Swasthya Vibhag Archives - REVOLT NEWS INDIA http://revoltnewsindia.com/tag/swasthya-vibhag/ News for India Sat, 27 Nov 2021 08:57:27 +0000 en hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.5.2 http://revoltnewsindia.com/wp-content/uploads/2020/05/cropped-LLL-2-32x32.png Swasthya Vibhag Archives - REVOLT NEWS INDIA http://revoltnewsindia.com/tag/swasthya-vibhag/ 32 32 174330959 ’हमर अस्पताल’ ने बदली स्वास्थ्य सेवाओं की सूरत और सीरत http://revoltnewsindia.com/hummer-hospital-has-changed-the-face-of-health-services/4668/ http://revoltnewsindia.com/hummer-hospital-has-changed-the-face-of-health-services/4668/#respond Sat, 27 Nov 2021 08:57:18 +0000 http://revoltnewsindia.com/?p=4668 पिछले 3 महीनों में 30 हजार ओपीडी, 200 से अधिक प्रसव, रायपुर के 4 ‘हमर अस्पताल’ में लोगों को मिल रही है कई नई सेवाएं, 42 तरह की जांच की…

The post ’हमर अस्पताल’ ने बदली स्वास्थ्य सेवाओं की सूरत और सीरत appeared first on REVOLT NEWS INDIA.

]]>

पिछले 3 महीनों में 30 हजार ओपीडी, 200 से अधिक प्रसव, रायपुर के 4 ‘हमर अस्पताल’ में लोगों को मिल रही है कई नई सेवाएं, 42 तरह की जांच की सुविधा, 150 प्रकार की दवाएं निःशुल्क, दंत चिकित्सा, सोनोग्राफी और एक्स-रे की सुविधा भी

रायपुर। राजधानी रायपुर में संचालित चार ‘हमर अस्पताल’ से शहर में स्वास्थ्य सेवाओं की सूरत और सीरत बदल रही है। कई नई सुविधाओं से लैस इन अस्पतालों में पिछले तीन महीनों अगस्त, सितम्बर एवं अक्टूबर में 30 हजार ओपीडी हुई हैं। इस दौरान यहां 200 से अधिक प्रसव भी कराए गए हैं।

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के सहयोग से गुढ़ियारी के शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तथा राजातालाब, भाठागांव और भनपुरी स्थित शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों का पिछले वर्ष ‘हमर अस्पताल’ के रूप में उन्नयन किया गया है।

स्वास्थ्य मंत्री टी.एस. सिंहदेव ने मार्च-2020 में गुढ़ियारी में और नवम्बर-2020 में राजातालाब, भाठागांव और भनपुरी में ‘हमर अस्पताल सेवा’ का शुभारंभ किया था।

लोगों को सुबह से लेकर देर शाम तक चिकित्सा सेवा मुहैया कराने के लिए इन अस्पतालों में सवेरे 8 बजे से रात 8 बजे तक ओपीडी संचालित की जा रही है। यहां की आधुनिक लैब में मरीजों को 42 तरह की जांच की सुविधा मिल रही है। इन अस्पतालों में 150 प्रकार की दवाईयां निःशुल्क उपलब्ध हैं।

चारों ‘हमर अस्पताल’ में विगत सात महीनों में कुल 1611 लोगों के आंखों की जांच की गई है। गुढ़ियारी ‘हमर अस्पताल’ में विगत सात महीनों (अप्रैल से अक्टूबर 2021) में 1188 लोगों के दांत के इलाज के साथ ही 320 मरीजों को एक्स-रे सुविधा प्रदान की गई है।

राजातालाब और गुढ़ियारी ‘हमर अस्पताल’ में इस साल अगस्त से सोनोग्राफी की सुविधा भी शुरू हो चुकी है। इन दोनों अस्पतालों में अगस्त से अक्टूबर के बीच क्रमशः 151 और 163 मरीजों की सोनोग्राफी की गई है। अन्य ‘हमर अस्पतालों’ में भी दंत चिकित्सा, सोनोग्राफी और एक्स-रे की सुविधा विकसित की जा रही है।

नियमित टीकाकरण कार्यक्रम के तहत पिछले सात महीनों में चारों ‘हमर अस्पताल’ में कुल 335 बच्चों को हेपेटाइटिस-बी, 282 बच्चों को विटामिन-के की खुराक तथा 405 बच्चों को बीसीजी का टीका एवं ओरल पोलियो वैक्सीन दी गई है।

