Umesh Nandkumar Patel Archives - REVOLT NEWS INDIA http://revoltnewsindia.com/tag/umesh-nandkumar-patel/ News for India Wed, 16 Mar 2022 16:17:39 +0000 en hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.5.2 http://revoltnewsindia.com/wp-content/uploads/2020/05/cropped-LLL-2-32x32.png Umesh Nandkumar Patel Archives - REVOLT NEWS INDIA http://revoltnewsindia.com/tag/umesh-nandkumar-patel/ 32 32 174330959 खेल एवं युवा कल्याण मंत्री उमेश पटेल छत्तीसगढ़ प्रीमियर लीग टी-20 टूर्नामेंट के फाईनल मैच के विजेताओं को किया पुरूष्कृत http://revoltnewsindia.com/sports-and-youth-welfare-minister-umesh-patel-honored-the-winners-of-the-final-match-of-chhattisgarh-premier-league-t20-tournament/7080/ http://revoltnewsindia.com/sports-and-youth-welfare-minister-umesh-patel-honored-the-winners-of-the-final-match-of-chhattisgarh-premier-league-t20-tournament/7080/#respond Wed, 16 Mar 2022 16:17:30 +0000 http://revoltnewsindia.com/?p=7080 उद्योग मंत्री कवासी लखमा ने भी मैच का लिया आनंद, अबुझमाड़ टाइगर्स ने फिल फाइटर्स बिलासपुर को हराकर खिताब किया अपने नाम रायपुर, 16 मार्च 2022 खेल एवं युवा कल्याण मंत्री…

The post खेल एवं युवा कल्याण मंत्री उमेश पटेल छत्तीसगढ़ प्रीमियर लीग टी-20 टूर्नामेंट के फाईनल मैच के विजेताओं को किया पुरूष्कृत appeared first on REVOLT NEWS INDIA.

]]>

उद्योग मंत्री कवासी लखमा ने भी मैच का लिया आनंद, अबुझमाड़ टाइगर्स ने फिल फाइटर्स बिलासपुर को हराकर खिताब किया अपने नाम

रायपुर, 16 मार्च 2022 खेल एवं युवा कल्याण मंत्री उमेश पटेल गत दिवस छत्तीसगढ़ खेल कांग्रेस और वीर स्पोर्ट्स क्लब के संयुक्त तत्वावधान में भिलाई में आयोजित अविनाश छत्तीसगढ़ प्रीमियर लीग टी-20 टूर्नामेंट के फाईनल मैच में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। फिल फाइटर बिलासपुर और अबुझमाड़ टाइगर्स के बीच हुए फाइनल मैच में अबुझमाड़ टाइगर्स ने 5 विकेट से जीत हासिल कर ट्रॉफी अपने नाम कर ली है।

उद्योग मंत्री कवासी लखमा खिलाड़ियों की हौसला अफजाई के लिए स्टेडियम में मौजूद रहे और पूरे मैच का आनंद लिया। विजेता टीम को ट्रॉफी व 5 लाख रूपए की राशि हीरा ग्रुप की ओर से तथा उप विजेता टीम को आर आर रियल्टर्स की ओर से ढाई लाख रूपए और ट्रॉफी की राशि खेल मंत्री पटेल के हाथों प्रदान की गई।

फाईनल मैच में अबुझमाड़ टाइगर्स की टीम ने टॉस जीतकर फील्डिंग करने का फैसला किया। 20 ओवर के इस मैच में फिल फाइटर बिलासपुर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट खोकर कुल 141 रन बनाए। खेल में रोमांच अंतिम गेंद तक बना रहा जिसका दर्शकों ने खूब आनंद उठाया। स्कोर का पीछा करते हुए अबुझमाड़ टाइगर्स की टीम को अंतिम 6 गेंदों में 7 रनों की आवश्यकता थी जिसे टीम ने अंतिम गेंद पर लक्ष्य हासिल कर खिताब अपने नाम कर लिया।

विजेता टीम के बल्लेबाज के.एस. राठौड़ को मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया। उन्होंने ऑलराउडंर खेल का प्रदर्शन करते हुए 54 गेंदों पर 69 रन एवं 13 रन देकर 2 विकेट लेने में भी सफलता हासिल की।

इस अवसर पर मंत्री उमेश पटेल ने खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें बधाई दी तथा कहा कि इस तरह के प्लेटफार्म ना सिर्फ क्रिकेट बल्कि सभी खेलों के लिए तैयार किए जा रहे हैं। आने वाले समय में खिलाड़ियों के लिए अनेकों योजनाओं पर कार्य किया जा रहा है। टूर्नामेंट के मैन ऑफ द सीरीज का खिताब के.एस. राठौर को मिला।

