राज्यसभा सांसद छाया वर्मा Archives - REVOLT NEWS INDIA http://revoltnewsindia.com/tag/राज्यसभा-सांसद-छाया-वर्म/ News for India Mon, 21 Mar 2022 08:24:10 +0000 en hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.5.2 http://revoltnewsindia.com/wp-content/uploads/2020/05/cropped-LLL-2-32x32.png राज्यसभा सांसद छाया वर्मा Archives - REVOLT NEWS INDIA http://revoltnewsindia.com/tag/राज्यसभा-सांसद-छाया-वर्म/ 32 32 174330959 ​​​​​​​कृषि के प्रति युवाओं में बढ़ रही रूचि: मुख्यमंत्री बघेल http://revoltnewsindia.com/increasing-interest-among-youth-towards-agriculture-chief-minister-baghel/7120/ http://revoltnewsindia.com/increasing-interest-among-youth-towards-agriculture-chief-minister-baghel/7120/#respond Mon, 21 Mar 2022 08:24:02 +0000 http://revoltnewsindia.com/?p=7120 मुख्यमंत्री बघेल ने सेमरिया में छात्रावास भवन का किया लोकार्पण रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि विगत तीन वर्षों में राज्य सरकार ने ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के…

The post ​​​​​​​कृषि के प्रति युवाओं में बढ़ रही रूचि: मुख्यमंत्री बघेल appeared first on REVOLT NEWS INDIA.

]]>

मुख्यमंत्री बघेल ने सेमरिया में छात्रावास भवन का किया लोकार्पण

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि विगत तीन वर्षों में राज्य सरकार ने ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए अनेक योजनाएं प्रारंभ की है। जिसके फलस्वरूप युवाओं की कृषि के प्रति रुचि बढ़ी है। शहर के युवा गांव की ओर आकर्षित हो रहे हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने यह बातें रविवार को रायपुर जिले के आरंग विकासखण्ड के ग्राम सेमरिया में छत्तीसगढ़ कबीर पंथी साहू समाज के छात्रावास भवन के लोकार्पण कार्यक्रम में कही।

मुख्यमंत्री बघेल ने संत कबीर दास जी की पूजा-आरती कर नवनिर्मित छात्रावास भवन का लोकार्पण किया। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री ने वर्ष 2019-20 मे इस छात्रावास भवन के लिए 40 लाख रुपए की घोषणा की थी। घोषणा के अनुरूप सर्वसुविधायुक्त छात्रावास तैयार किया गया है। इस अवसर पर राज्यसभा सांसद छाया वर्मा, संसदीय सचिव शकुंतला साहू, विधायक अनीता शर्मा, राज्य तेलघानी बोर्ड के अध्यक्ष संदीप साहू, जिला पंचायत अध्यक्ष डोमेश्वरी वर्मा भी उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि संत कबीर ने प्रेम के माध्यम से समाज को परस्पर जोड़ने का महत्वपूर्ण संदेश दिया है। उनके विचारों के प्रचार-प्रसार के लिए राज्य सरकार हरसंभव सहयोग कर रही है। इस छात्रावास भवन के बन जाने से दूर-दराज के विद्यार्थियों को यहां रहकर अध्ययन करने में काफी सहूलियत होगी।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोनाकाल में भी राज्य के किसानों को किसी भी प्रकार की आर्थिक तंगी का सामना नहीं करना पड़ा है। राजीव गांधी किसान न्याय योजना के माध्यम से किसानों को समय पर राशि उपलब्ध करायी गई। साथ ही मनरेगा के माध्यम से भी गांव में ही रोजगार उपलब्ध कराया गया। उन्होंने कहा कि पिछले 3 साल में छत्तीसगढ़ राज्य पूरे देश में किसान हितैषी सरकार के रूप में अपनी पहचान बनाई है।

किसानों का आत्मविश्वास बढ़ा है। राज्य के किसानों और श्रमिकों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए हरसंभव प्रयास किया जा रहा है।

नगरीय प्रशासन और विकास मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया ने कहा कि मुख्यमंत्री बघेल के नेतृत्व में राज्य सरकार ने किसानों और श्रमिकों के उत्थान के लिए उल्लेखनीय कार्य किया है। साथ ही छत्तीसगढ़ की संस्कृति और परंपरा को पुनर्जीवित करने के लिए भी लगातार प्रयास किया जा रहा है। जिसकी प्रशंसा पूरे देश में हो रही है।

कार्यक्रम को तेलघानी बोर्ड के अध्यक्ष संदीप साहू, ग्राम पंचायत सरपंच मनीष सारंग, समाज के पदाधिकारी हनुमंत साहू, कन्हैया लाल साहू ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में त्रि-स्तरीय पंचायत प्रतिनिधि और बड़ी संख्या में समाज के पदाधिकारी उपस्थित थे।

Loading

The post ​​​​​​​कृषि के प्रति युवाओं में बढ़ रही रूचि: मुख्यमंत्री बघेल appeared first on REVOLT NEWS INDIA.