गुढ़ियारी ‘हमर अस्पताल’ की ओपीडी में बीते तीन महीनों में 8709, राजातालाब ‘हमर अस्पताल’ की ओपीडी में 8687, भनपुरी ‘हमर अस्पताल’ की ओपीडी में 7143 और भाठागांव ‘हमर अस्पताल’ की ओपीडी में 5441 लोगों ने अपना इलाज कराया है। इस दौरान गुढ़ियारी ‘हमर अस्पताल’ में 77, राजातालाब ‘हमर अस्पताल’ में 53, भनपुरी ‘हमर अस्पताल’ में 38 और भाठागांव ‘हमर अस्पताल’ में 35 महिलाओं का प्रसव कराया गया है।

Loading

The post ’हमर अस्पताल’ ने बदली स्वास्थ्य सेवाओं की सूरत और सीरत appeared first on REVOLT NEWS INDIA.

]]>
http://revoltnewsindia.com/hummer-hospital-has-changed-the-face-of-health-services/4668/feed/ 0 4668
प्रदेश में दोनों खुराकों को मिलाकर अब तक 2.37 करोड़ लगाए गए टीके http://revoltnewsindia.com/so-far-2-37-crore-vaccines-have-been-administered-in-the-state-by-combining-both-the-doses/4305/ http://revoltnewsindia.com/so-far-2-37-crore-vaccines-have-been-administered-in-the-state-by-combining-both-the-doses/4305/#respond Tue, 09 Nov 2021 08:24:02 +0000 http://revoltnewsindia.com/?p=4305 प्रदेश में 45 वर्ष से अधिक के 38.03 लाख और 18 से 44 आयु वर्ग के 32.58 लाख लोग लगवा चुके हैं कोरोना से बचाव के दोनों टीके दोनों खुराकों…

The post प्रदेश में दोनों खुराकों को मिलाकर अब तक 2.37 करोड़ लगाए गए टीके appeared first on REVOLT NEWS INDIA.

]]>

प्रदेश में 45 वर्ष से अधिक के 38.03 लाख और 18 से 44 आयु वर्ग के 32.58 लाख लोग लगवा चुके हैं कोरोना से बचाव के दोनों टीके

  • दोनों खुराकों को मिलाकर अब तक 2.37 करोड़ टीके लगाए गए
  • 1.61 करोड़ लोगों ने पहला टीका और 75.94 लाख ने लगवाए हैं दोनों टीके

रायपुर। कोरोना से बचाव के लिए प्रदेश में अब तक (7 नवम्बर तक) दो करोड़ 37 लाख 33 हजार 338 टीके लगाए गए हैं। प्रदेश के एक करोड़ 61 लाख 39 हजार 625 लोगों को इसका पहला टीका और 75 लाख 93 हजार 713 को दोनों टीके लगाए जा चुके हैं।

कोरोना सक्रंमण से बचाव के लिए बालोद जिले में अब तक आठ लाख 43 हजार 755, बलौदाबाजार-भाटापारा में आठ लाख 62 हजार 978, बलरामपुर-रामानुजगंज में चार लाख 45 हजार 146, बस्तर में छह लाख 76 हजार 700, बेमेतरा में पांच लाख 59 हजार 135, बीजापुर में एक लाख 58 हजार 180, बिलासपुर में 16 लाख 67 हजार 300, दंतेवाड़ा में दो लाख 57 हजार 473, धमतरी में सात लाख 69 हजार 322,

दुर्ग में 16 लाख 61 हजार 999, गरियाबंद में चार लाख 11 हजार 321, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में तीन लाख सात हजार 190, जांजगीर-चांपा में 12 लाख 75 हजार 328 और जशपुर में छह लाख 80 हजार 097 टीके लगाए जा चुके हैं।

कबीरधाम जिले में कोरोनारोधी टीके की पहली और दूसरी, दोनों खुराकों को मिलाकर छह लाख आठ हजार 372, कांकेर में छह लाख नौ हजार 254, कोंडागांव में चार लाख 38 हजार 632, कोरबा में नौ लाख 93 हजार 932, कोरिया में पांच लाख 35 हजार 097,

महासमुंद में 12 लाख 70 हजार 712, मुंगेली में चार लाख 16 हजार 616, नारायणपुर में 82 हजार 523, रायगढ़ में 23 लाख 13 हजार 228, रायपुर में 26 लाख 25 हजार 855, राजनांदगांव में 16 लाख 19 हजार 708, सुकमा में दो लाख 31 हजार 490, सूरजपुर में छह लाख नौ हजार 358 तथा सरगुजा में आठ लाख दो हजार 637 टीके अब तक लगाए गए हैं।

