chhollywood Archives - REVOLT NEWS INDIA http://revoltnewsindia.com/tag/chhollywood/ News for India Tue, 08 Mar 2022 13:28:04 +0000 en hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.5.2 http://revoltnewsindia.com/wp-content/uploads/2020/05/cropped-LLL-2-32x32.png chhollywood Archives - REVOLT NEWS INDIA http://revoltnewsindia.com/tag/chhollywood/ 32 32 174330959 होली पर लोगों के बीच धमाल मचाने के लिए फिल्म “तहीं बनबे मोर दुल्हनियाँ” का, तैं हां आजा गोरी रे” गाना आज होगा यूट्यूब पर रिलीज… http://revoltnewsindia.com/to-create-a-rage-among-the-people-on-holi-the-song-tain-ya-aaja-gori-re-from-the-film-tahi-banbe-mor-dulhania-will-be-released-on-youtube-today/6833/ http://revoltnewsindia.com/to-create-a-rage-among-the-people-on-holi-the-song-tain-ya-aaja-gori-re-from-the-film-tahi-banbe-mor-dulhania-will-be-released-on-youtube-today/6833/#respond Tue, 08 Mar 2022 13:27:58 +0000 http://revoltnewsindia.com/?p=6833 रायपुर। छत्तीसगढ़िया होली मनाने के लिए हो जाइए तैयार, क्यूं की आ रहा है इस बार, धमाकेदार और नाचने पे मजबूर कर देने वाला गाना “तैं हां आजा गोरी रे”।…

The post होली पर लोगों के बीच धमाल मचाने के लिए फिल्म “तहीं बनबे मोर दुल्हनियाँ” का, तैं हां आजा गोरी रे” गाना आज होगा यूट्यूब पर रिलीज… appeared first on REVOLT NEWS INDIA.

]]>

रायपुर। छत्तीसगढ़िया होली मनाने के लिए हो जाइए तैयार, क्यूं की आ रहा है इस बार, धमाकेदार और नाचने पे मजबूर कर देने वाला गाना “तैं हां आजा गोरी रे”। ये गाना है छत्तीसगढ़ की बहुप्रतीक्षित फिल्म “तहीं बनबे मोर दुल्हनियाँ” का जिसे छत्तीसगढ़ और मुंबई की टीम ने इसे आपके सामने लाने की तैयारी कर ली है।

छत्तीसगढ़ के मशहूर कलाकार अनीकृति चौहान और दिलेश साहू साथ आए हैं आपकी होली को और ज्यादा रंगीन बनाने के लिए। फिल्म के निर्माता नीरा वर्मा और होमन देशमुख ने सिर्फ उम्दा कलाकार ही नही एक बहुत ही उम्दा टीम के साथ इस फिल्म को फिल्माया है।

डांस से लेकर एक्शन तक, हंसी से लेकर भावुक पलों तक, हर सीन आपको देगा कुछ खास। और हर सीन को अपनी अदाकारी से सजाया है हमारे छत्तीसगढ़ के तमाम कलाकारों ने उपासना वैष्णव, अनिल शर्मा, पुष्पेंद्र सिंह, जीतू शर्मा, अंकित सिंहदेव, हेमा शुक्ला और अन्य कलाकार।

और इसी तरह आपकी इस बार की होली भी कुछ खास होने वाली है इस गाने के साथ। एन वी एंटरटेनमेंट एवं एच डी प्रोडक्शन के बैनर तले और सह निर्माता संजय लाल द्वारा निर्मित फिल्म का ये गाना आपके सामने  8 मार्च को प्रस्तुत होगा “शटअप बॉक्स छत्तीसगढ़” पर।

शटअप बॉक्स छत्तीसगढ़ के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पे नज़र बनाए रखें।

Loading

The post होली पर लोगों के बीच धमाल मचाने के लिए फिल्म “तहीं बनबे मोर दुल्हनियाँ” का, तैं हां आजा गोरी रे” गाना आज होगा यूट्यूब पर रिलीज… appeared first on REVOLT NEWS INDIA.

