सहायक शिक्षकों की भर्ती में स्थानीय निवासी होने की अनिवार्यता को शिथिल Archives - REVOLT NEWS INDIA http://revoltnewsindia.com/tag/सहायक-शिक्षकों-की-भर्ती-म/ News for India Mon, 14 Feb 2022 14:30:13 +0000 en hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.5.2 http://revoltnewsindia.com/wp-content/uploads/2020/05/cropped-LLL-2-32x32.png सहायक शिक्षकों की भर्ती में स्थानीय निवासी होने की अनिवार्यता को शिथिल Archives - REVOLT NEWS INDIA http://revoltnewsindia.com/tag/सहायक-शिक्षकों-की-भर्ती-म/ 32 32 174330959 राज्यपाल ने आत्मानंद स्कूलों में शिक्षक भर्ती में स्थानीय निवासी की अनिवार्यता को शिथिल करने संबंधी प्रस्ताव पर किए हस्ताक्षर http://revoltnewsindia.com/governor-signed-a-proposal-to-relax-the-requirement-of-local-resident-in-teacher-recruitment-in-atmanand-schools/6267/ http://revoltnewsindia.com/governor-signed-a-proposal-to-relax-the-requirement-of-local-resident-in-teacher-recruitment-in-atmanand-schools/6267/#respond Mon, 14 Feb 2022 14:30:08 +0000 http://revoltnewsindia.com/?p=6267 बस्तर व सरगुजा संभाग समेत कोरबा व गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही जिले के अभ्यर्थियों एवं विद्यार्थियों को मिलेगा लाभ रायपुर, 14 फरवरी 2022 राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके ने अभ्यर्थियों एवं विद्यार्थियों के हितों…

The post राज्यपाल ने आत्मानंद स्कूलों में शिक्षक भर्ती में स्थानीय निवासी की अनिवार्यता को शिथिल करने संबंधी प्रस्ताव पर किए हस्ताक्षर appeared first on REVOLT NEWS INDIA.

]]>

बस्तर व सरगुजा संभाग समेत कोरबा व गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही जिले के अभ्यर्थियों एवं विद्यार्थियों को मिलेगा लाभ

रायपुर, 14 फरवरी 2022 राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके ने अभ्यर्थियों एवं विद्यार्थियों के हितों को देखते हुए बस्तर और सरगुजा संभाग के सभी जिले तथा गौरेला-पेंड्रा-मरवाही व कोरबा के स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में सहायक शिक्षकों की भर्ती में स्थानीय निवासी होने की अनिवार्यता को शिथिल करने संबंधी राज्य शासन के प्रस्ताव पर अपनी स्वीकृति दे दी है।

उल्लेखनीय है कि स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल, शैक्षणिक गुणवत्ता की दृष्टि से शासन की महत्वपूर्ण योजना है, जिसके लिए अंग्रेजी माध्यम का शिक्षक होना अनिवार्य है। शासन द्वारा जारी पूर्व निर्देशों में इन अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में सहायक शिक्षकों की भर्ती के लिए अभ्यर्थी को संबंधित जिले का निवासी होने की अनिवार्यता की शर्तों का उल्लेख किया गया था,

किन्तु बस्तर व सरगुजा संभाग के जिलों तथा कोरबा व गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में शिक्षित पात्र उम्मीद्वारों की कमी को देखते हुए शासन ने सहायक शिक्षक के पदों की भर्ती हेतु इन जिलों में स्थानीय निवासी होने की शर्त को शिथिल करना प्रस्तावित किया, जिस पर राज्यपाल ने हस्ताक्षर कर दिए हैं। जिससे अब इन जिलों के स्वामी आत्मानंद स्कूलों में रिक्त पद शीघ्र भरे जा सकेंगे।

Loading

The post राज्यपाल ने आत्मानंद स्कूलों में शिक्षक भर्ती में स्थानीय निवासी की अनिवार्यता को शिथिल करने संबंधी प्रस्ताव पर किए हस्ताक्षर appeared first on REVOLT NEWS INDIA.

]]>
http://revoltnewsindia.com/governor-signed-a-proposal-to-relax-the-requirement-of-local-resident-in-teacher-recruitment-in-atmanand-schools/6267/feed/ 0 6267