Mata kausalya mandir Archives - REVOLT NEWS INDIA https://revoltnewsindia.com/tag/mata-kausalya-mandir/ News for India Mon, 08 Nov 2021 11:29:11 +0000 en hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.5.2 http://revoltnewsindia.com/wp-content/uploads/2020/05/cropped-LLL-2-32x32.png Mata kausalya mandir Archives - REVOLT NEWS INDIA https://revoltnewsindia.com/tag/mata-kausalya-mandir/ 32 32 174330959 मंत्री डॉ. डहरिया ने चंदखुरी में औचक निरीक्षण कर नागरिक सुविधाओं का लिया जायजा http://revoltnewsindia.com/minister-dr-dahria-made-a-surprise-inspection-in-chandkhuri-and-took-stock-of-the-civic-facilities/4290/ http://revoltnewsindia.com/minister-dr-dahria-made-a-surprise-inspection-in-chandkhuri-and-took-stock-of-the-civic-facilities/4290/#respond Mon, 08 Nov 2021 11:29:03 +0000 http://revoltnewsindia.com/?p=4290 कौशिल्या माता मंदिर में दर्शन कर, मंदिर परिसर में नियमित सफाई पेयजल एवं विद्युत व्यवस्था के लिए दिए निर्देश रायपुर, 8 नवम्बर 2021 नगरीय प्रशासन विकास एवं श्रम मंत्री डॉ.…

The post मंत्री डॉ. डहरिया ने चंदखुरी में औचक निरीक्षण कर नागरिक सुविधाओं का लिया जायजा appeared first on REVOLT NEWS INDIA.

]]>

कौशिल्या माता मंदिर में दर्शन कर, मंदिर परिसर में नियमित सफाई पेयजल एवं विद्युत व्यवस्था के लिए दिए निर्देश

रायपुर, 8 नवम्बर 2021 नगरीय प्रशासन विकास एवं श्रम मंत्री डॉ. शिव कुमार डहरिया ने आज यहां रायपुर जिले के चंदखुरी नगर पंचायत क्षेत्र में औचक निरीक्षण कर यहां पर विविध नागरिक सुविधाओं का जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने चंदखुरी नगर पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को नियमित रूप से साफ-सफाई तथा घर-घर कचरा कलेक्शन कराने के निर्देश दिए।

नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. डहरिया ने चंदखुरी कौशिल्या माता मंदिर में शीघ्र ही एक और बोर खनन के निर्देश चंदखुरी नगर पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को दिए हैं। उन्होंने विद्युत विभाग के कार्यपालन यंत्री को विद्युत व्यवस्था सुचारू रखने सहित अन्य व्यवस्थाओं के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए।

उन्होंने मंदिर परिसर के आस-पास यातायात एवं अन्य व्यवस्थाओं के लिए पुलिस पेट्रोलिंग कराने के भी निर्देश दिए। नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. डहरिया ने कौशिल्या माता मंदिर में दर्शन कर चंदखुरी और मंदिर हसौद के नागरिकों से मुलाकात की और उन्हें दीपावली की बधाईयां दी तथा क्षेत्र के विभिन्न विकास कार्याे एवं नागरिक सुविधाओं के संबंध में नागरिकों से चर्चा की।

Loading

The post मंत्री डॉ. डहरिया ने चंदखुरी में औचक निरीक्षण कर नागरिक सुविधाओं का लिया जायजा appeared first on REVOLT NEWS INDIA.