]]>
http://revoltnewsindia.com/to-create-a-rage-among-the-people-on-holi-the-song-tain-ya-aaja-gori-re-from-the-film-tahi-banbe-mor-dulhania-will-be-released-on-youtube-today/6833/feed/ 0 6833
नई सरकार नई पहल, छत्तीसगढ़ के 36 महिने : राज्य के फिल्म उद्योग के लिए संजीवनी साबित होगी नई ‘फिल्म पॉलिसी’ http://revoltnewsindia.com/new-government-new-initiative-new-film-policy-will-prove-to-be-a-lifeline-for-the-36-months-state-film-industry-of-chhattisgarh/4896/ http://revoltnewsindia.com/new-government-new-initiative-new-film-policy-will-prove-to-be-a-lifeline-for-the-36-months-state-film-industry-of-chhattisgarh/4896/#respond Thu, 09 Dec 2021 07:49:53 +0000 http://revoltnewsindia.com/?p=4896 डॉ. ओम प्रकाश डहरिया छत्तीसगढ़ सरकार की नई फिल्म पॉलिसी : छत्तीसगढ़ी फिल्म उद्योग से जुड़े लोगों के विकास में मील का पत्थर प्रदेश की कला, संस्कृति एवं परंपरा के…

The post नई सरकार नई पहल, छत्तीसगढ़ के 36 महिने : राज्य के फिल्म उद्योग के लिए संजीवनी साबित होगी नई ‘फिल्म पॉलिसी’ appeared first on REVOLT NEWS INDIA.

]]>

डॉ. ओम प्रकाश डहरिया

  • छत्तीसगढ़ सरकार की नई फिल्म पॉलिसी : छत्तीसगढ़ी फिल्म उद्योग से जुड़े लोगों के विकास में मील का पत्थर
  • प्रदेश की कला, संस्कृति एवं परंपरा के संरक्षण और संवर्धन के लिए प्रशंसनीय कदम

रायपुर। सिनेमा को समाज का दर्पण माना जाता है। समाज में जो कुछ अच्छी-बुरी घटनाएं घटती हैं, इसकी झलक फिल्मों में देखी जा सकती है, वहीं किसी देश और प्रदेश की कला, संस्कृति एवं पंरपरा की झलक को फिल्मों और साहित्यों से जोड़कर देखा जाता है।

छत्तीसगढ़ की प्राचीन कला, संस्कृति एवं परंपरा तथा ऐतिहासिक कहानियों व महापुरूषों के व्यक्तित्व और कृतित्व पर आधारित फिल्म निर्माण के संरक्षण और संवर्धन के साथ पर्यटन को एक पहचान दिलाने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नयी छत्तीसगढ़ फिल्म पॉलिसी-2021 लागू किया है।

इस नई फिल्म पॉलिसी के तहत राज्य सरकार फी़चर फिल्म, वेब सीरिज, टीवी सीरियल्स, रियलिटी शो, ओटीटी के साथ-साथ शार्ट फिल्मों का निर्माण, फिल्मांकन के लिए सुविधा-प्रोत्साहन एवं फिल्म क्षेत्र में निजी निवेश को बढ़ावा देने के लिए भिन्न-भिन्न श्रेणियों में अलग-अलग अनुदान का प्रावधान किया गया है। इसके अलावा फिल्म नीति में सिनेमा हॉल, सिंगल स्क्रीन और मल्टी स्क्रीन खोलने पर भी आर्थिक मदद का उल्लेख है।

इससे निश्चित ही हाशिए पर चल रहे छत्तीसगढ़ी फिल्म उद्योग को नया जीवनदान मिलेगा, वहीं छत्तीसगढ़ में नई फिल्म पॉलिसी लागू होने से यहां छत्तीसगढ़ी फिल्म उद्योग से जुड़े लोगों के विकास में मील का पत्थर साबित होगा। फिल्म पॉलिसी लागू होने से फिल्म उद्योग से जुड़े निर्माता-निर्देशकों, कलाकारों, लेखकों, तकनीशियनों के विकास में मील का पत्थर साबित हो रहा हैं।

वहीं छत्तीसगढ़ी उद्योग से जुड़े लोगों को एक उच्च स्तरीय मंच प्रदान करने के साथ-साथ उनकी प्रतिभा को संवारने का सुनहरा अवसर मिलेगा।
राज्य सरकार प्रदेश की पारंपरिक कला-संस्कृति, बोली-भाखा, कला साहित्य को नया आयाम देते हुए संस्कृति विभाग के सभी प्रभागों को एक अम्ब्रेला के नीचे लाने के लिए मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में छत्तीसगढ़ संस्कृति परिषद् का गठन किया गया है।