]]>
http://revoltnewsindia.com/increasing-interest-among-youth-towards-agriculture-chief-minister-baghel/7120/feed/ 0 7120
कोविड-19 संक्रमण में योग आयोग की भूमिका विषय पर अंतर्राष्ट्रीय वेबिनार आयोजित http://revoltnewsindia.com/international-webinar-organized-on-the-role-of-yoga-commission-in-kovid-19-transition/6963/ http://revoltnewsindia.com/international-webinar-organized-on-the-role-of-yoga-commission-in-kovid-19-transition/6963/#respond Sat, 12 Mar 2022 12:56:19 +0000 http://revoltnewsindia.com/?p=6963 योग से आत्मविश्वास बढ़ता है, योग एक अनुशासन हैं: अनिला भेड़िया, पंचायत स्तर पर भी योग कार्यक्रमों का किया जाएगा आयोजन रायपुर, 12 मार्च 2022 कोविड-19 संक्रमण में योग की…

The post कोविड-19 संक्रमण में योग आयोग की भूमिका विषय पर अंतर्राष्ट्रीय वेबिनार आयोजित appeared first on REVOLT NEWS INDIA.

]]>

योग से आत्मविश्वास बढ़ता है, योग एक अनुशासन हैं: अनिला भेड़िया, पंचायत स्तर पर भी योग कार्यक्रमों का किया जाएगा आयोजन

रायपुर, 12 मार्च 2022 कोविड-19 संक्रमण में योग की भूमिका विषय पर आज यहां नगर निगम सभागार रायपुर में अंतर्राष्ट्रीय वेबीनार का आयोजन किया गया। छत्तीसगढ़ योग आयोग द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में योग के विभिन्न आयामों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।

समाज कल्याण मंत्री अनिला भेड़िया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में शामिल हुई। उन्होंने कार्यक्रम आयोजित करने के लिए अपनी बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि पंचायत स्तर पर भी योग से संबंधित कार्यक्रमों का आयोजन किया जाना चाहिए, ताकि अधिक से अधिक लोग योग से जुड़ सकें।

योग से जीवन में आत्मविश्वास बढ़ता है तथा हम एक अनुशासित जीवन शैली अपना पाने में सक्षम होते हैं। उन्होंने कहा कि उचित तरीके से और कुशल प्रशिक्षक के मार्गदर्शन से योग करने से हमें ज्यादा फायदा मिलेगा। योग की कोविड-19 के दौरान बहुत बड़ी भूमिका रही है।

राज्यसभा सांसद छाया वर्मा ने प्राचीन यौगिक पद्धति के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि योग का मानव जीवन में महत्वपूर्ण योगदान है। रायपुर नगर निगम के महापौर एजाज ढेबर ने कहा कि हमें नियमित रूप से कम से कम एक घंटा रोजाना योग अथवा शारीरिक व्यायाम करना चाहिए। इससे हमारी आंतरिक शक्ति मजबूत होती है और शरीर में नई ऊर्जा का संचार होता है। जिससे हम ज्यादा क्रियाशील हो पाते हैं।

सभापति प्रमोद दुबे ने कहा कि आज के इस अंतर्राष्ट्रीय वेबीनार में कई देश के लोग जुड़े हैं जिसमें छत्तीसगढ़ के नाम की गूंज कई देशों में फैल रही है। योग आयोग के अध्यक्ष ज्ञानेश शर्मा ने कहा कि हमें अपनी दिनचर्या में योग को शामिल करना चाहिए। योग से रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है। कोरोना महामारी में रक्षा कवच के रूप में योग ने हम सब का ध्यान आकृष्ट किया है।

मुख्य अतिथि अनिला भेड़िया ने एक घंटे तक शीर्षासन करने वाले टिकेश्वर पटेल को स्मृति चिन्ह एवं पदक भेंट किया। इस अवसर पर कई वक्ताओं ने योग के विषय में अपना व्याख्यान दिए।

