narendra modi Archives - REVOLT NEWS INDIA http://revoltnewsindia.com/tag/narendra-modi/ News for India Thu, 11 May 2023 14:48:33 +0000 en hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.5.2 http://revoltnewsindia.com/wp-content/uploads/2020/05/cropped-LLL-2-32x32.png narendra modi Archives - REVOLT NEWS INDIA http://revoltnewsindia.com/tag/narendra-modi/ 32 32 174330959 PM Narendra Modi congratulates boxers for winning medals at Tashkent http://revoltnewsindia.com/pm-narendra-modi-congratulates-boxers-for-winning-medals-at-tashkent-rni-dr/7588/ Thu, 11 May 2023 14:44:56 +0000 https://revoltnewsindia.com/?p=7588 Prime Minister Narendra Modi congratulates boxers on winning medals in the Men’s World Boxing Championships at Tashkent for the first time ever.

The post PM Narendra Modi congratulates boxers for winning medals at Tashkent appeared first on REVOLT NEWS INDIA.

]]>
File photo

Prime Minister Narendra Modi congratulates boxers on winning medals in the Men’s World Boxing Championships at Tashkent for the first time ever.

Prime Minister Narendra Modi has congratulated Deepak Bhoria, Hussamuddin and Nishant Dev on winning medals in the Men’s World Boxing Championships at Tashkent for the first time ever.

Retweeting a tweet by Union Minister for Sports and Youth Affairs, Anurag Singh Thakur, Prime Minister said;

“Congratulations to Deepak Bhoria, Hussamuddin and Nishant Dev. Their accomplishments are very inspiring.”

Loading

The post PM Narendra Modi congratulates boxers for winning medals at Tashkent appeared first on REVOLT NEWS INDIA.

]]>
7588
PM के UP में दिए भाषण पर CM का तंज: भूपेश बघेल ने कहा-कथित ‘गुजरात मॉडल’ वालों ने ‘छत्तीसगढ़ मॉडल’ गुनगुनाया http://revoltnewsindia.com/cms-taunt-on-pms-speech-in-up-bhupesh-baghel-said-the-people-of-the-so-called-gujarat-model-hummed-the-chhattisgarh-model/6425/ http://revoltnewsindia.com/cms-taunt-on-pms-speech-in-up-bhupesh-baghel-said-the-people-of-the-so-called-gujarat-model-hummed-the-chhattisgarh-model/6425/#respond Mon, 21 Feb 2022 09:48:20 +0000 http://revoltnewsindia.com/?p=6425 छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर फिर से तंज कसा है। प्रधानमंत्री के उत्तर प्रदेश की चुनावी सभा में दिए गए भाषण का हवाला देते हुए…

The post PM के UP में दिए भाषण पर CM का तंज: भूपेश बघेल ने कहा-कथित ‘गुजरात मॉडल’ वालों ने ‘छत्तीसगढ़ मॉडल’ गुनगुनाया appeared first on REVOLT NEWS INDIA.

]]>

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर फिर से तंज कसा है। प्रधानमंत्री के उत्तर प्रदेश की चुनावी सभा में दिए गए भाषण का हवाला देते हुए CM ने सोशल मीडिया पर लिखा, हमने छत्तीसगढ़ में कर दिखाया, हमारी नेता ने उत्तर प्रदेश में अपनाया, कथित ‘गुजरात मॉडल’ वालों ने आज मंच से ‘छत्तीसगढ़ मॉडल’ गुनगुनाया।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ की गोधन न्याय योजना की बात कर रहे थे। इस योजना के तहत छत्तीसगढ़ सरकार गोठानों के जरिए दो रुपए प्रति किलोग्राम की दर से मवेशियों का गोबर खरीदती है। वहीं गोठानों में मवेशियों के लिए डे-शेल्टर की व्यवस्था। यहां चारा-पानी की व्यवस्था सरकारी मदद से होती है।

