राजिम माघी पुन्नी मेला Archives - REVOLT NEWS INDIA http://revoltnewsindia.com/tag/राजिम-माघी-पुन्नी-मेला/ News for India Tue, 01 Mar 2022 16:03:09 +0000 en hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.5.2 http://revoltnewsindia.com/wp-content/uploads/2020/05/cropped-LLL-2-32x32.png राजिम माघी पुन्नी मेला Archives - REVOLT NEWS INDIA http://revoltnewsindia.com/tag/राजिम-माघी-पुन्नी-मेला/ 32 32 174330959 राजिम अध्यात्म, धर्म और हमारी गौरवशाली संस्कृति का संगम: भूपेश बघेल http://revoltnewsindia.com/rajim-is-a-confluence-of-spirituality-religion-and-our-glorious-culture-bhupesh-baghel/6642/ http://revoltnewsindia.com/rajim-is-a-confluence-of-spirituality-religion-and-our-glorious-culture-bhupesh-baghel/6642/#respond Tue, 01 Mar 2022 16:03:00 +0000 http://revoltnewsindia.com/?p=6642 मुख्यमंत्री की उपस्थिति में राजिम माघी पुन्नी मेला का गरिमामय समापन, छत्तीसगढ़ी संस्कृति को मिल रहा है सम्मान, लक्ष्मण झूला का लोकार्पण: अंचल के लोगों को मिली ऐतिहासिक सौगात रायपुर,…

The post राजिम अध्यात्म, धर्म और हमारी गौरवशाली संस्कृति का संगम: भूपेश बघेल appeared first on REVOLT NEWS INDIA.

]]>

मुख्यमंत्री की उपस्थिति में राजिम माघी पुन्नी मेला का गरिमामय समापन, छत्तीसगढ़ी संस्कृति को मिल रहा है सम्मान, लक्ष्मण झूला का लोकार्पण: अंचल के लोगों को मिली ऐतिहासिक सौगात

रायपुर, 01 मार्च 2022 मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ का सुप्रसिद्ध तीर्थ राजिम मात्र एक शहर नहीं बल्कि आध्यात्म, धर्म और हमारी गौरवशाली संस्कृति का संगम है। राजिम के महत्व को देखते हुए हमने यहां राजिम माघी पुन्नी मेला को भव्यता प्रदान करने के लिए न केवल नये मेला स्थल के लिए 54 एकड़ जमीन आवंटित की है। बल्कि मेले में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए धर्मशाला के निर्माण सहित अन्य सुविधाएं विकसित की जा रही हैं।

मेले स्थल का तेजी से विकास किया जा रहा है। आज राजिम के त्रिवेणी संगम में 33.12 करोड़ रूपए की लागत से निर्मित लक्ष्मण झूले का लोकार्पण किया गया। मुख्यमंत्री बघेल आज राजिम माघी पुन्नी मेले के समापन समारोह को सम्बोधित कर रहे थे।

महानदी, पैरी और सोंढूर के पवित्र त्रिवेणी संगम के तट पर 16 फरवरी से 01 मार्च तक 15 दिनों तक चलने वाले श्रद्धा-भक्ति और आस्था के छत्तीसगढ़ के इस सबसे बड़े राजिम माघी पुन्नी मेला 2022 का भव्य समापन आज महाशिवरात्री के अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ।

मुख्यमंत्री सहित अतिथियों ने भगवान राजीव लोचन की प्रतिमा में दीप प्रज्वलित कर पूजा अर्चना की और महानदी की आरती में शामिल होकर प्रदेश की खुशहाली और समृद्धि की कामना की। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश के धर्मस्व, पर्यटन, गृह, जेल, लोक निर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू ने की। राजिम माघी पुन्नी मेला में इस वर्ष 10 लाख श्रद्धालुओं ने शामिल होकर धर्म और आस्था के संगम में डुबकी लगाई।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आगे कहा कि विधायक अमितेष शुक्ल ने 15 दिन तक शराब पर प्रतिबंध लगाने कि बात कही थी जिसे हमने तुरंत स्वीकृति दे दी और 15 दिन राजिम सहित आस-पास के क्षेत्रों की शराब दुकानें भी बंद रही। उन्होंने कहा कि भगवान राम ने वनवासकाल में सबसे ज्यादा समय छत्तीसगढ़ में बिताया।

राजिम से लेकर शिवरीनारायण तक का क्षेत्र कमल क्षेत्र कहलाता है। उन्होंने रामवनगमन पथ के संबंध में कहा कि इस पथ के लिए 9 महत्वपूर्ण स्थलों को पूरी भव्यता के साथ विकसित किया जा रहा है। इसमें राजिम महत्वपूर्ण पड़ाव है। मुख्यमंत्री ने कहा की राजिम को संवारने का कार्य हमारी सरकार द्वार किया जा रहा है। उन्होंने ने कहा कि हमारी नीति और योजनाओं से छत्तीसगढ़ के किसान समृध्दि की ओर बढ़ रहे हैं।

आज राज्य की संस्कृति, खानपान, रहन-सहन और व्यंजन का भी सम्मान हो रहा है। उन्होंने कहा की गोधन न्याय योजना की तारीफ प्रधानमंत्री भी कर चुके हैं। बघेल ने कहा की गौठानों में विकसित किए जा रहे रुरल इंडस्ट्रीज पार्क के माध्यम से हमारे किसान और ग्रामीण भाई-बहन अब उद्योगकर्मी भी कहलायेंगे।

उन्होंने ने कहा की मजदूरों के लिए प्रारंभ की गई राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना से गरीबों की आय भी बढ़ेगी। उन्होने शानदार आयोजन के लिए स्थानीय प्रशासन एवं आम नागरिकों को बधाई दी।