प्रदेश भर में तीन लाख दस हजार 601 स्वास्थ्य कर्मियों, तीन लाख 18 हजार 668 फ्रंटलाइन वर्कर्स, 45 वर्ष से अधिक के 63 लाख 11 हजार 245 और 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के 91 लाख 99 हजार 111 नागरिकों को कोरोना से बचाव का पहला टीका लगाया जा चुका है।

वहीं दो लाख 69 हजार 917 स्वास्थ्य कर्मियों, दो लाख 62 हजार 710 फ्रंटलाइन वर्कर्स, 45 वर्ष से अधिक के 38 लाख तीन हजार 177 तथा 18 से 44 आयु वर्ग के 32 लाख 57 हजार 909 लोगों को दोनों टीके लगाए जा चुके हैं।

Loading

The post प्रदेश में दोनों खुराकों को मिलाकर अब तक 2.37 करोड़ लगाए गए टीके appeared first on REVOLT NEWS INDIA.

]]>
http://revoltnewsindia.com/so-far-2-37-crore-vaccines-have-been-administered-in-the-state-by-combining-both-the-doses/4305/feed/ 0 4305
वनौषधियों से जुड़े उद्योगों की स्थापना के लिए हरसंभव सहायता देगी छत्तीसगढ़ सरकार : भूपेश बघेल http://revoltnewsindia.com/chhattisgarh-government-will-provide-all-possible-assistance-for-setting-up-of-herbal-industries-bhupesh-baghel/3209/ http://revoltnewsindia.com/chhattisgarh-government-will-provide-all-possible-assistance-for-setting-up-of-herbal-industries-bhupesh-baghel/3209/#respond Sat, 25 Sep 2021 14:26:48 +0000 http://revoltnewsindia.com/?p=3209 मुख्यमंत्री ने फॉर्मासिस्टों को आगे आने का किया आह्वान बघेल विश्व फॉर्मासिस्ट दिवस पर आयोजित कॉन्फ्रेंस में शामिल हुए रायपुर. 25 सितम्बर 2021 छत्तीसगढ़ सरकार प्रदेश में वनौषधियों से जुड़े…

The post वनौषधियों से जुड़े उद्योगों की स्थापना के लिए हरसंभव सहायता देगी छत्तीसगढ़ सरकार : भूपेश बघेल appeared first on REVOLT NEWS INDIA.

]]>
  • मुख्यमंत्री ने फॉर्मासिस्टों को आगे आने का किया आह्वान
  • बघेल विश्व फॉर्मासिस्ट दिवस पर आयोजित कॉन्फ्रेंस में शामिल हुए

रायपुर. 25 सितम्बर 2021 छत्तीसगढ़ सरकार प्रदेश में वनौषधियों से जुड़े उद्योगों की स्थापना के लिए हरसंभव सहायता उपलब्ध कराएगी। इसके लिए कच्चा माल, जमीन, श्रम और जरूरी अधोसंरचनाएं सरकार प्राथमिकता से मुहैया कराएगी।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज इंडियन फॉर्मासिस्ट एसोशिएशन, छत्तीसगढ़ द्वारा राजधानी रायपुर के पंडित दीनदयाल उपाध्याय प्रेक्षागृह में विश्व फॉर्मासिस्ट दिवस के मौके पर आयोजित कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में वनौषधियां प्रचुर मात्रा में मौजूद है। यहां का 44 प्रतिशत भू-भाग वन क्षेत्र है, जहां विभिन्न प्रकार की वनौषधियां बहुतायत में मिलती हैं।

उन्होंने फॉर्मासिस्टों को आह्वान करते हुए कहा कि वे यहां दवा और वनौषधि से संबंधित उद्योगों की स्थापना के लिए आगे आएं। स्वास्थ्य मंत्री टी.एस. सिंहदेव तथा राज्यसभा सांसदद्वय छाया वर्मा और फूलोदेवी नेताम भी कॉन्फ्रेंस में शामिल हुईं।

