Chhattisgarh Pradesh Congress Committee Archives - REVOLT NEWS INDIA http://revoltnewsindia.com/tag/chhattisgarh-pradesh-congress-committee/ News for India Thu, 14 Oct 2021 12:46:55 +0000 en hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.5.2 http://revoltnewsindia.com/wp-content/uploads/2020/05/cropped-LLL-2-32x32.png Chhattisgarh Pradesh Congress Committee Archives - REVOLT NEWS INDIA http://revoltnewsindia.com/tag/chhattisgarh-pradesh-congress-committee/ 32 32 174330959 प्रदेश कांग्रेस कार्यकारिणी की बैठक संपन्न, प्रभारी पी.एल. पुनिया, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रभारी सचिव चंदन यादव, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम हुये शामिल http://revoltnewsindia.com/pradesh-congress-executive-committee-meeting-concluded-pl-punia-chief-minister-bhupesh-baghel-secretary-in-charge-chandan-yadav-pradesh-congress-a/3682/ http://revoltnewsindia.com/pradesh-congress-executive-committee-meeting-concluded-pl-punia-chief-minister-bhupesh-baghel-secretary-in-charge-chandan-yadav-pradesh-congress-a/3682/#respond Thu, 14 Oct 2021 12:46:44 +0000 http://revoltnewsindia.com/?p=3682 रायपुर, 14 अक्टूबर 2021 आज प्रदेश कांग्रेस कमेटी की कार्यकारिणी की बैठक प्रभारी पी.एल. पुनिया, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रभारी सचिव चंदन यादव, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम की उपस्थिति में…

The post प्रदेश कांग्रेस कार्यकारिणी की बैठक संपन्न, प्रभारी पी.एल. पुनिया, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रभारी सचिव चंदन यादव, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम हुये शामिल appeared first on REVOLT NEWS INDIA.

]]>

रायपुर, 14 अक्टूबर 2021 आज प्रदेश कांग्रेस कमेटी की कार्यकारिणी की बैठक प्रभारी पी.एल. पुनिया, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रभारी सचिव चंदन यादव, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम की उपस्थिति में संपन्न हुई।

बैठक में आजादी की हीरक जयंती 75वें वर्ष में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर राज्य में एक वर्ष तक मनाये जाने वाले कार्यक्रमों पर चर्चा हुई, बूथ कमेटियों के गठन पर चर्चा हुई, जिला प्रभारियों से उनके प्रभार जिले के कार्यक्रमों की समीक्षा तथा अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर जिलों में आयोजित किये गये कार्यक्रमों की समीक्षा, जिलों में बन रहे राजीव भवनों की प्रगति समीक्षा भी हुई।

साथ ही राज्य सरकार के कामों की जिलों में संगठन के द्वारा किये जा रहे प्रचार-प्रसार पर भी चर्चा हुई।
बैठक में प्रदेश प्रभारी पी.एल. पुनिया ने सभी पदाधिकारियों से उनके प्रभार जिलों के कार्यक्रमों और कार्यकर्ताओं की समस्याओं के संबंध में जानकारी लिया तथा सत्ता और संगठन के तालमेल पर जोर दिया।

उन्होंने कहा कि प्रभारी मंत्री जब भी जिलों में जाये, जिला कांग्रेस कार्यालय जरूर जायें तथा कार्यकर्ताओं से मिले यह सुनिश्चित हो। प्रभारी अपने प्रभार जिलों में महीने में 15 दिन दौरा करें। सरकार के कामकाज निर्णय का प्रचार होना चाहिये।

उन्होंने कहा कि संगठन के पुराने पदाधिकारियों की सहभागिता भी सुनिश्चित की जाये। निकाय और पंचायत के निर्वाचित पदाधिकारियों की संगठन में भागीदारी की समीक्षा हो ।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नवनियुक्त पदाधिकारियों को उनकी नई जिम्मेदारी के लिये बधाई देते हुये नवरात्रि की शुभकामनाएं दिया तथा कहा कि सबका अपनी जवाबदारी का पूरी मेहनत से पालन करना है।

प्रभारी सचिव चंदन यादव ने कहा कि कामों का विकेंद्रीकरण अधिक से अधिक लोगों को संगठन की जवाबदारी से जोड़ा जाये। उन्होंने कहा कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के कार्यक्रम के साथ स्थानीय कार्यक्रम तय कर किये जाने चाहिये। हमारे सरकार के कामों की जवाबदारी जनता तक पहुंचे यह संगठन सुनिश्चित करें।