इस अवसर पर धर्मस्व मंत्री ताम्रजध्वज साहू ने कहा की राज्य सरकार द्वारा हर वर्ष आयोजन को बेहतर रुप देने का प्रयास रहता है। जिसमें हम सफल हो रहे है। इस वर्ष लक्ष्मण झूला की सौगात अंचल वासियों को मिली है। इससे बारह महीने भगवान कुलेश्वरनाथ का दर्शन होगा। उन्होंने बताया की मेले में इस वर्ष लगभग 3 हजार हितग्राहियों को 98 करोड़ रुपये का विभिन्न योजनाओं के माध्यम से लाभान्वित किया गया है।

राजिम विधायक अमितेश शुक्ल ने कहा की लक्ष्मण झूला की सौगात से अंचल वासियों में खुशी की लहर है। उन्होंने गोधन न्याय योजना अंतर्गत गोबर खरीदी के लिए धन्यवाद दिया साथ ही शराब बंदी के लिए मुख्यमंत्री का अभार व्यक्त किया।

अभनपुर विधायक धनेन्द्र साहू ने कहा की मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में राज्य में हर वर्गों का विकास हो रहा है। कलेक्टर नम्रता गांधी ने मेले के आयोजन और वहां की गई व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी दी। उन्होंने मेले के सफल आयोजन के लिए हर वर्ग का आभार व्यक्त किया।

समारोह में छत्तीसगढ़ राज्य गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष राजेश्री महंत रामसुन्दरदास महाराज, महंत गोवर्धन शरण महाराज, संत उमेशानंद महाराज, संत रविकर साहेब, ब्रम्हाकुमारी पुष्पा बहन, ब्रम्हाकुमारी हेमा बहन, संत विचार साहेब एवं विशिष्ट साधु-संतों की गरिमामयी मौजूदगी रही।

इस अवसर पर विधायक संगीता सिन्हा, भिलाई विधायक देवेन्द्र यादव, वरिष्ठ अधिकारी, स्थानीय जनप्रतिनिधि, नागरिकगण मौजूद थे।

Loading

The post राजिम अध्यात्म, धर्म और हमारी गौरवशाली संस्कृति का संगम: भूपेश बघेल appeared first on REVOLT NEWS INDIA.

]]>
http://revoltnewsindia.com/rajim-is-a-confluence-of-spirituality-religion-and-our-glorious-culture-bhupesh-baghel/6642/feed/ 0 6642
सीएम भूपेश का बड़ा बयान : योगी का मठ में बैठना तय है… http://revoltnewsindia.com/cm-bhupeshs-big-statement-yogi-is-sure-to-sit-in-the-math/6636/ http://revoltnewsindia.com/cm-bhupeshs-big-statement-yogi-is-sure-to-sit-in-the-math/6636/#respond Tue, 01 Mar 2022 15:00:22 +0000 http://revoltnewsindia.com/?p=6636 रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर कहा कि पांच चरण का मतदान हो चुका है। पहले चार चरणों से जो रूझान निकलकर आ रहे…

The post सीएम भूपेश का बड़ा बयान : योगी का मठ में बैठना तय है… appeared first on REVOLT NEWS INDIA.

]]>

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर कहा कि पांच चरण का मतदान हो चुका है। पहले चार चरणों से जो रूझान निकलकर आ रहे है, उसके मुताबिक यूपी में भाजपा का जाना तय हो चुका है और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का मठ में बैठना भी तय हो चुका है। सीएम बघेल ने कहा कि आने वाले दो चरणों में रहा-सहा कसर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पूरी कर देंगे।

देश के पांच राज्यों में सियासी महासंग्राम जारी है। 10 मार्च को इन सभी राज्यों के परिणाम सामने आ जाएंगे। देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में अभी दो चरणों का मतदान शेष है। भाजपा शासित यूपी में सरकार की वापसी के लिए पार्टी के सभी दिग्गजों ने अपनी ता​कत झोंक ​दी है, तो यूपी में सरकार बनाने की जद्दोजहद कांग्रेस भी कर रही है।

यूपी विधानसभा चुनाव में वरिष्ठ पर्यवेक्षक की कमान छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को सौंपी गई है। वे लगातार यूपी चुनाव को लेकर दौरा कर रहे हैं, और कांग्रेस को सत्ता में लाने के लिए अपनी पूरी क्षमता का उपयोग भी कर रहे हैं। आज वे बनारस दौरे पर जाएंगे। इससे पहले उन्होंने प्रदेशवासियों को महाशिवरात्रि की शुभकामाएं दी।

आज बनारस दौरे पर
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज 1 मार्च को रात 8.30 बजे रायपुर से विमान द्वारा रवाना होकर रात 9.45 बजे बनारस पहुंचेंगे। बघेल बनारस में रात्रि विश्राम करेंगे।

योगी सरकार का जाना तय
सीएम बघेल ने कहा कि पहले दो चरणों में यूपी की कमान केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने संभाली थी, और वे योगी सरकार को निपटाने का पूरा इंतजाम कर गए हैं। अब आखिरी के दो और चरण शेष हैं, जिसमें योगी सरकार को निपटाने की जिम्मेदारी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पूरा करने वाले हैं। सीएम बघेल ने कहा कि योगी सरकार का जाना तय है, तो उनका मठ में बैठना भी तय हो चुका है।

आज महाशिवरात्रि
आज महाशिवरात्रि है और पूरे देश भर में महाशिवरात्रि का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है सभी शिवालयों में श्रद्धालुओं के भीड़ और ताता लगा हुआ है और आज जो माघी पुन्नी का मेला राजिम में जो शुरुआत होता है आज इसका समापन है तो राज्य में विशेष कार्यक्रम और इसके साथ साथ ठकुराइन टोला में भी मेला लगता है और लक्ष्मण झूला का और इसके बाद कौहि जाऊंगा आनंदमठ वहां है और तू भी है और शक्ति भी है दोनों का पूजा करके राज्य में जाऊंगा और राजिम के बाद बनारस जाऊंगा।

Loading

The post सीएम भूपेश का बड़ा बयान : योगी का मठ में बैठना तय है… appeared first on REVOLT NEWS INDIA.

