राष्ट्रीय राजमार्ग Archives - REVOLT NEWS INDIA https://revoltnewsindia.com/tag/राष्ट्रीय-राजमार्ग/ News for India Fri, 03 Dec 2021 10:47:18 +0000 en hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.5.2 http://revoltnewsindia.com/wp-content/uploads/2020/05/cropped-LLL-2-32x32.png राष्ट्रीय राजमार्ग Archives - REVOLT NEWS INDIA https://revoltnewsindia.com/tag/राष्ट्रीय-राजमार्ग/ 32 32 174330959 मुख्य सचिव ने राष्ट्रीय राजमार्गों के निर्माण कार्य में तेजी लाने के दिए निर्देश http://revoltnewsindia.com/the-chief-secretary-gave-instructions-to-expedite-the-construction-of-national-highways/4783/ http://revoltnewsindia.com/the-chief-secretary-gave-instructions-to-expedite-the-construction-of-national-highways/4783/#respond Fri, 03 Dec 2021 10:47:10 +0000 http://revoltnewsindia.com/?p=4783 राज्य स्तरीय हाईपॉवर कमेटी की बैठक सम्पन्न रायपुर, 03 दिसम्बर 2021 मुख्य सचिव अमिताभ जैन की अध्यक्षता में आज यहां मंत्रालय महानदी भवन में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए राष्ट्रीय राजमार्ग…

The post मुख्य सचिव ने राष्ट्रीय राजमार्गों के निर्माण कार्य में तेजी लाने के दिए निर्देश appeared first on REVOLT NEWS INDIA.

]]>

राज्य स्तरीय हाईपॉवर कमेटी की बैठक सम्पन्न

रायपुर, 03 दिसम्बर 2021 मुख्य सचिव अमिताभ जैन की अध्यक्षता में आज यहां मंत्रालय महानदी भवन में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए राष्ट्रीय राजमार्ग की स्वीकृत एवं निर्माणाधीन कार्यों की समीक्षा के लिए राज्य स्तरीय हाई पावर कमेटी की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में राज्य भर में राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजना के तहत बनाई जा रही सड़कों के रखरखाव एवं मरम्मत और नए सड़कों के निर्माण की स्वीकृति और प्रगति को लेकर चर्चा की गई।

अमिताभ जैन ने सड़कों एवं पुलियों के निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। संवेदनशील क्षेत्रों में सुरक्षा मुहैया कराने के निर्देश भी दिए गए है। जैन ने सड़कों एवं पुलियों के निर्माण कार्य की नियमित मॉनिटरिंग करने के लिए कहा। इस संबंध में प्रति सप्ताह बैठक लेने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए हैं।

बैठक में राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं के निर्माण क्षेत्र में आने वाले इलाकों में भूमि मुआवजा का वितरण, छूटे हुए इलाकों में भू-अर्जन की प्रक्रिया, निजि क्षेत्रों में लगे वृक्षों की कटाई, वन भूमि के व्यपवर्तन, मार्ग चौड़ीकरण आदि के विषय में विस्तार से चर्चा की गई।

मुख्य रूप से बिलासपुर जिले के अंतर्गत बिलासपुर-उरगा मार्ग, कोरबा जिले के अंतर्गत पथरापाली-कटघोरा मार्ग, चांपा-कोरबा-छुरी-कटघोरा मार्ग, उरगा-पत्थलगांव मार्ग, रायपुर जिले के अंतर्गत रायपुर-विशाखापट्नम-भारतमाला परियोजना, रायपुर-सिमगा मार्ग, टाटीबंध फ्लाई ओव्हर का निर्माण कार्य, दुर्ग जिले के अंतर्गत दुर्ग रायपुर बायपास भारतमाला परियोजना, बलौदाबाजार जिले के अंतर्गत रायपुर-सिमगा चौड़ीकरण परियोजना,

धमतरी जिले के अंतर्गत रायपुर-विशाखापट्नम भारतमाला परियोजना, बालोद जिले के अंतर्गत झलमला से शेरपारा चौड़ीकरण, राजनांदगांव जिले के अंतर्गत दुर्ग-रायपुर बायपास का निर्माण, महासमुंद जिले के अंतर्गत रायपुर-विशाखापट्नम मार्ग, कांकेर जिले के अंतर्गत रायपुर-विशाखापट्नम मार्ग, कोण्डागांव जिले के अंतर्गत रायपुर-विशाखापट्नम मार्ग,

बस्तर जिले के अंतर्गत जगदलपुर-सुकमा-कोंटा मार्ग, सरगुजा जिले के अंतर्गत अम्बिकापुर-पत्थलगांव मार्ग, जशपुर जिले के अंतर्गत कुनकुरी से छत्तीसगढ़-झारखण्ड बार्डर मार्ग, उरगा-पत्थलगांव मार्ग, बलरामपुर जिले के अंतर्गत अम्बिकापुर-बलरामपुर-रामानुजगंज मार्ग के निर्माण कार्यों की समीक्षा की गई। बैठक में नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के अंतर्गत प्रस्तावित सड़क निर्माण की प्रगति की भी जानकारी ली गई।

बैठक में अपर मुख्य सचिव मुख्यमंत्री सुब्रत साहू, सचिव लोक निर्माण सिद्धार्थ कोमल परदेशी, सचिव राजस्व एन.एन. एक्का, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (नक्सल) विवेकानंद सिन्हा, विशेष सचिव ऊर्जा अंकित आनंद, जांजगीर-चांपा जिले के कलेक्टर जितेन्द्र शुक्ला, बिलासपुर जिले की अपर कलेक्टर जयश्री जैन, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के क्षेत्रीय अधिकारी ए.के.मिश्रा सहित विभागीय वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए।

Loading

The post मुख्य सचिव ने राष्ट्रीय राजमार्गों के निर्माण कार्य में तेजी लाने के दिए निर्देश appeared first on REVOLT NEWS INDIA.

]]>
http://revoltnewsindia.com/the-chief-secretary-gave-instructions-to-expedite-the-construction-of-national-highways/4783/feed/ 0 4783