रायपुर प्रेस क्लब Archives - REVOLT NEWS INDIA https://revoltnewsindia.com/tag/रायपुर-प्रेस-क्लब/ News for India Tue, 22 Mar 2022 16:50:01 +0000 en hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.5.2 http://revoltnewsindia.com/wp-content/uploads/2020/05/cropped-LLL-2-32x32.png रायपुर प्रेस क्लब Archives - REVOLT NEWS INDIA https://revoltnewsindia.com/tag/रायपुर-प्रेस-क्लब/ 32 32 174330959 मीडिया प्रतिनिधियों और प्रेस क्लब ने अधिमान्यता नवीनीकरण की अवधि एक वर्ष से बढ़ाकर दो वर्ष करने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के प्रति आभार व्यक्त किया http://revoltnewsindia.com/media-representatives-and-press-club-expressed-their-gratitude-to-chief-minister-bhupesh-baghel-for-increasing-the-period-of-renewal-of-recognition-from-one-year-to-two-years/7195/ http://revoltnewsindia.com/media-representatives-and-press-club-expressed-their-gratitude-to-chief-minister-bhupesh-baghel-for-increasing-the-period-of-renewal-of-recognition-from-one-year-to-two-years/7195/#respond Tue, 22 Mar 2022 16:49:53 +0000 http://revoltnewsindia.com/?p=7195 मुख्यमंत्री से विधानसभा में मुलाकात कर पत्रकारों ने दिया धन्यवाद रायपुर. 22 मार्च 2022 विभिन्न मीडिया संस्थानों के प्रतिनिधियों और रायपुर प्रेस क्लब ने पत्रकारों की अधिमान्यता नवीनीकरण की अवधि…

The post मीडिया प्रतिनिधियों और प्रेस क्लब ने अधिमान्यता नवीनीकरण की अवधि एक वर्ष से बढ़ाकर दो वर्ष करने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के प्रति आभार व्यक्त किया appeared first on REVOLT NEWS INDIA.

]]>

मुख्यमंत्री से विधानसभा में मुलाकात कर पत्रकारों ने दिया धन्यवाद

रायपुर. 22 मार्च 2022 विभिन्न मीडिया संस्थानों के प्रतिनिधियों और रायपुर प्रेस क्लब ने पत्रकारों की अधिमान्यता नवीनीकरण की अवधि एक वर्ष से बढ़ाकर दो वर्ष किए जाने की घोषणा का स्वागत करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के प्रति आभार व्यक्त किया है। पत्रकारों ने आज विधानसभा परिसर में मुख्यमंत्री से मुलाकात कर इसके लिए उन्हें धन्यवाद दिया।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज विधानसभा में विनियोग विधेयक पर हुई चर्चा का जवाब देने के दौरान जनसंपर्क विभाग द्वारा पत्रकारों की अधिमान्यता नवीनीकरण की अवधि एक वर्ष से बढ़ाकर दो वर्ष किए जाने की घोषणा की। इससे पत्रकारों को हर वर्ष अपनी अधिमान्यता के नवीनीकरण की प्रक्रिया से मुक्ति मिलेगी।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विधानसभा परिसर में पत्रकारों से चर्चा के दौरान कहा कि राज्य शासन सदैव पत्रकारों के कल्याण के लिए तत्पर है। उनकी सुविधाओं के लिए शासन द्वारा समय-समय पर जरूरी पहल की जा रही है।

मुख्यमंत्री ने इस साल 1 जनवरी को रायपुर प्रेस क्लब के नववर्ष मिलन कार्यक्रम में रायपुर विकास प्राधिकरण के आवासों की खरीदी में पत्रकारों के लिए 15 फीसदी रियासत की भी घोषणा की थी।  

रायपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष दामु आम्बेडारे ने पत्रकारों की व्यावहारिक परेशानी को दृष्टिगत रखते हुए पत्रकार अधिमान्यता के नवीनीकरण की अवधि दो वर्ष किए जाने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की है।

उन्होंने कहा कि प्रेस क्लब द्वारा किए गए सभी आग्रहों को मुख्यमंत्री ने तत्परता से स्वीकार कर त्वरित निर्णय लिए हैं। मुख्यमंत्री ने पत्रकार अधिमान्यता की नवीनीकरण की अवधि दो वर्ष कर राज्य के पत्रकारों को बड़ी राहत दी है।

Loading

The post मीडिया प्रतिनिधियों और प्रेस क्लब ने अधिमान्यता नवीनीकरण की अवधि एक वर्ष से बढ़ाकर दो वर्ष करने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के प्रति आभार व्यक्त किया appeared first on REVOLT NEWS INDIA.

