प्रवेश के लिए रकम वसूली की शिकायत Archives - REVOLT NEWS INDIA http://revoltnewsindia.com/tag/प्रवेश-के-लिए-रकम-वसूली-की/ News for India Mon, 21 Feb 2022 12:55:51 +0000 en hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.5.2 http://revoltnewsindia.com/wp-content/uploads/2020/05/cropped-LLL-2-32x32.png प्रवेश के लिए रकम वसूली की शिकायत Archives - REVOLT NEWS INDIA http://revoltnewsindia.com/tag/प्रवेश-के-लिए-रकम-वसूली-की/ 32 32 174330959 स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल में प्रवेश हेतु रकम वसूली की शिकायत जांच में प्रमाणित नहीं http://revoltnewsindia.com/complaint-of-recovery-of-money-for-admission-in-swami-atmanand-english-medium-school-not-certified-in-investigation/6445/ http://revoltnewsindia.com/complaint-of-recovery-of-money-for-admission-in-swami-atmanand-english-medium-school-not-certified-in-investigation/6445/#respond Mon, 21 Feb 2022 12:55:44 +0000 http://revoltnewsindia.com/?p=6445 जिला शिक्षा अधिकारी ने राज्य शासन को भेजा प्रतिवेदन रायपुर, 21 फरवरी 2022 बिलासपुर के स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल लाला लाजपत राय में बच्चों के प्रवेश के लिए रकम…

The post स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल में प्रवेश हेतु रकम वसूली की शिकायत जांच में प्रमाणित नहीं appeared first on REVOLT NEWS INDIA.

]]>

जिला शिक्षा अधिकारी ने राज्य शासन को भेजा प्रतिवेदन

रायपुर, 21 फरवरी 2022 बिलासपुर के स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल लाला लाजपत राय में बच्चों के प्रवेश के लिए रकम वसूली की शिकायत जांच में प्रमाणित नहीं पाई गई है। इस संबंध में प्राप्त शिकायतों की जांच संयुक्त जांच दल द्वारा की गई। शिकायत की गयी थी कि इस अंग्रेजी माध्यम स्कूल में बच्चों के प्रवेश के लिए प्राचार्य द्वारा डोनेशन लिया गया। इसके साथ ही अन्य बिंदुओं पर भी शिकायत की गई थी।

जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि इस शिकायत की जांच एक संयुक्त दल द्वारा की गई। जांच में बच्चों के शाला में प्रवेश के लिये डोनेशन या रकम वसूली प्रमाणित नहीं पाया गया, लेकिन जांच में यह जरूर पाया गया कि शाला में निर्धारित संख्या से अधिक बच्चों को प्रवेश दिया गया है और कुछ बच्चों के पूर्ण दस्तावेज जमा नहीं कराए गए हैं। इसके साथ ही जांच में यह भी पाया गया कि बच्चों के प्रवेश से संबंधित पंजी संधारित नही की गई है।

जिला शिक्षा अधिकारी बिलासपुर ने कि बताया जांच प्रतिवेदन 4 फरवरी को प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा विभाग को भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि शासन को भेजे गए प्रतिवेदन में टंकण त्रुटि के कारण ’नहीं’ शब्द अंकित नहीं हो सका है। शासन को भेजे गए जांच प्रतिवेदन में प्रवेश हेतु रकम वसूली प्रमाणित हुए, लिखा गया था, ‘नहीं’ शब्द अंकित नहीं हो सका। जांच में वास्तव में रकम वसूली प्रमाणित नही हुई है।

Loading

The post स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल में प्रवेश हेतु रकम वसूली की शिकायत जांच में प्रमाणित नहीं appeared first on REVOLT NEWS INDIA.

]]>
http://revoltnewsindia.com/complaint-of-recovery-of-money-for-admission-in-swami-atmanand-english-medium-school-not-certified-in-investigation/6445/feed/ 0 6445