इस अवसर पर योग आयोग के सदस्य गणेश नाथ योगी, राजेश नारा, रविंद्र सिंह, समाज कल्याण विभाग के प्रभारी संचालक पंकज वर्मा, योग आयोग के सचिव एम एल पांडे, अखिलेश्वर तिवारी सहित विभाग के अधिकारी कर्मचारी, गणमान्य नागरिक एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

Loading

The post कोविड-19 संक्रमण में योग आयोग की भूमिका विषय पर अंतर्राष्ट्रीय वेबिनार आयोजित appeared first on REVOLT NEWS INDIA.

]]>
http://revoltnewsindia.com/international-webinar-organized-on-the-role-of-yoga-commission-in-kovid-19-transition/6963/feed/ 0 6963
कोविड-19 संक्रमण में योग की भूमिका विषय पर अंतर्राष्ट्रीय वेबीनार 12 मार्च को http://revoltnewsindia.com/international-webinar-on-the-role-of-yoga-in-kovid-19-transition-on-12-march/6935/ http://revoltnewsindia.com/international-webinar-on-the-role-of-yoga-in-kovid-19-transition-on-12-march/6935/#respond Fri, 11 Mar 2022 12:57:50 +0000 http://revoltnewsindia.com/?p=6935 मंत्री अनिला भेंड़िया करेंगी शुभारंभ… रायपुर, 11 मार्च 2022 महिला एवं बाल विकास तथा समाज कल्याण मंत्री अनिला भेंड़िया नगर निगम रायपुर के सभागार में 12 मार्च को सुबह 11…

The post कोविड-19 संक्रमण में योग की भूमिका विषय पर अंतर्राष्ट्रीय वेबीनार 12 मार्च को appeared first on REVOLT NEWS INDIA.

]]>

मंत्री अनिला भेंड़िया करेंगी शुभारंभ…

रायपुर, 11 मार्च 2022 महिला एवं बाल विकास तथा समाज कल्याण मंत्री अनिला भेंड़िया नगर निगम रायपुर के सभागार में 12 मार्च को सुबह 11 बजे कोविड-19 संक्रमण में योग की भूमिका विषय पर अंतर्राष्ट्रीय वेवीनार का शुभारंभ करेंगी। कार्यक्रम का आयोजन छत्तीसगढ़ योग आयोग द्वारा किया जा रहा है।

इस अवसर पर विशिष्ठ अतिथि के रूप में राज्यसभा सांसद छाया वर्मा, नगर निगम रायपुर के महापौर एजाज ढेबर, सभापति प्रमोद दुबे एवं छत्तीसगढ़ योग आयोग के अध्यक्ष ज्ञानेश शर्मा और योग आयोग के सदस्यगण शामिल होंगे।

कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में डॉ. आनंद बालायोगी, संचालक (सेंटर फॉर योग थेरेपी, एजुकेशन एंड रिसर्च), डॉ. रीमा दादा, प्रोफेसर एम्स नई दिल्ली, अरूणा झा, इंटरनेशनल योग ट्रेनर, डॉ. राघवेन्द्र राव, संचालक, आयुष विभाग नई दिल्ली, डॉ. शिर्ली टेलीस, संचालक, पतंजलि रिसर्च फाउण्डेशन हरिद्वार रहेंगे। सभी प्रतिभागियों को छत्तीसगढ़ योग आयोग रायपुर के द्वारा प्रमाण-पत्र प्रदान किया जाएगा।

Loading

The post कोविड-19 संक्रमण में योग की भूमिका विषय पर अंतर्राष्ट्रीय वेबीनार 12 मार्च को appeared first on REVOLT NEWS INDIA.

]]>
http://revoltnewsindia.com/international-webinar-on-the-role-of-yoga-in-kovid-19-transition-on-12-march/6935/feed/ 0 6935
मुख्यमंत्री ने किया कौशल्या मातृत्व योजना का शुभारंभ… http://revoltnewsindia.com/chief-minister-launched-kaushalya-matritva-yojana/6808/ http://revoltnewsindia.com/chief-minister-launched-kaushalya-matritva-yojana/6808/#respond Mon, 07 Mar 2022 12:54:19 +0000 http://revoltnewsindia.com/?p=6808 अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर प्रदेश की महिलाओं को दी बड़ी सौगात, राज्य स्तरीय महिला सम्मेलन में शामिल हुए मुख्यमंत्री, उत्कृष्ट कार्य के लिए महिलाओं को किया सम्मानित रायपुर,…

The post मुख्यमंत्री ने किया कौशल्या मातृत्व योजना का शुभारंभ… appeared first on REVOLT NEWS INDIA.