मुख्यमंत्री ने कहा, उत्तर प्रदेश में भी छुट्‌टा पशुओं की समस्या बहुत विकराल है। किसानों का कहना है, छुट्‌टा घूम रहे मवेशी फसलों के लिए सबसे बड़ा खतरा बन गए हैं। उनको भगाने के चक्कर में लोग घायल होते हैं और आपसी विवाद भी बढ़ रहे हैं। कांग्रेस ने गोधन न्याय योजना का वादा अपने मेनिफेस्टो में किया है। कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी चुनाव के बाद छुट्‌टा पशुओं की समस्या के समाधान की योजना लागू करने का वादा किया है। उन्होंने कहा, गोबर बेचकर भी पैसा मिलने लगेगा तो लोग छुट्‌टा मवेशियों को भी घर में बांध लेने की सोचेंगे।

तीन दिन से उत्तर प्रदेश में हैं CM भूपेश
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 19 फरवरी से उत्तर प्रदेश में हैं। पहले दिन उन्होंने लखनऊ जिले की विधानसभा सीटों पर कांग्रेस के लिए जनसभा की। रविवार को उन्होंने रायबरेली में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के साथ मंच साझा किया। उसके अलावा जिले की कई सीटों पर प्रचार किया। मुख्यमंत्री सोमवार को प्रयागराज जिले की सीटों पर प्रचार करने निकले हैं।

हर भाषण में न्याय योजनाओं की बात
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के प्रचार अभियान में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल हर बार छत्तीसगढ़ मॉडल की हवाला दे रहे हैं। इसमें वे 2500 रुपए में धान खरीदने की बात, कर्ज माफी, भूमिहीन कृषि मजदूरों को सालाना 6 हजार रुपए देने वाली न्याय योजना की भी बात की है। गोबर खरीदने और छुुट्‌टा मवेशियों के प्रबंधन से जुड़ी गोधन न्याय योजना की बात उनकी सभाओं में जोर देकर कही जा रही है।

Loading

The post PM के UP में दिए भाषण पर CM का तंज: भूपेश बघेल ने कहा-कथित ‘गुजरात मॉडल’ वालों ने ‘छत्तीसगढ़ मॉडल’ गुनगुनाया appeared first on REVOLT NEWS INDIA.

]]>
http://revoltnewsindia.com/cms-taunt-on-pms-speech-in-up-bhupesh-baghel-said-the-people-of-the-so-called-gujarat-model-hummed-the-chhattisgarh-model/6425/feed/ 0 6425
ट्विटर के टॉप ट्रेंड रेस में “भूपेश है तो भरोसा है”, “मोदी देश के स्वाभिमान” ट्रेंड को दे रहा है टक्कर http://revoltnewsindia.com/if-bhupesh-is-in-the-top-trend-race-of-twitter-then-it-is-believed-that-modi-is-giving-a-bump-to-the-countrys-self-esteem-trend/3876/ http://revoltnewsindia.com/if-bhupesh-is-in-the-top-trend-race-of-twitter-then-it-is-believed-that-modi-is-giving-a-bump-to-the-countrys-self-esteem-trend/3876/#respond Wed, 20 Oct 2021 13:54:06 +0000 http://revoltnewsindia.com/?p=3876 रायपुर। आईएएनएस C-Voter द्वारा कराए गए सर्वे में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल देश के सर्वश्रेष्ठ मुख्यमंत्री के रूप में उभर हैं। इसके बाद लगातार माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर में…

The post ट्विटर के टॉप ट्रेंड रेस में “भूपेश है तो भरोसा है”, “मोदी देश के स्वाभिमान” ट्रेंड को दे रहा है टक्कर appeared first on REVOLT NEWS INDIA.

]]>

रायपुर। आईएएनएस C-Voter द्वारा कराए गए सर्वे में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल देश के सर्वश्रेष्ठ मुख्यमंत्री के रूप में उभर हैं। इसके बाद लगातार माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर में ‘भूपेश बघेल’ ट्रेंड हो रहे हैं। ट्विटर पर ‘Bhupesh hai toh bharosa hai’ बुधवार को दोपहर बाद ट्रेंड करने लगा है। कुछ ही देर में 30 हज़ार से अधिक ट्वीट पार हो चुके हैं, जो कि टॉप ट्रेंडिंग ‘मोदी जी देश के स्वाभिमान’ को टक्कर देने लगा है और लगातार आगे बढ़ रहा है। यह पहली मरतबा है कि प्रदेश का कोई हैवी वैट ट्वीटर ट्रेंड अब नेशनल ट्रेंड को टक्कर देने जा रहा है।

