Chhattisgarh Police Archives - REVOLT NEWS INDIA https://revoltnewsindia.com/tag/chhattisgarh-police/ News for India Sat, 04 Dec 2021 07:12:13 +0000 en hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.5.2 http://revoltnewsindia.com/wp-content/uploads/2020/05/cropped-LLL-2-32x32.png Chhattisgarh Police Archives - REVOLT NEWS INDIA https://revoltnewsindia.com/tag/chhattisgarh-police/ 32 32 174330959 पुलिस जवानों को आवास आवंटन का काम पूरी गंभीरता और पारदर्शिता के साथ करें-मुख्यमंत्री भूपेश बघेल http://revoltnewsindia.com/chief-minister-bhupesh-baghel-should-do-the-work-of-allocating-accommodation-to-the-police-personnel-with-full-seriousness-and-transparency/4793/ http://revoltnewsindia.com/chief-minister-bhupesh-baghel-should-do-the-work-of-allocating-accommodation-to-the-police-personnel-with-full-seriousness-and-transparency/4793/#respond Sat, 04 Dec 2021 07:12:03 +0000 http://revoltnewsindia.com/?p=4793 मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने डीजीपी को दिए निर्देश मुख्यमंत्री ने कहा पुलिस महानिरीक्षक और पुलिस अधीक्षक स्वयं और सतत करें समीक्षा रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पुलिस जवानों को शासकीय…

The post पुलिस जवानों को आवास आवंटन का काम पूरी गंभीरता और पारदर्शिता के साथ करें-मुख्यमंत्री भूपेश बघेल appeared first on REVOLT NEWS INDIA.

]]>
  • मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने डीजीपी को दिए निर्देश
  • मुख्यमंत्री ने कहा पुलिस महानिरीक्षक और पुलिस अधीक्षक स्वयं और सतत करें समीक्षा

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पुलिस जवानों को शासकीय आवास आवंटन का काम पूरी पारदर्शिता पर गंभीरता के साथ करने के निर्देश पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा को दिए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि जवानों को आवास आवंटन का काम उपलब्धता के आधार पर प्राथमिकता के साथ किया जाए और काम में पूरी पारदर्शिता रखी जाए।

उन्होंने डीजीपी सहित पुलिस महानिरीक्षक और पुलिस अधीक्षकों को इस कार्य को पूरी गंभीरता से करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि पुलिस के जवान 24 घण्टे जनता की सेवा में लगे रहते हैं, उनकी समस्याओं का निराकरण जहां तक सम्भव हो सके तत्परता से किया जाना चाहिए, ताकि जवानों की भावनाएं आहत न हों और उनका मनोबल बना रहे।

मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए हैं कि डीजीपी स्वयं आवास संबंधी मामलों की समीक्षा करें और प्राथमिकता के आधार पर निराकरण करें। प्रत्येक जिले में एसपी भी अपने जिलाबल के जवानों को आवास आवंटन के मामलों का प्राथमिकता से निराकरण करें और इसकी सतत समीक्षा करें।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पुलिस जवानों की समस्याओं के निराकरण के लिए शुरू से ही बेहद संवेदनशील हैं।

अपराधों पर रोक लगाने के उद्देश्य से पुलिस जवानों की ड्यूटी बेहद अनुशासन और तनावपूर्ण रहती है। पुलिस जवानों का मानसिक तनाव कम हो और वे नवीन ऊर्जा के साथ कार्य कर सकें इसके लिये राज्य शासन द्वारा कई सालों से पुलिसकर्मियों की साप्ताहिक अवकाश की मांग को पूरा किया गया है।

इस क्रम में विगत तीन वर्षों में पुलिसकर्मियों के कल्याण हेतु विभिन्न योजनायें शुरू की गई हैं। पुलिस परिवार के करीब 72 हजार जवानों एवं उनके परिजनों के लिए विभिन्न कल्याणकारी कार्यक्रम प्रारंभ किये गये हैं। छत्तीसगढ़ सरकार नक्सल हिंसा में शहीदों और उनके परिजनों के प्रति पूरी संवेदनशील  है। शासन द्वारा नक्सल हिंसा में शहीद जवानों के आश्रित परिजनों को दी जाने वाली एक्सग्रेसिया राशि 3 लाख रुपए से बढ़ाकर 20 लाख रूपये कर दी गयी है।