संस्कृति एवं परंपरा के संवर्धन एवं निरंतर विकास को गति देने के लिए संस्कृति मंत्री को परिषद् का उपाध्यक्ष बनाया गया है। वहीं अकादमियों और शोध पीठों के प्रमुखों को संस्कृति परिषद् के सदस्य बनाए गए है। निश्चित इन प्रतिभाओं के प्रयास को नयी उड़ान मिलेगी। पूरी दुनिया में सिनेमा आज मनोरंजन का सबसे बड़ा साधन बन गया है।

सिनेमा उद्योग निरंतर फल-फूल रहा है। भारत देश में परतंत्र काल से शुरू हुई सिनेमा आज विश्व सिनेमा से प्रतिस्पर्धा कर रहा है। आने वाले समय में इसकी विकास की ढेरों संभावनाएं हैं। ऐसे में छत्तीसगढ़ की नई फिल्म पॉलिसी से न केवल प्रदेश के लिए बल्कि देश में फिल्म उद्योग से जुड़े लोगों के लिए लाभकारी होगा। प्रदेश में बॉलीवुड, मराठी, भोजपुरी, दक्षिण भारतीय सहित अन्य क्षेत्रों की फिल्म बनने लगेगा तो यहां इस विधा से जुड़े लोगों के लिए रोजगार का अवसर उपलब्ध होगा।

प्रदेश में युवा, फिल्मों से जुड़ने प्रेरित होंगे। छत्तीसगढ़ फिल्म उद्योग निखरेगा, उद्योग एनीमेशन के साथ-साथ नवीन टेक्नालॉजी से अपडेट होंगे। इससे युवाओं के समक्ष रोजगार का बेहतर विकल्प भी उपलब्ध रहेगा।

छत्तीसगढ़ की नई फिल्म पॉलिसी बनते ही सूचना और प्रसारण मंत्रालय की ओर से राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार प्राप्त करने वाले छत्तीसगढ़ के निर्माता-निदेशक और लेखक मनोज वर्मा कृत छत्तीसगढ़ी फिल्म भूलन द मेज को 21वीं राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित अलंकरण समारोह में एक करोड़ रूपए व प्रशस्ति पत्र के पुरस्कार से नवाजा जाना भी भूपेश सरकार की नई फिल्म पॉलिसी के कारण ही संभव हो पाया है।

यह तो केवल शुरूआत मात्र है। इससे प्रेरित होकर प्रदेश के अनेक फिल्मकारों द्वारा नवाचार के साथ-साथ छत्तीसगढ़ी बोली, भाखा, कला, संस्कृति-परंपरा और ऐतिहासिक व महापुरूषों से जुड़ी कहानियों, विचारों पर फिल्म बनने लगी। इससे दक्षिण भारतीय, मराठी, बांगला और भोजपुरी आदि फिल्मों की तरह छत्तीसगढ़ी फिल्मों के नाम से छत्तीसगढ़ को देश-दुनिया में नई पहचान मिलेगी।

इसके साथ ही सरकार ने राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त करने वाले छत्तीसगढ़ी फिल्मों के लिए बड़े प्रोत्साहन देने का प्रावधान नई फिल्म पॉलिसी के अंतर्गत किया है। ऑस्कर जैसे अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार जीतने वाली छत्तीसगढ़ी फिल्म, निदेशक, अभिनेता-अभिनेत्री को पांच करोड़ रूपए तक की राशि प्रोत्ससाहन स्वरूप दिए जाने का प्रावधान निश्चित रूप से फिल्मकारों द्वारा गुणवत्तापूर्ण फिल्म बनाने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा।

