विधायक अभनपुर धनेन्द्र साहू Archives - REVOLT NEWS INDIA http://revoltnewsindia.com/tag/विधायक-अभनपुर-धनेन्द्र-स/ News for India Sat, 29 Jan 2022 13:35:58 +0000 en hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.5.2 http://revoltnewsindia.com/wp-content/uploads/2020/05/cropped-LLL-2-32x32.png विधायक अभनपुर धनेन्द्र साहू Archives - REVOLT NEWS INDIA http://revoltnewsindia.com/tag/विधायक-अभनपुर-धनेन्द्र-स/ 32 32 174330959 नई राजधानी परियोजना प्रभावित किसान कल्याण समिति के पदाधिकारियों के साथ सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में कृषि मंत्री चौबे की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न http://revoltnewsindia.com/the-meeting-was-held-under-the-chairmanship-of-agriculture-minister-choubey-in-a-cordial-atmosphere-with-the-officials-of-the-new-capital-project-affected-farmers-welfare-committee/5852/ http://revoltnewsindia.com/the-meeting-was-held-under-the-chairmanship-of-agriculture-minister-choubey-in-a-cordial-atmosphere-with-the-officials-of-the-new-capital-project-affected-farmers-welfare-committee/5852/#respond Sat, 29 Jan 2022 13:35:55 +0000 http://revoltnewsindia.com/?p=5852 राज्य सरकार की सकारात्मक पहल के लिए किसानों ने जताया आभार रायपुर, 29 जनवरी 2022 कृषि एवं जल संसाधन मंत्री रविन्द्र चौबे की अध्यक्षता में नई राजधानी परियोजना प्रभावित किसान…

The post नई राजधानी परियोजना प्रभावित किसान कल्याण समिति के पदाधिकारियों के साथ सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में कृषि मंत्री चौबे की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न appeared first on REVOLT NEWS INDIA.

]]>

राज्य सरकार की सकारात्मक पहल के लिए किसानों ने जताया आभार

रायपुर, 29 जनवरी 2022 कृषि एवं जल संसाधन मंत्री रविन्द्र चौबे की अध्यक्षता में नई राजधानी परियोजना प्रभावित किसान कल्याण समिति की मांगों पर विचार के लिए आंदोलनरत किसान प्रतिनिधियों के साथ सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में वन तथा आवास एवं पर्यावरण मंत्री मोहम्मद अकबर, नगरीय प्रशासन मंत्री एवं आरंग विधायक डॉ. शिवकुमार डहरिया, विधायक अभनपुर धनेन्द्र साहू एवं अपर मुख्य सचिव, सुब्रत साहू तथा नवा रायपुर विकास प्राधिकरण (एनआरडीए) के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. अय्याज तम्बोली, रायपुर जिला के कलेक्टर सौरभ कुमार सहित वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

आज राजधानी के शंकर नगर स्थित कृषि मंत्री चौबे के निवास कार्यालय में आयोजित इस महत्वपूर्ण बैठक में आंदोलनरत किसान कल्याण समिति के पदाधिकारी शामिल हुए। नई राजधानी परियोजना प्रभावित किसान कल्याण समिति के पदाधिकारियों में अध्यक्ष किसान कल्याण समिति रूपन चंद्राकर, कार्यकारी अध्यक्ष ललित यादव, सचिव कामता रात्रे, प्रमुख सलाहकार प्रमोद अग्रवाल, संरक्षक आनंद राम साहू, प्रवक्ता गिरधर पटेल, कोषाध्यक्ष पुलेश बारले बैठक में प्रतिनिधि मंडल के रूप में उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देशानुसार गठित समिति की बैठक में नई राजधानी परियोजना प्रभावित किसान कल्याण समिति द्वारा अपनी मांगों के संबंध में विस्तार से अवगत कराया गया, जिस पर समिति द्वारा सौहार्द्रपूर्ण माहौल में उनकी मांग के संबंध में बिंदुवार विस्तार से सकारात्मक चर्चा की गई।

इस दौरान चर्चा करते हुए नवा रायपुर अटल नगर में प्रभावितों के बसाहट के लिए पात्रतानुसार पट्टा आबंटन के संबंध में जिला कलेक्टर के मार्गदर्शन, किसान कल्याण समिति के सदस्य तथा संबंधित ग्राम पंचायत के सरपंच की उपस्थिति में शीघ्र सर्वे कराने का महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया। चर्चा के दौरान नई राजधानी परियोजना प्रभावित किसानों को वहां नवा रायपुर में बन रहे दुकानों का लॉटरी सिस्टम से नियमानुसार आबंटन की व्यवस्था के लिए किसानों द्वारा सहमति दी गई।

इसी तरह बिंदुवार चर्चा के दौरान बंदोबस्त त्रुटि संबंधी मामला प्रकाश में लाया गया। बैठक में उनकी मांग पर समिति द्वारा सकारात्मक पहल करते हुए परीक्षण कराने का निर्णय लिया गया। सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में हुए बैठक के पश्चात प्रतिक्रिया देते हुए नई राजधानी के परियोजना प्रभावित किसानों ने सरकार द्वारा आमंत्रित कर बैठक करने के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और मंत्रियों के प्रति आभार जताया। प्रतिनिधि मंडल के सदस्यों ने कहा कि राज्य सरकार ने हमारी सुध ली और सभी बिंदुओं पर सकारात्मक चर्चा हुई। इसके लिए किसान कल्याण समिति द्वारा उनकी मांगो पर विचार के लिए राज्य सरकार की पहल की सराहना की गई।

Loading

The post नई राजधानी परियोजना प्रभावित किसान कल्याण समिति के पदाधिकारियों के साथ सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में कृषि मंत्री चौबे की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न appeared first on REVOLT NEWS INDIA.

