राष्ट्रीय रंगशाला में प्रेस प्रीव्यू आयोजित Archives - REVOLT NEWS INDIA http://revoltnewsindia.com/tag/राष्ट्रीय-रंगशाला-में-प्/ News for India Sat, 22 Jan 2022 13:35:52 +0000 en hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.5.2 http://revoltnewsindia.com/wp-content/uploads/2020/05/cropped-LLL-2-32x32.png राष्ट्रीय रंगशाला में प्रेस प्रीव्यू आयोजित Archives - REVOLT NEWS INDIA http://revoltnewsindia.com/tag/राष्ट्रीय-रंगशाला-में-प्/ 32 32 174330959 गोधन योजना पर आधारित राज्य की झांकी को राष्ट्रीय मीडिया की मिली सराहना : राष्ट्रीय रंगशाला में प्रेस प्रीव्यू आयोजित http://revoltnewsindia.com/the-state-tableau-based-on-godhan-yojana-was-appreciated-by-the-national-media-press-preview-was-held-at-the-national-theater/5677/ http://revoltnewsindia.com/the-state-tableau-based-on-godhan-yojana-was-appreciated-by-the-national-media-press-preview-was-held-at-the-national-theater/5677/#respond Sat, 22 Jan 2022 13:35:44 +0000 http://revoltnewsindia.com/?p=5677 रायपुर, 22 जनवरी 2022 गणतन्त्र दिवस पर राजपथ पर निकलने वाली राज्यों की झांकियों का आज नई दिल्ली की राष्ट्रीय रंगशाला में प्रेस प्रीव्यू आयोजित किया गया। प्रेस प्रीव्यू के…

The post गोधन योजना पर आधारित राज्य की झांकी को राष्ट्रीय मीडिया की मिली सराहना : राष्ट्रीय रंगशाला में प्रेस प्रीव्यू आयोजित appeared first on REVOLT NEWS INDIA.

]]>

रायपुर, 22 जनवरी 2022 गणतन्त्र दिवस पर राजपथ पर निकलने वाली राज्यों की झांकियों का आज नई दिल्ली की राष्ट्रीय रंगशाला में प्रेस प्रीव्यू आयोजित किया गया। प्रेस प्रीव्यू के दौरान छत्तीसगढ़ की गाँव और गौठान पर आधारित झांकी को राष्ट्रीय मीडिया की सराहना मिली। इस दौरान झांकी के समक्ष छत्तीसगढ़ के लोक कलाकारों ने ककसाड़ नृत्य का प्रदर्शन किया।

राजपथ पर निकलने वाली छत्तीसगढ़ की झांकी गोधन योजना पर केंद्रित है। ग्रामीण संसाधनों के उपयोग के पारंपरिक ज्ञान और वैज्ञानिक दृष्टिकोण के समन्वय से एक साथ अनेक वैश्विक चिंताओं के समाधानों के लिए यह झांकी विकल्प प्रस्तुत करती है। झांकी के अगले भाग में गाय के गोबर को इकट्ठा करके उन्हें विक्रय के लिए गौठानों के संग्रहण केंद्रों की ओर ले जाती ग्रामीण महिलाओं को दर्शाया गया है। ये महिलाएं पारंपरिक आदिवासी वेशभूषा में हैं। उन्होंने हाथों से बने कपड़े और गहने पहन रखे हैं।

इन्हीं में से एक महिला को गोबर से उत्पाद तैयार कर विक्रय के लिए बाजार ले जाते दिखाया गया है। उनके चारों ओर सजे फूलों के गमले गोठानों में साग-सब्जियों और फूलों की खेती के प्रतीक हैं। नीचे के ओर गोबर से बने दीयों की सजावट है। ये दीये ग्रामीण महिलाओं के जीवन में आए स्वावलंबन और आत्मविश्वास के प्रतीक हैं। झांकी के पिछले भाग में गौठानों को रूरल इंडस्ट्रीयल पार्क के रूप में विकसित होते दिखाया गया है। नयी तकनीकों और मशीनों का उपयोग करके महिलाएं स्वयं की उद्यमिता का विकास कर रही हैं।

वे गांवों में छोटे-छोटे उद्योग संचालित कर रही हैं। मध्य भाग में दिखाया गया है कि गाय को ग्रामीण अर्थव्यवस्था के केंद्र में रखकर किस तरह पर्यावरण संरक्षण, जैविक खेती, पोषण, रोजगार और आय में बढ़ोतरी के लक्ष्यों को हासिल किया जा सकता है। सबसे आखिर में चित्रकारी करती हुई ग्रामीण महिला पारंपरिक शिल्प और कलाओं के विकास की प्रतीक है। झांकी में भित्ती-चित्र शैली में विकसित हो रही जल प्रबंधन प्रणालियों, बढ़ती उत्पादकता और खुशहाल किसान को दिखाया गया है। इसी क्रम में गोबर से बनी वस्तुएं और गोबर से वर्मी कंपोस्ट तैयार करती स्व सहायता समूहों की महिलाओं को दिखाया गया है।

Loading

The post गोधन योजना पर आधारित राज्य की झांकी को राष्ट्रीय मीडिया की मिली सराहना : राष्ट्रीय रंगशाला में प्रेस प्रीव्यू आयोजित appeared first on REVOLT NEWS INDIA.

]]>
http://revoltnewsindia.com/the-state-tableau-based-on-godhan-yojana-was-appreciated-by-the-national-media-press-preview-was-held-at-the-national-theater/5677/feed/ 0 5677