सभापति प्रमोद दुबे Archives - REVOLT NEWS INDIA http://revoltnewsindia.com/tag/सभापति-प्रमोद-दुबे/ News for India Tue, 15 Mar 2022 12:17:56 +0000 en hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.5.2 http://revoltnewsindia.com/wp-content/uploads/2020/05/cropped-LLL-2-32x32.png सभापति प्रमोद दुबे Archives - REVOLT NEWS INDIA http://revoltnewsindia.com/tag/सभापति-प्रमोद-दुबे/ 32 32 174330959 जनआकांक्षाओं के अनुरूप कार्य करें और जनता की समस्याओं के प्रति संवेदनशील रहें पार्षद : राज्यपाल उइके http://revoltnewsindia.com/work-according-to-the-aspirations-of-the-people-and-be-sensitive-to-the-problems-of-the-people-governor-uike/7044/ http://revoltnewsindia.com/work-according-to-the-aspirations-of-the-people-and-be-sensitive-to-the-problems-of-the-people-governor-uike/7044/#respond Tue, 15 Mar 2022 12:17:47 +0000 http://revoltnewsindia.com/?p=7044 राज्यपाल उइके रायपुर नगर पालिक निगम की सामान्य सभा में शामिल हुई रायपुर, 15 मार्च 2022 राज्यपाल अनुसुईया उइके आज रायपुर नगर पालिक निगम की सामान्य सभा में शामिल हुई।…

The post जनआकांक्षाओं के अनुरूप कार्य करें और जनता की समस्याओं के प्रति संवेदनशील रहें पार्षद : राज्यपाल उइके appeared first on REVOLT NEWS INDIA.

]]>

राज्यपाल उइके रायपुर नगर पालिक निगम की सामान्य सभा में शामिल हुई

रायपुर, 15 मार्च 2022 राज्यपाल अनुसुईया उइके आज रायपुर नगर पालिक निगम की सामान्य सभा में शामिल हुई। राज्यपाल ने निगम कार्यालय महात्मा गांधी सदन पहुंचकर राष्ट्रपिता की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। इस दौरान विधायक वरिष्ठ सत्यनारायण शर्मा, कुलदीप जुनेजा, महापौर एजाज ढेबर व सभापति प्रमोद दुबे, नेता प्रतिपक्ष मीनल चौबे सहित महिला पार्षदों ने भी राज्यपाल उइके का आत्मीय स्वागत किया। संभवतः यह ऐसा पहला मौका है कि जब कोई राज्यपाल नगर निगम की सामान्य सभा में शामिल हुआ हो।

नगर निगम की सामान्य सभा को संबोधित करते हुए राज्यपाल उइके ने पार्षदों का आह्वान किया कि जनआकांक्षाओं के अनुरूप कार्य करें और जनता की समस्याओं के प्रति संवेदनशील रहें। आप सभी पार्षद जनता की आवाज हैं तथा आमजनों की मूलभूत जरूरतों को पूरा करना आपकी जिम्मेदारी भी है। आपके आचार-विचार और संस्कार में अहंकार न हो। सतत् रूप से अपने क्षेत्र का भ्रमण कर लोगों से अपने कामों का फीडबैक भी लें, ताकि लोग क्या चाहते हैं, इसकी आपको जानकारी रहे।

राज्यपाल अनुसुईया उइके ने कहा कि नगरीय निकाय और ग्राम पंचायतें लोकतंत्र की प्राथमिक शाला है। यहां निर्वाचित होकर पहुंचे जनप्रतिनिधियों का लोकतंत्र व संसदीय कार्यप्रणाली से पहली बार परिचय होता है। इस सदन में मेरा पहला अनुभव है। लोकसभा, राज्यसभा व विधानसभा की तरह यहां भी पक्ष-विपक्ष के सवाल-जवाब होते हैं, प्रश्नकाल और ध्यानाकर्षण के लिए समय निर्धारित है।

