JHARKHAND Archives - REVOLT NEWS INDIA http://revoltnewsindia.com/tag/jharkhand/ News for India Mon, 22 Nov 2021 13:11:39 +0000 en hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.5.2 http://revoltnewsindia.com/wp-content/uploads/2020/05/cropped-LLL-2-32x32.png JHARKHAND Archives - REVOLT NEWS INDIA http://revoltnewsindia.com/tag/jharkhand/ 32 32 174330959 छत्तीसगढ़ की योजनाओं से आकर्षित हो रहे है पडोसी राज्य, नीति समझने झारखण्ड से छत्तीसगढ़ पहुंचा प्रतिनिधि मण्डल http://revoltnewsindia.com/attracted-by-chhattisgarhs-plans-the-delegation-reached-chhattisgarh-from-jharkhand-to-understand-the-neighboring-state-policy/4576/ http://revoltnewsindia.com/attracted-by-chhattisgarhs-plans-the-delegation-reached-chhattisgarh-from-jharkhand-to-understand-the-neighboring-state-policy/4576/#respond Mon, 22 Nov 2021 13:11:30 +0000 http://revoltnewsindia.com/?p=4576 छत्तीसगढ़ में अनुसूचित जाति-जनजाति-पिछड़ा वर्ग के कल्याण हेतु चलाए जा रहे योजनाओं को समझने झारखण्ड राज्य का प्रतिनिधि मण्डल पहुंचा छत्तीसगढ़ विभागीय योजनाओं के क्रियान्वयन की ली जानकारी रायपुर। छत्तीसगढ़…

The post छत्तीसगढ़ की योजनाओं से आकर्षित हो रहे है पडोसी राज्य, नीति समझने झारखण्ड से छत्तीसगढ़ पहुंचा प्रतिनिधि मण्डल appeared first on REVOLT NEWS INDIA.

]]>
  • छत्तीसगढ़ में अनुसूचित जाति-जनजाति-पिछड़ा वर्ग के कल्याण हेतु चलाए जा रहे योजनाओं को समझने झारखण्ड राज्य का प्रतिनिधि मण्डल पहुंचा छत्तीसगढ़
  • विभागीय योजनाओं के क्रियान्वयन की ली जानकारी

रायपुर। छत्तीसगढ़ शासन की जनहितकारी योजनाए अब अन्य राज्यों को भी पसंद आने लगी है I छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा अनुसूचित जाति-जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के कल्याण के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी लेने आज झारखण्ड राज्य की एक टीम पहुंची I यह टीम 22 एवं 23 नवम्बर दो दिवस के प्रवास पर रह कर की नीतियों के विषय में जानकारी लेगी है।

झारखण्ड से आये इस टीम में राज्य के आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग के सचिव डॉ. कमलकांत सोन, अतिरिक्त सचिव अमरनाथ झा और मनोज भगत आदि शामिल हैं I

टीम ने प्रवास के पहले दिन यानि आज मंत्रालय महानदी भवन में विभाग की आयुक्त शम्मी आबिदी ने झारखण्ड के प्रतिनिधि मण्डल को विभागीय योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी। बैठक में आबिदी ने बताया कि शासन की महत्वाकांक्षी बाल भविष्य योजना के तहत ’प्रयास’ आवासीय विद्यालय योजना का संचालन किया जा रहा है।

वर्ष 2010 से प्रारंभ हुए इस योजना के शुरूआत में नक्सल प्रभावित 16 जिले के विद्यार्थियों को आवासीय अध्ययन का लाभ दिया जा रहा था। सितम्बर 2020 के पश्चात यह योजना सम्पूर्ण अनुसूचित क्षेत्र में अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए लागू कर दी गई है। विद्यालय में प्रवेश के लिए कक्षा 9वीं में प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाती है।