जिन्होंने 205 रनों के अलावा टुर्नामेंट में 15 विकेट प्राप्त किए टूर्नामेंट में बेस्ट कोच विवेक राय, बेस्ट इमर्जिंग प्लेयर धर्मेंद्र उरांव, बेस्ट विकेट कीपर खितेश मुरारी, बेस्ट फील्डर धनंजय नेताम, सर्वाधिक रन ऑरेंज केप यशान्त एल्मकार, सर्वाधिक विकेट पर्पल केप मोहम्मद अमान, बेस्ट कैच का खिताब चंद्रहास वर्मा को मिला।

इस अवसर पर विधायक देवेंद्र यादव, अंत्यावसायी विकास निगम की उपाध्यक्ष नीता लोधी, ओलंपिक संघ के महासचिव गुरुचरण सिंह होरा, कोषाध्यक्ष साहीराम जाखड़ भी मौजूद थे।

Loading

The post खेल एवं युवा कल्याण मंत्री उमेश पटेल छत्तीसगढ़ प्रीमियर लीग टी-20 टूर्नामेंट के फाईनल मैच के विजेताओं को किया पुरूष्कृत appeared first on REVOLT NEWS INDIA.

]]>
http://revoltnewsindia.com/sports-and-youth-welfare-minister-umesh-patel-honored-the-winners-of-the-final-match-of-chhattisgarh-premier-league-t20-tournament/7080/feed/ 0 7080
खेल मंत्री उमेश पटेल ने क्रिकेट प्रतियोगिता ने विजेताओं को किया पुरस्कृत http://revoltnewsindia.com/sports-minister-umesh-patel-rewarded-the-winners-of-the-cricket-competition/6739/ http://revoltnewsindia.com/sports-minister-umesh-patel-rewarded-the-winners-of-the-cricket-competition/6739/#respond Fri, 04 Mar 2022 10:26:40 +0000 http://revoltnewsindia.com/?p=6739 सारंगढ़ में टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन रायपुर। खेल एवं युवा कल्याण मंत्री उमेश पटेल रायगढ़ जिले के सारंगढ़ में आयोजित राज्य स्तरीय टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन…

The post खेल मंत्री उमेश पटेल ने क्रिकेट प्रतियोगिता ने विजेताओं को किया पुरस्कृत appeared first on REVOLT NEWS INDIA.

]]>

सारंगढ़ में टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन

रायपुर। खेल एवं युवा कल्याण मंत्री उमेश पटेल रायगढ़ जिले के सारंगढ़ में आयोजित राज्य स्तरीय टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन समारोह में शामिल हुए। उन्होंने इस प्रतियोगिता के विजेता-उपविजेता एवं उत्कृष्ट खिलाड़ियों को पुरस्कृत कर उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी।

सारंगढ़ के खेलभांठा स्टेडिमय में आयोजित इस क्रिकेट प्रतियोगिता में अन्य राज्यों की टीम ने भी भाग लिया। फाइनल मुकाबला सारंगढ़ और सम्बलपुर (उड़िसा) के बीच खेला गया। इस कड़े मुकाबला में संबलपुर की टीम विजयी रही।

विजेता टीम को ट्राफी के साथ एक लाख 11 हजार रूपए एवं उपविजेता टीम को 55 हजार 500 रूपए एवं ट्राफी खेल मंत्री उमेश पटेल के हाथों प्रदान की गई। सफल आयोजन के लिए खेल मंत्री पटेल ने आयोजकों सहित सभी खिलाड़ियों को बधाई दी है। ज्ञात हो कि यह टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता खेलभांठा स्टेडियम में विगत 18 बर्षों से चली आ रही है।

Loading

The post खेल मंत्री उमेश पटेल ने क्रिकेट प्रतियोगिता ने विजेताओं को किया पुरस्कृत appeared first on REVOLT NEWS INDIA.

]]>
http://revoltnewsindia.com/sports-minister-umesh-patel-rewarded-the-winners-of-the-cricket-competition/6739/feed/ 0 6739
आपकी प्रतिभा आप सभी को बनाती हैं विशेष- उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल http://revoltnewsindia.com/your-talent-makes-you-all-special-umesh-patel-minister-of-higher-education/4805/ http://revoltnewsindia.com/your-talent-makes-you-all-special-umesh-patel-minister-of-higher-education/4805/#respond Sat, 04 Dec 2021 10:51:39 +0000 http://revoltnewsindia.com/?p=4805 उच्च शिक्षा मंत्री पटेल दिव्यांग सम्मान समारोह में हुये सम्मिलित दिव्यांगजनों को सहायक उपकरणों का हुआ वितरण रायगढ़। आजादी का अमृत महोत्सव के तहत अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस के अवसर पर…

The post आपकी प्रतिभा आप सभी को बनाती हैं विशेष- उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल appeared first on REVOLT NEWS INDIA.