निश्चित ही रायपुर को स्वच्छ, सुंदर और स्मार्ट सिटी बनाने में सदन की भूमिका महत्वपूर्ण रही होगी। उन्होंने कहा कि मैं नगरीय निकायों अथवा ग्राम पंचायतों के निर्वाचित पदों पर नहीं रही, किन्तु महाविद्यालय की राजनीति से मुझे काफी कुछ सीखने को मिला। आप सब भी इस सदन से निरंतर सीखते होंगे जो आपके भावी राजनीतिक जीवन में मददगार होगा। नगरीय निकाय के सदन से निकलकर लोग अनेक महत्वपूर्ण पदों पर आसीन हैं।

झारखण्ड के राज्यपाल रमेश बैस कभी इस सदन के सदस्य रहे। अनेक विधायक, सांसदों ने भी अपने सफर की शुरूआत इसी सदन से की है। आप जितना अच्छा काम करेंगे तो लोगों का स्नेह व सम्मान उतना ही अधिक मिलेगा और आप अपने भावी राजनीतिक जीवन में नई ऊंचाईयों पर पहुंचेंगे।

राज्यपाल उइके ने कहा कि मैं विभिन्न पदों पर रहते हुए देश के अनेक राज्यों का भ्रमण किया, किन्तु छत्तीसगढ़ में मेरे कार्यकाल के ढाई साल कैसे बीते, यह पता ही नहीं चला। मैं प्रदेश भर में जहां भी गई लोगों ने बड़ी ही आत्मीयता के साथ मुझे स्वीकारा और सम्मान दिया। प्रदेशवासी बड़े ही सरल, सहज और मृदुभाषी हैं, जो छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया की सार्थकता सिद्ध करती है।

राज्यपाल उइके ने अपने उद्बोधन में रायपुर शहर में निगम द्वारा किए गए उल्लेखनीय कार्यों सहित विवेकानंद सरोवर, तेलीबांधा तालाब सौंदर्यीकरण और नालंदा लाइब्रेरी, पिंक टॉयलेट जैसी पहल की सराहना की। इस दौरान महापौर एजाज ढेबर, सभापति प्रमोद दुबे और आयुक्त नगर निगम प्रभात मलिक ने भी सभा को संबोधित किया। राज्यपाल उइके को महापौर एजाज ढेबर ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

Loading

The post जनआकांक्षाओं के अनुरूप कार्य करें और जनता की समस्याओं के प्रति संवेदनशील रहें पार्षद : राज्यपाल उइके appeared first on REVOLT NEWS INDIA.

]]>
http://revoltnewsindia.com/work-according-to-the-aspirations-of-the-people-and-be-sensitive-to-the-problems-of-the-people-governor-uike/7044/feed/ 0 7044
महापौर एजाज ढेबर गोबर से बने ब्रीफकेस लेकर पहुंचे निगम, मां के पैर चूम घर से निकले बजट पेश करने http://revoltnewsindia.com/mayor-ejaz-dhebar-arrived-with-a-briefcase-made-of-cow-dung-kissed-his-mothers-feet-to-present-the-budget/7034/ http://revoltnewsindia.com/mayor-ejaz-dhebar-arrived-with-a-briefcase-made-of-cow-dung-kissed-his-mothers-feet-to-present-the-budget/7034/#respond Tue, 15 Mar 2022 10:44:14 +0000 http://revoltnewsindia.com/?p=7034 रायपुर। रायपुर नगर निगम वर्ष 2022-23 के लिए महापौर एजाज ढेबर अपना बजट पेश करने जा रहा है। महापौर एजाज ढेबर अपने घर से मां के पैरों को चूम कर…

The post महापौर एजाज ढेबर गोबर से बने ब्रीफकेस लेकर पहुंचे निगम, मां के पैर चूम घर से निकले बजट पेश करने appeared first on REVOLT NEWS INDIA.