उन्होंने कहा कि संगठन के तीन महत्वपूर्ण काम है रचनात्मक, संगठन विस्तार, प्रशिक्षण हमें तीनों दिशा में काम करना है। उन्होंने मिशन 2023 के लिये जुटने की बात कही।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि सभी ने महत्वपूर्ण सुझाव दिया है। इन सुझावों पर अमल और निराकरण प्रदेश प्रभारी पी.एल. पुनिया और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ मिलकर किया जायेगा। जिनको जो टारगेट दिया गया है सभी को उसे पूरा करना है। बूथ कमेटियों का गठन दिसंबर तक आवश्यक रूप से कर लिया जाना चाहिये। ताकि जनवरी से प्रशिक्षण काम शुरू किया जा सके।

आज की बैठक में मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया, प्रदेश कांग्रेस के कोषाध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल, प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष गण गुरूमुख सिंह होरा, प्रतिमा चंद्राकर, वाणी राव, अरुण सिंघानिया, अंबिका मरकाम, चुन्नीलाल साहू, पी.आर. खुंटे, प्रेमचंद जायसी, बीरेश ठाकुर, जे.पी. श्रीवास्तव, सदस्य प्रदेश बूथ प्रबंधन समिति गिरीश देवांगन, प्रभारी महामंत्री संगठन चंद्रशेखर शुक्ला, प्रदेश कांग्रेस प्रभारी महामंत्री प्रशासन

रवि घोष, प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला, महामंत्री गण कन्हैया अग्रवाल, डॉ. थानेश्वर पटिला, रंजीत कोसरिया, अमरजीत चावला, राजेन्द्र साहू, फूलकेरिया भगत, सुमित्रा धृतलहरे, जितेन्द्र साहू, अर्जुन तिवारी, गोपाल थवाईत, द्वितेन्द्र मिश्रा, सीमा वर्मा, शाहिद खान, रजनू नेताम, पीयूष कोसरे, प्रदेश कांग्रेस कार्यसमिति सदस्य गण शकुन डहरिया, सुरेन्द्र जयसवाल, विष्णु यादव उपस्थित थे।

Loading

The post प्रदेश कांग्रेस कार्यकारिणी की बैठक संपन्न, प्रभारी पी.एल. पुनिया, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रभारी सचिव चंदन यादव, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम हुये शामिल appeared first on REVOLT NEWS INDIA.

]]>
http://revoltnewsindia.com/pradesh-congress-executive-committee-meeting-concluded-pl-punia-chief-minister-bhupesh-baghel-secretary-in-charge-chandan-yadav-pradesh-congress-a/3682/feed/ 0 3682
राजीव भवन में कृषि मंत्री रवीन्द्र चौबे ने लोगों की समस्यायें सुनी http://revoltnewsindia.com/at-rajiv-bhavan-agriculture-minister-ravindra-choubey-listened-to-the-problems-of-the-people/3621/ http://revoltnewsindia.com/at-rajiv-bhavan-agriculture-minister-ravindra-choubey-listened-to-the-problems-of-the-people/3621/#respond Tue, 12 Oct 2021 13:40:04 +0000 http://revoltnewsindia.com/?p=3621 रायपुर, 12 अक्टूबर 2021 मिलिये मंत्री के कार्यक्रम में आज प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मुख्यालय राजीव भवन में कृषि मंत्री रवीन्द्र चौबे ने कांग्रेस पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं और आमजन से मुलाकात…

The post राजीव भवन में कृषि मंत्री रवीन्द्र चौबे ने लोगों की समस्यायें सुनी appeared first on REVOLT NEWS INDIA.

]]>

रायपुर, 12 अक्टूबर 2021 मिलिये मंत्री के कार्यक्रम में आज प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मुख्यालय राजीव भवन में कृषि मंत्री रवीन्द्र चौबे ने कांग्रेस पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं और आमजन से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुनी तथा उसका निराकरण किया।

इस अवसर पर मंत्री रवीन्द्र चौबे ने कहा कि कांग्रेस के ऊपर एवं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर उनकी आस्था है तो राजीव भवन में आकर के आवेदन देना चाहते हैं और आज भी अभी 1 घंटे में लगभग 55-60 आवेदन और अभी कुछ लोग बचे हुए हैं उनसे मुलाकात करूंगा और सामान्य प्रकार के आवेदन है कुछ जिलों में राशन की समस्या के बारे में, कुछ जिलों में राशन कार्ड के बारे में है क्योंकि