बताते दें कि आईएएनएस-सी वोटर ने अपने सर्वेक्षण के परिणाम सोमवार को जारी किए थे। इसके अनुसार राज्य के 94 प्रतिशत लोगों ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की कार्यप्रणाली को लेकर अपनी खुशी जाहिर की थी।

आईएएनएस ने अपनी सर्वे रिपोर्ट जारी करते हुए कहा था कि बघेल ने छत्तीसगढ़ में कई कल्याणकारी योजनाएं शुरू की हैं, इन योजनाओं में निजी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को मुफ्त शिक्षा प्रदान करना भी शामिल है। कोविड -19 महामारी के दौरान जिन बच्चों ने अपने माता-पिता या अभिभावक को खो दिया है।

महतारी दुलार योजना के तहत ऐसे बच्चों की पढ़ाई का खर्च छत्तीसगढ़ सरकार वहन करेगी। नीति आयोग की एसडीजी इंडिया इंडेक्स रिपोर्ट 2020-21 के अनुसार, सतत विकास लक्ष्यों के लैंगिक समानता पैरामीटर पर छत्तीसगढ़ भारत में शीर्ष प्रदर्शन करने वाला राज्य था।

नीति आयोग 115 संकेतकों पर सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की प्रगति को ट्रैक करता है। पिछले साल, छत्तीसगढ़ ने लैंगिक समानता पैरामीटर पर 43 अंक हासिल किए और भारत में सातवें स्थान पर था। इस साल, इसने 61 स्कोर किया और चार्ट में शीर्ष पर रहा।

सीवोटर के संस्थापक यशवंत देशमुख ने कहा- ” ऐसे मुख्यमंत्रियों को लोगों ने पसंद किया है जिनमें निर्णय लेने की क्षमताएं हैं और जिनके काम करने की शैली सीईओ जैसी है।

Loading

The post ट्विटर के टॉप ट्रेंड रेस में “भूपेश है तो भरोसा है”, “मोदी देश के स्वाभिमान” ट्रेंड को दे रहा है टक्कर appeared first on REVOLT NEWS INDIA.

]]>
http://revoltnewsindia.com/if-bhupesh-is-in-the-top-trend-race-of-twitter-then-it-is-believed-that-modi-is-giving-a-bump-to-the-countrys-self-esteem-trend/3876/feed/ 0 3876
प्रधानमंत्री मोदी ने छत्तीसगढ़ सरकार की योजनाओं की तारीफ… http://revoltnewsindia.com/prime-minister-modi-praised-the-plans-of-the-chhattisgarh-government/3306/ http://revoltnewsindia.com/prime-minister-modi-praised-the-plans-of-the-chhattisgarh-government/3306/#respond Tue, 28 Sep 2021 11:08:27 +0000 http://revoltnewsindia.com/?p=3306 गोबर से विद्युत उत्पादन और छत्तीसगढ़ मिशन मिलेट के लिए मुख्यमंत्री बघेल की पहल को सराहा प्रधानमंत्री ने रायपुर में नेशनल इंस्टीट्यूट बायोटेक स्ट्रेस मैनेजमेंट के नये परिसर का किया…

The post प्रधानमंत्री मोदी ने छत्तीसगढ़ सरकार की योजनाओं की तारीफ… appeared first on REVOLT NEWS INDIA.

]]>
  • गोबर से विद्युत उत्पादन और छत्तीसगढ़ मिशन मिलेट के लिए मुख्यमंत्री बघेल की पहल को सराहा
  • प्रधानमंत्री ने रायपुर में नेशनल इंस्टीट्यूट बायोटेक स्ट्रेस मैनेजमेंट के नये परिसर का किया लोकार्पण

रायपुर, 28 सितम्बर 2021 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज रायपुर में नेशनल इंस्टीट्यूट बायोटेक स्ट्रेस मैनेजमेंट के नये परिसर का लोकार्पण वीडियो कॉफ्रेंस के माध्यम से किया। इस अवसर पर उन्होंने जलवायु परिवर्तन के प्रभावों से फसलों को बचाने तथा लाभकारी खेती के लिए छत्तीसगढ़ में किए जा रहे प्रयासों की सराहना की।