]]>
  • उच्च शिक्षा मंत्री पटेल दिव्यांग सम्मान समारोह में हुये सम्मिलित
  • दिव्यांगजनों को सहायक उपकरणों का हुआ वितरण

रायगढ़। आजादी का अमृत महोत्सव के तहत अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस के अवसर पर समाज कल्याण विभाग द्वारा दिव्यांगजनों के प्रति सकारात्मक वातावरण निर्मित करने हेतु दो दिवसीय जागरूकता शिविर सह खेलकूद-सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन मिनी स्टेडियम में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उच्च शिक्षामंत्री उमेश पटेल ने माँ सरस्वती एवं महात्मा गांधी के छायाचित्र पर दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उच्च शिक्षामंत्री पटेल ने कहा कि दिव्यांगजनों को प्रोत्साहित करने के लिए शासन अलग-अलग योजना चला रही है, ताकि वे भी आगे बढ़ सकें।

उच्च शिक्षामंत्री पटेल ने कहा कि अगर किसी भी व्यक्ति में सच्ची लगन हो तो उसके लिए कोई भी परेशानी अड़चन नहीं आ सकती। अपनी कमी को कमजोरी न समझे बल्कि अपने पीछे छिपे गुणों को उभारे और जज्बा बनाये रखे, सफलता अवश्य मिलेगी। आप सभी एक दिन जरूर ऊंचाईयों तक आगे बढ़ पायेंगे और आगे चलकर देश-दुनिया में अपना नाम रोशन कर सकेंगे।

उन्होंने दिव्यांग विभू अग्रवाल के नृत्य को देखकर काफी प्रसन्न हुए और उनके जज्बे को सलाम किया। इस मौके पर उच्च शिक्षामंत्री उमेश पटेल ने 5 दिव्यांग वरिष्ठ पेंशनरों को शाल एवं श्रीफल देकर सम्मानित किया। 5 दिव्यांग दंपत्तियों को विवाह प्रोत्साहन राशि 50-50 हजार रुपये एवं खेलकूद तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम में आए प्रथम, द्वितीय खिलाडियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

विधायक प्रकाश नायक ने कहा कि अपने लक्ष्य को पाने के लिए व्यक्ति को हिम्मत और सच्चे इरादे की जरूरत होती है। समय कितना भी कठिन क्यों न हो आपकी मेहनत आपको सफलता की राह पर ले ही जाती है। कोई भी काम मुश्किल नहीं होता बस उसे करने के लिए आपको पूरी ईमानदारी से मेहनत करने की जरूरत होती है।

शासन द्वारा दिव्यांगजन समान अवसर पर, समान भागीदारी की भावना के अनुरूप दिव्यांगजनों के प्रति सकारात्मक वातावरण निर्मित किए जाने हेतु प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी 3 दिसम्बर को अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर अपर कलेक्टर आर.ए. कुरूवंशी ने विभागीय प्रतिवेदन पढ़कर सुनाया। जिसमें समाज कल्याण विभाग सभी श्रेणी के दिव्यांगजनों जैसे अस्थि बाधित, दृष्टि बाधित, मूक बधिर, मानसिक मंदता एवं बहु दिव्यांगता सहित 21 श्रेणियों के दिव्यांगजनों के लिए विविध विभागीय योजनाओं के माध्यम से बाधारहित जीवन स्तर के लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए लाभान्वित किया जा रहा है।

समाज कल्याण विभाग द्वारा कमजोर वर्गो जैसे दिव्यांग, वृद्ध, निराश्रित, विधवा, भिक्षुक एवं तृतीय लिंग वर्ग हेतु योजनाएं संचालित की जा रही है। वर्ष 2021-22 में विभाग अंतर्गत दिव्यांगजनों के लिए प्रमुख विभागीय प्रयास किए जा रहे है।

जैसे दिव्यांगजन विशेष पहचान पत्र, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय दिव्यांग पेंशन योजना, दिव्यांग छात्रवृत्ति योजना, क्षितिज अपार संभावनाएं, स्वरोजगार हेतु ऋण सहायता, दिव्यांग विवाह प्रोत्साहन योजना, कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण प्रदाय योजना, दिव्यांग बच्चों का शैक्षिक पुनर्वास, सुगम्य भारत अभियान एवं विभागीय मान्यता एवं अनुदान प्राप्त अशासकीय संस्था शामिल है।

इस अवसर पर बीज निगम के सदस्य दिलीप पाण्डेय, जिला पंचायत अध्यक्ष निराकार पटेल, जिला पंचायत सदस्य बिलास तिहारूराम सारथी, संगीता गुप्ता, बैंजती लहरे, यशोमती सिदार, शेख ताजीम, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एस.एन. केशरी, महिला बाल विकास अधिकारी टी.के.जाटवर, समाज कल्याण अधिकारी जगजीवन राम जांगड़े, एसडीएम युगल किशोर उर्वशा सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रथम एवं द्वितीय आए खिलाडिय़ों के नाम
ट्राय सायकल रेस में उम्मीद रायगढ़ के संजु-प्रथम एवं ओमप्रकाश मिरी-द्वितीय स्थान पर रहे। इसी तरह 15 वर्ष उम्र आयु में 50 मीटर दौड़ बालक वर्ग में महेश साहू-प्रथम एवं अनिश सारथी-द्वितीय, 6 से 15 वर्ष आयु में 50 बालिका वर्ग में पायल पटेल-प्रथम एवं अंशु साव-द्वितीय, 6 से 10 वर्ष आयु वर्ग के दौड़ में रूद्र-प्रथम एवं अर्पित लकड़ा-द्वितीय, 10 से 15 वर्ष आयु वर्ग  के दौड़ में पुरूषोत्तम-प्रथम एवं सनाऊ द्वितीय,