]]>

रायपुर। रायपुर नगर निगम वर्ष 2022-23 के लिए महापौर एजाज ढेबर अपना बजट पेश करने जा रहा है। महापौर एजाज ढेबर अपने घर से मां के पैरों को चूम कर और हाथ में गोबर से बना ब्रीफकेस लेकर रायपुर नगर निगम पहुंचे। राज्य गीत गाकर सभी पार्षदों की मौजूदगी में नगर निगम की सामान्य सभा शुरू हुई। जिसमें बजट पेश किया जाना है।

महापौर एजाज ढेबर ने कहा कि मां की आशीर्वाद के साथ शहर के विकास का प्रयास करूंगा

मंगलवार को सामान्य सभा की बैठक आयोजित की गई। बैठक शुरू होते ही भजपा के पार्षदों ने सम्पतिकर, यूजर चार्ज और गोलबाजार के मामले को लेकर सभापति से जवाब मांगने के लिए निवेदन किया, लेकिन जवाब नहीं मिला तो भजपा के पार्षदों ने नारेबाजी कर हंगामा शुरू कर दिया। भाजपा के आठ पार्षदों ने टेबल के ऊपर खड़े होकर हंगामा करने लगे। इसपर सभापति ने आठों पार्षदों के निलंबित कर दिया था।

निलबंन के बाद भाजपा के सभी पार्षद सदन से बाहर निकलकर महापौर हाय- हाय के नारे लगाने लगे। इस दौरान सदन की करवाई चलती रही। छह पार्षदों ने इस बार मच्छर, आवारा मवेसी और सामुदायिक भवन पर सवाल लगाकर जबाब मांगा था। जिसका एमआइसी के सदस्यों ने जबाब दिया।

महापौर एजाज ढेबर के आग्रह पर भाजपा के पार्षदों के निलबंन वापस ले लिया है। लेकिन भाजपा के पार्षद अपनी मांग को लेकर अड़े हुए हैं। वह नगर निगम मुख्य गेट पर नारे लगा रहे हैं। प्रश्न काल खत्म होते ही एक घंटे के लिए सामान्य सभा की बैठक को आस्थगित कर दिया है।

बता दें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विधानसभा में छत्तीसगढ़ का बजट गोधन से बने सूटकेस में पेश किया था। गोबर से बना सूटकेस काफी चर्चा का विषय और आकर्षण का केंद्र रहा। इसी तर्ज पर मंगलवार को रायपुर नगर निगम का बजट भी गोधन से बने सूटकेस में महापौर एजाज ढेबर के हाथों में नजर आया।

छत्तीसगढ़ सरकार की गोधन न्याय योजना सिर्फ एक योजना नहीं, बल्कि सामाजिक बदलाव एवं आर्थिक सुदृढ़ीकरण का परिचायक बन चुकी है। इसी गोधन से बने सूटकेस के साथ आज महापौर एजाज ढेबर रायपुर नगर निगम का बजट प्रस्तुत कर रहे हैं। बता कि सीएम भूपेश बघेल की फोटो भी गोधन से बने सूटकेस के साथ सामने आई थी।

सूटकेस पर संस्कृत में ‘गोमय वसते लक्ष्मी’ लिखा था। इसका अर्थ है- गोबर में लक्ष्मी का वास होता है। इस सूटकेस को रायपुर गोकुलधाम गौठान में काम करने वाली महिला स्वयं सहायता समूह ‘एक पहल’ की महिलाओं ने तैयार किया है।

Loading

The post महापौर एजाज ढेबर गोबर से बने ब्रीफकेस लेकर पहुंचे निगम, मां के पैर चूम घर से निकले बजट पेश करने appeared first on REVOLT NEWS INDIA.