प्रधानमंत्री ने छत्तीसगढ़ राज्य में सुराजी गांव योजना के तहत गांव में निर्मित गौठानों में गोधन न्याय योजना के तहत गोबर की खरीदी और उससे जैविक खाद के साथ-साथ अब बिजली उत्पादन की राज्य सरकार की योजना को भी सराहा। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि इस समय हमें किसानों को फसल आधारित लाभ से बाहर निकालकर वेल्यू एडिशन की ओर ले जाने की जरूरत है। उन्होंने मौसम की स्थानीय परिस्थितियों के अनुरूप फसल उत्पादन को बढ़ावा देने पर जोर दिया।

छत्तीसगढ़ राज्य में लघु धान्य फसलों (मिलेट्स) को बढ़ावा देने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा शुरू किए गए मिशन मिलेट को उन्होंने समय की जरूरत कहा। प्रधानमंत्री मोदी ने इस मौके पर विशेष गुणों वाली 35 फसलों की किस्में भी राष्ट्र को समर्पित की।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नेशनल इंस्टीट्यूट बायोटेक स्ट्रेस मैनेजमेंट के नये परिसर के लोकार्पण अवसर पर अपने निवास कार्यालय से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शामिल हुए।

बघेल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सहित सभी लोगों का अभिनंदन करते हुए कहा कि जलवायु सहिष्णुता तकनीकी एवं पद्धतियों के प्रचार-प्रसार के लिए भारत सरकार द्वारा शुरू किए जा रहे जागरूकता अभियान में छत्तीसगढ़ की व्यापक भागीदारी होगी।

मुख्यमंत्री ने इस मौके पर जलवायु परिवर्तन की चुनौतियों का विस्तार से उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में जलवायु परिवर्तन के प्रभावों को कम करने के लिए कई कदम उठाए गए हैं। नरवा, गरवा, घुरूवा, बाड़ी के माध्यम से प्राकृतिक संसाधनों को संरक्षण एवं स्थानीय संसाधनों के बेहतर उपयोग से ग्रामीण अर्थव्यवस्था को बेहतर बनाने का प्रयास किया जा रहा है।

गोधन न्याय योजना और राजीव गांधी किसान न्याय योजना से खेती-किसानी को समृद्ध बनाने की पहल की गई है। राज्य में गोधन न्याय योजना के तहत गौठानों में गोबर की खरीदी कर उससे जैविक खाद का उत्पादन किया जा रहा है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि अब गोबर से बिजली उत्पादन की शुरूआत 2 अक्टूबर से करने जा रहे हैं। मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे, मुख्यमंत्री के सलाहकार प्रदीप शर्मा, मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू, कृषि उत्पादन आयुक्त डॉ.कमलप्रीत सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।  

Loading

The post प्रधानमंत्री मोदी ने छत्तीसगढ़ सरकार की योजनाओं की तारीफ… appeared first on REVOLT NEWS INDIA.

]]>
http://revoltnewsindia.com/prime-minister-modi-praised-the-plans-of-the-chhattisgarh-government/3306/feed/ 0 3306
छत्तीसगढ़ की राज्यपाल ने प्रधानमंत्री मोदी से नक्सलवाद, पांचवी अनुसूची तथा अन्य विषयों पर की चर्चा http://revoltnewsindia.com/the-governor-of-chhattisgarh-discussed-naxalism-fifth-schedule-and-other-issues-with-prime-minister-modi/2132/ http://revoltnewsindia.com/the-governor-of-chhattisgarh-discussed-naxalism-fifth-schedule-and-other-issues-with-prime-minister-modi/2132/#respond Thu, 12 Aug 2021 07:37:55 +0000 http://revoltnewsindia.com/?p=2132 ‘कोरोना काल में राज्यपाल की रचनात्मक भूमिका’ पुस्तिका भेंट की रायपुर, 11 अगस्त 2021 प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी से आज नई दिल्ली में राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके ने मुलाकात की। राज्यपाल…

The post छत्तीसगढ़ की राज्यपाल ने प्रधानमंत्री मोदी से नक्सलवाद, पांचवी अनुसूची तथा अन्य विषयों पर की चर्चा appeared first on REVOLT NEWS INDIA.

