Ashutosh Rana Archives - REVOLT NEWS INDIA http://revoltnewsindia.com/tag/ashutosh-rana/ News for India Wed, 22 Sep 2021 08:07:02 +0000 en hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.5.2 http://revoltnewsindia.com/wp-content/uploads/2020/05/cropped-LLL-2-32x32.png Ashutosh Rana Archives - REVOLT NEWS INDIA http://revoltnewsindia.com/tag/ashutosh-rana/ 32 32 174330959 छत्तीसगढ़ सरकार श्री राम के आदर्श सूत्रों पर चलकर कर रही हैं जनसेवा: अमरजीत भगत http://revoltnewsindia.com/the-chhattisgarh-government-is-doing-public-service-amarjit-bhagat-following-the-ideal-sources-of-shri-ram/3155/ http://revoltnewsindia.com/the-chhattisgarh-government-is-doing-public-service-amarjit-bhagat-following-the-ideal-sources-of-shri-ram/3155/#respond Wed, 22 Sep 2021 07:56:48 +0000 http://revoltnewsindia.com/?p=3155 जनसेवा के लिए श्री राम की आदर्श व्यवस्था की अवधारणा ही राम राज्य है: अभिनेता आशुतोष राणा राष्ट्र निर्माण एवं राम राज्य विषय पर परिचर्चा  रायपुर। संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत…

The post छत्तीसगढ़ सरकार श्री राम के आदर्श सूत्रों पर चलकर कर रही हैं जनसेवा: अमरजीत भगत appeared first on REVOLT NEWS INDIA.

]]>
  • जनसेवा के लिए श्री राम की आदर्श व्यवस्था की अवधारणा ही राम राज्य है: अभिनेता आशुतोष राणा
  • राष्ट्र निर्माण एवं राम राज्य विषय पर परिचर्चा

 रायपुर। संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत ने कहा है कि वास्तव में छत्तीसगढ़ के कण-कण में श्री राम व्याप्त है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में राज्य सरकार राम राज्य के आदर्श सूत्रों पर चलकर जनसेवा का कार्य कर रही है। राज्य सरकार द्वारा श्री राम के वनवास काल के छत्तीसगढ़ आगमन के चिन्हांकित स्थलों को राम वन गमन पर्यटन परिपथ के रूप में विकसित किया जा रहा है।

मंत्री भगत ने फिल्म अभिनेता आशुतोष राणा द्वारा लिखित किताब ‘राम राज्य‘ पर राष्ट्र निर्माण एवं राम राज्य विषय पर आज आयोजित परिचर्चा में इस आशय के विचार व्यक्त किए। परिचर्चा का आयोजन संस्कृति विभाग द्वारा सिविल लाईन स्थित नवीन विश्राम गृह भवन में किया गया।

 मंत्री भगत ने कहा कि छत्तीसगढ़ प्राकृतिक सौन्दर्य से भरपूर है। यहां के पहाड़-पर्वत, नदी-नाले, झरने और पर्यटन स्थल फिल्मांकन के दृष्टिकोण से बेहतर है। भगत ने बताया कि छत्तीसगढ़ को धान के कटोरा के नाम से जाना जाता है। किसान जब फसल की खेप को काठा से नापते है तो उसे राम कहा जाता है।

इसके अलावा व्यवहार में भी राम व्याप्त है, जब एक व्यक्ति दूसरे व्यक्ति से मिलते है तो राम-राम के नाम से अभिवादन करते हैं। उन्होंने परिचर्चा के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की पहल पर राज्य में बेहतर फिल्म नीति निर्माण के संबंध में भी जानकारी दी। भगत ने कहा कि नई फिल्म नीति बनने से अब फिल्म उद्योग से जुड़े लोगों को बेहतर अवसर मिलेगा।

छत्तीसगढ़ की प्रतिभाओं को बड़े पर्दों पर अपनी कला के प्रदर्शन का अवसर प्राप्त होगा। उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ की फिल्म नीति में कलाकारों, टेक्नीशियनों, निर्माता-निर्देशकों तथा अन्य विधा से जुड़े लोगों के हित में भी प्रावधान किया गया है। 

अभिनेता आशुतोष राणा ने परिचर्चा में कहा कि छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश सहित पूरी दुनिया में राम विचार और व्यवहार के रूप में व्याप्त है। उन्होंने राम के चरण की अपेक्षा राम को आचरण में लाने पर बल दिया। राणा ने कला के बारे में कहा कि बीते हुए कल की व्यवस्था और आने वाले कल की व्यवस्था को आज में ले आए, वहीं कला है।

उन्होंने कहा कि हजारों वर्ष पहले न जाने कितने शासक आए, लेकिन श्री राम के प्रशासन में जो आदर्श व्यवस्थाएं परिकल्पना में है, वहीं राम राज्य है। परिचर्चा में जांजगीर-चांपा के रामनामी समुदाय का प्रतिनिधिमंडल विशेष रूप से शामिल हुआ।

रामनामी समुदाय के प्रतिनिधियों ने परिचर्चा के दौरान अभिनेता आशुतोष राणा से सौजन्य मुलाकात की और उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए आशीर्वाद भी दिया। परिचर्चा के दौरान मंत्री अमरजीत भगत ने अभिनेता आशुतोष राणा को छत्तीसगढ़ की संस्कृति और परंपरा से भरपूर ‘आनी-बानी के छत्तीसगढ़‘ किताब भेंट की। राणा ने भी मंत्री भगत को स्वयं द्वारा लिखित ‘राम राज्य‘ पुस्तक भेंट की। 

 इस मौके पर संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग के सचिव अन्बलगन पी., संचालक विवेक आचार्य, पर्यटन मंडल प्रबंध संचालक यशवंत कुमार, राज्य योजना आयोग के सलाहकार गौरव द्विवेदी सहित फिल्म विधा से जुड़े लोग उपस्थित थे।

Loading

The post छत्तीसगढ़ सरकार श्री राम के आदर्श सूत्रों पर चलकर कर रही हैं जनसेवा: अमरजीत भगत appeared first on REVOLT NEWS INDIA.