मुख्यमंत्री बघेल के निर्देश पर पुलिस जवानों के शहीद एवं सामान्य मृत्यु के प्रकरणों को बेहद ही संवेदनशीलता के साथ निराकृत कर अनुकंपा नियुक्ति प्रदान की जा रही हैं। इसके साथ ही पुलिस बल, छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल में तैनात पुलिस जवानों का तनाव कम करने सभी जिलों में रोस्टर बनाकर योगा शिक्षकों की सहायता से योगा क्लासेस भी शुरू की गयी है।

खेल गतिविधियों से जोड़कर जवानों का तनाव दूर करने का भी प्रयास किया जा रहा है। छत्तीसगढ़ पुलिस के कर्मचारियों को सेवानिवृत्ति पर  छत्तीसगढ़ पुलिस सेवा सम्मान निधि के रूप में 1 लाख रूपये दिये जाते थे। मुख्यमंत्री के नेतृत्व में राज्य सरकार ने इसे बढ़ाकर 2 लाख रूपये कर दिया गया है।

Loading

The post पुलिस जवानों को आवास आवंटन का काम पूरी गंभीरता और पारदर्शिता के साथ करें-मुख्यमंत्री भूपेश बघेल appeared first on REVOLT NEWS INDIA.

]]>
http://revoltnewsindia.com/chief-minister-bhupesh-baghel-should-do-the-work-of-allocating-accommodation-to-the-police-personnel-with-full-seriousness-and-transparency/4793/feed/ 0 4793
अशोक जुनेजा को बनाए गये छत्तीसगढ़ के नये डीजीपी http://revoltnewsindia.com/ashok-juneja-has-been-made-the-new-dgp-of-chhattisgarh/4359/ http://revoltnewsindia.com/ashok-juneja-has-been-made-the-new-dgp-of-chhattisgarh/4359/#respond Thu, 11 Nov 2021 13:42:09 +0000 http://revoltnewsindia.com/?p=4359 रायपुर। प्रदेश में सत्ता बदलने के बाद डीजीपी की जिम्मेदारी संभाल रहे डीएम अवस्थी को हटा दिया गया है। 1989 के आईपीएस ऑफिसर अशोक जुनेजा को छत्तीसगढ़ का नया डीजीपी…

The post अशोक जुनेजा को बनाए गये छत्तीसगढ़ के नये डीजीपी appeared first on REVOLT NEWS INDIA.

]]>

रायपुर। प्रदेश में सत्ता बदलने के बाद डीजीपी की जिम्मेदारी संभाल रहे डीएम अवस्थी को हटा दिया गया है। 1989 के आईपीएस ऑफिसर अशोक जुनेजा को छत्तीसगढ़ का नया डीजीपी बनाया गया है। अशोक जुनेजा वर्तमान डीजीपी डीएम अवस्थी का स्थान लेंगे। इससे पहले जुनेजा के पास नक्सल ऑपरेशन की कमान थी।

सूत्रो के मुताबिक मिली जानकारी के अनुसार डीएम अवस्थी के काम काज से सीएम खुश नहीं थे। अभी कुछ दिनों पहले पुलिस अधिकारियों के साथ सीएम ने समीक्षा बैठक की थी। उस बैठक में सीएम ने कई मामलों में अपनी नाराजगी जाहिर की थी।
सूत्रों के मुताबिक सीएम भूपेश बघेल की समीक्षा बैठक के बाद बताया गया है कि वर्तमान डीजीपी डीएम अवस्थी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रहे थे।