]]>
http://revoltnewsindia.com/cm-bhupeshs-big-statement-yogi-is-sure-to-sit-in-the-math/6636/feed/ 0 6636
राजिम माघी पुन्नी मेला में राज्यपाल उइके ने सरस मेले का लिया भरपूर आनंद http://revoltnewsindia.com/governor-uike-enjoyed-the-saras-fair-at-rajim-maghi-punni-mela/6530/ http://revoltnewsindia.com/governor-uike-enjoyed-the-saras-fair-at-rajim-maghi-punni-mela/6530/#respond Thu, 24 Feb 2022 12:47:45 +0000 http://revoltnewsindia.com/?p=6530 खुुमरी पहनकर सेल्फी ली, चॉक घुमाया, बजाई तुरही, सरस मेले में लगे स्टॉलों का अवलोकन किया रायपुर। राजिम माघी पुन्नी मेला में संत समागम शुभारंभ की मुख्य अतिथि राज्यपाल अनुसुईया…

The post राजिम माघी पुन्नी मेला में राज्यपाल उइके ने सरस मेले का लिया भरपूर आनंद appeared first on REVOLT NEWS INDIA.

]]>

खुुमरी पहनकर सेल्फी ली, चॉक घुमाया, बजाई तुरही, सरस मेले में लगे स्टॉलों का अवलोकन किया

रायपुर। राजिम माघी पुन्नी मेला में संत समागम शुभारंभ की मुख्य अतिथि राज्यपाल अनुसुईया उइके ने सरस मेले का भरपूर आनंद लिया और विभिन्न स्टालों में जाकर स्वसहायता समूह की महिलाओं एवं स्थानीय कलाकारों से सहजता एवं आत्मीयता के साथ बात की। उन्होंने स्टॉल में लगे विभिन्न उत्पादों के संबंध में विस्तार से जानकारी ली।

इस दौरान उन्होंने छत्तीसगढ़ राज्य की पराम्परागत खुमरी पहनकर फोटो भी खिंचवाई। माटीकला के स्टॉल में चॉक घुमाकर कलश बनाने में हाथ अजमाया। साथ ही बस्तर के सुप्रसिद्ध वाद्य यंत्र तुरही का वादन कर आनंद लिया। राज्यपाल उईके ने ग्राम नारी के कुम्हार युगल किशोर चक्रधारी द्वारा बनाये जा रहे मिट्टी के कलश देखकर बहुत ही उत्सुकता पूर्वक अपने हाथों से चॉक घुमाकर देखा।

उन्होंने चक्रधारी से चर्चा कर विक्रय के संबंध में जानकारी ली। चक्रधारी ने बताया कि कोरोना काल में लोगों की आर्थिक स्थिति बहुत ही कमजोर हो गई थी। ऐसे में लोगों को हाथों से बनी सामग्री को अधिक से अधिक खरीदना चाहिए जिससे कुम्हारों को भी रोजगार मिल सकेगा। इससे स्वदेशी वस्तुओं का भी प्रचार होगा और हमारे शिल्पियों को भी रोजगार मिलेगा।

राज्यपाल ने रेशम के स्टॉल में कोसा से बने वस्त्रों की खूब सराहना की। ग्राम पारागांव की कारीगर सोनकुंवर देवांगन द्वारा बुनी जा रही चादर का अवलोकन किया। कारीगरों से चर्चा करते हुए साड़ी बनाने में आने वाली लागत और बाजार उपलब्धता के बारे में जानकारी ली। हथकरघा स्टॉल में राज्यपाल उईके को शॉल भेंट किया गया। सरस मेला मेें संगवारी सेल्फी जोन में राज्यपाल ने खुमरी पहनकर सेल्फी ली।

Loading

The post राजिम माघी पुन्नी मेला में राज्यपाल उइके ने सरस मेले का लिया भरपूर आनंद appeared first on REVOLT NEWS INDIA.

]]>
http://revoltnewsindia.com/governor-uike-enjoyed-the-saras-fair-at-rajim-maghi-punni-mela/6530/feed/ 0 6530
राजिम माघी पुन्नी मेला का विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने किया शुभारंभ… http://revoltnewsindia.com/assembly-speaker-dr-charandas-mahant-inaugurated-rajim-maghi-punni-mela/6335/ http://revoltnewsindia.com/assembly-speaker-dr-charandas-mahant-inaugurated-rajim-maghi-punni-mela/6335/#respond Thu, 17 Feb 2022 10:10:59 +0000 http://revoltnewsindia.com/?p=6335 आपसी प्रेम और सदभाव के साथ मिलकर गढ़ेंगे नवा छत्तीसगढ: विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत, राजिम माघी पुन्नी मेले का लौटा पुरातन गौरवशाली स्वरूप: धर्मस्व मंत्री ताम्रध्वज साहू रायपुर। छत्तीसगढ़…

The post राजिम माघी पुन्नी मेला का विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने किया शुभारंभ… appeared first on REVOLT NEWS INDIA.

