Udyaniki vibhag Archives - REVOLT NEWS INDIA http://revoltnewsindia.com/tag/udyaniki-vibhag/ News for India Sun, 17 Oct 2021 09:40:22 +0000 en hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.5.2 http://revoltnewsindia.com/wp-content/uploads/2020/05/cropped-LLL-2-32x32.png Udyaniki vibhag Archives - REVOLT NEWS INDIA http://revoltnewsindia.com/tag/udyaniki-vibhag/ 32 32 174330959 अब आपके प्याले में भी महकेगी छत्तीसगढ़ के चाय और कॉफ़ी की खुशबू… http://revoltnewsindia.com/now-your-cup-will-also-smell-of-chhattisgarh-tea-and-coffee/3733/ http://revoltnewsindia.com/now-your-cup-will-also-smell-of-chhattisgarh-tea-and-coffee/3733/#respond Sun, 17 Oct 2021 09:37:28 +0000 http://revoltnewsindia.com/?p=3733 मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्य में चाय और कॉफी की खेती को बढ़ावा देने छत्तीसगढ़ टी कॉफी बोर्ड के गठन का लिया निर्णय कृषि मंत्री की अध्यक्षता में छत्तीसगढ़ टी…

The post अब आपके प्याले में भी महकेगी छत्तीसगढ़ के चाय और कॉफ़ी की खुशबू… appeared first on REVOLT NEWS INDIA.

]]>

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्य में चाय और कॉफी की खेती को बढ़ावा देने छत्तीसगढ़ टी कॉफी बोर्ड के गठन का लिया निर्णय

  • कृषि मंत्री की अध्यक्षता में छत्तीसगढ़ टी कॉफी बोर्ड का किया जाएगा गठन

रायपुर, 17 अक्टूबर 2021 मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ में चाय और कॉफी की खेती को बढ़ावा देने के लिए कृषि मंत्री की अध्यक्षता में छत्तीसगढ़ टी कॉफी बोर्ड का गठन किये जाने का निर्णय लिया है। उद्योग मंत्री छत्तीसगढ़ टी कॉफी बोर्ड के उपाध्यक्ष होंगे। बोर्ड में अतिरिक्त मुख्य सचिव, मुख्यमंत्री सचिवालय, कृषि उत्पादन आयुक्त, प्रबंध संचालक सीएसआईडीसी, कृषि/उद्यानिकी एवं वन विभाग के एक-एक अधिकारी सहित दो विशेष सदस्य भी शामिल किये जायेंगे।

मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि स्थानीय कृषको एवं प्रसंस्करणकर्ता लोगो को अधिकतम लाभ सुनिश्चित करने के लिये और राज्य में चाय-कॉफी की खेती को बढ़ावा देने के लिए छत्तीसगढ़ टी कॉफी बोर्ड का गठन किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि आगामी 3 वर्षों में कम से कम दस-दस हजार एकड़ में चाय एवं कॉफी की खेती करने का लक्ष्य अर्जित किया जायेगा। चाय एवं कॉफी की खेती करने वाले किसानों को राजीव गांधी किसान न्याय योजना एवं कृषि विभाग की अन्य सुविधाएं दी जायेगी।

उल्लेखनीय है कि राज्य के उत्तरी भाग, विशेषकर जशपुर जिले में चाय तथा दक्षिणी भाग, विशेषकर बस्तर जिले में कॉफी की खेती एवं उनके प्रसंस्करण की व्यापक संभावनाये है।

इसमें उद्यानिकी एवं उद्योग विभाग की महत्वपूर्ण भूमिका होगी। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए राष्ट्रीय स्तर के प्रतिष्ठित संस्थानों से तकनीकी मार्ग दर्शन लेने के साथ ही निजी क्षेत्र के विशेषज्ञों, निवेशकों एवं कन्सल्टेंट्स की सहायता भी ली जाएगी।

Loading

The post अब आपके प्याले में भी महकेगी छत्तीसगढ़ के चाय और कॉफ़ी की खुशबू… appeared first on REVOLT NEWS INDIA.

]]>
http://revoltnewsindia.com/now-your-cup-will-also-smell-of-chhattisgarh-tea-and-coffee/3733/feed/ 0 3733