AIJAZDEBHAR Archives - REVOLT NEWS INDIA http://revoltnewsindia.com/tag/aijazdebhar/ News for India Thu, 12 Aug 2021 12:02:47 +0000 en hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.5.2 http://revoltnewsindia.com/wp-content/uploads/2020/05/cropped-LLL-2-32x32.png AIJAZDEBHAR Archives - REVOLT NEWS INDIA http://revoltnewsindia.com/tag/aijazdebhar/ 32 32 174330959 डेंगू प्रभावित क्षेत्र का विशेष दौरा साथ ही निराकरण कार्यो का लिया महापौर ने जायजा http://revoltnewsindia.com/the-mayor-took-stock-of-the-special-visit-to-the-dengue-affected-area-as-well-as-the-eradication-works/2142/ http://revoltnewsindia.com/the-mayor-took-stock-of-the-special-visit-to-the-dengue-affected-area-as-well-as-the-eradication-works/2142/#respond Thu, 12 Aug 2021 11:47:41 +0000 http://revoltnewsindia.com/?p=2142 रायपुर 12 अगस्त 2021. नगर पालिक निगम रायपुर के महापौर एजाज ढेबर ने आज नगर पालिक निगम रायपुर के जोन क्रमांक 7 के शहीद चूड़ामणी नायक वार्ड के अंतर्गत आने…

The post डेंगू प्रभावित क्षेत्र का विशेष दौरा साथ ही निराकरण कार्यो का लिया महापौर ने जायजा appeared first on REVOLT NEWS INDIA.

]]>

रायपुर 12 अगस्त 2021. नगर पालिक निगम रायपुर के महापौर एजाज ढेबर ने आज नगर पालिक निगम रायपुर के जोन क्रमांक 7 के शहीद चूड़ामणी नायक वार्ड के अंतर्गत आने वाले डेंगू प्रभावित क्षेत्र रामकुण्ड की उच्छला तालाब बस्ती, नगर निगम कॉलोनी समता कॉलोनी, गोयल हॉस्पिटल का सघन निरीक्षण कर डेंगू पीडितों से मिलकर उनकी कुशलक्षेम पूछी, चिकित्सकगणों से उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली. महापौर ढेबर ने निगम सामान्य प्रशासन विभाग के अध्यक्ष रितेश त्रिपाठी, जोन क्रमांक 7 के जोन अध्यक्ष मनीराम साहू,शहीद चूड़ामणी नायक वार्ड के पार्षद दीपक जायसवाल,रायपुर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष सूर्यमणि मिश्रा,जोन 7 के जोन कमिश्नर महेन्द्र पाठक, निगम स्वास्थ्य अधिकारी विजय पाण्डेय, सहायक स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर तृप्ति पाणीग्रही सहित सम्बंधित अधिकारियों की उपस्थिति में रामकुण्ड क्षेत्र में घर- घर जाकर डेंगू के प्रति वार्डवासियों को जानकारी दी गई।

जोन अध्यक्ष,पार्षद जायसवाल सहित निगम अधिकारियों के साथ साथ राजधानी महापौर ने कूलरों में पानी का जमाव देखकर तत्काल लोगों से कूलरों में जमा पानी खाली करने एवं कूलरों को सूखा रखने कह. महापौरने सघन जनजागरण अभियान के दौरान लोगों को बताया कि डेंगू का मच्छर दिन के समय काटता है, इसलिये शरीर को पूरी तरह ढँककर रखने वाले पूरी आस्तीन के कपड़े पहनें, ताकि सुरक्षा हो सके. घर पर ही डेंगू को प्रभावी तरीके से सहजता से रोका जा सकता है. कूलरों में जमा पानी तत्काल खाली कर दें. डेंगू का मच्छर साफ एवं ठहरे हुए पानी में ही पनपता है. कहीं पर भी विशेषकर अपने घर में अथवा आसपास के क्षेत्र में पानी का जमाव कदापि ना होने दें. मनी प्लांट, गमलों, टायरों, टूटे हुए ढक्कनों, बर्तनों, नारियल के खोल कहीं भी बून्द भर भी साफ पानी का जमाव ना होने दें. यदि कहीं भी पानी का जमाव दिखे, तो इसकी जानकारी तत्काल नगर निगम को देवें, ताकि तत्काल पानी के जमाव की समस्या दूर की जा सके एवं मच्छरों के लार्वा को तत्काल वहीं पर नष्ट किया जा सके. महापौर एजाज ढेबर के निर्देश पर 13 अगस्त से नगर निगम के सभी 10 जोनों में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय द्वारा चिकित्सकों की टीम भेजकर नागरिकों की सुविधा की दृष्टि से निःशुल्क डेंगू जाँच परीक्षण शिविर लगाये जायेंगे. कोई भी नागरिक शिविर में जाकर अपनी निःशुल्क डेंगू जाँच करवा सकता हैI