]]>

आपसी प्रेम और सदभाव के साथ मिलकर गढ़ेंगे नवा छत्तीसगढ: विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत, राजिम माघी पुन्नी मेले का लौटा पुरातन गौरवशाली स्वरूप: धर्मस्व मंत्री ताम्रध्वज साहू

रायपुर। छत्तीसगढ़ के प्रयागराज के नाम से सुशोभित राजिम में 15 दिनों तक चलने वाले राजिम माघी पुन्नी मेला का विधिवत शुभारंभ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने कल रात भगवान राजीवलोचन की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर और पूजा अर्चना कर किया। डॉ. महंत महानदी आरती में भी शामिल हुए।

इस अवसर पर धर्मस्व मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री ताम्रध्वज साहू, वाणिज्यिक कर एवं उद्योग मंत्री कवासी लखमा, विधायक धनेंद्र साहू, राजिम विधायक अमितेश शुक्ल, रायपुर विकास प्राधिकरण के चेयरमैन सुभाष धुप्पड़ सहित अनेक जनप्रतिनिधि तथा श्रद्धालु बड़ी संख्या में मौजूद थे।

इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने राजिम मेला को पुरातन संस्कृति के अनुरूप पुन्नी मेला के रूप में स्थापित करने के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और धर्मस्व मंत्री ताम्रध्वज साहू को बधाई दी। डॉ. महंत ने कहा कि राज्य के लोगो के आपसी प्रेम और सद्भाव, एकता और भाई-चारे के साथ हम सब मिलकर नवा छत्तीसगढ़ गढ़ेंगे।

उन्होंने कहा कि राजिम माघी पुन्नी मेला हमें आपसी प्यार और सद्भाव का संदेश देता है। इस तीर्थ स्थान में साधु, संत महात्मा के सतसंग और उनके द्वारा दी गई सीख और आशीर्वाद को ग्रहण करना चाहिए। उन्होंने कहा की छत्तीसगढ़ में हर चीज बेहतर हो इसके लिए मिलकर नवा छत्तीसगढ गढ़ना है। उन्होंने आज हुई दुर्घटना में मृतकों के प्रति संवेदना व्यक्त की और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की।

इस अवसर पर धर्मस्व मंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि मेला का स्वरूप पहले बदल गया था, जिसे पुनः स्थापित किया गया है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार आते ही पहला विधेयक राजिम माघी पुन्नी मेला का लाया था और गजेटियर के अनुसार इसे पुन्नी मेला का नाम दिया गया। मेला का स्वरूप सुंदर हो, यहां के इतिहास, संस्कृति, रहन सहन का समावेश करने का प्रयास किया जा रहा है।

सबके सहयोग से पुन्नी मेला के आयोजन का यह चौथा वर्ष है। राज्य के विकास का आधार हमारी संस्कृति है। उन्होंने कहा कि हमारी कोशिश है कि राज्य की पुरातन संस्कृति का संरक्षण किया जाए।

उद्योग मंत्री कवासी लखमा ने कहा कि राजिम धर्मस्थल है, यहां 15 दिन शराब बंदी रहेगी। यह देश का पहला राज्य है जहां गोबर खरीदी की जा रही है। राज्य सरकार समर्थन मूल्य और इनपुट सबसिडी मिलाकर धान के लिए किसानों को प्रति क्विंटल 25 सौ रुपए दे रही है। बस्तर के आदिवासियों के पूज्य देवगुड़ी के विकास के लिए 5 लाख रुपए और घोटुल के विकास के लिए 10 हजार रुपए दिए जा रहे हैं। उन्होंने राज्य सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का उल्लेख अपने सम्बोधन के दौरान किया।

अभनपुर विधायक धनेंद्र साहू ने राजिम माघी पुन्नी मेला की संस्कृति को पुनः स्थापित करने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आभार प्रकट किया है। उन्होंने कहा कि मेले के प्राचीन स्वरूप को फिर से स्थापित करने का कार्य किया गया है। उन्होंने कहा कि राजिम सदियों से महान पवित्र भूमि है।

राजिम विधायक अमितेश शुक्ल ने कहा की यहां आसपास के हजारों लोग इस पवित्र भूमि में दर्शन करने आते हैं और पुण्य लाभ कमाते हैं। यह मेला आस्था और भक्ति का संगम है। उन्होंने यहां की ऐतिहासिकता की जानकारी दी। उन्होंने मंच से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को राजिम क्षेत्र में मेला के दौरान 15 दिनों के लिए शराब बंदी करने के लिए आभार प्रकट किया।

कलेक्टर नम्रता गांधी ने राजिम माघी पुन्नी मेला के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने बताया की लेजर शो और सरस मेला यहां का प्रमुख आकर्षण है। यहां श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु चाक चौबंद व्यवस्था की गई है।

इस अवसर पर ब्रह्मकुमारी प्रजापति के रवि कर साहेब, नारायण भाई, हेमा और पुष्पा बहन, स्वामी सिद्धेश्वर आनंद जी महाराज, त्रिभुवन भाई, और स्थानीय जनप्रतिनिधि सहित कलेक्टर नम्रता गांधी, पुलिस अधीक्षक जे. आर. ठाकुर, वरिष्ठ अधिकारी गण और श्रद्धालु गण मौजूद थे।

इस अवसर पर गोबरा नवापारा पालिका अध्यक्ष धनराज मध्यानी, पुष्पा जगन्नाथ साहू, रेखा सोनकर मौजूद थे। शुभारंभ अवसर पर लक्ष्मण झूला में राजिम के इतिहास संस्कृति और शासन की जन कल्याणकारी योजनाओं को प्रदर्शित करता हुआ आकर्षक लेजर शो प्रस्तुत किया गया।

Loading

The post राजिम माघी पुन्नी मेला का विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने किया शुभारंभ… appeared first on REVOLT NEWS INDIA.