]]>
http://revoltnewsindia.com/media-representatives-and-press-club-expressed-their-gratitude-to-chief-minister-bhupesh-baghel-for-increasing-the-period-of-renewal-of-recognition-from-one-year-to-two-years/7195/feed/ 0 7195
फाग गीत गाकर मुख्यमंत्री ने सभी के लिए ईश्वर से मांगी खुशहाली http://revoltnewsindia.com/by-singing-the-song-the-chief-minister-asked-god-for-happiness-for-all/7111/ http://revoltnewsindia.com/by-singing-the-song-the-chief-minister-asked-god-for-happiness-for-all/7111/#respond Fri, 18 Mar 2022 11:36:52 +0000 http://revoltnewsindia.com/?p=7111 मुख्यमंत्री बघेल का हुआ फूलगोभी और कटहल से स्वागत, रायपुर प्रेस क्लब में पत्रकारों के संग मुख्यमंत्री ने मनायी होली रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल गुरुवार शाम को रायपुर प्रेस क्लब द्वारा…

The post फाग गीत गाकर मुख्यमंत्री ने सभी के लिए ईश्वर से मांगी खुशहाली appeared first on REVOLT NEWS INDIA.

]]>

मुख्यमंत्री बघेल का हुआ फूलगोभी और कटहल से स्वागत, रायपुर प्रेस क्लब में पत्रकारों के संग मुख्यमंत्री ने मनायी होली

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल गुरुवार शाम को रायपुर प्रेस क्लब द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह में शामिल हुए।राजधानी रायपुर के मोतीबाग स्थित प्रेस क्लब भवन में आयोजित होली मिलन समारोह में मुख्यमंत्री के साथ उद्योग मंत्री कवासी लखमा भी उपस्थित थे। मंच पर पहुंचने पर रायपुर प्रेस क्लब के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री बघेल का स्वागत फूल गोभी और कटहल से किया। इस दौरान मुख्यमंत्री को विशेष तौर पर बनायी गयी सुनहरी टोपी और माला भी पहनाया गया।

मुख्यमंत्री ने सभी पत्रकारों को होली की शुभकामनाएँ देते हुए देश और प्रदेश के लिए सुख, समृद्धि और खुशहाली की कामना की। मुख्यमंत्री बघेल ने होलिका के साथ ही समाज की सारी बुराइयों के भी नष्ट होने की प्रार्थना करते हुए कोरोना महामारी के पूरी तरह खत्म होने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। इस मौके पर मुख्यमंत्री बघेल भी होली के रंग सराबोर नजर आए और मंच से उन्होंने फाग गीत गाते हुए पत्रकारों के साथ होली मनायी।

रायपुर प्रेस क्लब द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह में रायपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष दामू आम्बेडारे समेत प्रेस क्लब के सभी पदाधिकारी तथा सदस्य उपस्थित थे।

Loading

The post फाग गीत गाकर मुख्यमंत्री ने सभी के लिए ईश्वर से मांगी खुशहाली appeared first on REVOLT NEWS INDIA.

]]>
http://revoltnewsindia.com/by-singing-the-song-the-chief-minister-asked-god-for-happiness-for-all/7111/feed/ 0 7111
आरडीए की कॉलोनी में आवास खरीदी पर पत्रकारों को मिलेगी 15 प्रतिशत की छूट, मुख्यमंत्री ने की घोषणा http://revoltnewsindia.com/journalists-will-get-15-percent-discount-on-housing-purchase-in-rdas-colony-announced-by-the-chief-minister/5220/ http://revoltnewsindia.com/journalists-will-get-15-percent-discount-on-housing-purchase-in-rdas-colony-announced-by-the-chief-minister/5220/#respond Sat, 01 Jan 2022 13:18:51 +0000 http://revoltnewsindia.com/?p=5220 मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रायपुर प्रेस क्लब के नववर्ष मिलन कार्यक्रम में शामिल हुए छत्तीसगढ़ी दैनिक स्तंभ ‘झंगलू-मंगलू के गोठ’ के किताब के रूप में संकलन और प्रकाशन के लिए दो…

The post आरडीए की कॉलोनी में आवास खरीदी पर पत्रकारों को मिलेगी 15 प्रतिशत की छूट, मुख्यमंत्री ने की घोषणा appeared first on REVOLT NEWS INDIA.

