scholarship Archives - REVOLT NEWS INDIA http://revoltnewsindia.com/tag/scholarship/ News for India Sat, 30 Oct 2021 12:36:28 +0000 en hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.5.2 http://revoltnewsindia.com/wp-content/uploads/2020/05/cropped-LLL-2-32x32.png scholarship Archives - REVOLT NEWS INDIA http://revoltnewsindia.com/tag/scholarship/ 32 32 174330959 छत्तीसगढ़ फिल्म नीति से स्थानीय प्रतिभाओं को मिलेगा मौका, रोजगार के बढ़ेंगे अवसर… http://revoltnewsindia.com/chhattisgarh-film-policy-will-provide-opportunities-to-local-talents-and-increase-employment-opportunities/4202/ http://revoltnewsindia.com/chhattisgarh-film-policy-will-provide-opportunities-to-local-talents-and-increase-employment-opportunities/4202/#respond Sat, 30 Oct 2021 12:33:23 +0000 http://revoltnewsindia.com/?p=4202 कार्यक्रम में उपस्थित फिल्म निर्माता अविनाश दास ने कहा कि फिल्म निर्माताओं के लिए छत्तीसगढ़ की फिल्म नीति एक नया अवसर होगा। यहां के प्राकृतिक संसाधन व धरोहर फिल्म के परदे से वंचित रहे हैं। फिल्म निर्माताओं, कहानीकारों सहित अन्य विधाओं के लोगों को भी यहां के प्राकृतिक सौंदर्य के अनुकूल कहानियां लिखने फिल्म निर्माण के लिए नई सोच पैदा होगी।

The post छत्तीसगढ़ फिल्म नीति से स्थानीय प्रतिभाओं को मिलेगा मौका, रोजगार के बढ़ेंगे अवसर… appeared first on REVOLT NEWS INDIA.

]]>

रायपुर I राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव में आयोजित कानक्लेव में छत्तीसगढ़ सरकार के सलाहकार गौरव द्विवेदी ने कहा कि छत्तीसगढ़ फिल्म नीति 8 सितंबर को पारित हो गई है। इससे राज्य की समृद्धि, प्राकृतिक संसाधनों और धरोहर को फिल्म के माध्यम सामने लाने में मदद मिलेगी। स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के अवसर बढ़ेंगे और राज्य के प्राकृतिक संसाधनों और सौंदर्य से भरपूर पर्यटन क्षेत्रों का प्रचार प्रयार होगा ।

उन्होंने बताया कि राज्य सरकार द्वारा सिंगल विंडो के माध्यम से निर्माताओं को फिल्म पंजीयन में सहूलियत प्रदान करेगा। स्थानीय लोगों को रोजगार देने की शर्त पर निर्माताओं को फिल्म निर्माण के लिए अनुदान का भी प्रावधान किया गया है। स्थानीय कलाकारों, तकनीशियनों एवं फिल्म निर्माण से जुड़े अन्य व्यवसाय जैसे लाईट, साऊण्ड आदि विषयों पर स्कूल संचालित होगा और विद्यार्थियों को स्कॉलरशिप भी दी जाएगी।

फिल्म निर्माण से जुडे लोगों को होगा लाभ
छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा फिल्म उद्योग के लिए 115 एकड़ भूमि आवंटित की जा रही है। फिल्म निर्माण का कार्य पहले से संचालित है। कोरोना संक्रमण के विषम परिस्थितियों में राज्य सरकार ने फिल्म निर्माण से जुड़े दैनिक मजदूरी वाले श्रमिकों को सहयोग किया है। फिल्म निर्माण से जुड़े श्रमिकों को श्रम विभाग की योजनाओं से उन्हें लाभान्वित करने के लिए पंजीयन का प्रावधान किया जा रहा है, जिससे उन्हें स्वास्थ्य बीमा और अन्य योजनाओं का भी लाभ दिया जा सके।

इस दिशा को मिलेगी गति
कार्यक्रम में उपस्थित फिल्म निर्माता अविनाश दास ने कहा कि फिल्म निर्माताओं के लिए छत्तीसगढ़ की फिल्म नीति एक नया अवसर होगा। यहां के प्राकृतिक संसाधन व धरोहर फिल्म के परदे से वंचित रहे हैं। फिल्म निर्माताओं, कहानीकारों सहित अन्य विधाओं के लोगों को भी यहां के प्राकृतिक सौंदर्य के अनुकूल कहानियां लिखने फिल्म निर्माण के लिए नई सोच पैदा होगी।

Loading

The post छत्तीसगढ़ फिल्म नीति से स्थानीय प्रतिभाओं को मिलेगा मौका, रोजगार के बढ़ेंगे अवसर… appeared first on REVOLT NEWS INDIA.

]]>
http://revoltnewsindia.com/chhattisgarh-film-policy-will-provide-opportunities-to-local-talents-and-increase-employment-opportunities/4202/feed/ 0 4202