रायपुर। आज नगर पालिक निगम रायपुर के महापौर एजाज ढेबर ने रायपुर के हित में राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन (एनयूएलएम) के अंतर्गत कार्यरत महिला स्वसहायता समूहों को शहरवासियो के बीच जागरूकता प्रसारित करने की अपील की I उन्होंने समूह की महिलाओं को स्वच्छता दूत की भांति लोगों में सफाई के प्रति अलख जगाने के लिए सामूहिक संकल्प लेने का आव्हान किया।
समूह के 130 से अधिक महिलाएं स्वच्छता सर्वेक्षण के इस में बैठक शामिल हुई। महापौर ने स्वसहायता समूहों की महिलाओं से स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 में रायपुर शहर को देश का नम्बर 1 स्वच्छ शहर बनाने के लिए आमजनों के मध्य सफाई को जनआंदोलन बनाने और रायपुर के सभी 70 वार्डों में सफाई का पहुंचाने की अपील की है।
जनभागीदारी के माध्यम से होगा संभव
महापौर ने स्वसहायता समूहों की महिलाओं द्वारा कोविड 19 के संक्रमण काल के दौरान किये गये कार्यों की सराहना की। गन्दगी एवं कचरा फैलाने वाले लोगों पर नगर निगम की टीम द्वारा जुर्माना करने समझाईश दी। साथ ही जोन की टीम के अधिकारियों का सकारात्मक सोच के साथ कार्य करते हुए सहयोग करने का सुझाव दिया।
महापौर ने कहा कि रायपुर में पूरे वर्ष को स्वच्छता वर्ष के रूप में लेकर सभी को मिलकर जनता को सफाई के प्रति जागरूक करना है। जनभागीदारी के माध्यम से रायपुर को स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 में देश का नम्बर 1 स्वच्छ शहर बनाने का कार्य करना है।
घर बैठे कचरा गाड़ी का मिलेगा लोकशन
महापौर एजाज ढेबर के निर्देश पर कार्यक्रम में स्वसहायता समूहों की महिलाओं को उनके मोबाइल पर शासन के स्वच्छता एप एवं रामकी ग्रुप द्वारा तैयार क्लीन सिटी रायपुर एप को डाउनलोड करवाया गया। एप के उपयोग की प्रक्रिया बताई गई। वार्डों में महिलाओं के मोबाइल पर स्वच्छता एप एवं क्लीन सिटी रायपुर एप डाउनलोड करवाने का आव्हान किया गया I
इससे महिलाएं सफाई के प्रति जागरूक बनें एवं स्वच्छता एप में वह सफाई सम्बंधित शिकायत दर्ज करवाकर उनका त्वरित निदान प्राप्त कर सकें। क्लीन सिटी रायपुर एप से वह आसानी से प्रतिदिन कचरा गाड़ी का घर से लाइव लोकेशन देख सकते हैं। साथ ही सफाई मित्र को बुलवाकर घर का कचरा दे सकती हैंI
स्वच्छता के लिए कोई कोर-कसर नहीं रखी जाएगी बाकी
महापौर ने कहा कि स्वसहायता समूहों की महिलाओं को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं मंत्री डॉक्टर शिव कुमार डहरिया की समाजहितैषी मंशा के अनुरूप नगर निगम रायपुर के माध्यम से राजधानी शहर में आर्थिक दृष्टि से आत्मनिर्भर एवं स्वावलम्बी बनाने पूरी तरह से संकल्पित है। महापौर ने बताया कि नगर निगम स्वसहायता समूहों को राजधानी के मुख्य बाजारों में मंच देकर महिलाओं द्वारा बनाई जाने वाली विभिन्न गुणवत्तापूर्ण वस्तुओं न्यूनतम दरों पर विक्रय नागरिकों को सहजता से करने विक्रय केन्द्र शीघ्र खुलवाएगा।
जिससे शीघ्र स्वसहायता समूहों की महिलाएं आत्मनिर्भरता एवं स्वावलम्बन को प्राप्त कर सकेंगी। इससे समूहों द्वारा एनयूएलएम के अंतर्गत संचालित बर्तन बैंक एवं झोला बैंक को आमजनों के मध्य पहुंचाने में आसानी होगी I महापौर ने कहा कि स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 के तहत नो पॉलीथिन महाभियान एवं जीरो वेस्ट कार्यक्रम को राजधानी में जनप्रिय बनाने में कोई कोर -कसर बाकी नहीं छोड़ी जायेगी।