इसलिए राज्य की कानून व्यवस्था के हित में डीजीपी को बदलने का फैसला किया गया। सूत्रों के मुताबिक, चिटफंड के पीड़ितों के पैसा वापसी और एजेंटों के खिलाफ केस वापस लेना, राजनीतिक प्रकरणों की वापसी, निर्दोष आदिवासियों के खिलाफ दर्ज नक्सली मामलों की वापसी, पुलिस बल को साप्ताहिक अवकाश, ये कुछ ऐसे मुद्दे थे जिन पर वह काम नहीं कर पाए। इस वजह से डीएम अवस्थी को डीजीपी के पद से हटाया गया है।

बता दें कि सरकार गठन के बाद 19 दिसंबर 2018 को डी एम अवस्थी को पुलिस महकमे की कमान सौंपी गई थी। लेकिन कुछ समय बाद ही उन्हें बदलने की चर्चा शुरू हो गई थी लेकिन सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन सरकार के लिए अड़चन बन गई थी।
1989 बैच के आईपीएस अधिकारी अशोक जुनेजा सरल, सहज और गंभीरता से अपने काम के लिए पहचाने जाते हैं।

वहीं जुनेजा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के गृह जिले दुर्ग में बतौर एसपी और आईजी काम कर चुके हैं। मुख्यमंत्री जुनेजा की कार्यशैली से वाकिफ भी हैं। सूबे में सरकार किसी भी रही हो, जुनेजा पर किसी का ठप्पा नहीं लगा। जोगी सरकार, रमन सरकार के दौरान भी उन्हें बड़ी जिम्मेदारी सौपा जा चुका है और अब भूपेश सरकार में भी उन्हें बड़ी जिम्मेदारी दी जा रही है।

देखे आदेश

Loading

The post अशोक जुनेजा को बनाए गये छत्तीसगढ़ के नये डीजीपी appeared first on REVOLT NEWS INDIA.

]]>
http://revoltnewsindia.com/ashok-juneja-has-been-made-the-new-dgp-of-chhattisgarh/4359/feed/ 0 4359
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के तरफ से दीपावली पर पुलिसकर्मियों को प्रमोशन का तोहफा… http://revoltnewsindia.com/gift-of-promotion-to-policemen-on-diwali-from-chief-minister-bhupesh-baghel/4229/ http://revoltnewsindia.com/gift-of-promotion-to-policemen-on-diwali-from-chief-minister-bhupesh-baghel/4229/#respond Tue, 02 Nov 2021 13:53:59 +0000 http://revoltnewsindia.com/?p=4229 सिपाही से हवलदार और हवलदार से एएसआई के पद पर लगभग 4 हजार पुलिसकर्मियों को पदोन्नतिडीजीपी डीएम अवस्थी ने सभी रेंज आई जी को प्री प्रमोशन कोर्स शीघ्र आयोजित करने…

The post मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के तरफ से दीपावली पर पुलिसकर्मियों को प्रमोशन का तोहफा… appeared first on REVOLT NEWS INDIA.

]]>

सिपाही से हवलदार और हवलदार से एएसआई के पद पर लगभग 4 हजार पुलिसकर्मियों को पदोन्नति
डीजीपी डीएम अवस्थी ने सभी रेंज आई जी को प्री प्रमोशन कोर्स शीघ्र आयोजित करने के दिये निर्देश

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मंशानुरूप पुलिसकर्मियों के कल्याण हेतु पदोन्नति प्रक्रिया का तेजी से क्रियान्वयन किया जा रहा है। इसी क्रम में  मुख्यंमत्री के निर्देश पर पुलिसकर्मियों और उनके परिजनों को दीपावली का खास तोहफा मिलने जा रहा है।

डीजीपी डीएम अवस्थी ने बताया कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सदैव पुलिसकर्मियों और उनके परिजनों के हित हेतु संवेदनशील रहते हैं, उनके निर्देश पर छत्तीसगढ़ पुलिस में सिपाही से हवलदार और हवलदार से एएसआई की पदोन्नति प्रक्रिया पूर्ण कर ली गयी है। सभी जिलों में सिपाही से हवलदार हेतु 2952 एवं हवलदार से एएसआई हेतु 865 पुलिसकर्मी योग्य पाये गये हैं।