कुर्सी दौड़ बालिक वर्ग में अंशु साव-प्रथम एवं याचना चौहान-द्वितीय, कुर्सी दौड़ बालक वर्ग में आर्यन चौहान-प्रथम एवं साहिल-द्वितीय, 6 से 15 वर्ष 50 मीटर दौड़ बालक वर्ग में शनिओम-प्रथम एवं सोमनाथ-द्वितीय एवं बालिका वर्ग में संध्या राठिया-प्रथम एवं सति चौहान-द्वितीय, गोला फेक बालक वर्ग में सूरज-प्रथम, हनुमान-द्वितीय, ऊंची कूद बालक वर्ग में ओमप्रकाश-प्रथम, संजु राठिया-द्वितीय,

लम्बी कूद बालक वर्ग में संजू राठिया-प्रथम, ओमप्रकाश-द्वितीय, 15 वर्ष से ऊपर दौड़ 50 मीटर में ओमप्रकाश-गिरी-प्रथम, संजु राठिया-द्वितीय, मटका फोड़ बालक वर्ग में शिवा-प्रथम एवं बालिका वर्ग में बिंदिया-प्रथम, समूह नृत्य में प्रांजल ग्रुप-प्रथम (स्वच्छता अभियान), द्वितीय-प्रांजल ग्रुप (अरपा पैरी के धार), एकल नृत्य में गितेश मालाकार-प्रथम एवं विभू अग्रवाल-द्वितीय, एकल गायन में रोहित खर्रा-प्रथम स्थान पर रहे।

दिव्यांगों के नृत्य की शानदार प्रस्तुति ने दर्शकों का मनमोह लिया
अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ छत्तीसगढ़ के राजकीय गीत के साथ हुआ। दिव्यांग गितेश मालाकार द्वारा आयोजित एकल नृत्य ‘कान्हा बंशी बजाये, राधा दौड़ी चली आये, गजब कर डाला की मनमोहक प्रस्तुति ने ऐसा समा बांधा की कार्यक्रम स्थल तालियों की गडग़ड़ाहट से गूंज उठा।

उम्मीद रायगढ़ के मूक बधिर बच्चों ने संबलपुरी नृत्य की गजब प्रस्तुति दी। वहीं दिव्यांग विभू अग्रवाल ने तन्हाई-तन्हाई के गीत में नृत्य की प्रस्तुति दी। साथ ही एक विशेष नृत्य की प्रस्तुति में डॉ.माधुरी त्रिपाठी ने राजकीय गीत “अरपा पैरी” के धार गीत पर नृत्य की प्रस्तुति दी।

Loading

The post आपकी प्रतिभा आप सभी को बनाती हैं विशेष- उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल appeared first on REVOLT NEWS INDIA.

]]>
http://revoltnewsindia.com/your-talent-makes-you-all-special-umesh-patel-minister-of-higher-education/4805/feed/ 0 4805
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शहीद नंदकुमार पटेल की प्रतिमा का किया अनावरण http://revoltnewsindia.com/chief-minister-bhupesh-baghel-unveiled-the-statue-of-martyr-nandkumar-patel/4298/ http://revoltnewsindia.com/chief-minister-bhupesh-baghel-unveiled-the-statue-of-martyr-nandkumar-patel/4298/#respond Mon, 08 Nov 2021 13:08:21 +0000 http://revoltnewsindia.com/?p=4298 मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शहीद नंदकुमार पटेल की प्रतिमा का किया अनावरण मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज रायगढ़ जिले के विकासखण्ड मुख्यालय खरसिया में शहीद नंदकुमार पटेल की आदमकद प्रतिमा…

The post मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शहीद नंदकुमार पटेल की प्रतिमा का किया अनावरण appeared first on REVOLT NEWS INDIA.

]]>

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शहीद नंदकुमार पटेल की प्रतिमा का किया अनावरण

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज रायगढ़ जिले के विकासखण्ड मुख्यालय खरसिया में शहीद नंदकुमार पटेल की आदमकद प्रतिमा का अनावरण किया। लगभग साढे़ 10 फीट ऊंची यह प्रतिमा विश्राम गृह के सामने स्थापित की गई है, इसे तांबा, जिंक, लेड व टिन के मिश्र धातु से तैयार किया गया है।

शहीद नंदकुमार पटेल की प्रतिमा अनावरण के अवसर पर उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल, कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे, राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल, खाद्य व संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत, संसदीय सचिव द्वय चंद्रदेव राय और चिंतामणी महाराज, विधायक मोहन मरकाम, प्रकाश नायक, लालजीत सिंह राठिया, विनय भगत, उत्तरी गनपत जांगडे सहित पंचायती राज संस्थाओं के पदाधिकारी, अनेक जनप्रतिनिधि और गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। 

Loading

The post मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शहीद नंदकुमार पटेल की प्रतिमा का किया अनावरण appeared first on REVOLT NEWS INDIA.