मैं कृषि मंत्री हूं तो धान खरीदी केंद्र खोलने की भी बात का आवेदन है, कुछ जगह नया सोसायटी बनाने का भी आवेदन है, व्यवस्थापन का आवेदन है। तो कहीं नामांतरण का आवेदन है, कहीं विस्थापन का आवेदन है, कुछ पढ़े-लिखे बेरोजगारों के नौकरी संबंधी भी आवेदन है और रायपुर शहर के लिए तो सबसे महत्वपूर्ण आवेदन जो आए हैं यहां के पुराने बस स्टैंड को नए बस स्टैंड में

शिफ्टिंग किया जा रहा है, जहां पुराने बस स्टैंड में अंदर के दुकानदार थे उन्हें चिन्हित करके उन्हें जगह देने की बात हो रही है, लेकिन बाहर जो गरीब लोग ठेला लगा रहे थे वेंडर थे अभी व्यवस्थापन की बात नहीं हुई है, उनका भी आवेदन मिला है, मैं कमिश्नर को यहां निर्देश दिया हूं, कलेक्टर को भी निर्देश दूंगा, बुलाकर चर्चा भी करूंगा, गरीबों का अहित होनी ही नहीं दिया जाएगा, उनको भी जगह मिलेगा, रोजगार करने का

अवसर मिलेगा, सभी प्रकार के आवेदन आ रहे हैं और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर मैंने शुरुआत की है रोस्टर बनाएंगे और सभी मंत्री क्रमशः आकर के राजीव भवन में आम लोगों की समस्यायें सुनेंगे।

Loading

The post राजीव भवन में कृषि मंत्री रवीन्द्र चौबे ने लोगों की समस्यायें सुनी appeared first on REVOLT NEWS INDIA.

]]>
http://revoltnewsindia.com/at-rajiv-bhavan-agriculture-minister-ravindra-choubey-listened-to-the-problems-of-the-people/3621/feed/ 0 3621
गरबा की आड़ में नशे का कारोबार बर्दाश्त नहीं : कन्हैया… http://revoltnewsindia.com/kanhaiya-could-not-tolerate-the-drug-trade-under-the-guise-of-garba/3609/ http://revoltnewsindia.com/kanhaiya-could-not-tolerate-the-drug-trade-under-the-guise-of-garba/3609/#respond Tue, 12 Oct 2021 10:01:19 +0000 http://revoltnewsindia.com/?p=3609 रायपुर। मां दुर्गा की भक्ति के लिए होने वाले रास गरबा को व्यापार के लिए उपयोग करने वाले गरबा की आड़ में नशे के कारोबार के साथ अश्लीलता फैला रहे…

The post गरबा की आड़ में नशे का कारोबार बर्दाश्त नहीं : कन्हैया… appeared first on REVOLT NEWS INDIA.

]]>

रायपुर। मां दुर्गा की भक्ति के लिए होने वाले रास गरबा को व्यापार के लिए उपयोग करने वाले गरबा की आड़ में नशे के कारोबार के साथ अश्लीलता फैला रहे हैं जो कदापि बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ऐसे कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री कन्हैया अग्रवाल के नेतृत्व में पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा गया।

अग्रवाल ने कहा कि गरबा की आड़ में नशे के कारोबार के साथ अश्लीलता फैलाने के जिम्मेदारों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जानी चाहिए आस्था पर चोट पहुंचाने का कृत्य बर्दाश्त किए जाने योग्य नहीं है।

उन्होंने कहा कि वीआईपी रोड स्थित होटलों ,कैफे, रेस्टोरेंट में बिना किसी अनुमति के गरबा का आयोजन कर गरबे की आड़ में नशे का कारोबार किए जाने की शिकायतें सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रही है।

आदि शक्ति मां दुर्गा की अराधना के लिए होने वाले गरबा को कुछ लोगों ने व्यापार का माध्यम बना लिया है थोड़े से लाभ के लिए भक्तों की आस्था से खिलवाड़ पर रोक जरूरी है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल को गोवर्धन शर्मा, पुरुषोत्तम शर्मा ,सचिन शर्मा ब्लॉक अध्यक्ष, ललित दुबे, मुकुंद पांचाल, राजा भट्टर, मनोज पाल, अंजना भट्टाचार्य, देवेंद्र पवार, सोमेश बघेल, बॉबी मूर्ति, सागर वाकडे एवं कांग्रेस जनों ने ज्ञापन सौंपा।

Loading

The post गरबा की आड़ में नशे का कारोबार बर्दाश्त नहीं : कन्हैया… appeared first on REVOLT NEWS INDIA.

]]>
http://revoltnewsindia.com/kanhaiya-could-not-tolerate-the-drug-trade-under-the-guise-of-garba/3609/feed/ 0 3609