राज्यपाल से छत्तीसगढ़ सिंधी पंचायत युवा विंग के  प्रतिनिधिमण्डल ने की भेंट Archives - REVOLT NEWS INDIA http://revoltnewsindia.com/tag/राज्यपाल-से-छत्तीसगढ़-सिं/ News for India Mon, 28 Feb 2022 13:56:13 +0000 en hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.5.2 http://revoltnewsindia.com/wp-content/uploads/2020/05/cropped-LLL-2-32x32.png राज्यपाल से छत्तीसगढ़ सिंधी पंचायत युवा विंग के  प्रतिनिधिमण्डल ने की भेंट Archives - REVOLT NEWS INDIA http://revoltnewsindia.com/tag/राज्यपाल-से-छत्तीसगढ़-सिं/ 32 32 174330959 राज्यपाल से छत्तीसगढ़ सिंधी पंचायत युवा विंग के  प्रतिनिधिमण्डल ने की भेंट http://revoltnewsindia.com/the-delegation-of-chhattisgarh-sindhi-panchayat-youth-wing-met-the-governor/6598/ http://revoltnewsindia.com/the-delegation-of-chhattisgarh-sindhi-panchayat-youth-wing-met-the-governor/6598/#respond Mon, 28 Feb 2022 13:56:06 +0000 http://revoltnewsindia.com/?p=6598 रायपुर, 28 फरवरी 2022 राज्यपाल अनुसुईया उइके से आज यहां राजभवन में छत्तीसगढ़ सिंधी पंचायत युवा विंग के पदाधिकारियों ने प्रदेश अध्यक्ष अमित चिमनानी के नेतृत्व में मुलाकात की। इस…

The post राज्यपाल से छत्तीसगढ़ सिंधी पंचायत युवा विंग के  प्रतिनिधिमण्डल ने की भेंट appeared first on REVOLT NEWS INDIA.

]]>

रायपुर, 28 फरवरी 2022 राज्यपाल अनुसुईया उइके से आज यहां राजभवन में छत्तीसगढ़ सिंधी पंचायत युवा विंग के पदाधिकारियों ने प्रदेश अध्यक्ष अमित चिमनानी के नेतृत्व में मुलाकात की। इस दौरान चिमनानी ने छत्तीसगढ़ सिंधी पंचायत युवा विंग द्वारा स्वास्थ्य जागरूकता, समाज के उत्थान तथा युवाओं को राष्ट्र हित के कार्यों से जोड़ने के लिए विंग द्वारा आयोजित गतिविधियों की जानकारी दी।

साथ ही सिंधी समाज के आराध्य झूलेलाल जी की जयंती के अवसर पर सिंधी पंचायत द्वारा सेवा पखवाड़ा के उद्घाटन समारोह में शामिल होने हेतु राज्यपाल उइके को आमंत्रण दिया। राज्यपाल उइके ने सिंधी पंचायत के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि वर्तमान समय में युवा दिग्भ्रमित होकर नशा व दुर्व्यसन में संलिप्त हो रहे हैं, जो चिंता का विषय है।

युवाओं का मार्गदर्शन कर उनके ऊर्जा का सदुपयोग करने की आवश्यकता है। अभिभावकों को भी बच्चों के साथ मित्रवत व्यवहार करना चाहिए, ताकि बच्चे आसानी से अपनी बातें अभिभावकों से साझा कर पाएं।

राज्यपाल ने कहा कि आज कल युवाओं में बलिष्ठ शरीर बनाना एक प्रचलन बन गया है, जिसके लिए वे विभिन्न पूरक आहारों व दवाईयों का सहयोग लेते हैं, जिसके दूरगामी परिणाम भयावह हैं। समाज से इन दुर्व्यसनों को दूर कर भावी पीढ़ी के सुरक्षित व उज्ज्वल भविष्य के लिए हम सबको समन्वित प्रयास करने होंगे।

Loading

The post राज्यपाल से छत्तीसगढ़ सिंधी पंचायत युवा विंग के  प्रतिनिधिमण्डल ने की भेंट appeared first on REVOLT NEWS INDIA.

]]>
http://revoltnewsindia.com/the-delegation-of-chhattisgarh-sindhi-panchayat-youth-wing-met-the-governor/6598/feed/ 0 6598