]]>
http://revoltnewsindia.com/chief-minister-bhupesh-baghel-unveiled-the-statue-of-martyr-nandkumar-patel/4298/feed/ 0 4298
राज्य के विकास के लिए कार्य कर रही है छत्तीसगढ़ सरकार : उच्च शिक्षामंत्री उमेश पटेल http://revoltnewsindia.com/the-chhattisgarh-government-is-working-for-the-development-of-the-state-higher-education-minister-umesh-patel/4142/ http://revoltnewsindia.com/the-chhattisgarh-government-is-working-for-the-development-of-the-state-higher-education-minister-umesh-patel/4142/#respond Thu, 28 Oct 2021 12:51:58 +0000 http://revoltnewsindia.com/?p=4142 उच्च शिक्षामंत्री पटेल ने 55 लाख से अधिक की लागत के विकास कार्याे का किया लोकार्पण व भूमिपूजन रायपुर। उच्च शिक्षामंत्री उमेश पटेल ने बुधवार को रायगढ़ जिले के पुसौर…

The post राज्य के विकास के लिए कार्य कर रही है छत्तीसगढ़ सरकार : उच्च शिक्षामंत्री उमेश पटेल appeared first on REVOLT NEWS INDIA.

]]>

उच्च शिक्षामंत्री पटेल ने 55 लाख से अधिक की लागत के विकास कार्याे का किया लोकार्पण व भूमिपूजन

रायपुर। उच्च शिक्षामंत्री उमेश पटेल ने बुधवार को रायगढ़ जिले के पुसौर विकासखंड अंतर्गत विभिन्न ग्रामों का भ्रमण किया और 55 लाख 71 हजार रूपए की लागत के विकासकार्यों का लोकार्पण व भूमिपूजन किया। जिसमें 40 लाख 83 हजार रुपये की लागत वाले कार्यों का लोकापर्ण एवं 14 लाख 88 हजार रुपये की लागत वाले 4 कार्यों का भूमिपूजन शामिल है।

इस दौरान मंत्री पटेल ने ग्रामवासियों को छत्तीसगढ़ सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी दी और उनकी समस्याओं से अवगत हुए एवं संबंधित अधिकारी को इसके निराकरण के निर्देश दिए।

उच्च शिक्षामंत्री पटेल पुसौर विकासखण्ड के अंतर्गत आने वाले ग्राम रूचिदा, पुसल्दा, शंकरपाली, लिटाईपाली एवं जतरी गांवों का भ्रमण किया। इस अवसर पर उन्होंनें उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा ग्रामीण परिवेश व उनकी जरूरतों को ध्यान में रखकर तैयार की गयी योजनाएं आज गांव और ग्रामीणों की मजबूती के आधार बन रहे हैं।

राजीव गांधी किसान न्याय योजना के जरिए किसानों को धान के साथ दूसरी फसलों के उत्पादन के लिए आदान सहायता दी जा रही है। शासन ने पिछले दिनों योजना का विस्तार कर इसके अंतर्गत उद्यानिकी फसलों को शामिल किया है। वहीं अब भूमिहीन श्रमिकों के लिए नई योजना राजीव गांधी ग्रामीण कृषि भूमिहीन मजदूर न्याय योजना शुरू की गई है।

इसके तहत 6 हजार रुपये की अनुदान सहायता इसी वित्तीय वर्ष से दी जाएगी। आदिवासी अंचल के निवासियों के आजीविका का मुख्य स्त्रोत वनोपजों के समर्थन मूल्य में बढ़ोत्तरी करने के साथ ही कई दूसरे वनोपजों को भी समर्थन मूल्य के दायरे में लाई गई है। उन्होंने कहा कि सरकार आजीविका संवर्धन के साथ ही बेहतर शिक्षा के लिए स्वामी आत्मानंद विद्यालय शुरू किया है। जिसका लगातार विस्तार किया जा रहा है ताकि अधिक से अधिक बच्चों को इससे लाभान्वित किया जा सके।

इन कार्यों का हुआ लोकार्पण व भूमिपूजन- उच्च शिक्षामंत्री पटेल ने 40 लाख 83 हजार रुपये के विभिन्न कार्यों का लोकार्पण किया। जिसमें ग्राम लिटाईपाली, जतरी व रूचिदा में 10 लाख 50 रुपये की लागत से सामुदायिक शौचालय निर्माण, लिटाईपाली व जतरी में 12 लाख 40 हजार रुपये की लागत से मुक्तिधाम सह प्रतीक्षालय निर्माण, जतरी एवं शंकरपाली में 11 लाख 38 हजार रुपये की लागत से अहाता निर्माण कार्य,

