Koriya News Archives - REVOLT NEWS INDIA http://revoltnewsindia.com/tag/koriya-news/ News for India Sat, 22 Jan 2022 13:22:12 +0000 en hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.5.2 http://revoltnewsindia.com/wp-content/uploads/2020/05/cropped-LLL-2-32x32.png Koriya News Archives - REVOLT NEWS INDIA http://revoltnewsindia.com/tag/koriya-news/ 32 32 174330959 कोरिया : 251 जेनेरिक दवाइयां उपलब्ध हैं श्री धन्वंतरि मेडिकल स्टोर में, इस्तेमाल, असर सब ब्रांडेड दवाओं जैसा, कीमत उनसे आधी http://revoltnewsindia.com/korea-251-generic-medicines-available-in-sri-dhanwantari-medical-store-effect-used-all-branded-medicines-like-price-half-them/5673/ http://revoltnewsindia.com/korea-251-generic-medicines-available-in-sri-dhanwantari-medical-store-effect-used-all-branded-medicines-like-price-half-them/5673/#respond Sat, 22 Jan 2022 13:22:07 +0000 http://revoltnewsindia.com/?p=5673 शासन की इस योजना को मिल रही जनता की बेहतर प्रतिक्रिया, दवाइयों के एमआरपी पर 58 प्रतिशत तक की छूट कोरिया, 22 जनवरी 2022 बाज़र में मिलने वाली महंगी दवाइयों…

The post कोरिया : 251 जेनेरिक दवाइयां उपलब्ध हैं श्री धन्वंतरि मेडिकल स्टोर में, इस्तेमाल, असर सब ब्रांडेड दवाओं जैसा, कीमत उनसे आधी appeared first on REVOLT NEWS INDIA.

]]>

शासन की इस योजना को मिल रही जनता की बेहतर प्रतिक्रिया, दवाइयों के एमआरपी पर 58 प्रतिशत तक की छूट

कोरिया, 22 जनवरी 2022 बाज़र में मिलने वाली महंगी दवाइयों से मरीजों और उनके परिजनों को राहत दिलाने शासन द्वारा शुरू धन्वंतरि जेनरिक मेडिकल स्टोर योजना को जनता की बेहतर प्रतिक्रिया मिल रही है। नगर पालिका मनेन्द्रगढ़ में स्थापित मेडिकल स्टोर में डेढ़ महीने में ही 650 से भी ज्यादा लोगों ने जेनेरिक दवाइयां खरीदी है।

संचालित मेडिकल दुकानों में सर्दी, ख़ासी, बुखार, ब्लड प्रेशर जैसी आम बीमारियों के साथ-साथ गंभीर बीमारियों की 251 जेनेरिक दवाएं, एंटीबायोटिक, सर्जिकल आइटम भी उपलब्ध है। मनेन्द्रगढ़ के अलावा नगर पालिक निगम चिरमिरी, नगर पालिका परिषद बैकुंठपुर और शिवपुर-चरचा में भी मेडिकल स्टोर संचालित है।

नगर पालिका निगम मनेन्द्रगढ़ में स्वामी विवेकानंद वार्ड में संचालित मेडिकल स्टोर में नवम्बर माह से अब तक 1 लाख 32 हजार 799 रुपए एमआरपी की दवाईयों पर 48 से 58 प्रतिशत तक की छूट मिली है, जिससे अब तक 676 हितग्राहियों को 75 हजार 374 की बचत के बाद जेनरिक दवाइयां मात्र 57 हजार 425 रुपए में प्राप्त हुई है।

मनेन्द्रगढ़ धन्वन्तरि मेडिकल स्टोर में आयी महिला बताती हैं कि बाजार में 300 रुपए एमआरपी की मिलने वाली दवा, इस स्टोर में मात्र 126 रुपए में मिल गयी। इसी तरह 77 रुपए एमआरपी की खांसी की सिरप मात्र 28 रुपए में मिल रही है, वहीं छोटे बच्चों के लिए उपयोगी ग्राइप वाटर पर 36 रुपए की छूट के बाद 21 रुपए पर ही मिल जा रही है।

क्या है जेनेरिक दवाइयां –
जेनरिक एवं ब्रॉडेड दवा का सॉल्ट समान – किसी एक बीमारी के ईलाज के सभी तरह के खोज और अनुसंधान के बाद एक केमिकल (सॉल्ट) तैयार किया जाता है जिसे आसानी से उपलब्ध करवाने के लिए दवा का रूप दे दिया जाता है। इस सॉल्ट को हर कंपनी अलग-अलग नामों से बेचती है, लेकिन इस सॉल्ट का जेनरिक नाम सॉल्ट के कम्पोजिशन और बीमारी का ध्यान रखते हुए एक विशेष समिति द्वारा नाम तय किया जाता है।

किसी भी सॉल्ट का जेनरिक नाम पूरी दुनिया में एक ही रहता है। जेनरिक दवायें ब्रॉडेड दवाईयों से सस्ती होती हैं क्योंकि जेनरिक दवाईयों की कीमत तय करने के लिए सरकारी हस्तक्षेप होता है। इनका इस्तेमाल, असर सब ब्रांडेड दवाओं जैसा ही होता है।

Loading

The post कोरिया : 251 जेनेरिक दवाइयां उपलब्ध हैं श्री धन्वंतरि मेडिकल स्टोर में, इस्तेमाल, असर सब ब्रांडेड दवाओं जैसा, कीमत उनसे आधी appeared first on REVOLT NEWS INDIA.