इस प्रकार लगभग चार हजार पुलिसकर्मियों को इस दीपावली पर प्रमोशन का तोहफा मिलने जा रहा है। डीजीपी अवस्थी ने सभी रेंज आईजी को योग्य हवलदार एवं एएसआई का प्री प्रमोशन कोर्स शीघ्र आयोजित करने के निर्देश दिये हैं।

हवलदार से एएसआई पद हेतु जिला बल के योग्य कुल 865 में से रायपुर रेंज में 190, दुर्ग रेंज में 146, बिलासपुर रेंज में 124, सरगुजा रेंज में 98 और बस्तर रेंज में 307 पुलिसकर्मी योग्य पाये गये हैं।

वहीं सिपाही से हवलदार पद हेतु जिला बल के योग्य कुल 2952 में से रायपुर जिले में 180, बलौदाबाजार-भाटापारा में 95, गरियाबंद में 72, धमतरी जिले में 55, महासमुंद जिले में 50,  जीआरपी में 24, पीटीएस माना में 6, पुलिस अकादमी चंद्रखुरी में 13, अअवि में 2, दुर्ग जिले में 88, बेमेतरा में 45, बालोद में 30, राजनांदगांव में 93, कबीरधाम में 80, बिलासपुर में 61, मुंगेली में 35, जांजगीर-चांपा में 62, रायगढ़ में 55,

कोरबा में 29, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में 19, सरगुजा में 55, कोरिया में 33, जशपुर में 53, सूरजपुर में 62, बलरामपुर-रामानुजगंज में 75, पीटीएस मैनपाट में 6, जगदलपुर में 217, कोण्डागांव में 198, दंतेवाड़ा में 202, सुकमा में 194, कांकेर में 242, बीजापुर में 309 और नारायणपुर में 212 पुलिसकर्मी योग्य पाये गये हैं।

जांच में आयेगी तेजी
इतनी बड़ी संख्या में प्रमोशन के बाद पुलिसिंग में भी पहले की अपेक्षा और तेजी आयेगी। उल्लेखनीय है कि पुलिस रेगुलेशन के अनुसार किसी प्रकरण की विवेचना हवलदार एवं उससे ऊपर के अधिकारी ही कर सकते हैं। इस प्रकार छत्तीसगढ़ पुलिस को करीब 4 हजार विवेचक मिलेंगे।

जिनसे लंबित प्रकरणों की जांच में तेजी आयेगी और पीड़ितों को शीघ्र न्याय मिल सकेगा। छत्तीसगढ़ पुलिस के उक्त निर्णय पुलिसकर्मियों एवं उनके परिजनों में व्यापक हर्ष व्याप्त है। पुलिसकर्मियों का कहना है कि विगत तीन वर्षों में उनकी विभिन्न मांगों पर पूरी संवेदनशीलता से विचार किया जा रहा है और पदोन्नति की प्रक्रिया बड़ी तेजी से हो रही है । इससे हम लोगों को समय पर पदोन्नति मिल पा रही है।

Loading

The post मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के तरफ से दीपावली पर पुलिसकर्मियों को प्रमोशन का तोहफा… appeared first on REVOLT NEWS INDIA.

]]>
http://revoltnewsindia.com/gift-of-promotion-to-policemen-on-diwali-from-chief-minister-bhupesh-baghel/4229/feed/ 0 4229
पुलिस जवानों के समर्पण और कर्तव्यपरायणता से समाज को मिल रही सुरक्षा : राज्यपाल सुश्री उइके http://revoltnewsindia.com/the-security-of-the-society-is-being-provided-to-the-society-by-the-dedication-and-conscientiousness-of-the-police-personnel/3909/ http://revoltnewsindia.com/the-security-of-the-society-is-being-provided-to-the-society-by-the-dedication-and-conscientiousness-of-the-police-personnel/3909/#respond Thu, 21 Oct 2021 12:20:46 +0000 http://revoltnewsindia.com/?p=3909 पुलिस जवानों का पराक्रम हमारे लिए गौरव की बात है: मुख्यमंत्री बघेल राज्यपाल, मुख्यमंत्री, गृहमंत्री पुलिस स्मृति दिवस परेड में हुए शामिल रायपुर। पुलिस के जवान मातृभूमि की सेवा के…

The post पुलिस जवानों के समर्पण और कर्तव्यपरायणता से समाज को मिल रही सुरक्षा : राज्यपाल सुश्री उइके appeared first on REVOLT NEWS INDIA.