रूचिदा में 4 लाख 55 हजार रुपये की लागत से सांस्कृतिक शेड निर्माण एवं ग्राम-रूचिदा के डलवाडीपा एवं कबीर चौक में 2 लाख रुपये की लागत से पानी टंकी निर्माण का कार्य शामिल है।

इसी तरह पटेल ने 14 लाख 88 हजार रुपये की लागत से 4 कार्यों का भूमिपूजन हुआ। जिसमें ग्राम लिटाईपाली एवं पुसल्दा में 6 लाख रुपये की लागत से सांस्कृतिक शेड निर्माण एवं ग्राम-लिटाईपाली में 8 लाख 88 हजार रुपये की लागत से दो नाली निर्माण का कार्य का शामिल है।

इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य आकाश मिश्रा, अध्यक्ष जनपद पंचायत पुसौर सुशील भोय, उपाध्यक्ष जनपद पंचायत पुसौर गोपी चौधरी, सदस्य जनपद पंचायत रूपा दिनेश पटेल, अनुसुईया चौहान, सरपंच ग्राम पंचायत रूचिदा देवकुमार साहू, सरपंच ग्राम पंचायत पुसल्दा रामकुमारी भागीरथी पटेल सहित जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे।

Loading

The post राज्य के विकास के लिए कार्य कर रही है छत्तीसगढ़ सरकार : उच्च शिक्षामंत्री उमेश पटेल appeared first on REVOLT NEWS INDIA.

]]>
http://revoltnewsindia.com/the-chhattisgarh-government-is-working-for-the-development-of-the-state-higher-education-minister-umesh-patel/4142/feed/ 0 4142
उच्च शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए विश्वविद्यालयों को समन्वित रूप से ठोस प्रयास करने होंगे : राज्यपाल सुश्री उइके http://revoltnewsindia.com/universities-will-have-to-make-concerted-and-concerted-efforts-to-enhance-the-quality-of-higher-education/3336/ http://revoltnewsindia.com/universities-will-have-to-make-concerted-and-concerted-efforts-to-enhance-the-quality-of-higher-education/3336/#respond Thu, 30 Sep 2021 06:45:59 +0000 http://revoltnewsindia.com/?p=3336 अगले शैक्षणिक सत्र से नई शिक्षा नीति लागू करने की तैयारी की जाए विद्यार्थियों को मानसिक सलाह देने की व्यवस्था की जाए राजभवन में विश्वविद्यालय समन्वय समिति की बैठक आयोजित…

The post उच्च शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए विश्वविद्यालयों को समन्वित रूप से ठोस प्रयास करने होंगे : राज्यपाल सुश्री उइके appeared first on REVOLT NEWS INDIA.

]]>
  • अगले शैक्षणिक सत्र से नई शिक्षा नीति लागू करने की तैयारी की जाए
  • विद्यार्थियों को मानसिक सलाह देने की व्यवस्था की जाए
  • राजभवन में विश्वविद्यालय समन्वय समिति की बैठक आयोजित

रायपुर। राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके की अध्यक्षता में आज राजभवन के कॉन्फ्रेंस हॉल में विश्वविद्यालय समन्वय समिति की 27वीं बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में स्वास्थ्य मंत्री टी. एस. सिंहदेव, उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल सहित समन्वय समिति के सदस्य उपस्थित थे।

बैठक में राज्य में उच्च शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने, विद्यार्थियों को आज के प्रतिस्पर्धात्मक युग के अनुसार काबिल बनाने और रोजगारोन्मुखी पाठ्यक्रम तैयार किये जाने आदि के संबंध में सार्थक चर्चा की गई और कुछ महत्वपूर्ण निर्णय पारित किए गए।

राज्यपाल ने कहा कि राज्य में उच्च शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए सभी महाविद्यालयों का नैक के जरिए मूल्यांकन किया जाना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को अध्ययन के दौरान कैरियर संबंधी मार्गदर्शन देने के लिए भी एक प्रकोष्ठ बनाया जाना चाहिए, जिससे वे अपनी क्षमता के अनुरूप विषयों का चयन कर रोजगार प्राप्त कर सके।

साथ ही सभी महाविद्यालयों में प्लेसमेंट सेल भी गठित किया जाना जरूरी है। उन्होंने कहा कि नई शिक्षा नीति 2020 को राज्य में लागू करने की दिशा में शीघ्र प्रयास किये जाएं। उन्होंने विश्वविद्यालयों से इस संबंध में पाठयक्रम बनाने के निर्देश दिए, ताकि अगले शैक्षणिक सत्र से यह लागू किया जा सके।

उन्होंने सभी कुलपतियों को महाविद्यालयों का नियमित निरीक्षण करने के लिए कहा और विश्वविद्यालय की गतिविधियों के संबंध में त्रैमासिक रिपोर्ट भेजने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि नई शिक्षा नीति के अनुरूप विद्यार्थियों को नैतिक शिक्षा का ज्ञान भी दिया जाना चाहिए, जो कि एक मजबूत राष्ट्र का आधार स्तंभ होता है।

