Raipur Police Archives - REVOLT NEWS INDIA https://revoltnewsindia.com/tag/raipur-police/ News for India Mon, 21 Feb 2022 15:12:45 +0000 en hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.5.2 http://revoltnewsindia.com/wp-content/uploads/2020/05/cropped-LLL-2-32x32.png Raipur Police Archives - REVOLT NEWS INDIA https://revoltnewsindia.com/tag/raipur-police/ 32 32 174330959 नारकोटिक्स सेल बनते ही पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, ब्रॉउन शुगर, प्रतिबंधित नशीली टेबलेट, गांजा एवं चरस के साथ 02 अंतर्राज्यीय तस्कर सहित कुल 04 गिरफ्तार http://revoltnewsindia.com/police-got-huge-success-as-soon-as-narcotics-cell-was-formed-a-total-of-04-arrested-including-02-inter-state-smugglers-with-brown-sugar-banned-intoxicating-tablets-ganja-and-charas/6449/ http://revoltnewsindia.com/police-got-huge-success-as-soon-as-narcotics-cell-was-formed-a-total-of-04-arrested-including-02-inter-state-smugglers-with-brown-sugar-banned-intoxicating-tablets-ganja-and-charas/6449/#respond Mon, 21 Feb 2022 14:51:31 +0000 http://revoltnewsindia.com/?p=6449 रायपुर। नारकोटिक्स सेल के गठन के बाद पहली बड़ी कार्यवाही। रायपुर पुलिस ने नशे की सामग्री ब्रॉउन शुगर, गांजा, नशीली टैबलेट, अफीम, चरस बरामद बड़ी संख्या में बरामद किया है। आरोपी…

The post नारकोटिक्स सेल बनते ही पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, ब्रॉउन शुगर, प्रतिबंधित नशीली टेबलेट, गांजा एवं चरस के साथ 02 अंतर्राज्यीय तस्कर सहित कुल 04 गिरफ्तार appeared first on REVOLT NEWS INDIA.

]]>

रायपुर। नारकोटिक्स सेल के गठन के बाद पहली बड़ी कार्यवाही। रायपुर पुलिस ने नशे की सामग्री ब्रॉउन शुगर, गांजा, नशीली टैबलेट, अफीम, चरस बरामद बड़ी संख्या में बरामद किया है। आरोपी उड़ीसा से ब्राउन शुगर, टैबलेट गांजा, चरस लाकर रायपुर में खपाने के फिराक में थे। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 15 किलो गांजा, 7400 नग नशीली टैबलेट सहित कई नशे के सामग्री बरामद किया है। वहीं चार पहिया, दोपहिया, मोबाइल फोन भी जब्त किया गया है।

ब्रॉउन शुगर, प्रतिबंधित नशीली टेबलेट, गांजा एवं चरस के साथ 2 अंतर्राज्यीय तस्कर सहित 4 को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज आनंद छाबड़ा द्वारा प्रतिबंधित नशीली टेबलेट/सिरप की अवैध रूप से खरीदी-बिक्री तथा मादक पदार्थ गांजा एवं अन्य मादक पदार्थो की रोकथाम सहित अन्य राज्य व जिलों से आने वाले मादक पदार्थो एवं प्रतिबंधित नशीली टेबलेट एवं सिरप की अवैध रूप से तस्करी के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है।

जिस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध अभिषेक माहेश्वरी के पर्यवेक्षण एवं विश्व दीपक त्रिपाठी नगर पुलिस अधीक्षक उरला के मार्गदर्शन में 02 निरीक्षकों सहित कुल 08 सदस्यीय नारकोटिक्स सेल टीम का गठन किया गया है। इसके साथ ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा रायपुर पुलिस के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों, थाना प्रभारियों एवं सायबर सेल की टीम को भी उक्त संबंध में कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है।

जिस पर नारकोटिक्स सेल की टीम सहित थानों एवं सायबर सेल की टीम द्वारा कार्य योजना तैयार कर इस पर प्रभावी रूप से अंकुुश लगाने हेतु मुखबीर लगाकर लगातार पेट्रोलिंग व सूचना संकलन कर अवैध रूप से प्रतिबंधित नशीली टेबलेट, सिरप तथा मादक पदार्थो की खरीदी-बिक्री एवं तस्करी करने वालों के साथ ही इस काले कारोबार में संलिप्त निचले पायदान से लेकर उपर तक के व्यक्तियों की पतासाजी की जा रहीं है।

