for India Tue, 16 Nov 2021 07:12:28 +0000 en hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.5.2 http://revoltnewsindia.com/wp-content/uploads/2020/05/cropped-LLL-2-32x32.png पूर्ण शराबबंदी लागू किए जाने Archives - REVOLT NEWS INDIA http://revoltnewsindia.com/tag/पूर्ण-शराबबंदी-लागू-किए-ज/ 32 32 174330959 राज्य में पूर्ण शराबबंदी लागू करने गठित प्रशासनिक समिति की द्वितीय बैठक संपन्न http://revoltnewsindia.com/second-meeting-of-the-administrative-committee-formed-to-implement-complete-ban-on-alcohol-in-the-state-concluded/4450/ http://revoltnewsindia.com/second-meeting-of-the-administrative-committee-formed-to-implement-complete-ban-on-alcohol-in-the-state-concluded/4450/#respond Tue, 16 Nov 2021 07:12:21 +0000 http://revoltnewsindia.com/?p=4450 राजनीतिक और सामाजिक समिति के सदस्यों के साथ शराबबंदी वाले राज्यों के अध्ययन करने का निर्णय रायपुर। राज्य में पूर्ण शराबबंदी लागू किए जाने के संबंध में अनुशंसा हेतु आबकारी…

The post राज्य में पूर्ण शराबबंदी लागू करने गठित प्रशासनिक समिति की द्वितीय बैठक संपन्न appeared first on REVOLT NEWS INDIA.

]]>

राजनीतिक और सामाजिक समिति के सदस्यों के साथ शराबबंदी वाले राज्यों के अध्ययन करने का निर्णय

रायपुर। राज्य में पूर्ण शराबबंदी लागू किए जाने के संबंध में अनुशंसा हेतु आबकारी विभाग के सचिव निरंजन दास की अध्यक्षता में राज्य सरकार द्वारा गठित प्रशासकीय समिति की द्वितीय बैठक आयोजित की गई।

बैठक आबकारी आयुक्त कार्यालय नवा रायपुर में सम्पन्न हुई। बैठक में प्रशासनिक समिति के सदस्यों ने विचार-विमर्श के पश्चात् राज्य में पूर्ण शराबबंदी किए जाने के संबंध में राजनीतिक और सामाजिक समिति के सदस्यों के साथ शराबबंदी वाले राज्यों का अध्ययन करने का निर्णय लिया गया।

बैठक में सदस्यों ने अपने-अपने सुझाव दिए। सदस्यों ने कहा कि राज्य में शराबबंदी होने के फलस्वरूप शराब के लत व्यक्तियों के पुनर्वास, उनकी शारीरिक और मानसिक स्थिति में होने वाले परिवर्तन के लिए कार्यशाला आयोजित करने, काउंसिलिंग सेंटर-नशामुक्ति केन्द्रों की स्थापना आदि पर भी चर्चा की गई।

बैठक में सदस्यों ने बच्चों को बाल्यकाल से ही नशे से दूर रखने प्राथमिक-माध्यमिक शिक्षा पाठ्यक्रम में शामिल करने पर बल दिया। सदस्यों ने यह भी कहा कि नशामुक्ति अभियान में राज्य की इन्फोर्समेंट एजेंसियों का सहयोग लिया जाना चाहिए। नशामुक्ति के क्षेत्र में सक्रिय संस्थाओं को वित्त पोषण दिया जाना चाहिए।

ग्रामीण क्षेत्रों में महिला स्वसहायता समूहों तथा महिला कमांडो के माध्यम से जन-जागरूकता अभियान चलाया जाना चाहिए। सदस्यों ने कहा कि नशामुक्ति के प्रति जागरूकता के लिए सिनेमाघरों में शॉर्ट फिल्म के माध्यम से जागरूकता मुहिम चलाया जाए। अवैध मदिरा पर कड़ाई से रोकथाम करने के भी सुझाव दिए गए।

बैठक में प्रशासनिक समिति के सदस्य सचिव ए.पी. त्रिपाठी, सदस्यगण पद्मश्री फुलबासन बाई यादव, पद्मश्री शमशाद बेगम, नशामुक्ति के क्षेत्र में कार्य कर रहे मनीषा शर्मा, अजय कुमार, आबकारी उपायुक्त राकेश मण्डावी, आर.एस. ठाकुर, प्रशानिक, राजनीतिक एवं सामाजिक समिति के नोडल अधिकारी राजीव झा सहित विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

Loading

The post राज्य में पूर्ण शराबबंदी लागू करने गठित प्रशासनिक समिति की द्वितीय बैठक संपन्न appeared first on REVOLT NEWS INDIA.

]]>
http://revoltnewsindia.com/second-meeting-of-the-administrative-committee-formed-to-implement-complete-ban-on-alcohol-in-the-state-concluded/4450/feed/ 0 4450