 सुश्री उइके ने कहा कि कोविडकाल के दौरान विश्वविद्यालय प्रशासन और प्राध्यापकगण सभी को विद्यार्थियों के साथ संवेदनापूर्ण तरीके से व्यवहार करना चाहिए। हर विश्वविद्यालय अपने यहां एक मनोचिकित्सकों की टीम की व्यवस्था करें, जिसके माध्यम से कोविडकाल में विद्यार्थियों की मानसिक परेशानियों को दूर करने के लिए काउंसिलिंग करें।

उन्होंने कहा कि महाविद्यालयों में विद्यार्थियों को गांव में जाकर गर्भवती माताओं और बच्चों में कुपोषण रोकने के संबंध में भी जागरूकता लानी चाहिए। राज्यपाल ने कहा कि इसी माह जारी एन.आई.आर.एफ. (नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क) की 2021 की रैंकिंग लिस्ट में प्रदेश के किसी भी विश्वविद्यालय का नाम शीर्ष 150 विश्वविद्यालयों में शामिल नहीं था, जिसे सुधारने की आवश्यकता है।

विश्वविद्यालयों को शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए एकजुट होकर विशेष प्रयास करने होंगे। उन्होंने कहा कि हम इस वर्ष आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं। सभी विश्वविद्यालयों को अपने क्षेत्र के तहत ऐसे गुमनाम स्वाधीनता संग्राम सेनानियों के बारे में जानकारी लेकर आम जनता से साझा करना चाहिए, जिनका नाम इतिहास में दर्ज नहीं हो सका।

सुश्री उइके ने कहा कि उच्च शैक्षणिक संस्थानों में उत्कृष्ट शोध किये जाने पर अधिक ध्यान देना होगा। संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़ हमारे प्राचीन ग्रंथों पर आधारित शोध करें तथा अपने पाठ्यक्रम को रोजगारमुखी बनाएं। उन्हें औद्योगिक संस्थानों से भी लिंकेज करने का प्रयास करें, ताकि फाईन आर्ट तथा अन्य विधाओं के कलाकारों को रोजगार मिल सके। उन्होंने समन्वय समिति की बैठक नियमित रूप से कराने के निर्देश भी दिए। 
 
स्वास्थ्य एवं पंचायत ग्रामीण विकास मंत्री टी.एस. सिंहदेव ने कहा कि विश्वविद्यालय अपने विद्यार्थियों के जरिए आसपास के गांवों में जाकर उनकी स्वास्थ्य संबंधी विषयों पर जागरूकता लाएं। इसके लिए कुछ विश्वविद्यालयों ने गांव गोद भी लिए हैं, जहां राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के विद्यार्थी जाकर स्वास्थ्य विभाग की टीम को शिविर लगाने के लिए सहायता करते हैं।

उन्होंने कहा कि विभाग को इस संबंध में फीडबैक भी मिलता है, जो कि अत्यधिक महत्वपूर्ण हैं। उन्होंने कहा कि एन.एस.एस. के विद्यार्थियों ने कोविडकाल के दौरान स्वास्थ्य विभाग को काफी सहयोग दिया जो सराहनीय है। 

उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल ने कहा कि वर्ष 2022 तक राज्य के सभी महाविद्यालयों का नैक मूल्यांकन हो सके, इसके लिए विभाग द्वारा व्यवस्था की जा रही है। उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा महाविद्यालयों में शैक्षणिक और गैर शैक्षणिक पद भरने की प्रक्रिया प्रारंभ की गई है, जिसके तहत प्राध्यापक, सहायक प्राध्यापक, ग्रंथपाल, खेल अधिकारी आदि के पद भरे जाएंगे।

उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा विद्यार्थियों के लिए ई-लाईब्रेरी का प्रावधान भी किया जा रहा है, जिससे वे महाविद्यालय आकर या अपने मोबाईल के जरिए भी पुस्तकों का अध्ययन कर सके। उन्होंने कहा कि इस वर्ष महाविद्यालयों में छात्रों की संख्या में बढ़ोत्तरी को देखते हुए 15 हजार से अधिक सीटें बढ़ाई गई है, ताकि कोई भी विद्यार्थी उच्च शिक्षा से वंचित न रह सके। 

समन्यवय समिति में प्रतिभाशाली एवं आर्थिक रूप से कमजोर शोधार्थियों को विभाग द्वारा फैलोशिप दिये जाने के प्रस्ताव पर सैद्धांतिक रूप से सहमति व्यक्त की गई है। इस संबंध में वित्त विभाग को प्रस्ताव प्रेषित किया जाएगा। उच्च शिक्षण संस्थाओं में ई-गर्वनेंस लागू करने के प्रस्ताव पर भी सहमति व्यक्त की गई है।