]]>
http://revoltnewsindia.com/minister-dr-dahria-made-a-surprise-inspection-in-chandkhuri-and-took-stock-of-the-civic-facilities/4290/feed/ 0 4290
नवीन स्वरूप में नवनिर्मित माता कौशल्या मंदिर का नवरात्रि के पहले दिन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल करेंगे शुभारंभ… http://revoltnewsindia.com/chief-minister-bhupesh-baghel-will-inaugurate-the-newly-constructed-mata-kaushalya-temple-on-the-first-day-of-navratri/3496/ http://revoltnewsindia.com/chief-minister-bhupesh-baghel-will-inaugurate-the-newly-constructed-mata-kaushalya-temple-on-the-first-day-of-navratri/3496/#respond Tue, 05 Oct 2021 12:37:30 +0000 http://revoltnewsindia.com/?p=3496 पर्यटन मंत्री ताम्रध्वज साहू ने चंदखुरी में कौशल्या माता मंदिर सौंदर्यीकरण और कार्यक्रम स्थल की तैयारियों का किया निरीक्षण 51 फीट ऊंची आकर्षक भगवान श्री राम की मूर्ति का हो…

The post नवीन स्वरूप में नवनिर्मित माता कौशल्या मंदिर का नवरात्रि के पहले दिन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल करेंगे शुभारंभ… appeared first on REVOLT NEWS INDIA.

]]>
  • पर्यटन मंत्री ताम्रध्वज साहू ने चंदखुरी में कौशल्या माता मंदिर सौंदर्यीकरण और कार्यक्रम स्थल की तैयारियों का किया निरीक्षण
  • 51 फीट ऊंची आकर्षक भगवान श्री राम की मूर्ति का हो रहा है निर्माण
  • 7 अक्टूबर से तीन दिवसीय भव्य कार्यक्रम का आयोजन: चलेगा भजन, रामायण और प्रवचन से कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे
  • श्री राम के चौदह वर्ष वनवास काल में छत्तीसगढ़ वन-गमन से जुड़ी स्मृतियों को संजोने तैयार हो रहा है पर्यटन परिपथ

रायपुर, 05 अक्टूबर 2021 पर्यटन मंत्री ताम्रध्वज साहू ने आज आरंग विकासखण्ड के चंदखुरी में स्थित भारत वर्ष के एक मात्र माता कौशल्या मंदिर में चल रहे जीर्णाेंद्धार और सौंदर्यीकरण कार्याें का निरीक्षण किया।

राम-वन-गमन पर्यटन परिपथ के तहत कौशल्या माता मंदिर का परिवर्तित स्वरूप में 7 अक्टूबर को होने वाले भव्य शुभारंभ के लिए रेनोवेशन का कार्य किया जा रहा है। पर्यटन मंत्री ने इस अवसर पर आमसभा के लिए निर्धारित स्थल की तैयारियों का भी जायजा लिया और अधिकारियों को कार्य शीघ्र पूरा करने आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

मंत्री साहू ने कार्यक्रम स्थल में आगंतुकों के लिए पेयजल, कूलर अथवा पंखा आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने बिजली विभाग के अधिकारियों को लाईट लोडिंग की स्थिति में बिजली व्यवस्था दुरूस्थ रखने के निर्देश दिए।

पर्यटन मंत्री साहू ने बताया कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की दूर दृष्टि सोच से और परिकल्पना से भगवान श्री रामचंद्र जी के वनवास काल से जुड़े छत्तीसगढ़ में स्थलों को चिन्हांकित कर उन्हें राम-वन-गमन पर्यटन परिपथ के रूप में विकसित किया जा रहा है। राम वन गमन पर्यटन परिपथ के रूप में 75 स्थानों को चिन्हांकित किया गया है। इनमें 9 स्थान प्रमुख है, जहां पर्यटन की दृष्टिकोण से आवश्यक सौंदर्यीकरण एवं सुविधाएं मुहैया कराई जा रही है। राम वन गमन पर्यटन परिपथ के लिए चयनित सड़कों के किनारे-किनारे वृक्षारोपण किया जा रहा है।

इसके अलावा शेष स्थानों को भी राम वन गमन पर्यटन परिपथ के स्वरूप में पिरोने तथा बच्चे, बूढ़े एवं महिलाओं आदि सभी तरह के श्रद्धालुओं और पर्यटकों को इस दौरान जरूरत की आवश्यक सुविधाएं सड़क, बिजली, पानी, चाय, नाश्ता, भोजन, ठहरने की उचित व्यवस्था करने का कार्य भी किया जा रहा है।

