Chhattisgarh Khadi and Village Industries Board Archives - REVOLT NEWS INDIA http://revoltnewsindia.com/tag/chhattisgarh-khadi-and-village-industries-board/ News for India Mon, 29 Nov 2021 11:40:15 +0000 en hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.5.2 http://revoltnewsindia.com/wp-content/uploads/2020/05/cropped-LLL-2-32x32.png Chhattisgarh Khadi and Village Industries Board Archives - REVOLT NEWS INDIA http://revoltnewsindia.com/tag/chhattisgarh-khadi-and-village-industries-board/ 32 32 174330959 छत्तीसगढ़ खादी तथा ग्रामोद्योग के नायाब उत्पाद अब नई दिल्ली में प्रधानमंत्री आवास के पास सुलभ http://revoltnewsindia.com/rare-products-of-chhattisgarh-khadi-and-village-industries-are-now-available-near-the-prime-ministers-residence-in-new-delhi/4708/ http://revoltnewsindia.com/rare-products-of-chhattisgarh-khadi-and-village-industries-are-now-available-near-the-prime-ministers-residence-in-new-delhi/4708/#respond Mon, 29 Nov 2021 11:40:06 +0000 http://revoltnewsindia.com/?p=4708 “संगवारी छत्तीसगढ़’’ का आज शुभारंभ छत्तीसगढ़ खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड के अध्यक्ष राजेंद्र तिवारी के द्वारा किया गया नई दिल्ली, 29 नवम्बर 2021 छत्तीसगढ़ की नायाब कारीगरी को नई दिल्ली…

The post छत्तीसगढ़ खादी तथा ग्रामोद्योग के नायाब उत्पाद अब नई दिल्ली में प्रधानमंत्री आवास के पास सुलभ appeared first on REVOLT NEWS INDIA.

]]>

“संगवारी छत्तीसगढ़’’ का आज शुभारंभ छत्तीसगढ़ खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड के अध्यक्ष राजेंद्र तिवारी के द्वारा किया गया

नई दिल्ली, 29 नवम्बर 2021 छत्तीसगढ़ की नायाब कारीगरी को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री आवास के पास विक्रय हेतु सुलभ कराया गया हे। दिल्ली स्थित संतुष्टि शॉपिंग कॉम्प्लेक्स शॉप नंबर 35 न्यू विलिंगडन कैम्प लोक कल्याण मार्ग एयरफोर्स स्टेशन में विक्रय केन्द्र ‘‘संगवारी छत्तीसगढ़’’ का आज शुभारंभ छत्तीसगढ़ खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड के अध्यक्ष राजेंद्र तिवारी के द्वारा किया गया।

इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में राज्य सभा सांसद फूलो देवी नेताम, छत्तीसगढ़ खादी ओर ग्रामोद्योग बोर्ड की प्रबंध संचालक रेखा शुक्ला ओर दिल्ली नगर निगम की पार्षद यासमिन किदवई भी उपस्थित थी। राजेंद्र तिवारी ने इस अवसर पर कहा कि, विक्रय केंद्र के खुल जाने से छत्तीसगढ़ खादी तथा ग्रामोद्योग के उत्पाद अब दिल्लीवासियों को ओर सहजता से सुलभ होंगे।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड ने कोरोना काल की विषम परिस्थिति में भी ग्रामीण अर्थव्यवस्था के सुदृढ़ीकरण में अपनी बढ़-चढ़कर सहभागिता निभाई है और ग्रामीणों की आजीविका का साधन बना है।

रेखा शुक्ला ने बताया कि, छत्तीसगढ़ खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड ग्रामीण अंचलों में रोजगार के अवसरों का सृजन कर ग्रामीणों में आत्मनिर्भरता की भावना को प्रोत्साहित करने के साथ-साथ बुनकरों और कारीगरों द्वारा तैयार किए गए उत्पादों का बेहतर बाजार उपलब्ध कराता है।

इसी कड़ी में ‘‘संगवारी छत्तीसगढ़’’ नाम से यह विक्रय केंद्र देश की राजधानी में अपनी नई पहचान बनायेगा। कारीगरों के उत्पाद होगे सुलभ- इस विक्रय केंद्र में छत्तीसगढ़ खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा खादी शूटिंग वस्त्र, खादी सर्टिंग वस्त्र, खादी गमछा, खादी जैकेट, खादी कुर्ता, खादी पजामा, खेस चादर, कोसा साड़ी, कोसा कुर्ती पीस, जुट पर्स और बांस की बनी सिनरी, मिट्टी के प्रिंटेड थाली सेट और हर्बल सामग्रियों का विक्रय किया जायेगा।

Loading

The post छत्तीसगढ़ खादी तथा ग्रामोद्योग के नायाब उत्पाद अब नई दिल्ली में प्रधानमंत्री आवास के पास सुलभ appeared first on REVOLT NEWS INDIA.

]]>
http://revoltnewsindia.com/rare-products-of-chhattisgarh-khadi-and-village-industries-are-now-available-near-the-prime-ministers-residence-in-new-delhi/4708/feed/ 0 4708