प्रदेश के रायपुर-दुर्ग-बिलासपुर-सरगुजा-कांकेर-बस्तर-कोरबा और जशपुर जिले में प्रयास आवासीय विद्यालय का संचालन किया जा रहा है। इन विद्यालयों से अब तक 70 विद्यार्थियों का चयन आई.आई.टी., 226 विद्यार्थियों का चयन एन.आई.टी./ट्रिपल आई.टी., 772 विद्यार्थियों का चयन इंजीनियरिंग तथा 39 विद्यार्थियों का चयन मेडिकल की पढ़ाई के लिए हो चुका है।

आबिदी ने राज्य सरकार की दूसरी महत्वाकांक्षी योजना ’राजीव युवा उत्थान योजना’ (युवा कैरियर निर्माण योजना) के विषय में जानकारी दी कि योजना के तहत संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षाओं की तैयारी के लिए नई दिल्ली के द्वारिका में ट्रायबल युथ हॉस्टल की स्थापना की गई है। इसी तरह राज्य लोक सेवा आयोग की परीक्षाओं की तैयारी हेतु रायपुर एवं दुर्ग में कोचिंग की व्यवस्था की गई है।

राज्य के पांच जिले-जगदलपुर-कबीरधाम-नारायणपुर, रायपुर और बिलासपुर में संचालित हो रहे परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण केन्द्रों में रेल्वे, बैकिंग, एस.एस.सी. तथा व्यापम द्वारा आयोजित होने वाली विभिन्न प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करवायी जाती है। अब तक दिल्ली स्थित ट्रायबल हॉस्टल से 126 अभ्यर्थी और जिलों में संचालित परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण केन्द्रों में अध्ययनरत 206 अभ्यर्थियों का चयन विभिन्न विभागों के उच्च प्रशासनिक पदों पर हुआ है।

इसके अलावा विभाग द्वारा संचालित किए जा रहे प्री-इंजीनियरिंग एवं प्री-मेडिकल प्रवेश परीक्षा की तैयारी हेतु कोचिंग योजना, क्रीडा परिसर योजना, एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय योजना, आर्यभटट् विज्ञान एवं वाणिज्य शिक्षण प्रोत्साहन योजना और वन अधिकार मान्यता पत्र वितरण योजना की भी जानकारी शम्मी आबिदी ने प्रतिनिधि मण्डल के समक्ष रखी।

उन्होंने बताया कि प्रदेश में अब तक कुल चार लाख 55 हजार 573 व्यक्तिगत वन अधिकार पत्र एवं 45 हजार 432 सामुदायिक वन अधिकार पत्रों का वितरण किया जा चुका है। इस योजना के क्रियान्वयन में देश के अग्रणी राज्यों में छत्तीसगढ़ का नाम शामिल है।

झारखण्ड राज्य के प्रतिनिधि मण्डल ने छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा संचालित की जा रही प्रयास अवासीय विद्यालय की अध्ययन-अध्यापन व्यवस्था और उपलब्धियों की सराहना करते हुए बताया कि झारखण्ड राज्य में भी ’अकांक्षा’ नाम से योजना का संचालन किया जा रहा है।

इस योजना को और अधिक प्रभावशील बनाने के लिए प्रयास विद्यालयों में अपनाए गए अध्ययन-अध्यापन प्रक्रिया, नवाचारों और बेहतर प्रावधानों का समावेश झारखण्ड राज्य में किया जाएगा।

दो दिन के भ्रमण के दौरान झारखण्ड के प्रतिनिधिमण्डल द्वारा प्रयास विद्यालय, कन्या आदर्श आवासीय विद्यालय, एकलव्य आवासीय विद्यालय, सामुदायिक वन संसाधन अधिकार प्राप्त ग्राम सभा तथा वार्ड सभा, कांकेर के नथिया नवागांव स्थित कोसा सेंटर, आदर्श बालक छात्रावास लखनपुरी और कुलगांव का भ्रमण एवं लाभार्थियों से चर्चा की जाएगी।

Loading

The post छत्तीसगढ़ की योजनाओं से आकर्षित हो रहे है पडोसी राज्य, नीति समझने झारखण्ड से छत्तीसगढ़ पहुंचा प्रतिनिधि मण्डल appeared first on REVOLT NEWS INDIA.

