रायपुर। जुनैद ढेबर आज रायपुर शहर और मेमन समाज के साथ –साथ प्रदेश के युवाओं के लिए प्रेरणा स्त्रोत बन गये हैं। जुनैद के समाजसेवी भाव ने उन्हें सम्मान का हकदार बनाया। जुनैद को यह सम्मान जी न्यूज़ के बिल्डिंग न्यू इंडिया प्रोग्राम में केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी के हाथों मिला है।
राजधानी रायपुर के युवा समाजसेवी जुनैद जो होटल वेंनिंगटन कोर्ट के एमडी है उन्हें कोरोना काल में वैक्सीन लगाने प्रेरित करने के लिए विशेष अभियान चलाया और अपने होटल में छूट देकर ग्राहकों को वैक्सिनेशन के लिए जागरूक किया।
जुनैद ने महज 16 साल की उम्र से ही समाजसेवा शुरू की। जुनैद ने 10 साल समाजिक सेवा के सफर में कई जरूरतमंदो की मदद की है। कोरोना काल में लोकहित कार्य, पुलवामा में शहीदों के परिवारों के लिए राहत राशि, केरल मे आए बाढ़ पीड़ितो के लिए राहत राशि भेजने जैसे कई समाजिक सेवा किए हैं ।
इसके अलावा जुनैद इस उम्र में समाज के गरीब एवं जरूरतमंद लोगों की निस्वार्थ भाव से समाज सेवा करते हैं। इसी कड़ी में जुनेद द्वारा दादा की रसोई के नाम से राजधानी के मेकाहारा हॉस्पिटल में 365 दिन गरीब और जरूरतमंदों को निशुल्क भोजन कराया जाता है।
आपको बता दें कि जुनैद ढेबर होटल वेंनिंगटन कोर्ट के एम डी हैं उन्होंने करोना काल के समय भी जरूरतमंद लोगों को दवाई ऑक्सीजन सिलेंडर एवं भोजन इत्यादि के माध्यम से लोगों की मदद की थी।
जुनैद के अंदर जो समाज सेवा का जज्बा है उससे उन्होंने एक मिसाल कायम कर दी है और समाज के युवा से लेकर सभी वर्ग को प्ररेणा दिया है। आगे भी उनकी यह समाजसेवा भाव जारी रहे इसके लिए जुनैद को शुभकामनाएं।