रायपुर। नगर पालिक निगम रायपुर के बाजार विभाग की ओर से आज महापौर एजाज ढेबर एवं रायपुर उत्तर विधायक एवं छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मण्डल के अध्यक्ष कुलदीप सिंह जुनेजा ने जोन क्रमांक 2 में नवीन व्यवस्थित बाजार का लोकार्पण किया। निगम क्षेत्र के इंदिरा गाँधी वार्ड नम्बर 27 के तेलघानीनाका चौक गंज परिसर में यह बाजार स्थित है। बाजार निर्माण से 112 सब्जी फल व्यवसायियों को स्वच्छ परिवेश में सुव्यवस्थित रूप से अपना सब्जी फल व्यवसाय करने में सरलता होगी।
महापौर एजाज ढेबर एवं रायपुर उत्तर विधायक कुलदीप सिंह जुनेजा ने कहा कि नवीन स्वरूप में सार्वजनिक सब्जी फल बाजार तैयार करके प्रारम्भ किया गया है। इससे अब यहां यातायात जाम की समस्या पूरी तरह से दूर हो जायेगी, जिसका सब्जी फल व्यवसायियों सहित आमजनों को काफी लाभ प्राप्त होगा। महापौर ने सभी फल सब्जी व्यवसायियों से बाजार में जीरो वेस्ट मैनेजमेंट कर इसे पूरी तरह से पॉलीथिन मुक्त बाजार बनाने का नगर निगम बाजार विभाग की ओर से आव्हान किया। पार्षद एवं एमआईसी सदस्य सुरेश चन्नावार ने वार्ड के रहवासियों की ओर से महापौर एजाज ढेबर एवम रायपुर उत्तर विधायक कुलदीप सिंह जुनेजा को हार्दिक धन्यवाद दिया।
लोकार्पण कार्यक्रम में निगम बाजार विभाग अध्यक्ष प्रतिनिधि राधेश्याम विभार, लोक कर्म विभाग अध्यक्ष ज्ञानेश शर्मा, इंदिरा गाँधी वार्ड नम्बर 27 के पार्षद एवं निगम पर्यावरण एवं उद्यानिकी विभाग अध्यक्ष सुरेश चन्नावार, निगम जोन नम्बर 2 के जोन अध्यक्ष हरदीप सिंह बंटी होरा, जोन नम्बर 2 के जोन कमिश्नर विनोद पाण्डेय सहित बड़ी संख्या में फल सब्जी व्यवसायियों, गणमान्य जन उपस्थित रहें।