नई फिल्म पॉलिसी में पहली, दूसरी और तीसरी फिल्मो के निर्माण में अलग -अलग अनुदान का प्रावधान है। हिन्दी-अंग्रेजी फिल्मों के साथ-साथ स्थानीय भाषा व स्थानीय लोकेशनों पर सम्पूर्ण शूटिंग दिवस का 50 से 75 प्रतिशत शूटिंग दिवस फिल्म शूट करने की स्थिति में एक से पौने दो करोड़ रूपए अथवा कुल लागत का 25 प्रतिशत तक की अनुदान का प्रावधान फिल्मकारों को छत्तीसगढ़ी फिल्म बनाने के लिए आकर्षित एवं प्रोत्साहित करेगा।

वहीं 20 प्रतिशत सहायक कलाकार, टेक्निकल एवं ग्राउंड स्टॉफ की अनिवार्यता से यहां इस व्यवसाय से जुड़े लोगों के लिए रोजगार का अवसर उपलब्ध होगा। इस तरह निर्धारित शर्तों के साथ हिन्दी, अंग्रेजी तथा स्थानीय व अन्य भाषाओं में पहली, दूसरी और तीसरी फिल्मों के निर्माण पर प्रत्येक वित्तीय वर्ष में 60 से 90 फिल्मों के लिए अनुदान का प्रावधान है।

फिल्मों को अनुदान व प्रोत्साहन मिलने से यहां अधिक से अधिक फिल्में बनेंगी। इससे इस विधा से जुड़े राज्य के लोगों के लिए रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे। फिल्म नीति में स्थानीय कलाकारों  को राष्ट्रीय स्तर के फिल्मों मेें अवसर देने वाले फिल्मकारों के लिए अतिरिक्त अनुदान का प्रावधान किए जाने से यहां के कलाकारों को बॉलीवुड सहित अन्य राष्ट्रीय स्तर के फिल्मों में जगह मिलेगी। यह प्रदेश के लिए गौरव की बात होगी।

राज्य सरकार नई फिल्म नीति में फिल्म उद्योग को गति देने के लिए फिल्म विकास निगम, फिल्म साधिकार समिति, फिल्म सिटी का विकास, फिल्म फेसीलिटेशन सेल, सिंगल विंडो क्लीयरेंस, फिल्म मेंकिंग के उपकरण क्रय मे प्रोत्साहन, फिल्म स्टूडियो व लैब, फिल्म ट्रैनिंग इंस्टीट्यूट और विवाद समाधान जैसे अनेक आयम जोड़कर छत्तीसढ़ी फिल्म उद्योग को मजबूत करने की दिशा में काम कर रही है।

यह राज्य के फिल्म उद्योग को एक नई दिशा प्रदान करेगी, वहीं फिल्मों के माध्यम से यहां की बोली, भषा, कला, खान-पान, वेष-भूषा, कला-संस्कृति को राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने की दिशा में राज्य सरकार की सार्थक कदम है।    

Loading

The post नई सरकार नई पहल, छत्तीसगढ़ के 36 महिने : राज्य के फिल्म उद्योग के लिए संजीवनी साबित होगी नई ‘फिल्म पॉलिसी’ appeared first on REVOLT NEWS INDIA.

]]>
http://revoltnewsindia.com/new-government-new-initiative-new-film-policy-will-prove-to-be-a-lifeline-for-the-36-months-state-film-industry-of-chhattisgarh/4896/feed/ 0 4896
कलाकारों और साहित्यकारों ने संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत से की मुलाकात http://revoltnewsindia.com/artists-and-writers-met-culture-minister-amarjit-bhagat/3275/ http://revoltnewsindia.com/artists-and-writers-met-culture-minister-amarjit-bhagat/3275/#respond Mon, 27 Sep 2021 12:00:00 +0000 http://revoltnewsindia.com/?p=3275 पेंशन के लिए आय-सीमा में बढ़ोत्तरी पर जताया आभार रायपुर। संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत से रविवार को छत्तीसगढ़ फिल्म उद्योग से जुड़े कलाकारों और साहित्यकारों ने सौजन्य मुलकात की। कलाकारों…

The post कलाकारों और साहित्यकारों ने संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत से की मुलाकात appeared first on REVOLT NEWS INDIA.