]]>
http://revoltnewsindia.com/assembly-speaker-dr-charandas-mahant-inaugurated-rajim-maghi-punni-mela/6335/feed/ 0 6335
प्रयाग के नाम से प्रसिद्ध राजिम में माघी पुन्नी मेला आज से, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत करेंगे मेले का शुभारंभ… http://revoltnewsindia.com/maghi-punni-fair-in-rajim-popularly-known-as-prayag-from-today-speaker-of-the-assembly-dr-charandas-mahant-will-inaugurate-the-fair/6319/ http://revoltnewsindia.com/maghi-punni-fair-in-rajim-popularly-known-as-prayag-from-today-speaker-of-the-assembly-dr-charandas-mahant-will-inaugurate-the-fair/6319/#respond Wed, 16 Feb 2022 11:08:03 +0000 http://revoltnewsindia.com/?p=6319 रायपुर. छत्तीसगढ़ के प्रयाग के नाम से प्रसिद्ध राजिम में माघी पुन्नी मेला आज से प्रारंभ होकर 1 मार्च महाशिवरात्रि तक चलेगा। मेले का शुभारंभ आज शाम 7 बजे छत्तीसगढ़ विधानसभा…

The post प्रयाग के नाम से प्रसिद्ध राजिम में माघी पुन्नी मेला आज से, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत करेंगे मेले का शुभारंभ… appeared first on REVOLT NEWS INDIA.

]]>

रायपुर. छत्तीसगढ़ के प्रयाग के नाम से प्रसिद्ध राजिम में माघी पुन्नी मेला आज से प्रारंभ होकर 1 मार्च महाशिवरात्रि तक चलेगा। मेले का शुभारंभ आज शाम 7 बजे छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत और अध्यक्षता धार्मिक न्यास मंत्री ताम्रध्वज साहू करेंगे। त्रिवेणी संगम स्नान के लिए 16 फरवरी माघ पूर्णिमा, 23 फरवरी जानकी जयंती और 1 मार्च महाशिवरात्रि को विशेष पर्व रहेगा।

गरियाबंद जिले के राजिम में महानदी, पैरी और सोंढूर नदियों के पवित्र त्रिवेणी संगम पर माघी पुन्नी मेले का आयोजन होता है। छत्तीसगढ़ ही नहीं, आसपास के राज्यों के लोग भी बड़ी संख्या में इस मेले में शामिल होते हैं।

राजिम माघी पुन्नी मेला 2022 के मुख्य मंच पर छत्तीसगढ़ के सुप्रसिद्ध लोक गायकों और कलाकारों द्वारा राज्य के पारंपरिक कला एवं सांस्कृतिक और छत्तीसगढ़ वासियों के मन में रचे-बसे कार्यक्रमों की प्रतिदिन प्रस्तुति दी जायेगी। कार्यक्रम के पहले दिन आज 16 फरवरी को शाम 6 बजे से रात्रि 7.30 बजे तक पंडवानी गायिका उषा बारले तथा रात्रि 8 बजे से रात्रि 10 बजे तक दिलीप षंढ़गी द्वारा प्रस्तुति से मेला की रंगारंग शुरूआत होगी।

इसी तरह 01 मार्च महाशिवरात्रि तक प्रत्येक दिन तीन कार्यक्रमों की प्रस्तुति होगी। दूसरे दिन 17 फरवरी को लोक प्रयाग राजिम तथा दिनेश जांगड़े द्वारा पंथी और महेश वर्मा द्वारा लोकमंच की प्रस्तुति दी जायेगी। तीसरे दिन 18 फरवरी को प्रसिद्ध भरथरी गायिका रजनी रजक, पंडवानी गायिका ऋतु वर्मा और भिलाई के रिखी क्षत्रीय द्वारा प्रस्तुति दी जायेगी।

19 फरवरी को लोक मंच, लोक सृजन तथा सुप्रसिद्ध गायिका छाया चन्द्राकर प्रस्तुति देंगे। 20 फरवरी को पंडवानी गायिका प्रभा यादव और गोपी चंदा तथा गोरेलाल बर्मन की प्रस्तुति होगी। 21 फरवरी को टिकेन्द्र वर्मा के लोकमंच तथा पूनम विराट प्रस्तुति देंगे। 22 फरवरी पंडवानी गायक चेतन देवांगन, भरथरी गायिका रेखा जलक्षत्री तथा खरोरा के चन्द्रभूषण वर्मा, 23 फरवरी को पद्मश्री आर.एस. बारले द्वारा पंथी नृत्य तथा दुर्ग के राग अनुराग, 24 फरवरी को पप्पु चन्द्राकर के लोकमंच एवं अनुराग धारा के माध्यम से कविता वासनिक प्रस्तुति देंगे।

25 फरवरी को लोक सरगम हिम्मत सिन्हा, अमृता बारले के भरथरी तथा दीपक चन्द्राकर के लोकरंग अर्जुन्दा की प्रस्तुति होगी। 26 फरवरी को लोकमंच कचरा-बोदरा एवं कोरिया के सुनील मानिकपुरी मुख्य आकर्षण होंगे। 27 फरवरी को शिवा जांगड़े के लोकमंच और चंदैनी गोंदा, 28 फरवरी को मीना साहू द्वारा पंडवानी, यशवंत डहरिया द्वारा पंथी एवं रायपुर के अनुराग शर्मा द्वारा प्रस्तुति दी जायेगी। कार्यक्रम के समापन दिवस पर पद्मश्री डॉ. ममता चन्द्राकर द्वारा तथा तरूण निषाद के लोकमंच कार्यक्रम आयोजित किया गया है।

Loading

The post प्रयाग के नाम से प्रसिद्ध राजिम में माघी पुन्नी मेला आज से, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत करेंगे मेले का शुभारंभ… appeared first on REVOLT NEWS INDIA.

