प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी Archives - REVOLT NEWS INDIA https://revoltnewsindia.com/tag/प्रधानमंत्री-नरेन्द्र-मो/ News for India Tue, 01 Mar 2022 15:00:30 +0000 en hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.5.2 http://revoltnewsindia.com/wp-content/uploads/2020/05/cropped-LLL-2-32x32.png प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी Archives - REVOLT NEWS INDIA https://revoltnewsindia.com/tag/प्रधानमंत्री-नरेन्द्र-मो/ 32 32 174330959 सीएम भूपेश का बड़ा बयान : योगी का मठ में बैठना तय है… http://revoltnewsindia.com/cm-bhupeshs-big-statement-yogi-is-sure-to-sit-in-the-math/6636/ http://revoltnewsindia.com/cm-bhupeshs-big-statement-yogi-is-sure-to-sit-in-the-math/6636/#respond Tue, 01 Mar 2022 15:00:22 +0000 http://revoltnewsindia.com/?p=6636 रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर कहा कि पांच चरण का मतदान हो चुका है। पहले चार चरणों से जो रूझान निकलकर आ रहे…

The post सीएम भूपेश का बड़ा बयान : योगी का मठ में बैठना तय है… appeared first on REVOLT NEWS INDIA.

]]>

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर कहा कि पांच चरण का मतदान हो चुका है। पहले चार चरणों से जो रूझान निकलकर आ रहे है, उसके मुताबिक यूपी में भाजपा का जाना तय हो चुका है और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का मठ में बैठना भी तय हो चुका है। सीएम बघेल ने कहा कि आने वाले दो चरणों में रहा-सहा कसर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पूरी कर देंगे।

देश के पांच राज्यों में सियासी महासंग्राम जारी है। 10 मार्च को इन सभी राज्यों के परिणाम सामने आ जाएंगे। देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में अभी दो चरणों का मतदान शेष है। भाजपा शासित यूपी में सरकार की वापसी के लिए पार्टी के सभी दिग्गजों ने अपनी ता​कत झोंक ​दी है, तो यूपी में सरकार बनाने की जद्दोजहद कांग्रेस भी कर रही है।

यूपी विधानसभा चुनाव में वरिष्ठ पर्यवेक्षक की कमान छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को सौंपी गई है। वे लगातार यूपी चुनाव को लेकर दौरा कर रहे हैं, और कांग्रेस को सत्ता में लाने के लिए अपनी पूरी क्षमता का उपयोग भी कर रहे हैं। आज वे बनारस दौरे पर जाएंगे। इससे पहले उन्होंने प्रदेशवासियों को महाशिवरात्रि की शुभकामाएं दी।

आज बनारस दौरे पर
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज 1 मार्च को रात 8.30 बजे रायपुर से विमान द्वारा रवाना होकर रात 9.45 बजे बनारस पहुंचेंगे। बघेल बनारस में रात्रि विश्राम करेंगे।

योगी सरकार का जाना तय
सीएम बघेल ने कहा कि पहले दो चरणों में यूपी की कमान केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने संभाली थी, और वे योगी सरकार को निपटाने का पूरा इंतजाम कर गए हैं। अब आखिरी के दो और चरण शेष हैं, जिसमें योगी सरकार को निपटाने की जिम्मेदारी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पूरा करने वाले हैं। सीएम बघेल ने कहा कि योगी सरकार का जाना तय है, तो उनका मठ में बैठना भी तय हो चुका है।

आज महाशिवरात्रि
आज महाशिवरात्रि है और पूरे देश भर में महाशिवरात्रि का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है सभी शिवालयों में श्रद्धालुओं के भीड़ और ताता लगा हुआ है और आज जो माघी पुन्नी का मेला राजिम में जो शुरुआत होता है आज इसका समापन है तो राज्य में विशेष कार्यक्रम और इसके साथ साथ ठकुराइन टोला में भी मेला लगता है और लक्ष्मण झूला का और इसके बाद कौहि जाऊंगा आनंदमठ वहां है और तू भी है और शक्ति भी है दोनों का पूजा करके राज्य में जाऊंगा और राजिम के बाद बनारस जाऊंगा।

Loading

The post सीएम भूपेश का बड़ा बयान : योगी का मठ में बैठना तय है… appeared first on REVOLT NEWS INDIA.