]]>
http://revoltnewsindia.com/the-chhattisgarh-government-is-doing-public-service-amarjit-bhagat-following-the-ideal-sources-of-shri-ram/3155/feed/ 0 3155
छत्तीसगढ़ फिल्म नीति की अभिनेता आशुतोष राणा ने की तारीफ http://revoltnewsindia.com/actor-ashutosh-rana-praised-chhattisgarh-film-policy/3093/ http://revoltnewsindia.com/actor-ashutosh-rana-praised-chhattisgarh-film-policy/3093/#respond Mon, 20 Sep 2021 13:40:03 +0000 http://revoltnewsindia.com/?p=3093 संस्कृति मंत्री ने अभिनेता अजय देवगन और आशुतोष राणा स्टारर ‘सिक्स सस्पेक्टस्’ बेव सीरीज के लिए दिया क्लैप शॉट नई फिल्म नीति से मिलेगा छत्तीसगढ़ फिल्म उद्योग को बढ़ावा :…

The post छत्तीसगढ़ फिल्म नीति की अभिनेता आशुतोष राणा ने की तारीफ appeared first on REVOLT NEWS INDIA.

]]>
संस्कृति मंत्री ने अभिनेता अजय देवगन और आशुतोष राणा स्टारर ‘सिक्स सस्पेक्टस्’ बेव सीरीज के लिए दिया क्लैप शॉट

नई फिल्म नीति से मिलेगा छत्तीसगढ़ फिल्म उद्योग को बढ़ावा : मंत्री अमरजीत भगत

संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत ने आज यहां छत्तीसगढ़ विधानसभा परिसर में अभिनेता अजय देवगन और आशुतोष राणा स्टारर ‘सिक्स सस्पेक्टस्’ बेव सीरीज के लिए क्लैप शॉट दिया। भगत से फिल्म अभिनेता आशुतोष राणा और वेब सीरीज के निर्माता-निदेशक तिग्मांशु धुलिया ने सौजन्य मुलाकात की।

मंत्री भगत ने इस दौरान छत्तीसगढ़ में तैयार की गई नयी फिल्म नीति की विस्तार से जानकारी दी।
अभिनेता आशुतोष राणा ने छत्तीसगढ़ की फिल्म नीति की सराहना की।

संस्कृति मंत्री से मुलाकात के दौरान अभिनेता आशुतोष राणा ने बताया कि छत्तीसगढ़ के विभिन्न स्थानों में इस वेब सीरीज की सूटिंग अगले तीन-चार दिनों तक होगी। इस वेब सीरीज में छत्तीसगढ़ के लगभग 50 कलाकार विधायक और सांसद की भूमिका में नजर आएंगे। साथ ही हर्षद मेहता पर अधारित फिल्म में मुख्य भूमिका निभा चुके प्रतिक गांधी, विनित जी इस वेब सीरीज में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।

मुलाकात के दौरान विधानसभा सचिवालय के प्रमुख सचिव चन्द्रशेखर गंगराड़े , छत्तीसगढ़ राज्य योजना आयोग के सलाहकार गौरव द्विवेदी और संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग के संचालक विवेक आचार्य सहित छत्तीसगढ़ के अनेक फिल्म अभिनेता, कलाकार और फिल्म निर्माण से जुड़े लोग उपस्थित थे।

संस्कृति मंत्री भगत ने फिल्म अभिनेता आशुतोष राणा से मुलाकात के दौरान बताया कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेत्त्व में छत्तीसगढ़ में फिल्म उद्योग को बढ़ावा देने और फिल्म कलाकारों तथा फिल्म निर्माण से जुड़े टैक्निशियनों को प्रोत्साहन देने के लिए छत्तीसगढ़ में नई फिल्म नीति बनाई गयी है।

उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ में प्राकृतिक सौन्दर्य से भरपूर अनेक रमणीय स्थान है, जहां फिल्म की सूटिंग की जा सकती है। राज्य सरकार द्वारा अन्य राज्यों से फिल्म निर्माण के लिए आने वाले निर्माताओं को पूरा सहयोग दिया जाएगा।
संस्कृति मंत्री भगत ने बताया कि छत्तीसगढ़ राज्य की फिल्म नीति अन्य राज्यों से फिल्म नीतियों का अध्ययन कर तैयार की गई है।

नई फिल्म नीति में छत्तीसगढ़ के फिल्म निर्माण से जुड़े अभिनेताओं, कलाकारों, टैक्निशियनों आदि को काम दिलाने के लिए प्रावधान रखे गए हैं। फिल्म नीति में राष्ट्रीय एवं अंर्राष्ट्रीय अवार्ड जीतने वाले छत्तीसगढ़ी फिल्मों के लिए क्रमशः एक करोड़ एवं पांच करोड़ रूपए अनुदान दिए जाने का भी प्रावधान किया गया है।

Loading

The post छत्तीसगढ़ फिल्म नीति की अभिनेता आशुतोष राणा ने की तारीफ appeared first on REVOLT NEWS INDIA.

]]>
http://revoltnewsindia.com/actor-ashutosh-rana-praised-chhattisgarh-film-policy/3093/feed/ 0 3093