प्रधानमंत्री आवास योजना Archives - REVOLT NEWS INDIA http://revoltnewsindia.com/tag/प्रधानमंत्री-आवास-योजना/ News for India Thu, 10 Feb 2022 14:24:01 +0000 en hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.5.2 http://revoltnewsindia.com/wp-content/uploads/2020/05/cropped-LLL-2-32x32.png प्रधानमंत्री आवास योजना Archives - REVOLT NEWS INDIA http://revoltnewsindia.com/tag/प्रधानमंत्री-आवास-योजना/ 32 32 174330959 प्रधानमंत्री आवास योजना-सबके लिए आवास मिशन (शहरी) अंतर्गत गठित राज्यस्तरीय स्वीकृति और निगरानी समिति की बैठक सम्पन्न http://revoltnewsindia.com/the-meeting-of-the-state-level-approval-and-monitoring-committee-constituted-under-pradhan-mantri-awas-yojana-housing-for-all-mission-urban-concluded/6179/ http://revoltnewsindia.com/the-meeting-of-the-state-level-approval-and-monitoring-committee-constituted-under-pradhan-mantri-awas-yojana-housing-for-all-mission-urban-concluded/6179/#respond Thu, 10 Feb 2022 14:23:55 +0000 http://revoltnewsindia.com/?p=6179 रायपुर, 10 फरवरी 2022 मुख्य सचिव अमिताभ जैन की अध्यक्षता में आज मंत्रालय महानदी भवन में प्रधानमंत्री आवास योजना-सबके लिए आवास मिशन (शहरी) की राज्यस्तरीय स्वीकृति और निगरानी समिति की…

The post प्रधानमंत्री आवास योजना-सबके लिए आवास मिशन (शहरी) अंतर्गत गठित राज्यस्तरीय स्वीकृति और निगरानी समिति की बैठक सम्पन्न appeared first on REVOLT NEWS INDIA.

]]>

रायपुर, 10 फरवरी 2022 मुख्य सचिव अमिताभ जैन की अध्यक्षता में आज मंत्रालय महानदी भवन में प्रधानमंत्री आवास योजना-सबके लिए आवास मिशन (शहरी) की राज्यस्तरीय स्वीकृति और निगरानी समिति की बैठक सम्पन्न हुई।

बैठक में मुख्य सचिव जैन ने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत जिन हितग्राहियों ने आवास बुक कराए हैं, उन्हें प्राथमिकता के आधार पर आवास उपलब्ध कराया जाए। बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अंतर्गत रियायती दर पर किराए के मकान, हितग्राही द्वारा स्वयं आवास का निर्माण, भागीदारी में किफायती आवास निर्माण सहित अन्य विषयों पर चर्चा की गई।

बैठक में सचिव नगरीय प्रशासन विभाग अलरमेल मंगई डी., सचिव राजस्व एन.एन.एक्का, नया रायपुर विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अयाज तम्बोली, राज्य शहरी विकास अभिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सौमिल रंजन चौबे उपस्थित थे।

Loading

The post प्रधानमंत्री आवास योजना-सबके लिए आवास मिशन (शहरी) अंतर्गत गठित राज्यस्तरीय स्वीकृति और निगरानी समिति की बैठक सम्पन्न appeared first on REVOLT NEWS INDIA.

]]>
http://revoltnewsindia.com/the-meeting-of-the-state-level-approval-and-monitoring-committee-constituted-under-pradhan-mantri-awas-yojana-housing-for-all-mission-urban-concluded/6179/feed/ 0 6179
पीएमजीएसवाय में सड़कों की गुणवत्ता में छत्तीसगढ़ प्रथम स्थान पर http://revoltnewsindia.com/chhattisgarh-ranks-first-in-pmgsy-in-road-quality/5705/ http://revoltnewsindia.com/chhattisgarh-ranks-first-in-pmgsy-in-road-quality/5705/#respond Mon, 24 Jan 2022 14:17:07 +0000 http://revoltnewsindia.com/?p=5705 पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री टी.एस. सिंहदेव केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय की वीडियो कॉन्फ्रेंस में हुए शामिल प्रधानमंत्री आवास योजना और पीएमजीएसवाय की प्रगति की हुई समीक्षा पीएमजीएसवाय की तेज…

The post पीएमजीएसवाय में सड़कों की गुणवत्ता में छत्तीसगढ़ प्रथम स्थान पर appeared first on REVOLT NEWS INDIA.