]]>
http://revoltnewsindia.com/korea-251-generic-medicines-available-in-sri-dhanwantari-medical-store-effect-used-all-branded-medicines-like-price-half-them/5673/feed/ 0 5673
बल्ब निर्माण से महिलाओं के जीवन में फैल रही है खुशियों की रोशनी… http://revoltnewsindia.com/the-light-of-happiness-is-spreading-in-the-lives-of-women-by-making-bulbs/5457/ http://revoltnewsindia.com/the-light-of-happiness-is-spreading-in-the-lives-of-women-by-making-bulbs/5457/#respond Thu, 13 Jan 2022 11:33:32 +0000 http://revoltnewsindia.com/?p=5457 गौठान आजीविका के रूप में महिलाओं ने चुना एलईडी बल्ब निर्माण कार्य, मात्र एक माह में बनाये 500 से अधिक बल्बनिर्माण से लेकर विक्रय तक का काम कर रहीं महिलाएं,…

The post बल्ब निर्माण से महिलाओं के जीवन में फैल रही है खुशियों की रोशनी… appeared first on REVOLT NEWS INDIA.

]]>

गौठान आजीविका के रूप में महिलाओं ने चुना एलईडी बल्ब निर्माण कार्य, मात्र एक माह में बनाये 500 से अधिक बल्ब
निर्माण से लेकर विक्रय तक का काम कर रहीं महिलाएं, 150 बल्ब विक्रय से 6 हज़ार से ज्यादा की हुई आमदनी

कोरिया, 13 जनवरी 2022 कोरिया जिले के ग्राम छिंदिया में गौठान आजीविका के रूप में सूरज महिला ग्राम संगठन की महिलाओं ने एलईडी बल्ब निर्माण का कार्य चुना और 1 महीने में ही 500 से ज्यादा बल्ब निर्माण कर चुकी हैं। एलईडी बल्ब निर्माण से ना केवल तकनीकी दुनिया से महिलाएं रूबरू हुए हैं बल्कि विक्रय से व्यापारिक क्षेत्र में अपने हाथ आजमाने में सफल हो रही हैं।

जिले में निर्मित गौठानों में विभिन्न आजीविका मूलक गतिविधियाँ संचालित की जा रही हैं। जिससे जुड़कर ग्रामीण महिलाओं को आत्मनिर्भरता की राह मिली है। इसी क्रम में गौठान ग्राम छिंदिया की 8-10 महिलाओं ने मिलकर लगभग एक महीने पहले गौठान आजीविका के रूप में एलईडी बल्ब निर्माण का कार्य प्रारंभ किया।

समूह की महिला नीलम कुशवाहा ने बताया कि राष्ट्रीय आजीविका मिशन बिहान के तहत अधिकारियों से आर्थिक गतिविधियों की जानकारी मिली। कुछ अलग हटकर करने की चाह से एलईडी बल्ब निर्माण कार्य का विचार आया। गतिविधि संचालन के लिए ग्राम में ही गौठान में स्वसहायता समूह के काम के लिए शेड निर्मित है जहां बल्ब निर्माण का काम किया जा रहा है।

विधिवत ट्रेनिंग मिली, प्रोसेसिंग मशीन भी उपलब्ध
एलईडी बल्ब निर्माण के लिए रायपुर से आए ट्रेनर के द्वारा 3 दिवस की ट्रेनिंग दी गई। महिलाओं ने बताया बल्ब के लिए कच्चा माल रायपुर से मंगवाकर उनके द्वारा निर्माण कर प्रेसिंग मशीन से बल्ब की पैकिंग की जाती है।

1 माह में 550 बल्ब निर्माण, अब तक 150 बल्ब बेचे 6 हज़ार से ज्यादा की कमाई
मात्र एक माह में ही महिलाओं द्वारा 500 बल्ब का निर्माण किया गया जिसमें से लगभग 150 बल्ब के विक्रय से 6 हजार से अधिक का लाभ मिला। 15 वॉट का एलईडी बल्ब 140 रुपए में बेचा जा रहा है जिसपर 1 वर्ष 6 माह की गारण्टी भी दिया जा रहा है। इसी प्रकार 12 वॉट का बल्ब 120 रुपए पर 1 वर्ष की गारण्टी, 9 वॉट का बल्ब 60 रुपए पर 6 माह की गारण्टी के साथ एवं 5 वॉट के गारण्टी रहित बल्ब को 30 रुपए में बेचा जा रहा है।

सस्ते दाम पर गुणवत्तायुक्त बल्ब प्राप्त कर लोगों को भी फायदा मिल रहा है। महिलाओं ने बताया बिहान बाजार में बल्ब की अच्छी मांग रही। महिलाएं स्वयं बल्ब की मार्केटिंग एवं प्रचार-प्रसार का काम कर रही हैं। अभी केवल ग्रामीण स्तर पर बल्ब का विक्रय किया जा रहा है, आगे बाहर बाजारों में भी बल्ब भेजने की तैयारी है। समूह से जुड़ने से पहले अधिकांश महिलाएं घर के कामों में ही व्यस्त रहतीं थी लेकिन आज स्वयं के पैरों पर खड़ी इन महिलाओं ने आर्थिक प्रगति की ओर कदम बढ़ाए हैं।

Loading

The post बल्ब निर्माण से महिलाओं के जीवन में फैल रही है खुशियों की रोशनी… appeared first on REVOLT NEWS INDIA.

]]>
http://revoltnewsindia.com/the-light-of-happiness-is-spreading-in-the-lives-of-women-by-making-bulbs/5457/feed/ 0 5457