]]>
  • मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रायपुर प्रेस क्लब के नववर्ष मिलन कार्यक्रम में शामिल हुए
  • छत्तीसगढ़ी दैनिक स्तंभ ‘झंगलू-मंगलू के गोठ’ के किताब के रूप में संकलन और प्रकाशन के लिए दो लाख रूपए देने की घोषणा की

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज रायपुर प्रेस क्लब में नववर्ष मिलन कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने कार्यक्रम में रायपुर विकास प्राधिकरण की कॉलोनी में आवास खरीदी पर पत्रकारों को 15 प्रतिशत की छूट की घोषणा की। उन्होंने सांध्य दैनिक ‘अग्रदूत’ में प्रतिदिन प्रकाशित होने वाले छत्तीसगढ़ी व्यंग्य स्तंभ ‘झंगलू-मंगलू के गोठ’ के किताब के रूप में संकलन और प्रकाशन के लिए दो लाख रूपए देने की भी घोषणा की। मुख्यमंत्री ने आज प्रेस क्लब में स्थापित जिम का भी लोकार्पण किया।

मुख्यमंत्री बघेल ने पत्रकारों को नए साल की बधाई और शुभकामना देते हुए कार्यक्रम में कहा कि पत्रकारिता मुश्किल काम है। पत्रकारों ने कोरोना काल की कठिन परिस्थितियों में भी अपने दायित्वों का निर्वहन बखूबी किया है। उन्होंने कहा कि जीवन में दुख का हिस्सा ज़्यादा होता है और सुख का हिस्सा कम होता है। दुख बांटने से कम होता है।

मैं पत्रकार मित्रों की सहनशीलता और दूसरों के दुख को साझा कर उनका दुख कम करने के लिए पत्रकारों के प्रति आभार व्यक्त करता हूं। मुख्यमंत्री ने कोरोना काल में असमय दुनिया छोड़ने वाले पत्रकारों को श्रद्धांजलि दी और उनके परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की।

मुख्यमंत्री बघेल ने कार्यक्रम में कोरोना काल में मरीजों को उत्कृष्ट सेवा प्रदान करने वाले एम्स रायपुर के निदेशक डॉ. नितिन एम. नागरकर को सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कोरोना नियंत्रण में एम्स ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ के सचिव गुरूचरण सिंह होरा को भी मुख्यमंत्री ने सम्मानित किया। वरिष्ठ पत्रकार रमेश नैय्यर, डॉ. हिमांशु द्विवेदी और प्रेस क्लब के अध्यक्ष दामू आम्बेडारे ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। आम्बेडारे ने वरिष्ठ पत्रकारों की सम्मान निधि पांच हजार रूपए से बढ़ाकर दस हजार रूपए करने, सोनडोंगरी में पत्रकारों के लिए आवास आबंटित करने और कोविड-19 से जान गंवाने वाले पत्रकारों के परिजनों की आर्थिक सहायता के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के प्रति आभार व्यक्त किया।

रायपुर प्रेस क्लब द्वारा आयोजित नववर्ष मिलन कार्यक्रम में विधायक और छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मण्डल के अध्यक्ष कुलदीप जुनेजा, छत्तीसगढ़ पाठ्य पुस्तक निगम के अध्यक्ष शैलेष नितिन त्रिवेदी, महापौर एजाज ढेबर, जनसम्पर्क विभाग के आयुक्त दीपांशु काबरा, संचालक सौमिल रंजन चौबे तथा प्रेस क्लब की कोषाध्यक्ष शगुफ्ता शिरीन सहित राजधानी के अनेक वरिष्ठ पत्रकार मौजूद थे।

Loading

The post आरडीए की कॉलोनी में आवास खरीदी पर पत्रकारों को मिलेगी 15 प्रतिशत की छूट, मुख्यमंत्री ने की घोषणा appeared first on REVOLT NEWS INDIA.

]]>
http://revoltnewsindia.com/journalists-will-get-15-percent-discount-on-housing-purchase-in-rdas-colony-announced-by-the-chief-minister/5220/feed/ 0 5220