]]>

पेंशन के लिए आय-सीमा में बढ़ोत्तरी पर जताया आभार

रायपुर। संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत से रविवार को छत्तीसगढ़ फिल्म उद्योग से जुड़े कलाकारों और साहित्यकारों ने सौजन्य मुलकात की। कलाकारों और साहित्यकारों ने संस्कृति विभाग द्वारा कलाकारों और साहित्यकारों को दिए जाने वाले पेंशन योजना के लिए आय-सीमा में बढ़ोत्तरी किए जाने पर संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत और राज्य सरकार के प्रति आभार जताया।

साथ ही राज्य के कलाकारों, निर्माता-निर्देशकों, टेक्नीशियनों व छत्तीसगढ़ी फिल्म उद्योग से जुड़े लोगों के लिए अवसर उपलब्ध कराने के लिए तैयार किए गए छत्तीसगढ़ फिल्म नीति 2021 के लिये भी कलाकारों ने मंत्री भगत को धन्यवाद ज्ञापित किया।

गौरतलब है कि संस्कृति विभाग द्वारा आर्थिक सहायता (पेंशन) योजना के तहत वर्ष 2007 से 60 वर्ष से अधिक एवं ख्यातिप्राप्त तथा आर्थिक रूप से कमजोर कलाकारों व साहित्यकारों कोे मासिक आर्थिक सहायता प्रदान किया जा रहा है।

इसके लिए पहले आय-सीमा परिवार के अकेले सदस्य के लिए 14 हजार 400 रूपए, दो सदस्यों के लिए 18 हजार रूपए तथा तीन या तीन से अधिक सदस्यों के लिए 24 हजार रूपए निर्धारित था, जिसे राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की पहल और संस्कृति मंत्री के मार्गदर्शन में आय-सीमा में पांच गुणा बढ़ोत्तरी करते हुए परिवार के एकल सदस्य के लिए 72 हजार रूपए, दो सदस्यों के लिए एक लाख 44 हजार रूपए और तीन या तीन से अधिक सदस्यों के लिए दो लाख 16 हजार रूपए कर दिया है।

इससे प्रदेश के ज्यादा से ज्यादा कलाकारों और साहित्यकारों को इसका लाभ मिल सकेगा।
कलाकार और साहित्यकारों में अजय अग्रवाल, दिलीप षडंगी, प्रशांत ठाकर, तारिक़ खान, रियाज़ भाई और कुमार पंडित सहित अनेक साहित्यकार एवं कलाकार शामिल थे।

Loading

The post कलाकारों और साहित्यकारों ने संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत से की मुलाकात appeared first on REVOLT NEWS INDIA.

]]>
http://revoltnewsindia.com/artists-and-writers-met-culture-minister-amarjit-bhagat/3275/feed/ 0 3275
छत्तीसगढ़ सरकार श्री राम के आदर्श सूत्रों पर चलकर कर रही हैं जनसेवा: अमरजीत भगत http://revoltnewsindia.com/the-chhattisgarh-government-is-doing-public-service-amarjit-bhagat-following-the-ideal-sources-of-shri-ram/3155/ http://revoltnewsindia.com/the-chhattisgarh-government-is-doing-public-service-amarjit-bhagat-following-the-ideal-sources-of-shri-ram/3155/#respond Wed, 22 Sep 2021 07:56:48 +0000 http://revoltnewsindia.com/?p=3155 जनसेवा के लिए श्री राम की आदर्श व्यवस्था की अवधारणा ही राम राज्य है: अभिनेता आशुतोष राणा राष्ट्र निर्माण एवं राम राज्य विषय पर परिचर्चा  रायपुर। संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत…

The post छत्तीसगढ़ सरकार श्री राम के आदर्श सूत्रों पर चलकर कर रही हैं जनसेवा: अमरजीत भगत appeared first on REVOLT NEWS INDIA.