]]>
  • पुलिस जवानों का पराक्रम हमारे लिए गौरव की बात है: मुख्यमंत्री बघेल
  • राज्यपाल, मुख्यमंत्री, गृहमंत्री पुलिस स्मृति दिवस परेड में हुए शामिल

रायपुर। पुलिस के जवान मातृभूमि की सेवा के लिये अपने जीवन की भी परवाह नहीं करते हैं। हम आज अपने घरों में सुरक्षित हैं, क्योंकि पुलिस के जवान दिन-रात पूरे समर्पण भाव से अपनी ड्यूटी में तैनात रहते हैं।

आज पुलिस स्मृति दिवस का अवसर उन वीर जवानों के शौर्य की याद दिलाता है, जिन्होंने मातृभूमि की रक्षा के लिए सब कुछ न्यौछावर कर दिया। उक्त बातें राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके ने आज चौथी वाहिनी, छसबल माना रायपुर के प्रांगण में पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में कहीं। उन्होंने शहीद जवानों एवं उनके माता-पिता को नमन किया।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने पुलिस के शहीद जवानों को पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने शहीद पुलिस जवानों के परिजनों से मुलाकात कर ढाढस बंधाया और हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया।

राज्यपाल सुश्री उइके ने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण के खतरे के बावजूद हमारे पुलिस के जवान मोर्चे पर तैनात थे। कुछ जवान, कोरोना संक्रमित भी हो गए और इस बीमारी के कारण कुछ जवानों ने अपने प्राणों की आहूति भी दी।

राज्यपाल ने कहा कि पुलिस का काम अपेक्षाकृत अधिक जिम्मेदारी का काम होता है। उनमें जवाबदेही ज्यादा होती है। एक तरफ वे कानून और व्यवस्था बनाए रखने के लिए शासन के निर्देशों के अनुरूप कार्य करते हैं। दूसरी तरफ उनकी जिम्मेदारी या कर्तव्य होता है कि समाज में व्यवस्था बनी रहे और नागरिकों को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।

उन्होंने कहा कि इन जिम्मेदारियों के मध्य समन्वय बनाना एक कठिन कार्य है। इस कारण उन्हें कभी कभार मानसिक तनाव का भी सामना करना पड़ता है। उन्होंने आम जनता से आग्रह किया कि पुलिसकर्मियों के प्रति मानवीय दृष्टिकोण रखें, उनके कार्यों में मदद करें। पुलिस के जवान भी अपने परिवार को छोड़ कर कार्य कर रहे हैं।

उनसे परिवार के एक सदस्य की भांति व्यवहार करें, उन्हें सम्मान दें। राज्यपाल ने कहा कि आपके दो मीठे बोल, उनके व्यवहार में कितना परिवर्तन लाएंगे। यह सद्व्यवहार, उनकी सारी थकान को दूर कर देगी और वे आपके प्रति अच्छा व्यवहार करेंगे ही, साथ ही अपनी ड्यूटी दोगुने जोश से करेंगे।

सुश्री उइके ने कहा कि हमारा प्रदेश नक्सल समस्या से जूझ रहा है। इन क्षेत्रों में तैनात हमारे जवान, साहस के साथ नक्सलियों का सामना कर रहे हैं। छत्तीसगढ़ पुलिस नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षा कार्य के साथ ही वहां के भटके हुए लोगों को मुख्यधारा में जोड़ने का भी कार्य करते हैं। इन सब प्रयासों के फलस्वरूप प्रदेश के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में जागरूकता आई है और मुझे आशा है कि हमारा प्रदेश जल्द नक्सल समस्या से मुक्त होगा।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि आज संपूर्ण भारतवर्ष 1971 में भारत-पाकिस्तान युद्ध में भारत की विजय की स्वर्ण जयंती मना रहा है। मैं भारत की जीत सुनिश्चित करने वाले सभी जवानों को नमन करता हूं।