]]>
http://revoltnewsindia.com/attracted-by-chhattisgarhs-plans-the-delegation-reached-chhattisgarh-from-jharkhand-to-understand-the-neighboring-state-policy/4576/feed/ 0 4576
जम्मू कश्मीर से 60 मजदूर विमान सेवा से पहुंचे झारखण्ड http://revoltnewsindia.com/labour-came-to-jharkhand-by-plane/1027/ http://revoltnewsindia.com/labour-came-to-jharkhand-by-plane/1027/#respond Sat, 30 May 2020 10:37:18 +0000 http://revoltnewsindia.com/?p=1027 वैश्विक महामारी कोरोना लॉकडाउन के कारण विभन्य राज्यों में फंसे मजदूरों को राज्य वापसी के लिए झारखण्डसरकार हरसंभव कोशिश कर रही है.बहरहाल इसमें झारखण्ड सरकार को सफलता भी मिल रही…

The post जम्मू कश्मीर से 60 मजदूर विमान सेवा से पहुंचे झारखण्ड appeared first on REVOLT NEWS INDIA.

]]>

वैश्विक महामारी कोरोना लॉकडाउन के कारण विभन्य राज्यों में फंसे मजदूरों को राज्य वापसी के लिए झारखण्ड
सरकार हरसंभव कोशिश कर रही है.बहरहाल इसमें झारखण्ड सरकार को सफलता भी मिल रही है.

रांची: झारखण्ड सरकार अपने राज्यों के लोगों की घर वापसी के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रही है.
देश में सबसे पहले तेलंगाना से अपने प्रवासी मजदूरों को ट्रैन सेवा द्वारा अपने राज्य लाने से शुरुआत की थी
और अब शुक्रवार देर रात जम्मू कश्मीर में फंसे 60 मजदूरों को विमान सेवा द्वारा रांची लाया गया. मजदूर इंडिगो विमान
से रांची एयरपोर्ट पहुंचे जहां झारखण्ड राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने उनका स्वागत किया और उनका हालचाल लिया.

Loading

The post जम्मू कश्मीर से 60 मजदूर विमान सेवा से पहुंचे झारखण्ड appeared first on REVOLT NEWS INDIA.

]]>
http://revoltnewsindia.com/labour-came-to-jharkhand-by-plane/1027/feed/ 0 1027
झारखण्ड सरकार को APPI और PHIA द्वारा 1.5 करोड़ रुपये की मदद http://revoltnewsindia.com/appi-and-phia-helps-jharkhand-government/842/ http://revoltnewsindia.com/appi-and-phia-helps-jharkhand-government/842/#respond Tue, 12 May 2020 14:58:29 +0000 http://revoltnewsindia.com/?p=842 अजीम प्रेमजी पहिलानथ्रोपिक इनिशेटिव एवं फिया फाउंडेशन के तरफ से झारखण्ड के माननीय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को कोरोना उपचार के लिए 1.5 करोड़ रुपये प्रदान की. यह रुपये कोरोना योद्धाओं…

The post झारखण्ड सरकार को APPI और PHIA द्वारा 1.5 करोड़ रुपये की मदद appeared first on REVOLT NEWS INDIA.

]]>

अजीम प्रेमजी पहिलानथ्रोपिक इनिशेटिव एवं फिया फाउंडेशन के तरफ से झारखण्ड के माननीय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को कोरोना उपचार के लिए 1.5 करोड़ रुपये प्रदान की. यह रुपये कोरोना योद्धाओं के व्यक्तिगत सुरक्षा किट में लगेंगे. इसपर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने APPI और PHIA का धन्यवाद किया.

Loading

The post झारखण्ड सरकार को APPI और PHIA द्वारा 1.5 करोड़ रुपये की मदद appeared first on REVOLT NEWS INDIA.

]]>
http://revoltnewsindia.com/appi-and-phia-helps-jharkhand-government/842/feed/ 0 842