]]>
http://revoltnewsindia.com/the-meeting-was-held-under-the-chairmanship-of-agriculture-minister-choubey-in-a-cordial-atmosphere-with-the-officials-of-the-new-capital-project-affected-farmers-welfare-committee/5852/feed/ 0 5852
किसान कल्याण समिति की मांगों पर विचार करने के लिए पुनः होगी बैठक http://revoltnewsindia.com/kisan-kalyan-samiti-will-meet-again-to-consider-the-demands/5626/ http://revoltnewsindia.com/kisan-kalyan-samiti-will-meet-again-to-consider-the-demands/5626/#respond Thu, 20 Jan 2022 13:23:17 +0000 http://revoltnewsindia.com/?p=5626 रायपुर, 20 जनवरी 2022 आवास एवं पर्यावरण तथा वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री मोहम्मद अकबर की अध्यक्षता में आज राजधानी के शंकर नगर स्थित उनके निवास कार्यालय में नवा रायपुर…

The post किसान कल्याण समिति की मांगों पर विचार करने के लिए पुनः होगी बैठक appeared first on REVOLT NEWS INDIA.

]]>

रायपुर, 20 जनवरी 2022 आवास एवं पर्यावरण तथा वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री मोहम्मद अकबर की अध्यक्षता में आज राजधानी के शंकर नगर स्थित उनके निवास कार्यालय में नवा रायपुर अटल नगर में आंदोलनरत किसानों के संबंध में एक महत्वपूर्ण बैठक आहूत की गई थी। बैठक में नगरीय प्रशासन मंत्री एवं आरंग विधायक डॉ. शिवकुमार डहरिया, विधायक अभनपुर धनेन्द्र साहू एवं अपर मुख्य सचिव सुबत साहू तथा संचालक ग्राम एवं नगर निवेश जय प्रकाश मौर्य सहित नवा रायपुर विकास प्राधिकरण के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

बैठक में निर्धारित समय के उपरांत भी शंकर नगर स्थित आवास मंत्री अकबर के निवास कार्यालय में नई राजधानी प्रभावित किसान कल्याण समिति के कोई भी पदाधिकारी तथा सदस्य उपस्थित नहीं हुए। इस दौरान नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया ने बताया कि बैठक में किसान कल्याण समिति के अध्यक्ष रूपन चन्द्राकर तथा कार्यकारी अध्यक्ष समिति की उपस्थिति के लिये पूर्व सहमति प्रदान की गई थी।

डॉ. डहरिया ने बताया कि किसान कल्याण समिति ने बैठक में उपस्थिति के लिये लिखित में पत्र देने कहा, लिखित में भी बैठक में उपस्थिति की सूचना दी गई, लेकिन किसान कल्याण समिति के पदाधिकारी उपस्थित नहीं हुए। अब किसान कल्याण समिति से चर्चा उपरांत पुनः अलग से तिथि निर्धारित की जाएगी।

गौरतलब है कि विगत दिवस वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री मोहम्मद अकबर ने छेरछेरा के पावन पर्व के अवसर पर उनके शंकरनगर स्थित शासकीय निवास कार्यालय छेरछेरा मांगने आये नवा रायपुर के किसानों को बड़ी ही विनम्रता और सम्मान के साथ धान का दान दिया था। उन्होंने इस मौके पर किसान मंच समिति के सभी पदाधिकारी एवं किसान भाईयों को छेरछेरा पर्व और शाकम्भरी जयंती की बधाई और शुभकामनाएं दी थी।

मंत्री अकबर को इस मौके पर किसान मंच समिति के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने नवा रायपुर में पुनर्वास एवं पुनर्व्यवस्थापन की मांगों के संबंध में ज्ञापन सौंपा था। मंत्री अकबर ने किसान भाईयों की मांगों के संबंध में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं नवा रायपुर विकास प्राधिकरण के अधिकारियों से चर्चा कर उनकी मांगों का यथोचित समाधान किए जाने का भरोसा दिलाया था।

Loading

The post किसान कल्याण समिति की मांगों पर विचार करने के लिए पुनः होगी बैठक appeared first on REVOLT NEWS INDIA.

]]>
http://revoltnewsindia.com/kisan-kalyan-samiti-will-meet-again-to-consider-the-demands/5626/feed/ 0 5626