इसी तारतम्य में 20.02.22 को नारकोटिक्स सेल की टीम को सूचना प्राप्त हुई कि थाना सिविल लाईन क्षेत्रांतर्गत राजातालाब स्थित लोटस हॉस्पिटल के आसपास कुछ व्यक्ति नशीली टेबलेट एवं मादक पदार्थ बिक्री करने की फिराक में आने वाले है। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में नारकोटिक्स सेल, सायबर सेल एवं थाना सिविल लाईन पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा मुखबीर द्वारा बताए स्थान में जाकर आरोपियों को पकड़ने हेतु ट्रैप पार्टी लगाकर इंतजार किया जाने लगा।

इसी दौरान कुछ समय पश्चात् लोटस हॉस्पिटल के पास एक सूनसान स्थान में एक मोटर सायकल क्रमांक सी जी/04/के वाय/0357 आकर रूका जिसमें तीन व्यक्ति सवार थे, जो अपने पास बैग में कुछ सामान रखें थे। टीम द्वारा व्यक्तियों के पास जाकर बातचीत का प्रयास करने पर तीनों भागने की कोशिश करने लगे जिन्हें टीम के सदस्यों द्वारा घेराबंदी कर दौड़ाकर पकड़ा गया।

पूछताछ करने पर व्यक्तियों ने अपना नाम तौकीर अहमद उर्फ बबलू निवासी राजातालाब सिविल लाईन रायपुर, शेख महबूब एवं रवि नारायण दीप निवासी उड़ीसा का होना बताया गया। टीम के सदस्यों द्वारा उनकी एवं उनके पास रखें बैग की तलाशी लेने पर मादक पदार्थ गांजा, चरस एवं प्रतिबंधित नशीली टेबलेट रखा होना पाया गया।

देखिए वीडियो…

जिस पर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 15 किलो 500 ग्राम गांजा, 240 ग्राम चरस, 2400 नग नाइट्रोसन-10 प्रतिबंधित नशीली टेबलेट, तस्करी में प्रयुक्त पैशन प्रो मोटर सायकल क्रमांक सी जी/04/के वाय/0357 एवं 03 नग मोबाईल फोन जुमला कीमती लगभग 3,15,000/- रूपये जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध थाना सिविल लाईन में अपराध क्रमांक 109/22 धारा 20बी, 21बी, 21सी नारकोटिक्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर अग्रिम कार्यवाही किया गया।

इसी प्रकार नारकोटिक्स सेल की टीम को दिनांक 21.02.22 को सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति आई – 10 कार क्रमांक सी जी/04/एन ई/4620 में महासमुंद की ओर से ब्रॉउन शुगर एवं प्रतिबंधित नशीली टेबलेट लेकर रायपुर आ रहा है। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में नारकोटिक्स सेल एवं सायबर सेल की टीम के सदस्यों द्वारा उक्त वाहन को पकड़ने हेतु ट्रैप पार्टी लगाकर वाहन का इंतजार किया जा रहा था।

इसी दौरान टीम के सदस्यों द्वारा उक्त वाहन को चिन्हांकित कर आता देख रूकवाने का प्रयास करने पर वाहन चालक वाहन को और अधिक गति से चलाकर भागने लगा, जिस पर टीम द्वारा उसका पीछा कर घेराबंदी कर दौड़ाते हुए पकड़ा गया। पूछताछ में व्यक्ति ने अपना नाम महेन्द्र पटेल निवासी बसना महासमुंद का होना बताया।

टीम के सदस्यों द्वारा उसकी वाहन की तलाशी लेने पर वाहन में ब्रॉउन शुगर एवं नाइट्रोसन-10 प्रतिबंधित नशीली टेबलेट रखा होना पाया गया। जिस पर आरोपी का गिरफ्तार कर उसके कब्जे से ब्रॉउन शुगर, 5000 नग नाइट्रोसन-10 प्रतिबंधित नशीली टेबलेट, नगदी 10,000/- रूपये एवं तस्करी में प्रयुक्त आई – 10 कार क्रमांक सी जी/04/एन ई/4620 जुमला कीमती लगभग 11,50,000/- रूपये जप्त कर अरोपी के विरूद्ध थाना मंदिर हसौद में नारकोटिक्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर अग्रिम कार्यवाही किया गया।

पूछताछ में आरोपियों द्वारा ब्रॉउन शुगर, गांजा, चरस एवं प्रतिबंधित नशीली टेबलेट को उड़ीसा से लाना बताया गया है। गिरफ्तार आरोपियों के तार अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले दीगर राज्यों के लोगों से जुड़े होने की सूचना एवं संभावना है, जिसके संबंध में आरोपियों से विस्तृत पूछताछ की जा रहीं है।

पूछताछ पर इस काले व्यवसाय में संलिप्त जो भी नाम सामने आएंगे एक – एक व्यक्ति को चिन्हांकित कर पकड़कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। रायपुर पुलिस द्वारा इस प्रकार के काले व्यवसाय को जड़ से समाप्त करने के हर संभव प्रयास किये जा रहे है।

देखिए वीडियो…

Loading

The post नारकोटिक्स सेल बनते ही पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, ब्रॉउन शुगर, प्रतिबंधित नशीली टेबलेट, गांजा एवं चरस के साथ 02 अंतर्राज्यीय तस्कर सहित कुल 04 गिरफ्तार appeared first on REVOLT NEWS INDIA.

