रायपुर। जहां पूरा देश 73 वां गणतंत्र दिवस उल्लास के साथ मना रहा है। वही राजधानी में युवाओं ने इसी कड़ी में आज 26 जनवरी को विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया। इसमें खासकर युवकों ने उत्साहित हो भाग लिया। लगभग 200 से ज्यादा लोगों ने अब तक शिविर में रक्तदान कर अपना सहयोग दिया। आपको बता दें की न्यू क्लॉथ मार्केट पंडरी में सिटी ब्लड बैंक के सहयोग द्वारा थैलेसिमिया पीड़ित बच्चों को ध्यान में रख कर यह शिविर आयोजित किया गया था।
684 Views, 2