]]>
http://revoltnewsindia.com/mayor-ejaz-dhebar-arrived-with-a-briefcase-made-of-cow-dung-kissed-his-mothers-feet-to-present-the-budget/7034/feed/ 0 7034
स्वच्छता को लेकर महापौर एजाज ढेबर और सभापति प्रमोद दुबे की नई पहल, अपनी-अपनी गाड़ियों में रखेंगे ‘डस्टबीन’ http://revoltnewsindia.com/new-initiative-of-mayor-ejaz-dhebar-and-chairman-pramod-dubey-regarding-cleanliness-will-keep-dustbins-in-their-vehicles/6991/ http://revoltnewsindia.com/new-initiative-of-mayor-ejaz-dhebar-and-chairman-pramod-dubey-regarding-cleanliness-will-keep-dustbins-in-their-vehicles/6991/#respond Mon, 14 Mar 2022 11:25:42 +0000 http://revoltnewsindia.com/?p=6991 रायपुर। सड़क पर चलते हुए कार का शीशा नीचे कर चिप्स का रैपर छोड़ना या दरवाजा खोलकर कचरा सामान फेंकना जैसी लोगों की आदतें यहां आम हैं। केवल घर को…

The post स्वच्छता को लेकर महापौर एजाज ढेबर और सभापति प्रमोद दुबे की नई पहल, अपनी-अपनी गाड़ियों में रखेंगे ‘डस्टबीन’ appeared first on REVOLT NEWS INDIA.

]]>

रायपुर। सड़क पर चलते हुए कार का शीशा नीचे कर चिप्स का रैपर छोड़ना या दरवाजा खोलकर कचरा सामान फेंकना जैसी लोगों की आदतें यहां आम हैं। केवल घर को ही साफ रखने और शहर को कूड़ादान समझने की मानसिकता को खत्म करने निगम के जनप्रतिनिधि से लेकर अफसर आगे आकर पहल करने जा रहे हैं।

महापौर एजाज ढेबर और सभापति प्रमोद दुबे ने अपनी-अपनी गाड़ियों में डस्टबिन रखने की शुरुआत कर दी है। अब वे कार का कचरा बाहर नहीं फेकेंगे बल्कि डस्टबिन में डालेंगे और बाद में उसे निर्धारित स्थान पर फेंकेंगे ताकि सड़क पर कचरा न फैले। कमिश्नर प्रभात मलिक भी अपनी गाड़ी में हमेशा डस्टबिन रखकर संदेश देंगे।

स्वच्छता सर्वेक्षण-2022 में टॉप-3 में आने के लिए निगम के अमले ने तैयारी शुरू कर दी है। रायपुर निगम ने सर्वेक्षण में अच्छी रैंकिंग के लिए के शहर के सभी मुक्कड़ खत्म कर दिए गए हैं। सूखा और गीला कचरा अलग-अलग कलेक्ट किया जा रहा है। सरोना के ट्रंचिंग ग्राउंड पर कचरे को साइंटिफिक तरीके से नष्ट करने की प्रक्रिया भी चालू हो चुकी है। ऐसी बड़ी सुविधा और काम जिनकी वजह से रायपुर के नंबर कम हो रहे थे, उसे लगभग पूरा कर लिया गया है।

छोटे डस्टबिन से बड़ा अभियान
महापौर, सभापति सभी एमआईसी सदस्य और निगम कमिश्नर, अपर आयुक्त, जोन कमिश्नर समेत जनप्रतिनिधि अपनी-अपनी गाड़ियों में एक छोटा डस्टबिन रखेंगे। यह निगम का बड़ा अभियान होगा। आम लोगों को भी इसके लिए प्रेरित किया जाएगा। महापौर एजाज ढेबर ने कहा कि वे साफ-सफाई की छोटी सी छोटी बातों का हमेशा ध्यान रखते हैं। बात चाहे घर की हो या फिर आफिस या गाड़ी पर चलने के दौरान की। लोगों को भी इसकी पहल करनी चाहिए।