]]>
http://revoltnewsindia.com/maghi-punni-fair-in-rajim-popularly-known-as-prayag-from-today-speaker-of-the-assembly-dr-charandas-mahant-will-inaugurate-the-fair/6319/feed/ 0 6319
मुख्यमंत्री ने राजिम माघी पुन्नी मेले की प्रदेशवासियों को दी शुभकामनाएं… http://revoltnewsindia.com/the-chief-minister-extended-the-best-wishes-to-the-people-of-the-state-of-rajim-maghi-punni-mela/6316/ http://revoltnewsindia.com/the-chief-minister-extended-the-best-wishes-to-the-people-of-the-state-of-rajim-maghi-punni-mela/6316/#respond Wed, 16 Feb 2022 09:44:53 +0000 http://revoltnewsindia.com/?p=6316 रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज से प्रारंभ हो रहे राजिम माघी पुन्नी मेला और शिवरीनारायण मेला की प्रदेशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं दी है। मुख्यमंत्री बघेल ने कहा है…

The post मुख्यमंत्री ने राजिम माघी पुन्नी मेले की प्रदेशवासियों को दी शुभकामनाएं… appeared first on REVOLT NEWS INDIA.

]]>

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज से प्रारंभ हो रहे राजिम माघी पुन्नी मेला और शिवरीनारायण मेला की प्रदेशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं दी है। मुख्यमंत्री बघेल ने कहा है कि राजिम माघी पुन्नी मेला छत्तीसगढ़ की आस्था का प्रतीक है। यहां छत्तीसगढ़ की लोक कला संस्कृति का दर्शन होता है।

छत्तीसगढ़ के प्रयागराज के रूप में प्रसिद्ध राजिम में महानदी, पैरी और सोंढूर नदियों के पवित्र त्रिवेणी संगम पर सदियों से इस मेले का आयोजन होता है। छत्तीसगढ़ ही नहीं आसपास के राज्यों के लोग भी बड़ी संख्या में श्रद्धापूर्वक इस मेले में शामिल होते हैं। राज्य सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ की गौरवशाली सांस्कृतिक परम्पराओं को संरक्षित और संवर्धित करने के प्रयासों के तहत राजिम माघी पुन्नी मेले को उसके प्राचीन मूल स्वरूप में आयोजित किया जा रहा है।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि राजिम की तरह माघ पूर्णिमा के अवसर पर शिवरीनारायण में भी महानदी, शिवनाथ और जोंक नदी के पावन संगम पर शुरू होने वाले मेले में भी लोग बड़ी श्रद्धा और आस्था के साथ शामिल होते है। उन्होंने महानदी के तट पर सिरपुर में माघ पूर्णिमा के दिन से शुरू हो रहे सिरपुर महोत्सव की शुभकामनाएं भी प्रदेशवासियों को दी हैं।

Loading

The post मुख्यमंत्री ने राजिम माघी पुन्नी मेले की प्रदेशवासियों को दी शुभकामनाएं… appeared first on REVOLT NEWS INDIA.

]]>
http://revoltnewsindia.com/the-chief-minister-extended-the-best-wishes-to-the-people-of-the-state-of-rajim-maghi-punni-mela/6316/feed/ 0 6316
मुख्यमंत्री की घोषणा पर अमल… http://revoltnewsindia.com/implementation-of-chief-ministers-announcement/6300/ http://revoltnewsindia.com/implementation-of-chief-ministers-announcement/6300/#respond Tue, 15 Feb 2022 14:35:17 +0000 http://revoltnewsindia.com/?p=6300 राजिम माघी पुन्नी मेला क्षेत्र के आसपास की 06 मदिरा दुकानें 16 फरवरी से 01 मार्च तक बंद रहेंगी वाणिज्यिक कर (आबकारी) विभाग ने जारी किया आदेश रायपुर, 15 फरवरी…

The post मुख्यमंत्री की घोषणा पर अमल… appeared first on REVOLT NEWS INDIA.

]]>
  • राजिम माघी पुन्नी मेला क्षेत्र के आसपास की 06 मदिरा दुकानें 16 फरवरी से 01 मार्च तक बंद रहेंगी
  • वाणिज्यिक कर (आबकारी) विभाग ने जारी किया आदेश

रायपुर, 15 फरवरी 2022 मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की घोषणा के अनुरूप वर्ष 2022 में आयोजित होने वाले राजिम माघी पुन्नी मेला के दौरान राजीम मेला क्षेत्र के आसपास की छह देशी एवं विदेशी मदिरा दुकानें 16 फरवरी से 01 मार्च 2022 तक बंद रहेंगी।

इस आशय का आदेश मंत्रालय महानदी भवन स्थित वाणिज्यिक कर (आबकारी) विभाग द्वारा जारी कर गरियाबंद, धमतरी और रायपुर जिले के कलेक्टर को इस आदेश को सख्ती से लागू करने के निर्देश दिए गए हैं।

वाणिज्यिक कर (आबकारी) विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार राजिम माघी पुन्नी मेला के दौरान राजिम मेला क्षेत्र के आसपास की देशी एवं विदेशी मदिरा दुकानें, देशी-विदेशी मदिरा दुकान राजिम (बाह्य) जिला गरियाबंद, देशी-विदेशी मदिरा दुकान गोबरा नवापारा, जिला रायपुर तथा देशी एवं विदेशी मदिरा दुकान मगरलोड जिला धमतरी कुल 06 देशी एवं विदेशी मदिरा दुकानें 16 फरवरी से 01 मार्च 2022 तक बंद रहेंगी।

Loading

The post मुख्यमंत्री की घोषणा पर अमल… appeared first on REVOLT NEWS INDIA.

