बजट सत्र Archives - REVOLT NEWS INDIA http://revoltnewsindia.com/tag/बजट-सत्र/ News for India Wed, 09 Mar 2022 05:53:48 +0000 en hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.5.2 http://revoltnewsindia.com/wp-content/uploads/2020/05/cropped-LLL-2-32x32.png बजट सत्र Archives - REVOLT NEWS INDIA http://revoltnewsindia.com/tag/बजट-सत्र/ 32 32 174330959 BREAKING : बजट पेश करने से पहले, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश को दिया संदेश, कह गए यह बड़ी बात http://revoltnewsindia.com/breaking-before-presenting-the-budget-chief-minister-bhupesh-baghel-gave-a-message-to-the-state-saying-this-is-a-big-deal/6860/ http://revoltnewsindia.com/breaking-before-presenting-the-budget-chief-minister-bhupesh-baghel-gave-a-message-to-the-state-saying-this-is-a-big-deal/6860/#respond Wed, 09 Mar 2022 05:53:42 +0000 http://revoltnewsindia.com/?p=6860 रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य का बजट आज विधानसभा में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पेश करने वाले हैं। आज विधानसभा में प्रश्नकाल के बाद दोपहर 12.30 बजे का समय बजट पेश करने के…

The post BREAKING : बजट पेश करने से पहले, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश को दिया संदेश, कह गए यह बड़ी बात appeared first on REVOLT NEWS INDIA.

]]>

रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य का बजट आज विधानसभा में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पेश करने वाले हैं। आज विधानसभा में प्रश्नकाल के बाद दोपहर 12.30 बजे का समय बजट पेश करने के लिए निर्धारित किया गया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के कार्यकाल का यह चौथा बजट होगा, जिसे बतौर प्रदेश के वित्तमंत्री वे सदन में पेश करेंगे।

आज पेश होने वाले बजट के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दो माह पहले से ही तैयारियां शुरु कर दी थी, जिसके लिए बकायदा उन्होंने सभी विभागीय मंत्रियों और अधिकारियों से चर्चा की, विभागीय समीक्षा की, जिसके बाद ही सार निकाया गया और आज बजट पेश करने की तैयारी मुख्यमंत्री भूपेश ने की है।

आज पेश होने वाले राज्य बजट पर प्रदेशभर के लोगों की निगाहें टिकी हुई हैं। यूं तो हर साल बजट का इंतजार हर वर्ग को होता है, लेकिन सरकार किस वर्ग पर कितनी मेहरबान होती है, यह उनका विशेषाधिकार होता है। मसलन प्रदेश में राज्य सरकार ने किसानों पर जिस तरह की रहमत बीते ​तीन सालों में बरसाई है, गरीबों और मजदूरों का ध्यान रखा है, उनके हितों को प्राथमिकता दी है। तो इस बार प्रदेश के अन्य वर्ग के लोगों की भी अपेक्षाएं सरकार से है।

प्रदेश की जनता ने जिन अपेक्षाओं को पाल रखा है, उस पर आज बजट पेश करने से पहले मुख्यमंत्री ने प्रदेशावासियों को ट्वीट कर संदेश दिया है कि ‘छत्तीसगढ़ में प्रत्येक वर्ग को “न्याय” सुनिश्चित करने की यात्रा को जारी रखने के लिए आज बजट प्रस्तुत करूँगा। यह नवा छत्तीसगढ़ का जनहितकारी बजट होगा।

Loading

The post BREAKING : बजट पेश करने से पहले, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश को दिया संदेश, कह गए यह बड़ी बात appeared first on REVOLT NEWS INDIA.