केंद्रीय पुलिस बल के जवानों ने सन् 1959 में चीनी आक्रमणकारियों का शौर्यपूर्वक मुकाबला किया था। ये घटना पुलिस की चुनौतियों की मिसाल है। यह अवसर देश सेवा के लिये अपनी प्राण न्यौछावर करने वाले पुलिस जवानों के शौर्य को नमन करने के साथ गौरवान्वित एवं भावुक करने वाला है।

पुलिस के जवान अपनी जान की परवाह किये बगैर समाज और देश की सुरक्षा करते हैं। उनके इस योगदान के प्रति आदर एवं शहीदों के परिजनों की देखभाल करना शासन के साथ समाज की भी जिम्मेदारी है। शहीदों के परिजनों के कल्याण के लिये शासन अनवरत कार्य कर रहा है। इस अवसर पर मैं पुलिस बल के अधिकारियों, कर्मचारियों एवं उनके परिजनों को धन्यवाद देता हूं।

उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में भी नक्सलवाद प्रभावित अंचलों में सीआरपीएफ एवं अन्य सुरक्षा बल के जवानों का त्याग, समर्पण और शहादत किसी से कम नहीं है। हमारी सरकार ने सुरक्षा बलों के कार्यों को सर्वाेच्च महत्ता देते हुए उनके लिए राहत और कल्याण के कदम सर्वाेच्च प्राथमिकता से उठाए हैं, लेकिन मेरा यह मानना है कि समाज की व्यापक सहभागिता के बिना वीर जवानों के कर्त्तव्य निर्वहन का समुचित सम्मान संभव नहीं है।

उन्होंने सभी सुरक्षा बलों में तैनात जवानों के प्रति अपनी सहभागिता, शहीदों के प्रति कृतज्ञता और उनके परिवारजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की।

गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने अमर-शहीदों को श्रद्धा-सुमन अर्पित करते हुए कहा कि बहादुर शहीद जवानों को नमन करता हूं जिन्होंने अदम्य साहस का परिचय देते हुये सर्वाेच्च बलिदान दिया। छत्तीसगढ़ पुलिस नक्सली क्षेत्र में विकास, विश्वास और सुरक्षा के लिये समर्पण भाव से कर रही कार्य कर रही है। विगत वर्षों में नक्सली वारदातों में कमी आई है।

पुलिस महानिदेशक डी.एम. अवस्थी ने कहा कि नक्सलवाद देश के अनेक भागों में फैला हुआ है, जिसमें छत्तीसगढ़ राज्य का बहुत बड़ा भाग भी प्रभावित है। माओवादी, मानवता एवं प्रजातांत्रिक मूल्यों के विरूद्ध सक्रिय है।

छत्तीसगढ़ पुलिस नक्सल समस्या के उन्मूलन हेतु कृत संकल्पित है। उन्होंने कहा कि वीर शहीद जवानों का परिवार सदैव पुलिस परिवार का हिस्सा रहेगा। उन्होंने विश्वास दिलाया कि छत्तीसगढ़ पुलिस सदैव उनके साथ है।

इस अवसर पर मुख्य सचिव अमिताभ जैन, अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू एवं पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी एवं शहीद जवानों के परिजन उपस्थित थे।

Loading

The post पुलिस जवानों के समर्पण और कर्तव्यपरायणता से समाज को मिल रही सुरक्षा : राज्यपाल सुश्री उइके appeared first on REVOLT NEWS INDIA.

]]>
http://revoltnewsindia.com/the-security-of-the-society-is-being-provided-to-the-society-by-the-dedication-and-conscientiousness-of-the-police-personnel/3909/feed/ 0 3909