]]>
http://revoltnewsindia.com/implementation-of-chief-ministers-announcement/6300/feed/ 0 6300
राजिम माघी पुन्नी मेला केंद्रीय समिति की बैठक संपन्न http://revoltnewsindia.com/rajim-maghi-punni-mela-central-committee-meeting-concluded/5849/ http://revoltnewsindia.com/rajim-maghi-punni-mela-central-committee-meeting-concluded/5849/#respond Sat, 29 Jan 2022 12:57:51 +0000 http://revoltnewsindia.com/?p=5849 धर्मस्व मंत्री ताम्रध्वज साहू की अध्यक्षता में बैठक आयोजित श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए व्यवस्था पूर्ववत रहेगी कोविड गाइडलाइंस का पालन किया जाएगा रायपुर, 29 जनवरी 2022 धार्मिक न्यास…

The post राजिम माघी पुन्नी मेला केंद्रीय समिति की बैठक संपन्न appeared first on REVOLT NEWS INDIA.

]]>
  • धर्मस्व मंत्री ताम्रध्वज साहू की अध्यक्षता में बैठक आयोजित
  • श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए व्यवस्था पूर्ववत रहेगी
  • कोविड गाइडलाइंस का पालन किया जाएगा

रायपुर, 29 जनवरी 2022 धार्मिक न्यास एवँ धर्मस्व मंत्री ताम्रध्वज साहू की अध्यक्षता में आज राजिम माघी पुन्नी मेला की केंद्रीय समिति की बैठक राजिम नगर पंचायत के मंगल भवन में संपन्न हुई। बैठक में विशिष्ट अतिथि के रूप में खाद्य एवं गरियाबंद जिले के प्रभारी मंत्री अमरजीत भगत, राजिम विधायक अमितेश शुक्ल भी मौजूद थे। बैठक में राजिम माघी पुन्नी मेला की तैयारियों के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई।

बैठक में धर्मस्व मंत्री साहू ने कहा कि परंपरा के अनुरूप इस वर्ष राजिम माघी पुन्नी मेला का आयोजन 16 फरवरी से 1 मार्च तक होगा। इस दौरान 3 स्नान पर्व 16 फरवरी, 23 फरवरी एवं 1 मार्च को होगा। उन्होंने कहा कि कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए राजिम माघी पुन्नी मेला का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि मेले में श्रद्धालुओं की सहूलियत और सुरक्षा को देखते हुए व्यवस्थाएं पूर्ववत रहेंगे।बेरिकेडिंग, सुरक्षा और भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा आवश्यक व्यवस्थाएं की जाएगी।

मंत्री साहू ने कहा कि लोगों की सुविधा के लिए पूर्व आयोजन की तरह सड़क, शौचालय, बिजली, पानी, स्वास्थ्य सफाई आदि की व्यवस्था की जाएगी। इसी तरह अन्य विभागों को भी उनके कार्य के अनुरूप जिम्मेदारी दी गई है। लोक निर्माण विभाग को सड़कें चौड़ा करने, जल संसाधन विभाग को संगम और कुंड की तैयारी करने, वन विभाग को बांस बल्ली, पीएचई विभाग को पेयजल, शौचालय और अन्य संबंधित विभागों को उसके पूर्व अनुसार तैयारी करने के निर्देश दिए गए हैं। विभागों को निर्देशों को तत्काल अमल में लाने को कहा गया है।

मंत्री ताम्रध्वज साहू ने गरियाबंद जिले के कलेक्टर नम्रता गांधी को इस संबंध में आवश्यक तैयारी करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि सांस्कतिक कार्यक्रम में स्थानीय समिति को प्रथमिकता दी जाएगी। यहां पर राज्य स्तर के कार्यक्रम भी आयोजित होंगे। इसके लिए मुख्य मंच के अलावा एक और स्टेज कुलेश्वर मंदिर के पास बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस बार मेले में स्थानीय संत महात्माओं को आमंत्रण दिया जाएगा।

मेला के दौरान जनप्रतिनिधियों और नागरिकों के सुझाव को भी महत्व देते हुए तदानुसार आयोजन सुनिश्चित किया जाएगा। बैठक में प्रभारी मंत्री भगत ने कहा कि विभाग द्वारा राजिम पुन्नी मेला के आयोजन में जो भी मदद की आवश्यकता होगी, दी जाएगी। उन्होंने इस संबंध में सभी आवश्यक तैयारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि विभागीय योजनाओं की जानकारी स्टाल लगाकर दी जाएगी।

राजिम विधायक अमितेश शुक्ल ने कहा की मेले में साफ सफाई की व्यवस्था पुख्ता हो तथा राजिम के आसपास जमीनों में हुए बेजा कब्जा को हटाया जाए। शुक्ल ने कहा कि श्रद्धालुओं के लिए तीन स्थानों पर कम से कम दाल भात सेंटर की व्यवस्था की जाए। उन्होंने स्थानीय स्तर पर निगरानी समिति गठित करने के साथ ही स्थानीय कलाकार और अन्य जनप्रतिनिधियों को पुरस्कार हेतु विशेष तौर पर महत्त्व देने का सुझाव दिया।

कलेक्टर नम्रता गांधी ने राजिम माघी पुन्नी मेला से संबंधित प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। उन्होंने बताया कि गरिमा के अनुरूप मेले के आयोजन सुनिश्चित किया जाएगा। इस दौरान मौजूद नागरिकों और पत्रकारों ने भी आवश्यक सुझाव रखें। बैठक में केन्द्रीय समिति के सदस्य, राजिम नगर पंचायत के अध्यक्ष रेखा सोनकर, गोबरा नवापारा पालिका के अध्यक्ष धनराज मध्यानी, जनपद पंचायत फिंगेश्वर के अध्यक्ष पुष्पा साहू, जिला पंचायत सदस्य लक्ष्मी साहू, स्थानीय जनप्रतिनिधि, कलेक्टर गरियाबंद नम्रता गांधी, पुलिस अधीक्षक जे आर ठाकुर, जिला पंचायत सीईओ रोक्तिमा यादव, अधिकारी, गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

Loading

The post राजिम माघी पुन्नी मेला केंद्रीय समिति की बैठक संपन्न appeared first on REVOLT NEWS INDIA.