]]>
http://revoltnewsindia.com/police-got-huge-success-as-soon-as-narcotics-cell-was-formed-a-total-of-04-arrested-including-02-inter-state-smugglers-with-brown-sugar-banned-intoxicating-tablets-ganja-and-charas/6449/feed/ 0 6449
नशे पर लगाम लगाने रायपुर एसएसपी ने किया नारकोटिक्स सेल का गठन, देखें सूची http://revoltnewsindia.com/raipur-ssp-formed-narcotics-cell-to-check-drug-addiction-see-list/6354/ http://revoltnewsindia.com/raipur-ssp-formed-narcotics-cell-to-check-drug-addiction-see-list/6354/#respond Thu, 17 Feb 2022 15:32:32 +0000 http://revoltnewsindia.com/?p=6354 रायपुर। राजधानी में अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम एवं तस्करी के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध अभिषेक महेश्वरी के पर्यवेक्षण में नारकोटिक सेल का गठन किया…

The post नशे पर लगाम लगाने रायपुर एसएसपी ने किया नारकोटिक्स सेल का गठन, देखें सूची appeared first on REVOLT NEWS INDIA.

]]>

रायपुर। राजधानी में अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम एवं तस्करी के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध अभिषेक महेश्वरी के पर्यवेक्षण में नारकोटिक सेल का गठन किया गया है।

आपको बता दे कि इस सेल में सीएसपी उरला विश्वदीपक त्रिपाठी सहित साइबर सेल प्रभारी गिरीश तिवारी, खमतराई थाना प्रभारी अश्वनी राठौर व साइबर सेल के 5 अन्य सदस्य भी शामिल है। यह आदेश वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल ने दिया है।

देखिए वीडियो

देखें आदेश

Loading

The post नशे पर लगाम लगाने रायपुर एसएसपी ने किया नारकोटिक्स सेल का गठन, देखें सूची appeared first on REVOLT NEWS INDIA.

]]>
http://revoltnewsindia.com/raipur-ssp-formed-narcotics-cell-to-check-drug-addiction-see-list/6354/feed/ 0 6354
Raipur Police in Action: सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाले वायरल मैसेज को लेकर रायपुर पुलिस साइबर सेल हरकत में आई, जारी किया यूपी के व्यक्ति को नोटिस http://revoltnewsindia.com/raipur-police-in-action/5697/ http://revoltnewsindia.com/raipur-police-in-action/5697/#respond Mon, 24 Jan 2022 12:52:59 +0000 http://revoltnewsindia.com/?p=5697 रायपुर। सोशल मीडिया में निजी ऐप के माध्यम से सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने का काम करता हुआ मैसेज तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें ऐसा झूठा दावा किया जा रहा…

The post Raipur Police in Action: सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाले वायरल मैसेज को लेकर रायपुर पुलिस साइबर सेल हरकत में आई, जारी किया यूपी के व्यक्ति को नोटिस appeared first on REVOLT NEWS INDIA.

]]>

रायपुर। सोशल मीडिया में निजी ऐप के माध्यम से सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने का काम करता हुआ मैसेज तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें ऐसा झूठा दावा किया जा रहा है कि पूरे छत्तीसगढ़ प्रदेश में तेजी से इस्लामीकरण हो रहा है। इस अफवाह को ज्यादा हवा न मिले इसके लिए अब रायपुर पुलिस ने इस मैसेज को गंभीरता में लेते हुए नोटिस जारी किया है।

रायपुर पुलिस के जारी नोटिस में इस मैसेज में लिखी बातों के ठोस प्रमाण मांगे हैं, एवं प्रमाण नहीं दिए जाने पर एकतरफा कार्यवाई की चेतावनी भी दी है। यह नोटिस रायपुर पुलिस साइबर सेल के सोहावल जिला अयोध्या में रहने वाले एसके शुक्ला के नाम से जारी किया है, जिसमें उन्हें दस्तावेजों के साथ 1 फरवरी 2022 को कार्यालय में आने का नोटिस जारी किया है।

Loading

The post Raipur Police in Action: सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाले वायरल मैसेज को लेकर रायपुर पुलिस साइबर सेल हरकत में आई, जारी किया यूपी के व्यक्ति को नोटिस appeared first on REVOLT NEWS INDIA.

]]>
http://revoltnewsindia.com/raipur-police-in-action/5697/feed/ 0 5697