वेंडिंग जोन Archives - REVOLT NEWS INDIA https://revoltnewsindia.com/tag/वेंडिंग-जोन/ News for India Fri, 28 Jan 2022 10:48:04 +0000 en hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.5.2 http://revoltnewsindia.com/wp-content/uploads/2020/05/cropped-LLL-2-32x32.png वेंडिंग जोन Archives - REVOLT NEWS INDIA https://revoltnewsindia.com/tag/वेंडिंग-जोन/ 32 32 174330959 महापौर एजाज ढेबर ने अन्तर राज्यीय बस टर्मिनल में निर्माणाधीन दुकानों के कार्य को अगले माह तक पूरा करने का दिया निर्देश http://revoltnewsindia.com/mayor-ejaz-dhebar-instructed-to-complete-the-work-of-shops-under-construction-in-the-inter-state-bus-terminal-by-next-month/5820/ http://revoltnewsindia.com/mayor-ejaz-dhebar-instructed-to-complete-the-work-of-shops-under-construction-in-the-inter-state-bus-terminal-by-next-month/5820/#respond Fri, 28 Jan 2022 10:48:02 +0000 http://revoltnewsindia.com/?p=5820 रायपुर। आज नगर पालिक निगम रायपुर के महापौर एजाज ढेबर ने भाटागांव स्थित अन्तर राज्यीय बस टर्मिनल में पहुंचकर वहाँ निर्माणाधीन दुकानों के कार्य की प्रगति का प्रत्यक्ष अवलोकन किया।…

The post महापौर एजाज ढेबर ने अन्तर राज्यीय बस टर्मिनल में निर्माणाधीन दुकानों के कार्य को अगले माह तक पूरा करने का दिया निर्देश appeared first on REVOLT NEWS INDIA.

]]>

रायपुर। आज नगर पालिक निगम रायपुर के महापौर एजाज ढेबर ने भाटागांव स्थित अन्तर राज्यीय बस टर्मिनल में पहुंचकर वहाँ निर्माणाधीन दुकानों के कार्य की प्रगति का प्रत्यक्ष अवलोकन किया। महापौर ने स्थल निरीक्षण के दौरान निर्माणाधीन दुकानों की धीमी गति को लेकर नराजगी जताए और तत्काल दुकानों के निर्माण कार्य अगले माह तक प्राथमिकता से गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूरा करने का निर्देश दिया। ताकि बस स्टैंड में आने वाले लोगों को इसका उचित लाभ मिल सके।

यहाँ वेंडिंग जोन का निर्माण कार्य रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के माध्यम से पूर्ण कर लिया गया है। वेंडिंग जोन में 200 ठेलों को नियमानुसार सुव्यवस्थित रूप से आबंटन किये जाने की कार्यवाही शीघ्र किया जाना प्रस्तावित है। प्रस्तावित अनुसार 100 दुकानों का निर्माण भी तेज गति से पूर्ण करवाने के निर्देश दिये गये हैँ।

स्थल निरीक्षण के दौरान रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के कार्यपालन अभियन्ता ने जानकारी दी कि आरएससीएल द्वारा बस टर्मिनल में प्रस्तावित 100 दुकानों के निर्माण में देरी को लेकर अनुबंधित ठेकेदार पर 5 लाख रूपये का जुर्माना करने की कार्यवाही की है। ठेकेदार ने उन्हें कोरोना एवं बारिश के चलते उनके निजी श्रमिकों के चले जाने की जानकारी दी है। ठेकेदार को दूसरे नये श्रमिकों को बुलवाकर दुकानों का निर्माण तेजी से करवाने नोटिस रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड की ओर से जारी किया गया है।

महापौर एजाज ढेबर ने कार्य को तत्काल सतत मॉनिटरिंग से गुणवत्ता के साथ सभी प्रस्तावित 100 दुकानों का निर्माण पूर्ण करवाने के निर्देश कार्य के लिए ठेकेदार एवं सुपरवाईजर को दिए। उक्त दुकानों के निर्माण के बाद उनमें नया बस स्टेण्ड पंडरी के दुकानदारों का व्यवस्थापन नियमानुसार किया जाना प्रस्तावित है। महापौर ने प्रस्तावित वर्कशॉप के स्थल का निरीक्षण कर इस सम्बन्ध में आवश्यक निर्देश सम्बंधित अधिकारियों को दिए।

निरीक्षण के दौरान रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के कार्यपालन अभियंता सहित नगर निगम के जोन 6 जोन कमिश्नर एन. आर. चन्द्राकर कार्यपालन अभियन्ता बद्री चन्द्राकर, जोन 6 कार्यपालन अभियन्ता एस. पी. त्रिपाठी एवं सम्बंधित अधिकारियों की उपस्थिति में किया.

Loading

The post महापौर एजाज ढेबर ने अन्तर राज्यीय बस टर्मिनल में निर्माणाधीन दुकानों के कार्य को अगले माह तक पूरा करने का दिया निर्देश appeared first on REVOLT NEWS INDIA.

]]>
http://revoltnewsindia.com/mayor-ejaz-dhebar-instructed-to-complete-the-work-of-shops-under-construction-in-the-inter-state-bus-terminal-by-next-month/5820/feed/ 0 5820