Alok Dubey Archives - REVOLT NEWS INDIA http://revoltnewsindia.com/tag/alok-dubey/ News for India Sun, 30 Jan 2022 14:17:40 +0000 en hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.5.2 http://revoltnewsindia.com/wp-content/uploads/2020/05/cropped-LLL-2-32x32.png Alok Dubey Archives - REVOLT NEWS INDIA http://revoltnewsindia.com/tag/alok-dubey/ 32 32 174330959 बड़ी खबर: छत्तीसगढ़ के स्वास्थ मंत्री सिंहदेव पर भाजपा नेता ने लगाया करोड़ों कि शासकीय जमीन बेचने का आरोप, पढ़े पूरी खबर http://revoltnewsindia.com/big-news-bjp-leader-accuses-chhattisgarh-health-minister-singhdev-of-selling-government-land-worth-crores-read-full-news/5856/ http://revoltnewsindia.com/big-news-bjp-leader-accuses-chhattisgarh-health-minister-singhdev-of-selling-government-land-worth-crores-read-full-news/5856/#respond Sun, 30 Jan 2022 12:46:23 +0000 http://revoltnewsindia.com/?p=5856 अंबिकापुर। अंबिकापुर नगर पालिका अंबिकापुर के पार्षद और भाजपा नेता ने सनसनी खुलासा करते हुए छत्तीसगढ़ के स्वास्थ मंत्री सिंहदेव पर गंभीर आरोप लगाए है। प्रेस कॉंफ़्रेंस करते हुए दुबे…

The post बड़ी खबर: छत्तीसगढ़ के स्वास्थ मंत्री सिंहदेव पर भाजपा नेता ने लगाया करोड़ों कि शासकीय जमीन बेचने का आरोप, पढ़े पूरी खबर appeared first on REVOLT NEWS INDIA.

]]>

अंबिकापुर। अंबिकापुर नगर पालिका अंबिकापुर के पार्षद और भाजपा नेता ने सनसनी खुलासा करते हुए छत्तीसगढ़ के स्वास्थ मंत्री सिंहदेव पर गंभीर आरोप लगाए है। प्रेस कॉंफ़्रेंस करते हुए दुबे ने आरोप लगाया है की मंत्री जी ने लगभग 250 करोड़ मूल्य कि जमीन अवेध तरीके से अपने नाम करके बेच दिया गया है। आलोक दुबे ने साक्ष्य के तौर पर तमाम दस्तावेज संलग्न करते हुए कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को पत्र लिखकर इस मामले में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को कार्रवाई के लिए निर्देशित करने को कहा है। पत्र में आशंका जताई गई है कि तमाम साक्ष्य होते हुए भी भूपेश सरकार कार्रवाई नही करेगी क्योंकि टी एस सिंहदेव सरकार में कद्दावर मंत्री हैं और वे मुख्यमंत्री पद के दावेदार भी हैं। फिलहाल इस पत्र ने सियासी गलियारों में सनसनी मचा दी है।

पार्षद आलोक दुबे द्वारा राहुल गांधी को लिखा हुआ पत्र एवं अन्य डाक्यूमेंट्स Document-01.pdf Document-02.pdf

पार्षद ने पत्र में रियासतों के विलीनीकरण का हवाला देते हुए कहा है कि सरगुजा रियासत के विलय पर भी 25 मार्च 1948 को सरगुजा के तत्कालीन महाराज और मध्य प्रान्त की राजधानी नागपुर में मध्य प्रांत के तत्कालीन मुख्यमंत्री पंडित रविशंकर शुक्ल के बीच समझौता हुआ था। इस ऐतिहासिक समझौते में तय हुआ था कि कौन सी जमीन सरगुजा परिवार की निजी जमीन होगी और किस जमीन पर राज्य सरकार का अधिकार होगा। इस दस्तावेज में किसी तरह का बदलाव नियम के प्रतिकूल था। आरोप लगाया गया है कि बाद में छग के मंत्री देव और उनके पिता स्वर्गीय मदनेश्वर शरण सिंह जो मध्यप्रदेश सरकार में मुख्य सचिव भी रहे थे इन्होंने अपने रसूख का इस्तेमाल कर दस्तावेजों में हेरफेर कराया।

आरोप के मुताबिक भारत सरकार के समझौते से इतर राज्य में राजनैतिक प्रभाव का इस्तेमाल कर जो जमीन राज्य सरकार के अधीन हो गई थी उसे पुनः सरगुजा राज परिवार के नाम करा लिया गया। पत्र में आरोप लगाया गया है कि अपने नाम कराई गई करीब 250 करोड़ रुपये की जमीन का विक्रय भी परिवार द्वारा कर दिया गया। पार्षद ने साक्ष्य के तौर पर कई दस्तावेज देते हुए आरोप लगाया है कि खसरा खतौनी में भी हेरफेर किया गया है और आपराधिक षड्यंत्र के तहत नामांतरण की जानकारी को गायब कर दिया गया है। कई पन्ने फटे भी पाए गए हैं जो गंभीर साजिश की ओर इशारा करते हैं।

आरोप के मुताबिक सैकड़ो एकड़ जमीन जो अभिलेख में कथित हेरफेर के बाद टी एस देव के परिवार द्वारा बेची गई वह शासकीय जमीन के तौर पर दर्ज है। शिक्षा विभाग के नाम दर्ज जमीन,तालाब और अन्य शासकीय जमीन पर भी कब्जा कर लिया गया है। झूठे दस्तावेज के आधार पर क्षेत्र में कई अन्य लोगों पर जमीन देने के लिए दबाव बनाया गया। पार्षद का कहना है कि सरगुजा में अभी भी राजपरिवार का दबदबा है इस वजह से इस हेरफेर को दबाने में टी एस देव और उनका परिवार सफल रहा है। मामला संज्ञान में लाये जाने के बाद भी शासन के स्तर पर किसी स्तर पर कोई कार्रवाई नही हो रही है I

Loading

The post बड़ी खबर: छत्तीसगढ़ के स्वास्थ मंत्री सिंहदेव पर भाजपा नेता ने लगाया करोड़ों कि शासकीय जमीन बेचने का आरोप, पढ़े पूरी खबर appeared first on REVOLT NEWS INDIA.

]]>
http://revoltnewsindia.com/big-news-bjp-leader-accuses-chhattisgarh-health-minister-singhdev-of-selling-government-land-worth-crores-read-full-news/5856/feed/ 0 5856