]]>
http://revoltnewsindia.com/breaking-before-presenting-the-budget-chief-minister-bhupesh-baghel-gave-a-message-to-the-state-saying-this-is-a-big-deal/6860/feed/ 0 6860
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 9 मार्च को पेश करेंगे छत्तीसगढ़ का बजट, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. महंत ने दी जानकारी http://revoltnewsindia.com/chief-minister-bhupesh-baghel-will-present-the-budget-of-chhattisgarh-on-march-9-assembly-speaker-dr-mahant-gave-information/6787/ http://revoltnewsindia.com/chief-minister-bhupesh-baghel-will-present-the-budget-of-chhattisgarh-on-march-9-assembly-speaker-dr-mahant-gave-information/6787/#respond Sat, 05 Mar 2022 13:47:00 +0000 http://revoltnewsindia.com/?p=6787 रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य का बजट 9 मार्च को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पेश करेंगे। बजट सत्र के बारे में पूरी जानकारी मीडिया से साझा करने के लिए आयोजित प्रेस वार्ता में…

The post मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 9 मार्च को पेश करेंगे छत्तीसगढ़ का बजट, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. महंत ने दी जानकारी appeared first on REVOLT NEWS INDIA.

]]>

रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य का बजट 9 मार्च को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पेश करेंगे। बजट सत्र के बारे में पूरी जानकारी मीडिया से साझा करने के लिए आयोजित प्रेस वार्ता में छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने बताया कि पहली बार विधानसभा द्वारा विधायकों से प्रश्न ऑनलाइन मंगाए गए और विभागों से उत्तर भी ऑनलाइन मंगाए गए। वहीं मुद्रण के लिए भी सारे मैटर ऑनलाइन भेजे गए, इसका क्या लाभ होगा इसके लिए बाकायदा IIT से अध्ययन भी कराया गया।

इस तरह होगा विधानसभा का बजट सत्र
छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र 7 मार्च से प्रारंभ होकर 25 मार्च तक चलेगा। इस बीच कुल 13 बैठकें आयोजित की जाएंगी। 7 मार्च को राज्यपाल का अभिभाषण होगा, साथ ही 7 को ही तीसरा अनुपूरक बजट भी आएगा। 8 मार्च को राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा होगी। 9 मार्च को 12:30 बजे मुख्यमंत्री और वित्त विभाग के भारसाधक मंत्री भूपेश बघेल बजट पेश करेंगे। बजट पर 10 मार्च को चर्चा होगी। 11 से 23 मार्च तक विभागवार चर्चा होगी।

90% प्रश्न पूछे गए ऑनलाइन
विधानसभा अध्यक्ष डॉ. महंत ने बताया कि विधायकों की और से कुल 1682 प्रश्न विधानसभा सचिवालय को आये जिसमे 1499 प्रश्न ऑनलाइन पहुंचे। यह आंकड़ा लगभग 90%होता है।

IIT खड़गपुर की टीम ने किया अध्ययन
विधानसभा अध्यक्ष डॉ. महंत ने बताया कि ऑनलाइन प्रक्रिया के अपनाने से क्या लाभ होगा इसकी जानकारी हासिल करने के लिए IIT खड़गपुर की टीम से अध्ययन कराया गया। इसके चौकाने वाले रिपोर्ट सामने आये हैं। उन्होंने बताया कि पेपरलेस काम करने से कागज के 4 लाख 50,000 पन्ने याने 2.2 टन कागज की बचत हुई है।

इससे 58 वृक्ष प्रति वर्ष कटने से बचेंगे, वहीं 73 फ्रिज में जितनी बिजली की साल भर में खपत होती है, उतनी बिजली की बचत हुई। इसके अलावा 1 लाख लीटर पानी की बचत होगी, पेपर लेस काम करने से 18 ट्रकों से जो परिवहन होता था, उसकी जरुरत नहीं पड़ेगी, और ऐसा करने से पर्यावरण में सल्फर डाई ऑक्साइड कम निकलेगी। डॉ महंत ने इसे अच्छी परंपरा की शुरुवात बताया।

Loading

The post मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 9 मार्च को पेश करेंगे छत्तीसगढ़ का बजट, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. महंत ने दी जानकारी appeared first on REVOLT NEWS INDIA.

]]>
http://revoltnewsindia.com/chief-minister-bhupesh-baghel-will-present-the-budget-of-chhattisgarh-on-march-9-assembly-speaker-dr-mahant-gave-information/6787/feed/ 0 6787