]]>
http://revoltnewsindia.com/cm-bhupeshs-big-statement-yogi-is-sure-to-sit-in-the-math/6636/feed/ 0 6636
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने मंत्रिमण्डल के साथ मिलेंगे प्रधानमंत्री से http://revoltnewsindia.com/chief-minister-bhupesh-baghel-will-meet-the-prime-minister-along-with-his-cabinet/4642/ http://revoltnewsindia.com/chief-minister-bhupesh-baghel-will-meet-the-prime-minister-along-with-his-cabinet/4642/#respond Fri, 26 Nov 2021 07:55:49 +0000 http://revoltnewsindia.com/?p=4642 प्रधानमंत्री को छत्तीसगढ़ के किसानों और उसना चावल मिल मजदूरों की समस्याओं से कराएंगे अवगतमुख्य सचिव ने प्रधानमंत्री कार्यालय को पत्र लिखकर मुलाकात के लिए तिथि और समय निर्धारित करने…

The post मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने मंत्रिमण्डल के साथ मिलेंगे प्रधानमंत्री से appeared first on REVOLT NEWS INDIA.

]]>

प्रधानमंत्री को छत्तीसगढ़ के किसानों और उसना चावल मिल मजदूरों की समस्याओं से कराएंगे अवगत
मुख्य सचिव ने प्रधानमंत्री कार्यालय को पत्र लिखकर मुलाकात के लिए तिथि और समय निर्धारित करने का किया अनुरोध

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने मंत्रिमण्डल के सभी सदस्यों के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात कर उन्हें राज्य के किसानों और उसना मिल मजदूरों की समस्याओं से अवगत कराएंगे। प्रधानमंत्री से छत्तीसगढ़ मंत्रिमण्डल के मुलाकात के लिए मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने प्रधानमंत्री कार्यालय को पत्र लिखकर तिथि एवं समय निर्धारित करने का अनुरोध किया है।

मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने प्रधानमंत्री कार्यालय को भेजे अपने पत्र में उल्लेख किया है कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं मंत्रिपरिषद के सभी सदस्यगण प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से रूबरू भेंटकर धान उपार्जन से संबंधित विषयों पर चर्चा एवं अनुरोध करना चाहते हैं। इसके लिए उन्होंने प्रधानमंत्री कार्यालय के प्रमुख सचिव से छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री एवं मंत्रिपरिषद के सभी सदस्यों की प्रधानमंत्री जी से भेंट के लिए तिथि एवं समय का निर्धारण करने का अनुरोध किया है।

मुख्य सचिव जैन ने अपने पत्र में इस बात का उल्लेख किया है कि भारत सरकार की विकेन्द्रीकृत उपार्जन योजना के तहत छत्तीसगढ़ प्रदेश में खाद्य विभाग भारत सरकार के साथ हुए एमओयू अंतर्गत खरीफ सीजन में समर्थन मूल्य पर किसानों से धान की खरीदी की जाती है।

वर्तमान खरीफ विपणन वर्ष 2021-22 में खाद्य विभाग भारत सरकार से प्राप्त निर्देश के अनुसार छत्तीसगढ़ प्रदेश में केन्द्रीय पूल अंतर्गत शतप्रतिशत अरवा चावल (61.65 लाख मीटरिक टन) उपार्जन किए जाने का निर्देश प्राप्त हुआ है, जबकि विगत वर्षों में राज्य से उसना चावल भी लिया जाता रहा है। उन्होंने लिखा है कि खाद्य मंत्रालय भारत सरकार के उक्त निर्देश से राज्य में स्थापित 416 उसना मिलों के संचालन एवं उनमें कार्यरत मजदूरों के जीवन यापन में कठिनाई होगी।

इसके साथ ही राज्य के कृषकों द्वारा उत्पादित ऐसा धान जिससे केवल उसना चावल बन सकता है, के निराकरण में भी कठिनाई सम्भावित है। मुख्य सचिव ने लिखा है कि धान उपार्जन के लिए जूट कमिश्नर से बारदानों की पर्याप्त आपूर्ति भी समय से नहीं हो पा रही है। उपरोक्त परिपेक्ष्य में छत्तीसगढ़ के माननीय मुख्यमंत्री एवं मंत्रि-परिषद के सभी सदस्यगण, माननीय प्रधानमंत्री भारत सरकार से समक्ष में भेंट कर धान उपार्जन से संबंधित विषयों पर चर्चा एवं अनुरोध करना चाहते हैं।

अतः अनुरोध है कि उपरोक्त प्रयोजन से मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ एवं मंत्रि-परिषद के सभी सदस्यगण हेतु माननीय प्रधानमंत्री से भेंट हेतु तिथि एवं समय प्राप्त कर अवगत कराने का कष्ट करें।

Loading

The post मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने मंत्रिमण्डल के साथ मिलेंगे प्रधानमंत्री से appeared first on REVOLT NEWS INDIA.