महापौर ने नगर निगम स्वास्थ्य विभाग की ओर से सभी नागरिकों से निःशुल्क डेंगू जाँच शिविर में जाकर डेंगू जाँच करवाने का आव्हान किया है. महापौर ढेबर ने स्वास्थ्य अधिकारी, सहायक स्वास्थ्य अधिकारी, जोन स्वास्थ्य अधिकारियों को मच्छरों के कारगर नियंत्रण हेतु व्यापक रूप से सभी वार्डों में एन्टी लार्वा, फागिंग अभियान चलाने सहित डेंगू एवं मच्छर जनित रोगों के प्रति नागरिकों को जागरूक बनाने अभियान चलाने निर्देशित किया है. प्रत्येक रविवार को विशेष अभियान चलाकर सभी को डेंगू के प्रति सतर्क एवं जागरूक बनाने के निर्देश दिये हैँ. महापौर ने डेंगू प्रभावित क्षेत्रों में विशेष सतर्कता एवं जागरूकता के साथ कारगर नियंत्रण हेतु व्यापक स्वास्थ्य जागरूकता अभियान चलाने अधिकारियों को निर्देश दिये हैँ I

Loading

The post डेंगू प्रभावित क्षेत्र का विशेष दौरा साथ ही निराकरण कार्यो का लिया महापौर ने जायजा appeared first on REVOLT NEWS INDIA.

]]>
http://revoltnewsindia.com/the-mayor-took-stock-of-the-special-visit-to-the-dengue-affected-area-as-well-as-the-eradication-works/2142/feed/ 0 2142
BREAKING:महापौर एजाज़ ढेबर के नाम से फेक न्यूज़ फैलाने की कोशिश,लगतार हो रहा प्रयास http://revoltnewsindia.com/an-attempt-is-being-made-to-spread-fake-news-in-the-name-of-breaking-mayor-ejaz-dhebar/1994/ http://revoltnewsindia.com/an-attempt-is-being-made-to-spread-fake-news-in-the-name-of-breaking-mayor-ejaz-dhebar/1994/#respond Fri, 06 Aug 2021 15:02:31 +0000 https://revoltnewsindia.com/?p=1994 रायपुर| रायपुर छत्तीसगढ़ में साइबर अपराधों का दौर रुकने का नाम नहीं ले रहा है, इस बार महापौर के नाम से फेक न्यूज़ और मैसेज को फैला कर लोगो को…

The post BREAKING:महापौर एजाज़ ढेबर के नाम से फेक न्यूज़ फैलाने की कोशिश,लगतार हो रहा प्रयास appeared first on REVOLT NEWS INDIA.

]]>

रायपुर| रायपुर छत्तीसगढ़ में साइबर अपराधों का दौर रुकने का नाम नहीं ले रहा है, इस बार महापौर के नाम से फेक न्यूज़ और मैसेज को फैला कर लोगो को भ्रमित करने की कोशिश अज्ञात लोगो द्वारा की जा रही है | पूरे रायपुर में अनेक लोगो को ऐसे मैसेज प्राप्त हो रहे जिसमे छत्तीसगढ़ के पुराने पीडब्लूडी विभाग के ऑफिस को मज्जिद के नाम पर अलॉट करने की बात लिखी है और इतना ही नहीं उस मैसेज में हिन्दू लोगो को एकत्रतित कर इसके खिलाफ आवाज उठाने की बात लिखी हुई है| जिससे सम्प्रदिक मतभेद होने के भी अवसर पैदा हो रहे है |

क्या है सचाई :

मिली जानकारी के अनुसार ऐसी किसी भी जमीन को एजाज़ ढेबर या नगर निगम द्वारा किसी को अलॉट नहीं किया गया है और इसके पहले भी उन्हें लेकर अज्ञात व्यक्तिओं द्वारा फेक न्यूज़ फैलाई जा चुकी है |

इस फेक न्यूज़ का एक मैसेज हमारे भी एक रिपोर्टर को प्राप्त हुआ है जिसका स्क्रीनशॉट हमने खबर के नीचे डाला है |


Loading

The post BREAKING:महापौर एजाज़ ढेबर के नाम से फेक न्यूज़ फैलाने की कोशिश,लगतार हो रहा प्रयास appeared first on REVOLT NEWS INDIA.

]]>
http://revoltnewsindia.com/an-attempt-is-being-made-to-spread-fake-news-in-the-name-of-breaking-mayor-ejaz-dhebar/1994/feed/ 0 1994