भूपेश कैबिनेट की बैठक शुरू Archives - REVOLT NEWS INDIA http://revoltnewsindia.com/tag/भूपेश-कैबिनेट-की-बैठक-शुर/ News for India Mon, 22 Nov 2021 08:24:50 +0000 en hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.5.2 http://revoltnewsindia.com/wp-content/uploads/2020/05/cropped-LLL-2-32x32.png भूपेश कैबिनेट की बैठक शुरू Archives - REVOLT NEWS INDIA http://revoltnewsindia.com/tag/भूपेश-कैबिनेट-की-बैठक-शुर/ 32 32 174330959 भूपेश कैबिनेट की बैठक शुरू, पेट्रोल-डीजल में वैट टैक्स पर आ सकता है बड़ा फैसला… http://revoltnewsindia.com/bhupesh-starts-cabinet-meeting-big-decision-may-come-on-vat-tax-on-petrol-and-diesel/4561/ http://revoltnewsindia.com/bhupesh-starts-cabinet-meeting-big-decision-may-come-on-vat-tax-on-petrol-and-diesel/4561/#respond Mon, 22 Nov 2021 08:24:44 +0000 http://revoltnewsindia.com/?p=4561 रायपुर। सीएम हाउस में मंत्रिमंडल की बैठक शुरू हो गई है। इसकी जानकारी रविवार को दी गई थी। चर्च आज के इस कैबिनेट बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा होगी I…

The post भूपेश कैबिनेट की बैठक शुरू, पेट्रोल-डीजल में वैट टैक्स पर आ सकता है बड़ा फैसला… appeared first on REVOLT NEWS INDIA.

]]>

रायपुर। सीएम हाउस में मंत्रिमंडल की बैठक शुरू हो गई है। इसकी जानकारी रविवार को दी गई थी। चर्च आज के इस कैबिनेट बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा होगी I इनमे सबसे प्रमुख मुद्दा पेट्रोल-डीजल पर लगने वाले वैट है I सूत्रों से मुताबिक आज भूपेश कैबिनेट बैठक में पेट्रोल -डीजल में वैट कम करने का फैसला ले सकती है। फिलहाल,राजधानी रायपुर में पेट्रोल 101.86 रुपए और डीजल 93.77 रुपए प्रति लीटर के दर से बिक रहा है ।

मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश सरकार अब यहां पेट्रोल डीजल की कीमतें सभी सात पड़ोसी राज्यों से कम करने के लिए वैट घटाने की तैयारी कर रही है। भूपेश कैबिनेट की बैठक में पेट्रोल डीजल में वैट टैक्स कम करने, सहकारी कर्मचारी की मांगों, स्कूल पूर्ण रूप से खोलने, धान खरीदी और शीतकालीन सत्र को लेकर चर्चा हो सकती है।

आंकड़ों साथ प्रस्ताव शासन को भेजा
पड़ोसी राज्यों में पेट्रोल 95.26 रुपए से लेकर 109.96 रुपए और डीजल 86.80 ) रुपए से लेकर 94.61 रुपए प्रति लीटर तक है । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पहले ही संकेत दे चुके हैं कि सरकार प्रदेश में पेट्रोल – डीजल पर वैट घटाने पर विचार कर रही है I बता दें कि वाणिज्यिक कर मंत्री टीएस सिंहदेव की ओर से विभाग ने हाल में पेट्रोल डीजल पर वैट , कमी का असर और पड़ोसी राज्यों रेट – वैट के तुलनात्मक आंकड़ों के साथ प्रस्ताव शासन को भेजा था I

धान खरीदी पर भी कई फैसले
एक दिसंबर से धान खरीदी शुरू होने जा रही है । कैबिनेट में धान खरीदी को लेकर भी नए खरीदी केंद्र खोलने , बारदाने की व्यवस्था और राज्यों से आने वाले धान पर निगरानी को लेकर भी चर्चा होगी तस्करी रोकने के लिए भी रणनीति बनाई जा सकती है।

Loading

The post भूपेश कैबिनेट की बैठक शुरू, पेट्रोल-डीजल में वैट टैक्स पर आ सकता है बड़ा फैसला… appeared first on REVOLT NEWS INDIA.

]]>
http://revoltnewsindia.com/bhupesh-starts-cabinet-meeting-big-decision-may-come-on-vat-tax-on-petrol-and-diesel/4561/feed/ 0 4561