]]>
  • पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री टी.एस. सिंहदेव केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय की वीडियो कॉन्फ्रेंस में हुए शामिल
  • प्रधानमंत्री आवास योजना और पीएमजीएसवाय की प्रगति की हुई समीक्षा
  • पीएमजीएसवाय की तेज प्रगति को देखते हुए 2000 किमी अतिरिक्त सड़क की मंजूरी और नवीनीकरण व संधारण कार्यों में भी केन्द्रांश एवं राज्यांश 60:40 के अनुपात में आबंटित करने का आग्रह किया

रायपुर। पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री टी.एस. सिंहदेव आज वरिष्ठ विभागीय अधिकारियों के साथ केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंस से आयोजित बैठक में शामिल हुए। केन्द्रीय पंचायतीराज एवं ग्रामीण विकास मंत्री गिरिराज सिंह की अध्यक्षता में आयोजित ऑनलाइन बैठक में विभिन्न राज्यों में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) और प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की प्रगति की समीक्षा की गई। केन्द्रीय ग्रामीण विकास राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते और साध्वी निरंजन ज्योति भी बैठक में शामिल हुईं।

राज्य शासन के पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की अपर मुख्य सचिव रेणु जी. पिल्लै, सचिव प्रसन्ना आर., प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के संचालक मोहम्मद कैसर अब्दुलहक और छत्तीसगढ़ ग्रामीण सड़क विकास अभिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आलोक कटियार भी वीडियो कॉन्फ्रेंस में मौजूद थे।

पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री सिंहदेव ने बैठक में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की प्रगति के बारे में बताया कि प्रदेश में योजना के पहले, दूसरे और तीसरे फेज के अंतर्गत कुल 42 हजार किलोमीटर से अधिक की 8547 सड़कें स्वीकृत हैं। नक्सल प्रभावित इलाकों में कुल 176 किलोमीटर लंबाई के 38 सड़कों के निर्माण के लिए निविदा स्वीकृत हो गई है। शेष 277 किलोमीटर के 54 सड़कों के लिए पुनर्निविदा की कार्यवाही निरंतर प्रक्रियाधीन है।

उन्होंने बताया कि प्रदेश में गुणवत्ता का ध्यान रखते हुए समय-सीमा में सड़कों और पुलों का निर्माण पूर्ण करने के लिए तेजी से कार्य किया जा रहा है। सड़कों की गुणवत्ता में छत्तीसगढ़ प्रथम स्थान पर है। राष्ट्रीय गुणवत्ता समीक्षकों द्वारा चालू वित्तीय वर्ष 2021-22 में पूर्ण एवं प्रगतिरत सड़कों के 393 निरीक्षण किए गए हैं जिनमें कोई भी असंतोषप्रद श्रेणी में नहीं है।

मंत्री सिंहदेव ने बताया कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तीसरे फेज में राज्य को 5612 किलोमीटर लंबाई की सड़क आबंटित थी। इन सभी सड़कों की स्वीकृति दो चरणों में प्राप्त कर राज्य प्रथम रहा है। इसके तहत स्वीकृत सभी सड़कों का निर्माण मार्च-2022 तक पूर्ण हो जाएगा। उन्होंने योजना के अंतर्गत कार्यों में तेजी को देखते हुए केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय से 2000 किलोमीटर लंबाई के अतिरिक्त सड़क मंजूर करने का आग्रह किया।

उन्होंने जिस तरह निर्माण कार्यों में केन्द्रांश एवं राज्यांश 60:40 के अनुपात में आबंटन की उपलब्धता सुनिश्चित की जाती है, उसी तरह सड़कों के नवीनीकरण और संधारण के कार्यों में भी 60:40 के अनुपात में आबंटन लागू करने का आग्रह किया। सिंहदेव ने बताया कि मार्च-2022 तक 20 और अगले वित्तीय वर्ष 2022-23 में 24 वृहद पुलों का निर्माण पूर्ण कर लिया जाएगा।

पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री टी.एस. सिंहदेव ने केन्द्रीय पंचायतीराज एवं ग्रामीण विकास मंत्री गिरिराज सिंह को बताया कि प्रदेश में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए ई-पोर्टल पर चार नए मॉड्यूल शुरू किए गए हैं। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत राज्य के लिए स्वीकृत दस लाख 97 हजार आवासों में से आठ लाख 23 हजार आवासों का निर्माण पूर्ण हो गया है। उन्होंने राज्यांश मिलने पर भारत सरकार द्वारा योजना के अंतर्गत आवास निर्माण की वापस ली गई अनुमति प्रदेश को पुनः प्रदान करने का आग्रह किया। 

Loading

The post पीएमजीएसवाय में सड़कों की गुणवत्ता में छत्तीसगढ़ प्रथम स्थान पर appeared first on REVOLT NEWS INDIA.

]]>
http://revoltnewsindia.com/chhattisgarh-ranks-first-in-pmgsy-in-road-quality/5705/feed/ 0 5705