नई कार में डस्टबिन अनिवार्य
आटोमोबाइल डीलर एसोसिएशन एक नई पहल शुरू करने जा रहा है। अब नई सोल्ड कार के साथ डस्टबिन अनिवार्य एसेसरीज के रूप में शामिल किया जा रहा है। यह एसोसिएशन की ओर से दिया जाएगा। सर्विसिंग या रिपेयरिंग के लिए शो रूप आने वाली गाड़ियों में भी डस्टबिन दिया जाएगा। निगम के पदाधिकारियों और अफसरों ने अपनी कार में डस्टबिन रखना शुरू कर दिया है। इसी पहल के बाद आटोमोबाइल डीलर एसोसिएशन ने इसे रायपुर सहित प्रदेशभर में अनिवार्य एसेसरीज के रूप में लागू करने का निर्णय लिया है। छत्तीसगढ़ चैंबर आफ कामर्स और एसोसिएशन के पदाधिकारी आज महापौर ढेबर से मिलने जाएंगे।

Loading

The post स्वच्छता को लेकर महापौर एजाज ढेबर और सभापति प्रमोद दुबे की नई पहल, अपनी-अपनी गाड़ियों में रखेंगे ‘डस्टबीन’ appeared first on REVOLT NEWS INDIA.

]]>
http://revoltnewsindia.com/new-initiative-of-mayor-ejaz-dhebar-and-chairman-pramod-dubey-regarding-cleanliness-will-keep-dustbins-in-their-vehicles/6991/feed/ 0 6991
कचरे की गाड़ी नहीं आने पर रायपुरवासी कर सकते है ट्रैक और शिकायत, डाउनलोड करना पड़ेगा यह एप… http://revoltnewsindia.com/if-the-garbage-truck-does-not-come-the-people-of-raipur-can-track-it-and-have-to-download-this-app/5091/ http://revoltnewsindia.com/if-the-garbage-truck-does-not-come-the-people-of-raipur-can-track-it-and-have-to-download-this-app/5091/#respond Wed, 22 Dec 2021 12:25:08 +0000 http://revoltnewsindia.com/?p=5091 रायपुर। नगर पालिक निगम रायपुर के महापौर एजाज ढेबर ने जानकारी देते हुए बताया कि भारत सरकार के महत्वाकांक्षी योजना “स्वच्छ भारत मिशन” के तहत स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 के परिणाम…

The post कचरे की गाड़ी नहीं आने पर रायपुरवासी कर सकते है ट्रैक और शिकायत, डाउनलोड करना पड़ेगा यह एप… appeared first on REVOLT NEWS INDIA.

]]>

रायपुर। नगर पालिक निगम रायपुर के महापौर एजाज ढेबर ने जानकारी देते हुए बताया कि भारत सरकार के महत्वाकांक्षी योजना “स्वच्छ भारत मिशन” के तहत स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 के परिणाम की घोषणा विज्ञान भवन, दिल्ली में “आज़ादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम आयोजित कर की गयी है। कार्यक्रम में स्वच्छ राज्य के स्वच्छता रैंकिंग में छ.ग. राज्य को लगातार तीसरी बार देश में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है जिसको राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित किया गया।

महापौर ने जानकारी दी है कि स्वच्छ सर्वेक्षण-2021 में रायपुर शहर को सफाई के क्षेत्र में सबसे तेजी से आगे बढ़ने वाला राजधानी (फासटेस्ट मूवर स्टेट कैपिटल) को देश का प्रथम अवार्ड मिला। स्वच्छ सर्वेक्षण-2021 में नगर पालिक निगम, रायपुर शहर को पूरे देश में छठवां स्थान प्राप्त हुआ है। महापौर ने बताया कि इस वर्ष “स्वच्छ सर्वेक्षण-2022” में रायपुर शहर को देश में प्रथम स्थान प्राप्ति हेतु रायपुर के समस्त जनप्रतिनिधियों, आम नागरिको, एन.जी.ओ., विभिन्न संस्थाओं, अधिकारियों व कर्मचारियों से सहयोग एवं भागीदारी लेकर “स्वच्छ सर्वेक्षण-2022” का कार्य किया जाना है।