इस पर्यटन परिपथ को इस तरह विकसित किया जा रहा है कि यहां आने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों को धार्मिक एवं आध्यामिक परिवेश के साथ प्रदेश़ की प्राकृतिक सुन्दरता का अहसास हो सके।

पर्यटन मंत्री साहू ने बताया कि माता कौशल्या मंदिर परिसर में 51 फीट का भव्य श्रीराम भगवान की मूर्ति का निर्माण हो रहा है। इसके अलावा आकर्षक एवं सुन्दरता से भरपूर भव्य गेट का भी निर्माण हो रहा है, जो श्रद्धालुओं और पर्यटकों के लिए आकर्षण का केन्द्र रहेगा।

मंदिर के चारों ओर दो तालाब है, जिसका सौंदर्यीकरण किया गया है। जिससे प्राकृतिक सौंदर्य की झलक देखकर लोगों को आनंद मिलेगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की सोच है कि राम वन गमन पर्यटन परिपथ के निर्माण से पर्यटन स्थलों के समीप रहने वाले स्थानीय लोगों को रोजगार मिले, छत्तीसगढ़ संस्कृति और कलाकृतियों को पहचान मिले, उनके उत्पादों को विक्रय के लिए बाजार उपलब्ध हो।

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 7 अक्टूबर को नए स्वरूप में माता कौशल्या मंदिर से पर्यटन परिपथ का शुभारंभ करेंगे। इस अवसर पर तीन दिवसीय भव्य कार्यक्रम का आयोजन होगा। छत्तीसगढ़ में भगवान राम से जुड़ी स्मृतियों को संजोने मां कौशल्या के आंगन में समारोह की भव्य तैयारी जोरों पर है।

इसके साथ ही सीएम बघेल माता कौशल्या के प्राचीन मंदिर परिसर के विकास और सौन्दर्यीकरण का उद्घाटन भी करेंगे। राम वन गमन पर्यटन परिपथ के प्रथम चरण में भगवान श्रीराम के वनवास से जुड़े प्रमुख रूप से सीतामढ़ी-हरचौका, रामगढ़, शिवरीनारायण, तुरतुरिया, चंदखुरी, राजिम, सिहावा, जगदलपुर और रामाराम को विकसित किया जा रहा हेै।

इस अवसर पर्यटन मण्डल के चेयरमेन अटल श्रीवास्तव, पर्यटन विभाग के सचिव अन्बलगन पी., प्रबंध संचालक यशवंत कुमार, रायपुर कलेक्टर सौरभ कुमार, पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल सहित अन्य संबंधित अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

Loading

The post नवीन स्वरूप में नवनिर्मित माता कौशल्या मंदिर का नवरात्रि के पहले दिन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल करेंगे शुभारंभ… appeared first on REVOLT NEWS INDIA.

]]>
http://revoltnewsindia.com/chief-minister-bhupesh-baghel-will-inaugurate-the-newly-constructed-mata-kaushalya-temple-on-the-first-day-of-navratri/3496/feed/ 0 3496
कौशल्या माता मंदिर परिसर के विकास एवं सौंदर्यीकरण का लोकार्पण… जाने क्या-क्या होगा कार्यक्रम http://revoltnewsindia.com/the-development-and-beautification-of-kaushalya-mata-mandir-complex-will-be-inaugurated/3215/ http://revoltnewsindia.com/the-development-and-beautification-of-kaushalya-mata-mandir-complex-will-be-inaugurated/3215/#respond Sun, 26 Sep 2021 07:06:31 +0000 http://revoltnewsindia.com/?p=3215 राम वन गमन परिपथ विकास परियोजना: कौशल्या माता मंदिर के प्रथम एवं द्वितीय चरण का कार्य पूर्ण नवरात्रि में तीन दिनों तक मंदिर परिसर में प्रवचन एवं भजन संध्या का…

The post कौशल्या माता मंदिर परिसर के विकास एवं सौंदर्यीकरण का लोकार्पण… जाने क्या-क्या होगा कार्यक्रम appeared first on REVOLT NEWS INDIA.