बैठक में बी.ए., बी.एड., बी.एस.सी., बी.एड. एवं बी.कॉम बी.एड. का नया पाठयक्रम प्रारंभ किये जाने के प्रस्ताव पर सैद्धांतिक सहमति दी गई। यह चार वर्षीय एकीकृत पाठ्यक्रम है। बैठक में विश्वविद्यालयों में बजट, शिक्षा गुणवत्ता हेतु पाठ्य पुस्तकों के अध्ययन को प्रोत्साहन, राजकीय उच्च शिक्षण संस्थानों के ई-गवर्नेंस पर विचार, राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 लागू करने के संबंध में चर्चा के पश्चात सहमति व्यक्त की गई।

बैठक में विधि एवं विधायी कार्य विभाग के प्रमुख सचिव रामकुमार तिवारी, राज्यपाल के सचिव अमृत कुमार खलखो, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की सचिव शहला निगार, कृषि एवं जैव प्रौद्योगिकी विभाग के संयुक्त सचिव के.सी. पैकरा, वित्त एवं योजना विभाग की सचिव अलरमेल मंगई डी, उच्च शिक्षा विभाग के विशेष सचिव भुवनेश यादव, उच्च शिक्षा विभाग की आयुक्त शारदा वर्मा, राज्यपाल के विधि सलाहकार आर.के. अग्रवाल, राज्यपाल के उपसचिव दीपक कुमार अग्रवाल, छत्तीसगढ़ निजी विश्वविद्यालय नियामक आयोग के अध्यक्ष शिववरण शुक्ल एवं विभिन्न विश्वविद्यालयों के कुलपतिगण उपस्थित थे। 

Loading

The post उच्च शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए विश्वविद्यालयों को समन्वित रूप से ठोस प्रयास करने होंगे : राज्यपाल सुश्री उइके appeared first on REVOLT NEWS INDIA.

]]>
http://revoltnewsindia.com/universities-will-have-to-make-concerted-and-concerted-efforts-to-enhance-the-quality-of-higher-education/3336/feed/ 0 3336
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज प्रदेश के खिलाड़ियों और खेल प्रेमियों को बड़ी सौगात दी http://revoltnewsindia.com/chief-minister-bhupesh-baghel-gave-a-big-gift-to-the-players-and-sports-lovers-of-the-state-today/3200/ http://revoltnewsindia.com/chief-minister-bhupesh-baghel-gave-a-big-gift-to-the-players-and-sports-lovers-of-the-state-today/3200/#respond Sat, 25 Sep 2021 10:43:56 +0000 http://revoltnewsindia.com/?p=3200 रायपुर 25 सितंबर 2021 मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज प्रदेश के खिलाड़ियों और खेल प्रेमियों को बड़ी सौगात दी है। मुख्यमंत्री ने अपने निवास कार्यालय में आयोजित वर्चुअल कार्यक्रम के…

The post मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज प्रदेश के खिलाड़ियों और खेल प्रेमियों को बड़ी सौगात दी appeared first on REVOLT NEWS INDIA.

]]>

रायपुर 25 सितंबर 2021 मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज प्रदेश के खिलाड़ियों और खेल प्रेमियों को बड़ी सौगात दी है। मुख्यमंत्री ने अपने निवास कार्यालय में आयोजित वर्चुअल कार्यक्रम के माध्यम से उन्होंने बिलासपुर और रायपुर में लगभग 42 करोड़ 14 लाख रूपए की लागत से नई खेल सुविधाओं का लोकार्पण और भूमिपूजन किया।

इनमें मुख्य रूप से फुटबाल, कबड्डी, तींरदाजी और एथलेटिक्स की अकादमी, दो खेल छात्रावास, एक तींरदाजी प्रशिक्षण उपकेन्द्र और एथलेटिक्स के लिए सिंथेटिक ट्रैक एण्ड फील्ड शामिल हैं।   

खेल एवं युवा कल्याण मंत्री उमेश पटेल कार्यक्रम में वर्चुअल रूप से शामिल हुए।

इस मौके पर मुख्यमंत्री निवास में गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू, कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे, स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम, खाद्य मंत्री अमरजीत भगत, मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव सुब्रह साहू, मुख्यमंत्री के सचिव सिद्धार्थ कोमल सिंह परदेसी, खेल सचिव एन.एन.एक्का, संचालक श्वेता श्रीवास्तव सिन्हा और रायपुर तथा बिलासपुर के कार्यक्रम स्थल से संसदीय सचिव विकास उपाध्याय, छ. ग. राज्य गृह निर्माण मंडल के अध्यक्ष कूलदीप जूनेजा, विभिन्न खेल संघों से जुड़े पदाधिकारी और खेलप्रेमी उपस्थित थे।

Loading

The post मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज प्रदेश के खिलाड़ियों और खेल प्रेमियों को बड़ी सौगात दी appeared first on REVOLT NEWS INDIA.

]]>
http://revoltnewsindia.com/chief-minister-bhupesh-baghel-gave-a-big-gift-to-the-players-and-sports-lovers-of-the-state-today/3200/feed/ 0 3200