]]>

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर प्रदेश की महिलाओं को दी बड़ी सौगात, राज्य स्तरीय महिला सम्मेलन में शामिल हुए मुख्यमंत्री, उत्कृष्ट कार्य के लिए महिलाओं को किया सम्मानित

रायपुर, 07 मार्च 2022 मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर प्रदेश की महिलाओं को बड़ी सौगात दी है। उन्होंने आज राजधानी रायपुर के बीटीआई ग्राउंड में आयोजित राज्य स्तरीय महिला सम्मेलन में सुरक्षित मातृत्व के लिए पांच हितग्राहियों को 05-05 हजार रूपए के चेक प्रदान कर कौशल्या मातृत्व योजना का शुभारंभ किया।

इस योजना के तहत द्वितीय पुत्री के जन्म पर महिला हितग्राहियों को एक मुश्त 5 हजार रुपए की सहायता राशि दिए जाने का प्रावधान है। योजना से बच्चियों के लालन-पोषण और शिक्षा में मदद मिलेगी।

मुख्यमंत्री बघेल ने प्रदेश की सभी बहन-बेटियों और माताओं को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ की संस्कृति में हमेशा महिलाओं का ऊंचा स्थान रहा है। यहां समाज में महिलाओं की स्थिति बेहतर होने के बावजूद आर्थिक भागीदारी के मामले में वें पुरूषों से पीछे रह गई थी। छत्तीसगढ़ में माता-बहनों ने योग्यता, क्षमता और आगे बढ़ने के जज्बें की कमी नहीं है।

हमने संकल्प के साथ महिलाओं को अधिकार और न्याय दिलाने का जो काम किया है वह सब के सामने है। महिलाओं की यह ताकत महिला मड़ई में देखी जा सकती है। आज महिलाएं गौठानों में गोबर से वर्मी कम्पोस्ट सहित विभिन्न सामग्रियां तैयार कर रही है। बड़े उद्योगपतियों के समान अब छत्तीसगढ़ की महिलाएं गोबर से पेंट, बिजली भी तैयार करेंगी।

बिजली उत्पादन के साथ बिजली बेचने का काम कर महिलाएं पैसे भी कमाएंगी। छत्तीसगढ़ में रूरल इंडस्ट्रियल पार्क के रूप में गौठान विकसित हो रहे है, जिसमें सभी बहन-बेटियों को काम दिया जा रहा है। मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि राज्य सरकार ने तीजा-पोरा के अवसर पर स्व-सहायता समूहों का 13 करोड़ रूपए का ऋण भी माफ कर दिया है और महिलाकोष से उनकी लोन लेने की सीमा दोगुनी कर दी है।

मुख्यमंत्री बघेल ने राज्य स्तरीय महिला सम्मेलन में आंगनबाड़ी सेवाओं में उत्कृष्ट कार्य करने वाली आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, छत्तीसगढ़ महिला कोष योजनाओं से लाभ लेकर महिलाओं को आर्थिक रूप से स्वावलंबी बनाने वाले स्व-सहायता समूहों को सम्मानित किया।

इसी प्रकार उन्होंने सखी वन स्टॉप सेंटर और नवा बिहान योजना के तहत महिला संरक्षण की दिशा में उत्कृष्ट कार्य करने वाली अधिकारियों को भी सम्मानित किया। उन्होंने इस मौके पर कन्या विवाह योजना कॉफी टेबल बुक, सखी वन स्टॉप सेंटर टेलीफोन डायरेक्ट्री और महिला सशक्तीकरण से संबंधित योजनाओं के ब्रोशर का भी विमोचन किया।

मुख्यमंत्री बघेल ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर बीटीआई ग्राउंड में आयोजित चार दिवसीय राज्य स्तरीय महिला मड़ई में प्रदेशभर से आई महिला स्व-सहायता समूहों द्वारा तैयार उत्पादों की प्रदर्शनी के स्टालों का भी अवलोकन किया। बस्तर के महिला समूहों के स्टॉल से मुख्यमंत्री ने बेलमेटल से निर्मित कला कृति खरीदी और तुरही बजा कर महिलाओं के उत्साह को दोगुना कर दिया।