]]>
http://revoltnewsindia.com/chief-minister-bhupesh-baghel-will-meet-the-prime-minister-along-with-his-cabinet/4642/feed/ 0 4642
प्रधानमंत्री मोदी ने छत्तीसगढ़ सरकार की योजनाओं की तारीफ… http://revoltnewsindia.com/prime-minister-modi-praised-the-plans-of-the-chhattisgarh-government/3306/ http://revoltnewsindia.com/prime-minister-modi-praised-the-plans-of-the-chhattisgarh-government/3306/#respond Tue, 28 Sep 2021 11:08:27 +0000 http://revoltnewsindia.com/?p=3306 गोबर से विद्युत उत्पादन और छत्तीसगढ़ मिशन मिलेट के लिए मुख्यमंत्री बघेल की पहल को सराहा प्रधानमंत्री ने रायपुर में नेशनल इंस्टीट्यूट बायोटेक स्ट्रेस मैनेजमेंट के नये परिसर का किया…

The post प्रधानमंत्री मोदी ने छत्तीसगढ़ सरकार की योजनाओं की तारीफ… appeared first on REVOLT NEWS INDIA.

]]>
  • गोबर से विद्युत उत्पादन और छत्तीसगढ़ मिशन मिलेट के लिए मुख्यमंत्री बघेल की पहल को सराहा
  • प्रधानमंत्री ने रायपुर में नेशनल इंस्टीट्यूट बायोटेक स्ट्रेस मैनेजमेंट के नये परिसर का किया लोकार्पण

रायपुर, 28 सितम्बर 2021 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज रायपुर में नेशनल इंस्टीट्यूट बायोटेक स्ट्रेस मैनेजमेंट के नये परिसर का लोकार्पण वीडियो कॉफ्रेंस के माध्यम से किया। इस अवसर पर उन्होंने जलवायु परिवर्तन के प्रभावों से फसलों को बचाने तथा लाभकारी खेती के लिए छत्तीसगढ़ में किए जा रहे प्रयासों की सराहना की।

प्रधानमंत्री ने छत्तीसगढ़ राज्य में सुराजी गांव योजना के तहत गांव में निर्मित गौठानों में गोधन न्याय योजना के तहत गोबर की खरीदी और उससे जैविक खाद के साथ-साथ अब बिजली उत्पादन की राज्य सरकार की योजना को भी सराहा। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि इस समय हमें किसानों को फसल आधारित लाभ से बाहर निकालकर वेल्यू एडिशन की ओर ले जाने की जरूरत है। उन्होंने मौसम की स्थानीय परिस्थितियों के अनुरूप फसल उत्पादन को बढ़ावा देने पर जोर दिया।

छत्तीसगढ़ राज्य में लघु धान्य फसलों (मिलेट्स) को बढ़ावा देने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा शुरू किए गए मिशन मिलेट को उन्होंने समय की जरूरत कहा। प्रधानमंत्री मोदी ने इस मौके पर विशेष गुणों वाली 35 फसलों की किस्में भी राष्ट्र को समर्पित की।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नेशनल इंस्टीट्यूट बायोटेक स्ट्रेस मैनेजमेंट के नये परिसर के लोकार्पण अवसर पर अपने निवास कार्यालय से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शामिल हुए।

बघेल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सहित सभी लोगों का अभिनंदन करते हुए कहा कि जलवायु सहिष्णुता तकनीकी एवं पद्धतियों के प्रचार-प्रसार के लिए भारत सरकार द्वारा शुरू किए जा रहे जागरूकता अभियान में छत्तीसगढ़ की व्यापक भागीदारी होगी।

मुख्यमंत्री ने इस मौके पर जलवायु परिवर्तन की चुनौतियों का विस्तार से उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में जलवायु परिवर्तन के प्रभावों को कम करने के लिए कई कदम उठाए गए हैं। नरवा, गरवा, घुरूवा, बाड़ी के माध्यम से प्राकृतिक संसाधनों को संरक्षण एवं स्थानीय संसाधनों के बेहतर उपयोग से ग्रामीण अर्थव्यवस्था को बेहतर बनाने का प्रयास किया जा रहा है।

गोधन न्याय योजना और राजीव गांधी किसान न्याय योजना से खेती-किसानी को समृद्ध बनाने की पहल की गई है। राज्य में गोधन न्याय योजना के तहत गौठानों में गोबर की खरीदी कर उससे जैविक खाद का उत्पादन किया जा रहा है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि अब गोबर से बिजली उत्पादन की शुरूआत 2 अक्टूबर से करने जा रहे हैं। मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे, मुख्यमंत्री के सलाहकार प्रदीप शर्मा, मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू, कृषि उत्पादन आयुक्त डॉ.कमलप्रीत सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।  

Loading

The post प्रधानमंत्री मोदी ने छत्तीसगढ़ सरकार की योजनाओं की तारीफ… appeared first on REVOLT NEWS INDIA.

]]>
http://revoltnewsindia.com/prime-minister-modi-praised-the-plans-of-the-chhattisgarh-government/3306/feed/ 0 3306