]]>
  • जनसेवा के लिए श्री राम की आदर्श व्यवस्था की अवधारणा ही राम राज्य है: अभिनेता आशुतोष राणा
  • राष्ट्र निर्माण एवं राम राज्य विषय पर परिचर्चा

 रायपुर। संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत ने कहा है कि वास्तव में छत्तीसगढ़ के कण-कण में श्री राम व्याप्त है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में राज्य सरकार राम राज्य के आदर्श सूत्रों पर चलकर जनसेवा का कार्य कर रही है। राज्य सरकार द्वारा श्री राम के वनवास काल के छत्तीसगढ़ आगमन के चिन्हांकित स्थलों को राम वन गमन पर्यटन परिपथ के रूप में विकसित किया जा रहा है।

मंत्री भगत ने फिल्म अभिनेता आशुतोष राणा द्वारा लिखित किताब ‘राम राज्य‘ पर राष्ट्र निर्माण एवं राम राज्य विषय पर आज आयोजित परिचर्चा में इस आशय के विचार व्यक्त किए। परिचर्चा का आयोजन संस्कृति विभाग द्वारा सिविल लाईन स्थित नवीन विश्राम गृह भवन में किया गया।

 मंत्री भगत ने कहा कि छत्तीसगढ़ प्राकृतिक सौन्दर्य से भरपूर है। यहां के पहाड़-पर्वत, नदी-नाले, झरने और पर्यटन स्थल फिल्मांकन के दृष्टिकोण से बेहतर है। भगत ने बताया कि छत्तीसगढ़ को धान के कटोरा के नाम से जाना जाता है। किसान जब फसल की खेप को काठा से नापते है तो उसे राम कहा जाता है।

इसके अलावा व्यवहार में भी राम व्याप्त है, जब एक व्यक्ति दूसरे व्यक्ति से मिलते है तो राम-राम के नाम से अभिवादन करते हैं। उन्होंने परिचर्चा के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की पहल पर राज्य में बेहतर फिल्म नीति निर्माण के संबंध में भी जानकारी दी। भगत ने कहा कि नई फिल्म नीति बनने से अब फिल्म उद्योग से जुड़े लोगों को बेहतर अवसर मिलेगा।

छत्तीसगढ़ की प्रतिभाओं को बड़े पर्दों पर अपनी कला के प्रदर्शन का अवसर प्राप्त होगा। उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ की फिल्म नीति में कलाकारों, टेक्नीशियनों, निर्माता-निर्देशकों तथा अन्य विधा से जुड़े लोगों के हित में भी प्रावधान किया गया है। 

अभिनेता आशुतोष राणा ने परिचर्चा में कहा कि छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश सहित पूरी दुनिया में राम विचार और व्यवहार के रूप में व्याप्त है। उन्होंने राम के चरण की अपेक्षा राम को आचरण में लाने पर बल दिया। राणा ने कला के बारे में कहा कि बीते हुए कल की व्यवस्था और आने वाले कल की व्यवस्था को आज में ले आए, वहीं कला है।

उन्होंने कहा कि हजारों वर्ष पहले न जाने कितने शासक आए, लेकिन श्री राम के प्रशासन में जो आदर्श व्यवस्थाएं परिकल्पना में है, वहीं राम राज्य है। परिचर्चा में जांजगीर-चांपा के रामनामी समुदाय का प्रतिनिधिमंडल विशेष रूप से शामिल हुआ।

रामनामी समुदाय के प्रतिनिधियों ने परिचर्चा के दौरान अभिनेता आशुतोष राणा से सौजन्य मुलाकात की और उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए आशीर्वाद भी दिया। परिचर्चा के दौरान मंत्री अमरजीत भगत ने अभिनेता आशुतोष राणा को छत्तीसगढ़ की संस्कृति और परंपरा से भरपूर ‘आनी-बानी के छत्तीसगढ़‘ किताब भेंट की। राणा ने भी मंत्री भगत को स्वयं द्वारा लिखित ‘राम राज्य‘ पुस्तक भेंट की। 

 इस मौके पर संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग के सचिव अन्बलगन पी., संचालक विवेक आचार्य, पर्यटन मंडल प्रबंध संचालक यशवंत कुमार, राज्य योजना आयोग के सलाहकार गौरव द्विवेदी सहित फिल्म विधा से जुड़े लोग उपस्थित थे।

Loading

The post छत्तीसगढ़ सरकार श्री राम के आदर्श सूत्रों पर चलकर कर रही हैं जनसेवा: अमरजीत भगत appeared first on REVOLT NEWS INDIA.

]]>
http://revoltnewsindia.com/the-chhattisgarh-government-is-doing-public-service-amarjit-bhagat-following-the-ideal-sources-of-shri-ram/3155/feed/ 0 3155