कार्यक्रम में महिला बाल विकास मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा शुरू की गई कौशल्या मातृत्व योजना बेटियों की पढ़ाई-लिखाई की व्यवस्था के साथ उनके पोषण में सहायक साबित होगी। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में महिला समूहों के माध्यम से बड़ी संख्या में महिलाएं आगे आ रही हैं। आज महिला समूहों के माध्यम से छत्तीसगढ़ का नाम देश-विदेश में हो रहा है।

इन समूहों को अपने समानों के प्रदर्शन के साथ बिक्री का अवसर महिला मड़ई में दिया गया है। इससेे अनुभवों का आदान-प्रदान होने के साथ उनके उत्पादों के लिए बेहतर बाजार मिलेगा। उन्होंने प्रदेश में नशा-मुक्ति के लिए महिलाओं का आहवान करते हुए उन्हें बेहतर समाज के निर्माण और परम्पराओं के संरक्षण के लिए प्रेरित किया।

इस अवसर पर नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिव कुमार डहरिया, राज्यसभा सांसद छाया वर्मा, छत्तीसगढ़ बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष तेजकुंवर नेताम, विधायकगण अनिता योगेन्द्र शर्मा, शकुंतला साहू, संगीता सिन्हा, लक्ष्मी ध्रुव, जिला पंचायत रायपुर की अध्यक्ष डोमेश्वरी साहू सहित नगरीय एवं पंचायती राज संस्थाओं के पदाधिकारी और बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित थीं।

Loading

The post मुख्यमंत्री ने किया कौशल्या मातृत्व योजना का शुभारंभ… appeared first on REVOLT NEWS INDIA.

]]>
http://revoltnewsindia.com/chief-minister-launched-kaushalya-matritva-yojana/6808/feed/ 0 6808
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में राजीव युवा मितान क्लब के शासी निकाय का किया गया गठन http://revoltnewsindia.com/governing-body-of-rajiv-yuva-mitan-club-was-constituted-under-the-chairmanship-of-chief-minister-bhupesh-baghel/6247/ http://revoltnewsindia.com/governing-body-of-rajiv-yuva-mitan-club-was-constituted-under-the-chairmanship-of-chief-minister-bhupesh-baghel/6247/#respond Mon, 14 Feb 2022 09:59:45 +0000 http://revoltnewsindia.com/?p=6247 रायपुर, 14 फरवरी 2022 मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में राजीव युवा मितान क्लब के शासी निकाय का गठन किया गया है। उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ में 15 से 40…

The post मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में राजीव युवा मितान क्लब के शासी निकाय का किया गया गठन appeared first on REVOLT NEWS INDIA.

]]>

रायपुर, 14 फरवरी 2022 मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में राजीव युवा मितान क्लब के शासी निकाय का गठन किया गया है। उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ में 15 से 40 वर्ष आयु के युवाओं के लिए राजीव युवा मितान क्लब योजना शुरू की है, जिसके तहत युवा मितान क्लब बनाये गये है। युवा मितान क्लब के माध्यम से पर्यावरण, खेल और संस्कृति के संरक्षण को बढ़ावा दिया जा रहा है।

राज्य के सभी ग्राम पंचायतों एवं नगरीय निकायों में युवा मितान क्लब गठित किये जा रहे है। राज्य शासन के खेल एवं युवा कल्याण विभाग मंत्रालय महानदी भवन, नवा रायपुर द्वारा आदेश जारी कर राजीव युवा मितान क्लब के शासी निकाय का गठन किया गया है। शासी निकाय के अध्यक्ष मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, उपाध्यक्ष खेल एवं युवा कल्याण मंत्री उमेश पटेल को बनाया गया है।

पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री टी.एस. सिंहदेव, नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया, लोकसभा सांसद दीपक बैज, राज्यसभा सांसद छाया वर्मा, विधायक देवेन्द्र यादव, विधायक विनय भगत, मुख्य सचिव अमिताभ जैन और अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू को सदस्य तथा खेल एवं युवा कल्याण विभाग के सचिव को पदेन सदस्य सचिव बनाया गया है।

Loading

The post मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में राजीव युवा मितान क्लब के शासी निकाय का किया गया गठन appeared first on REVOLT NEWS INDIA.

]]>
http://revoltnewsindia.com/governing-body-of-rajiv-yuva-mitan-club-was-constituted-under-the-chairmanship-of-chief-minister-bhupesh-baghel/6247/feed/ 0 6247