]]>
http://revoltnewsindia.com/rajim-maghi-punni-mela-central-committee-meeting-concluded/5849/feed/ 0 5849
धर्मस्व मंत्री ताम्रध्वज साहू ने नवीन माघी पुन्नी मेला स्थल का लिया जायजा http://revoltnewsindia.com/dharmaswa-minister-tamradhwaj-sahu-inspected-the-new-maghi-punni-mela-site/5070/ http://revoltnewsindia.com/dharmaswa-minister-tamradhwaj-sahu-inspected-the-new-maghi-punni-mela-site/5070/#respond Tue, 21 Dec 2021 12:31:17 +0000 http://revoltnewsindia.com/?p=5070 धर्मस्व मंत्री ताम्रध्वज साहू ने नवीन मेला स्थल का लिया जायजा अधिकारियों को दिए समतलीकरण व फोर लेन सड़क बनाने के निर्देश रायपुर। छत्तीसगढ़ का प्रसिद्ध राजिम माघी पुन्नी मेले…

The post धर्मस्व मंत्री ताम्रध्वज साहू ने नवीन माघी पुन्नी मेला स्थल का लिया जायजा appeared first on REVOLT NEWS INDIA.

]]>
  • धर्मस्व मंत्री ताम्रध्वज साहू ने नवीन मेला स्थल का लिया जायजा
  • अधिकारियों को दिए समतलीकरण व फोर लेन सड़क बनाने के निर्देश

रायपुर। छत्तीसगढ़ का प्रसिद्ध राजिम माघी पुन्नी मेले की तैयारियां प्रारंभ हो गई है। नवीन मेला स्थल में आज छत्तीसगढ़ शासन के लोक निर्माण गृह, जेल, धर्मस्व और पर्यटन मंत्री ताम्रध्वज साहू ने माघी पुन्नी मेला की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने मेला स्थल में सुव्यवस्थित आवागमन के लिए जमीन समतलीकरण, नदी के किनारे फोर लेन सड़क, पाथ-वे निर्माण सहित यहां आने वाले आगंतुकों और साधु-संतों की सुविधाओं का विशेष ख्याल रखने के निर्देश दिए।

मंत्री ताम्रध्वज साहू ने चौबे बांधा मार्ग पर नवीन मेला स्थल हेतु चिन्हांकित 54 एकड़ भूमि में राजिम माघी पुन्नी मेला की तैयारियों का अवलोकन कर स्थाई संरचना और विकास के लिए किए जा रहे कार्यों का निरीक्षण कर महत्वपूर्ण निर्देश दिए। मंत्री ने यहां अतिरिक्त संख्या में जेसीबी और ट्रैक्टर लगाकर जमीन के समतलीकरण और लेबलिंग कार्य को एक सप्ताह के भीतर पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने विशेषज्ञ आर्किटेक्ट से संपूर्ण मेला स्थल का डिजाइन और लेआउट तैयार कराते हुए स्थल से नदी तक फोर-लेन सड़क और नदी के दोनों ओर पाथ-वे बनाने के निर्देश लोक निर्माण विभाग को दिए।

उन्होंने भविष्य में पर्यटन, धर्म तथा मेला को दृष्टिगत रखते स्थाई रूप से विकास कार्य सुनिश्चित करने के साथ साधु-संतों के लिए स्थाई आवास, मंच, शिल्प, महिला समूहों के लिए स्थाई दुकान और अलग-अलग  दिशा में अप्रोच रोड के लिए भी प्लान बनाने के निर्देश दिए। मंत्री साहू ने पार्किंग और अन्य उद्देश्यों के लिए भी जगह आरक्षित करने और त्रिवेणी संगम के दोनों ओर तटों में पिचिंग के कार्य को भी प्रारंभ करने के निर्देश दिए।

इस दौरान कलेक्टर निलेश क्षीरसागर, पुलिस अधीक्षक जे आर ठाकुर, डीएफओ मयंक अग्रवाल ,जिला पंचायत सीईओ संदीप अग्रवाल, अनुविभागीय अधिकारी अविनाश भोई एवं संबंधित विभागीय अधिकारी सहित भावसिंह साहू बैशाखु राम साहू, विकास तिवारी, राघोबा महाडिक एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि और नागरिक भी मौजूद थे।

त्रिवेणी संगम को जलमग्न रखने के निर्देश
मंत्री ताम्रध्वज साहू ने राजिम त्रिवेणी संगम में 12 माह पानी रहे इसके लिये जल संसाधन विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि एनीकट का मरम्मत कर उसमें पानी रोका जाए। उन्होंने कहा कि आवश्यकता पड़ने पर नए एनीकट भी बनाए जा सकते हैं, इसलिए उसका प्रस्ताव भी तैयार करें। मंत्री ने नवीन मेला स्थल पर पानी की पर्याप्त व्यवस्था के लिए बोर खनन, विद्युत व्यवस्था के लिए ट्रांसफार्मर, जनरेटर और विद्युत सब स्टेशन निर्माण के निर्देश दिए। लक्ष्मण झूला की प्रगति की जानकारी लेते हुए उन्होंने 25 जनवरी तक लक्ष्मण झूला को तैयार करने और मेला के पूर्व प्रारंभ करने के निर्देश दिए।

Loading

The post धर्मस्व मंत्री ताम्रध्वज साहू ने नवीन माघी पुन्नी मेला स्थल का लिया जायजा appeared first on REVOLT NEWS INDIA.

]]>
http://revoltnewsindia.com/dharmaswa-minister-tamradhwaj-sahu-inspected-the-new-maghi-punni-mela-site/5070/feed/ 0 5070