महापौर एजाज ढेबर, सभापति प्रमोद दुबे, स्वास्थ्य विभाग अध्यक्ष नागभूषण राव ने आगे बताया कि नगर निगम रायपुर में दिल्ली म्युनिसिपल सालिड वेस्ट सोलुशन लिमिटेड (रामकी) कम्पनी द्वारा डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन एवं प्रोसेसिंग का कार्य किया जा रहा है। डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन में लगे वाहनों के स्थल जानकारी के लिए रामकी कम्पनी द्वारा “क्लीन सिटी रायपुर का गुगल एप्प तैयार किया गया है

यह एक ऐसा एप्लीकेशन है जिसमें रायपुर शहर के आम नागरिक अपने वार्डो में डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन में लगे वाहनों को ट्रैक सकते हैं। साथ ही साथ उक्त वाहनों के नही आने की स्थिति में शिकायत भी दर्ज कर सकते है।

क्लीन सिटी रायपुर एप्लीकेशन की जानकारी
महापौर, सभापति, स्वास्थ्य विभाग अध्यक्ष ने नेता प्रतिपक्ष मीनल चौबे, एमआईसी सदस्य श्रीकुमार मेनन, सुन्दर जोगी, जितेन्द्र अग्रवाल, अपर आयुक्त सुनील चंद्रवंशी, स्वच्छ भारत मिशन के कार्यपालन अभियन्ता रघुमणि प्रधान, स्वास्थ्य अधिकारी विजय पाण्डेय, सहायक स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर तृप्ति पाणीग्रही, रामकी ग्रुप के स्थानीय अधिकारी योगेश कुमार की उपस्थिति में “क्लीन सिटी रायपुर” एप को लांच किया । बता दें कि क्लीन सिटी रायपुर एप के एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के लिए प्ले स्टोर में “क्लीन सिटी रायपुर” सर्च कर डाउनलोड कर सकते है।

इंस्टाल होते ही आपके सामने मोबाईल नम्बर रजिस्टर करने का विकल्प आयेगा, जिसमें 10 अंकों का मोबाईल नम्बर डालकर आप रजिस्टर कर सकते है। इसके बाद रजिस्ट्रेशन का पेज खुलेगा जिसमें आपको नाम, देश, राज्य, शहर आदि का नाम दर्ज करना होगा। (आधार नम्बर की आवश्यकता नहीं है)। रजिस्ट्रेशन के बाद आपको लोकेशन की जानकारी मिल जाएगी। पॉइंट सलेक्शन का ऑप्शन आयेगा जिसमें आपको कलेक्शन पॉइंट या रूट चयन करना होगा, ताकि आप अपने क्षेत्र में आने वाले वाहनों को देख सकेंगें।

इसके बाद होम पेज खुलेगा, जिसमें आप अपने क्षेत्र में आने वाले वाहन का विवरण देख सकेंगें। इसके साथ ही अगर आपके क्षेत्र में कचरा कलेक्शन गाड़ी नहीं आया है तो आप न्यू कम्प्लेन ऑप्शन में जाकर सब्जेक्ट में दिये विकल्प को चुनें,इसके बाद डिस्क्रिप्शन में आपके वार्ड और क्षेत्र का पता डालकर फोटो अपलोड करके सेव कर सकेंगें। कम्प्लेन की स्थिति जानने के लिये प्रीवियस कम्प्लेन ऑप्शन में जाकर देख सकेंगें.कम्पनी द्वारा प्राप्त कम्प्लेन का त्वारित निराकरण किया जाना अनिवार्य है,जिसकी जानकारी आपको इस एप्प में प्राप्त हो सकेगी।

Loading

The post कचरे की गाड़ी नहीं आने पर रायपुरवासी कर सकते है ट्रैक और शिकायत, डाउनलोड करना पड़ेगा यह एप… appeared first on REVOLT NEWS INDIA.

]]>
http://revoltnewsindia.com/if-the-garbage-truck-does-not-come-the-people-of-raipur-can-track-it-and-have-to-download-this-app/5091/feed/ 0 5091