]]>
  • राम वन गमन परिपथ विकास परियोजना: कौशल्या माता मंदिर के प्रथम एवं द्वितीय चरण का कार्य पूर्ण
  • नवरात्रि में तीन दिनों तक मंदिर परिसर में प्रवचन एवं भजन संध्या का होगा आयोजन

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शारदीय नवरात्रि के पहले दिन 7 अक्टूबर को छत्तीसगढ़ शासन की महत्वाकांक्षी राम वन गमन परिपथ विकास परियोजना के अंतर्गत कौशल्या माता मंदिर के जीर्णोेंद्धार एवं परिसर के सौंदर्यीकरण कार्याें का शुभारंभ करेंगे। 7 अक्टूबर से 9 अक्टूबर के मध्य पर्यटन मण्डल के सौजन्य से मंदिर परिसर में प्रवचन एवं भजन संध्या का भव्य आयोजन होगा।

स्थानीय मानस मण्डलियां को भी मानस प्रवचन एवं भजन कार्यक्रम में शामिल होने का अवसर मिलेगा। यह निर्णय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में कौशल्या माता मंदिर के जीर्णाेंद्धार, परिसर के विकास एवं सौंदर्यीकरण कार्याें के लोकार्पण की तैयारियों के संबंध में मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में आयोजित बैठक में लिया गया।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मंदिर परिसर में आयोजित होने वाले एक दिवसीय कार्यक्रम को तीन दिनों तक संचालित करने तथा इस दौरान ख्याति प्राप्त प्रवचनकर्ताओं एवं भजन गायकों के साथ-साथ क्षेत्र की रामायण मण्डलियों के कार्यक्रम के आयोजन की रूप रेखा तैयार करने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के आयोजन के दौरान दिन में स्थानीय रामायण एवं मानस मण्डलियों को कार्यक्रम की प्रस्तुति का अवसर दिया जाए एवं संध्या में प्रसिद्ध प्रवचनकर्ता एवं भजन गायक के कार्यक्रम की प्रस्तुति रखी जाए।

पर्यटन विभाग के सचिव अन्बलगन पी. ने बैठक में बताया कि कौशल्या माता मंदिर के जीर्णाेंद्धार एवं परिसर के सौंदर्यीकरण के प्रथम एवं द्वितीय चरण का कार्य पूरा हो चुका है।

इसके तहत तालाब का गहरीकरण एवं सौंदर्यीकरण कराए जाने के साथ ही मंदिर में दर्शन के लिए आवागमन हेतु नया पुल बनाया गया है। इस पुल की चौड़ाई पांच मीटर रखी गई है।

मंदिर के सामने की ओर चार कियोस्क निर्मित किए गए हैं, जहां से दर्शनार्थी मंदिर दर्शन एवं पूजा कर सकते हैं। मंदिर के प्रवेश द्वार पर विशाल गेट बनाया गया है। भगवान श्री राम की 51 फीट ऊंची प्रतिमा स्थापित की गई है। मंदिर परिसर में लैण्ड स्केपिंग की गई है।

वीआईपी लाउन्ज बनाया गया है। उन्होंने बताया कि भगवान श्री राम की प्रतिमा का अनावरण लाईट के माध्यम से किए जाने की तैयारी की गई है।

बैठक में गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू, कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे, स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम, वन मंत्री मोहम्मद अकबर, राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल, खाद्य एवं संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत, मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव सुब्रह साहू, मुख्यमंत्री के सचिव सिद्धार्थ कोमल सिंह परदेशी अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Loading

The post कौशल्या माता मंदिर परिसर के विकास एवं सौंदर्यीकरण का लोकार्पण… जाने क्या-क्या होगा कार्यक्रम appeared first on REVOLT NEWS INDIA.

]]>
http://revoltnewsindia.com/the-development-and-beautification-of-kaushalya-mata-mandir-complex-will-be-inaugurated/3215/feed/ 0 3215