]]>

‘कोरोना काल में राज्यपाल की रचनात्मक भूमिका’ पुस्तिका भेंट की

रायपुर, 11 अगस्त 2021 प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी से आज नई दिल्ली में राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके ने मुलाकात की। राज्यपाल ने प्रधानमंत्री को ‘कोरोना काल में राज्यपाल की रचनात्मक भूमिका’ पुस्तिका भेंट की। प्रधानमंत्री ने राज्यपाल से छत्तीसगढ़ में वर्षा और कृषि की स्थिति की जानकारी ली। राज्यपाल ने प्रधानमंत्री से छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद, पांचवी अनुसूची, परियोजनाओं हेतु भूमि अधिग्रहण इत्यादि विषयों पर चर्चा की। सुश्री उइके ने कहा कि जनजातीय क्षेत्रों में नक्सलवाद की समस्या गंभीर है। इसे रोकने के लिए ठोस कदम उठाने की आवश्यकता है। उन्होंने पांचवी अनुसूची के अंतर्गत आने वाले नगरीय क्षेत्रों में मेसा कानून लागू करने का अनुरोध किया। साथ ही कहा कि मेसा कानून लागू होने से जनजातियों को उनके संवैधानिक अधिकार प्राप्त होंगे। 
राज्यपाल ने जनजातियों को भूमि विक्रय में होने वाली समस्याओं से अवगत कराया और समस्या के समाधान करने की आवश्यकता जताई। इसके अलावा प्रधानमंत्री वनवासी किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री निःशुल्क नमक वितरण योजना, केन्द्रीय योजनाओं का लाभ, स्थानीय वनवासी युवाओं की शासकीय सेवाओं के वर्ग 3 एवं 4 में भर्ती हेतु जिला संवर्ग के पद, वनवासियों की कृषि भूमि का प्रबंधन, ट्राईफेड का सशक्तीकरण, लघु वनोपजों की खरीदी, व्यक्तिमूलक योजनाओं को बढ़ावा देना, वन संरक्षण अधिनियम की समीक्षा, वनवासी युवाओं को आगे लाने हेतु निःशुल्क कोचिंग व्यवस्था सहित विभिन्न बिन्दुओं पर भी चर्चा की। सुश्री उइके ने प्रधानमंत्री को जनजातियों के जाति नाम में मात्रात्मक त्रुटियों से अवगत कराते हुए कहा कि इससे पात्र व्यक्तियों को जाति प्रमाण पत्र प्राप्त करने में कठिनाई हो रही है। इन सुधारों के प्रस्ताव छत्तीसगढ़ शासन द्वारा भेजा जा चुका है और जनगणना महानिदेशक एवं अनुसूचित जनजाति आयोग द्वारा अपनी अनुशंसा प्रेषित कर दी गई हैं। जनजातीय विभाग द्वारा विधेयक प्रस्तुतीकरण एवं पारित कराना शेष है। राज्यपाल ने इस विषय पर जल्द निर्णय लेने का अनुरोध किया। 
राज्यपाल ने उत्तरप्रदेश के पूर्वांचल के चार जिलों चन्दौली, कुशीनगर, संत कबीरनगर, संत रविदास नगर जनजाति जिलों में शामिल करने का भी अनुरोध किया। राज्यपाल ने निजी एवं सरकारी क्षेत्रों में स्थापित होने वाली उत्खनन परियोजनाओं के लिए अधिग्रहित की जाने वाली भूमि के बदले भूमिस्वामी को उस परियोजनाओं के लाभांश में शेयर होल्डर बनाने या भूमि के उपयोग के लिए वार्षिक या मासिक किराया देने के संबंध में भी चर्चा की। राज्यपाल ने प्रधानमंत्री को प्रतीक चिन्ह भी भेंट किया।

Loading

The post छत्तीसगढ़ की राज्यपाल ने प्रधानमंत्री मोदी से नक्सलवाद, पांचवी अनुसूची तथा अन्य विषयों पर की चर्चा appeared first on REVOLT NEWS INDIA.

]]>
http://revoltnewsindia.com/the-governor-of-chhattisgarh-discussed-naxalism-fifth-schedule-and-other-issues-with-prime-minister-modi/2132/feed/ 0 2132