मुख्यमंत्री बघेल ने मुख्य अतिथि के रूप में कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि दुनिया के सभी दवा निर्माताओं का छत्तीसगढ़ में स्वागत है। यहां दवा उद्योग स्थापित करने के इच्छुक व्यक्ति या समूह राज्य के हों या राज्य के बाहर के हों, सरकार उन्हें सभी आवश्यक संसाधन, सुविधाएं और छूट प्रदान करेगी।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में स्थापित होने वाले वनौषधि इकाईयों को लघु वनोपज संघ द्वारा निर्धारित दरों पर ही कच्चा माल उपलब्ध कराया जाएगा। स्थानीय स्तर पर उत्पादित दवाईयों को आयुष एवं स्वास्थ्य विभाग बिना किसी निविदा के सीधे खरीद सकता है।

मुख्यमंत्री ने कॉन्फ्रेंस में कहा कि जेनेरिक दवाईयों को लोकप्रिय बनाने में फॉर्मासिस्ट महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। जेनेरिक दवाओं का उपयोग बढ़ाकर कम खर्चे में लोगों को इलाज उपलब्ध कराया जा सकता है।

उन्होंने प्रदेश में कोरोना संक्रमण के नियंत्रण एवं रोकथाम में फॉर्मासिस्टों के साथ ही डॉक्टरों, नर्सों, तकनीशियनों, ग्राम पंचायतों, नगरीय निकायों, जनप्रतिनिधियों, सामाजिक व स्वयंसेवी संगठनों तथा शासकीय अधिकारियों-कर्मचारियों के योगदान की खुले दिल से तारीफ की। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड-19 के कठिन दौर में समाज के सभी वर्गों का महत्वपूर्ण सहयोग मिला। पूरा प्रदेश एकजुट होकर कोरोना से लड़ा और इस पर विजय पाई।

स्वास्थ्य मंत्री टी.एस. सिंहदेव ने कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ पूरे देश में एक ‘मॉडल स्टेट’ के रूप में उभर रहा है। यहां होने वाले नवाचारों और नई पहलों पर पूरे देश की नजर रहती है। कोरोना काल में डॉक्टरों और अन्य मेडिकल स्टॉफ के साथ फॉर्मासिस्टों ने भी खतरों के बीच बहुत सराहनीय काम किया है।

कोरोना के विरूद्ध लड़ाई के दौरान पूरी दुनिया में दवाईयों के लगातार निर्माण, पहुंच और वितरण सुनिश्चित करने में फॉर्मासिस्टों की बड़ी महत्वपूर्ण भूमिका रही है। संक्रमण के खतरों के बीच मेडिकल परिसरों में दवा दुकानें और फॉर्मासिस्ट निरंतर लोगों की सेवा में मुस्तैद रहे। लोगों तक जीवनरक्षक दवाईयों की पहुंच सुनिश्चित करने में फॉर्मासिस्ट जरूरी कड़ी है। शासकीय एवं निजी चिकित्सा संस्थानों के माध्यम से स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाने में फॉर्मासिस्ट की महत्वपूर्ण भूमिका होती है।

सिंहदेव ने कहा कि स्वास्थ्य क्षेत्र की जरूरतों पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सहानुभूतिपूर्वक विचार किया है। उन्होंने उदारता से नए पदों के सेट-अप और नई भर्तियों की मंजूरी दी है। फॉर्मासिस्टों के भी 187 पदों पर भर्ती के विज्ञापन जारी किए गए हैं। कॉन्फ्रेंस में उल्लेखनीय कार्य करने वाले फॉर्मासिस्टों को सम्मानित किया गया।

मुख्यमंत्री एवं अन्य अतिथियों द्वारा ‘फॉर्मासिस्ट बुक’ का भी विमोचन किया गया। कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ हॉस्पिटल बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. राकेश गुप्ता, इंडियन फॉर्मासिस्ट एसोशिएशन, छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष डॉ. विनोद कुमार वर्मा, एसोशिएशन के पदाधिकारीगण राहुल वर्मा, वैभव शास्त्री और संदीप चन्द्राकर सहित प्रदेश भर से बड़ी संख्या में आए फॉर्मासिस्ट भी मौजूद थे।

Loading

The post वनौषधियों से जुड़े उद्योगों की स्थापना के लिए हरसंभव सहायता देगी छत्तीसगढ़ सरकार : भूपेश बघेल appeared first on REVOLT NEWS INDIA.

]]>
http://revoltnewsindia.com/chhattisgarh-government-will-provide-all-possible-assistance-for-setting-up-of-herbal-industries-bhupesh-baghel/3209/feed/ 0 3209